Mobile se ATM PIN Change Kaise Kare घर बैठे एटीएम पिन बदलने के 2 तरीके

मेरे प्यारे दोस्तों अगर आप जानना चाहते है घर बैठे Mobile se ATM PIN Change Kaise Kare बोले तो मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बदले तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़े रहे है हम आपको इस आर्टिकल के जरिये Mobile se ATM PIN Change करने के 2 तरीके बताने वाले है तो अंत तक हमारे साथ बने रहे.

वैसे आप ATM मशीन पर जाकर एटीएम पिन को Change कर सकते है . लेकिन कही लोगो को मशीन पर PIN बदलना नहीं आता है . या फी घर बैठे Mobile se atm password change करना चाहते है . और इसका यह भी फायदा है की आपको टाइम ख़राब नहीं करना पड़ता ।

हालाकी जो हम आपको PIN Change करने का पहला तरीका बताएँगे उसमे आपको दूसरा स्टेप पूरा करने के लिए ATM मशीन पर जाना होगा लेकिन जो 2 नम्बर तरिका हम आपको बतायेगे उसमें आपको कई भी जाने की जरूरत नही है सब काम आप घर से मोबाइल के जरिये कर सकते है तो चलिए शुरू करते है ओर आपको सबसे पहले बताते है एटीएम पिन Change करने की क्यु जरुरत पड़ती है या यह किसलिए जरुरी है .

ATM PIN Change करने की जरुरत

हमारी आदत होती है की जब हमे ATM CARD मिला था उस वक्त हमको जो पिन दिया जाता है उसे हम कभी बदलते नहीं जिसके कारण हमे कही बार Fraud या धोके का शिकार होना पड़ता है . इसलिए अगर आपने भी अपना एटीएम कार्ड पिन नहीं बदला तो उसे समय समय पर बदलते रहे . में आपको यह नहीं कहता हूँ की इसे बदलना ही है ये आपकी मर्जी है बाकी ATM PIN बदलना आपके लिए सही रहता है वो कैसे जाने निचे .

ATM Card ka pin change करने का सबसे बड़ा यह फायदा है की इससे हमारे ATM की सेक्युरेटी बनी रहती है . अगर आप कही एटीएम मशीन पर पैसे निकालने जाते हो वहा पर कभी कभार बहुत भीड़ होती जिसके चलते हम अपना Transaction करते वक्त लोगो को बहार नहीं भेजते पाते ओर जब हम मशीन में अपना पिन डाल रहे होते है उस Time कई Fraud लोग नज़र तकाये बैठे होते है जो आपके पिन को डालते वक्त देख लेते जिसके चलते आपके बैंक खाते से पैसे चोरी होने का डर रहता है .

इसलिए पहली बात आप जब भी ATM से पैसा निकाले तो खुद के अलावा किसी अनजान आदमी को प्रवेश ना करने दे . अगर आपको लगे की आपका पिन नंबर किसी को पता लग गया है तो आप इसे तुरंत Change कर दे . वो कैसे करना है वो हम निचे जानेंगे .

दुसरी बात अगर आपके कोई दोस्त रिश्तेदार जिससे आपको डर रहता है की वो आपके साथ कुछ गलत कर सकते है तो उनको अपने ATM Card Number or Pin कभी भी शेयर ना करे अगर पिन उनको पता चल जाये तो उसे आप बदल दे ये आपके लिए सही रहेगा .


Mobile se ATM PIN Change Kaise Kare इसके तरीके

Mobile से एटीएम पिन Change करने के हम आपको 2 तरीके बताने वाले है जिसमे पहले तरीके में आपको पहला Step घर पर mobile से करना है ओर दूसरा स्टेप आपको ATM मशीन पर जाकर करना पड़ेगा.
और जो दूसरा तरीका आपको शेयर करंगे उसमे आप सब कुछ घर बैठे ही कर सकते हो वो तरीका आप pin change करने के लिए काम में ले सकते है वेसे हम आपको SBI Bank एटीएम पिन नंबर चेंज करना बताने वाले है बाकी लगभग सभी बैंको का प्रोसेस सेम ही है .

SMS के द्वारा Mobile Se ATM PIN Change Kaise Kare

तो दोस्तों इसके लिए आपके Bank Account में mobile Number लिंक होना जरुरी है
मोबाइल sms से Pin Change करने के लिए निचे वाले step Follow करे
अब आपको करना क्या है अपने बैंक में लिंक मोबाइल नंबर से एक Masegae भेजना है 567676 पर हम बात कर रहे है SBI Pin Change Kaise Kare इसकी
मेसेज कैसे भेजे :-
इसके लिए आपको जाना है अपने मोबाइल के Massage Box में मेसेज में सबसे पहले इंग्लिश के बड़े अक्षरों में आपको लिखना है PIN उसके बाद जगह छोड़ना है फिर लिखना है अपने खाता सख्या के अंतिम चार नंबर फ़ीर जगह छोड़ना है और अपने ATM CARD संख्या के लास्ट चार नंबर लिखना है . कार्ड नंबर आपको ATM कार्ड के ऊपर 16 अंको का मिल जायेगा.

  • इसके लिए आपको जाना है अपने मोबाइल के Massage Box में मेसेज में सबसे पहले इंग्लिश के बड़े अक्षरों में आपको लिखना है PIN उसके बाद जगह छोड़ना है फिर लिखना है अपने खाता सख्या के अंतिम चार नंबर फ़ीर जगह छोड़ना है और अपने ATM CARD संख्या के लास्ट चार नंबर लिखना है . कार्ड नंबर आपको ATM कार्ड के ऊपर 16 अंको का मिल जायेगा.

उदाहरण :-
जैसे मेरा खाता संख्या 20202020322 और ATM CARD संख्या 1000 0005 0011 5689 है .

तो में ऐसे Massage भेजुगा :-   PIN 0322 5689 और भेज देना है 567676 पर 


उसके बाद कुछ टाइम में आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर एक SMS आयेगा . जिसमे चार DIGIT का OTP आयेगा जो English में आयेगा जैसे 5679 होगा तो Five six seven nine ऐसा आएगा.
जिसका यूज लेकर आप ATM मशीन पर जाकर पिन को CHANGE करे और अपना नया एटीएम पिन बनाये . वो निचे जाने


एटीएम मशीन पर जाकर अब ATM PIN Kaise Change Kare

आपको अगर Mobile Se ATM PIN Change करने में कोई परेशानी आ रही है और आपको यह Proses पुरा करने में कोई समस्या है तो आप अपने एटीएम कार्ड से एटीएम मशीन पर जाकर भी अपना नया पिन बदल सकते है अगर आपने अभी अपना एटीएम कार्ड नही बनवाया है तो इसको आप घर बैठे बना सकते है जानने के लिए हमारा यह आर्टीकल पढें :- नया एटीएम कैसे बनाएं

हम आपको SBI BANK के बारे में बता रहे है बाकि आपका किसी और बैंक में खाता है तो भी आप इसको हमझ कर पिन बदल सकते है क्योंकि हर किसी बैक का प्रोसेस लगभग सैम है ।

आपको sbi के एटीएम मशीन पर जाना होगा जहा पर जाकर आप ये स्टेप follow करे
स्टेप- 1 अपने एटीएम कार्ड को मशीन के अन्दर डाले फिर से भाषा का चयन करे

स्टेप :- 2 उसके बाद कोई भी 2 digit(अंक) Type करे फिर आपसे PIN माँगा जायेगा तो आप अपना पुराना वाला पिन डाले जो आपका पहले था. यहा फीर आपको पहले वाला याद ही नही है तो आप वो पिन डाले जो आपको SMS पर आये थे

स्टेप:- 3 यह डालने के बाद आपके सामने बहुत सारे option दिखाई देंगे आपको सबसे ऊपर Right Side में Banking का Option दिखाई देगा आप उस पर click करे जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है

mobile se atm pin change kaise kare
mobile se atm pin change kaise kare

स्टेप :- 4 Banking पर click करते ही फिर से आपके सामने 4-5 आप्शन दिखाई देंगे इसमें आपको left side में PIN CHANGE का option दिखाई देगा जैसा निचे फोटो में बताया गया है  आप उस पर क्लिक करे जैसा निचे दिखाई दे रहा है

naya atm pin kaise banaye
ATM PIN Kaise Change Kare

स्टेप :-5 PIN CHANGE पर क्लिक करने पर आपसे New Pin Enter को बोला जायेगा तो आप जो नया पिन बनाना चाहते है उसके चार डिजिट डाले। उसके बाद फीर से Conform के लिए एक फीर से नया पिन Re Enter करना है बोले तो दुबारा डालना है ।

naya atm card kaise activate kare
naya atm pin kaise banaye

Conform पर क्लिक करते ही आपका प्रोसेस पूरा हो जायेगा और आपने जो नया पिन बनाया है वो आपका आगे के लिए गुप्त पिन बन जायेगा अब आपके ATM का PIN Change हो चूका है . तो दोस्तों इस तरह आप पिन बदल सकते है .

कस्टमर केयर को फोन करके Mobile Se ATM Ka PIN Change Kaise Kare

》 सबसे पहले तो आपको इन्टरनेट या अपनी Bank Passbook से बैक कस्टमर केयर का नम्बर पता कर लेना है ।

》 उसके बाद अपने बैक में लिंक मोबाइल नंबर से उस पर काॅल करे ।

》काॅल करने पर सबसे पहले आपसे भाषा चयन का बोला जायेगा की
हिन्दी के लिए 1 दबाए
अग्रेजी के लिए 2 दबाए

》 तो आप यह संख्या दबाकर भाषा का चयन कर सकते है।

》उसके बाद उसमें अलग जानकारी के लिए बोला जायेगा की यह Key दबाए जिसमें एक यह भी आयेगा की पिन उत्पन्न( PIN Generate ) के लिए यह Key दबाएं।

》 तो आपको वो Key दबानी है अपने मोबाइल में यह करने पर आपको बोला जायेगे की कृपा अपना कार्ड नम्बर दर्ज करें तो आप अपना 16 अंको का CARD NUMBER अपने मोबाइल में दर्ज करें ।

》 उसके बाद अपको बोला जायेगा की अपनी जन्म तिथि दर्ज करे तो आपको Date of Birth दर्ज करनी है ।
उदाहरण:- जैसे आपकी जन्म दिनांक है 01/06/1994 तो आपको मोबाइल में 01061994 दर्ज करना है ।

》 फीर आपसे बोला जायेगा की कृपा अपने कार्ड की समाप्ति तारिख (Expiry Date) दर्ज करें ।

》तो आपको अपने कार्ड के उपर जो VALID UPTO आगे Date लिखी होती है उसको दर्ज करना है वो कैसे

जैसे आपके Debit Card की Expiry Date 01/25 है तो आपको उसमें दर्ज करना है :- 0125 ठिक है।

》फीर आपसे बोला जायेगा की आपके मोबाइल पर आने वाले OTP CODE को दर्ज करे
जिसमें आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक Massage आयेगा जिसमें ओटीपी लिखा मिलेगा उसको भी आपको दर्ज कलना है।

》 उसके बाद बोला जायेगा की आफ जो पिन बनाना चिहते है वो दर्ज करें तो आपको वो चार डिजिट में गुप्त नम्बर डालना है जो आप अपने ATM CARD का पिन रखना चाहते ।

》 इसके बाद एक फीर से वही पिन दुबरा दर्ज करना है ।

》उसके बाद आपको यह बोला जायेगा की आपका पिन सफलतापूर्वक जनरेट हो चूका ।

तो इस तरहा आप अपने एटीएम का पिन बदल सकते है।

Enternet Banking से ATM PIN कैसे Change करे

दोस्तों हमने आपको ऊपर मोबाइल SMS के जरिये ATM Card Pin Chanage करना बताया था जिसमे आपको एक स्टेप तो घर पर करना पड़ता है दूसरा आपको एटीएम मशीन पर जाकर करना पड़ता है लेकिन अगर आप SBI Internet Banking का यूज लेते है तो आपको एटीएम पिन Change करने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं है आप घर बैठे सारा काम कर सकते है तो अब हम जानते है इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये ATM PIN Kaise Change Kare इसके लिए आप निचे दी गए स्टेप follow
करे . हम बात कर रहे है SBI Bank ATM पिन Change की

इन्टरनेट बैंकिंग से एटीएम पिन बदलने के लिए निचे दी गए स्टेप फॉलो करे
●. सबसे पहले अपने मोबाइल में इन्टरनेट बैंकिंग को Login कर ले
●. Login करने के बाद आपको letf साइड में तीन लाइन का आप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है उस पर क्लिक करने पर आपके सामने बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे आपको 6 नंबर आप्शन e-Services पर क्लिक कर देना .

ATM PIN Kiase Change Kare
एटीएम पिन कैसे बदले


● इसपे क्लिक करने पर आपके सामने सबसे ऊपर आप्शन आएगा ATM Card Services आप उस पर click करे .

ATM PIN CHANGE KAISE KARE


● फिर आपके सामने बहुत सारे आप्शन दिखेंगे उसमे आपको ATM PIN Generation पर क्लिक करना है .

atm pin change karne ka tarika
एटीएम पिन कैसे change करें


● यहाँ पर आपको Verfication करना होगा जिसमे आपको दो आप्शन मिलेंगे Using one Time Password (OTP) जिसमे आपके बैंक में लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसके द्वारा वेरीफाई कर सकते है और दुसरे में Using Profile Password जिसमे आपको प्रोफाइल पासवर्ड से वेरिफाई करना होगा .तो आप अपने अनुसार आप्शन का चयन करे
● वेरिफाई करने क बाद आपसे कार्ड नंबर चयन के लिए बोला जायेगा आपको Net Banking के Account में दिख रहे Card Number का चयन करना है और निचे Submit पर click कर देना है
● उसके बाद आपको जो नया पिन बनाना है उसके 2 DIGIT NUMBER डालने और Submit पर ok करे, उसके बाद आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा उसमे आपको ATM PIN के आख़री 2 डिजिट भेज जायंगे उसको और जो आपने 2 digit शुरू के अपने अनुसार डाला था उनको मिलकर चार नंबर आपको कॉलम में type करके sumbit पर क्लिक करना है .
उदहारण :-
जैसे आपने अपने अनुसार 12 स्टार्ट के नंबर डाले है और आपको SMS में 34 मिले है तो आपको 1234 डालकर SUBMIT पर क्लिक करना है . बस आपके ATM CARD का PIN नंबर Change हो जायेगा . ये बहुत ही शानदार तरीका है जिसकी बदोलत आप घर बैठे mobile se atm pin change कर सकते है .

यह भी पढ़े :- ● नया एटीएम कैसे चालू करे

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे

Conclusion

आज की इस पोस्ट में हमने जाना मोबाइल से एटीएम पिन कैसे चेंज करे जिसमे हमने आपको पिन बदलने के दो तरीके बताये जिसमे पहले तरीके में mobile SMS के जरिये Mobile se ATM PIN Change Kaise Kare और उसके बाद Net Banking से एटीएम पिन कैसे बदले इसके बारे में बताया अगर आपको पिन बदलने में कोइ समस्या आ रही है तो आप हम commant Box में लिखकर पुछ सकते है हम आपकी जरुर हेल्प करेंगे . और यह जानकारी कैसी लगी यह भी बताए और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करे .

2 thoughts on “Mobile se ATM PIN Change Kaise Kare घर बैठे एटीएम पिन बदलने के 2 तरीके”

Leave a Comment