नया एटीएम कैसे बनाएं – Naya ATM Card Kaise Banaye

Naya ATM Card Kaise Banaye :- हैलो मेरे प्यारे दोस्तों अगर आपका ATM CARD Expired हो गया है या आप पहली बार नया एटीएम कार्ड बना रहेे हो और आप जानना चाहते है की Naya Atm Card कैैैसे बनवाया जाता है। तो आप इस आर्टिकल में अंतिम लाइन तक हमारे साथ बने रहे हम आपको नया एटीएम कार्ड बनाने के 2 तरिको से मुखातिब करवाने वाले है।

वैसे आपने हमारा नया एटीएम कैसे चालु करे वाला आर्टिकल जरूर पढा होगा क्योकी जब आपका New ATM Card बनकर आयेगा तो उसको चालू भी करना जरूरी है खैर यह बाद की बात है आप पढ लेना हम अब मुख्य मुद्दे पर आते है ।

आज Banking Sector अपने चरम पर है । और खास तौर से 2014 के बाद जब सरकार द्वारा जन धन खाते खुलवाने की मुहिम शुरू की गई थी उसके बाद मानो खाता खुलवाने वालो का एक हुजूम सा ऊमङ गया। जो Bank Account गांव में गिने चुने लोगो के होते थे वो उसके बाद उन गरीब झोपड़ियों तक पहुचे और आमजन भी बैंको की तरफ जाने लगा क्योकी सभी कामगार लोगो का Payment बैक खातो में आने लगा। जिसमें मनरेगा ,पेंशन, और पीएम किसान योजना इत्यादी केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाली सभी सुविधाएं Online Transactions के जरिए खातो मे आने लगी ।

ऐसे में खाता खुलवाना और अपनी सुविधा को और अधिक सरल बनाने के लिए ATM CARD बोले तो Debit Card की चाह भी लाजमी है ऐसे में Naya ATM Card Kaise Banaye यह सवाल अनजान मन में आना स्वाभाविक है। जिसके चलते ही इन्टरनेट पर यह सवाल बहुत सारे लोगो द्वारा सर्च किया जा रहा है की Naye ATM Card Ko Kaise Banaye

ATM Card के फायदे

पहले आम लोग इससे वाकिब नही थे । इसलिए उनके मन में एक शंका रहती थी की एटीएम कार्ड को कैसे इस्तेमाल किया जाता है। और यह डर भी था की कही कोई फ्रोड ना हो जाए पर आजकल हर घर में पढीं लिखी आबादी बढी है जिसके चलते हर किसी को इसकी जरूरत महसूस होने लगी है वैसे भी ATM CARD के अनेको फायदे जो आपके समय को बचाता है वो कौन कौन से फायदे है आईये नीचे जानते है।

》 लेन देन में आसानी:- यह सबसे बङा फायदा है एटीएम कार्ड से आपको लेन देन में आसानी होती है । इसको एटीएम मशीन में युज लेकर हम बैंक के उस पर्ची भरकर पैसा निकालने और उन बैंक के काउन्टर पर लगी लाइनो से छुटकारा पा सकते है । क्योकी जब आपके पास एटीएम होगा तो आपको पैसा निकालने के लिए बैंक नही जाना पङता है। आप कही से भी ATM , MINI ATM , AEPS इत्यादि पर आराम से निकाल सकते है।

》 कही भी पैसा निकाल सकते है :- देखिये अगर आपके पास एटीएम नही है तो आपको लेन देन के लिए बैक जाना पङता है । लेकिन Debit card से आप कही भी पैसे निकाल सकते है । वैसे AEPS के आने के बाद आप आधार कार्ड से पैसे भी निकाल सकते है पर इसमें भी आपके खाते में आधार कार्ड लिंक होना चाहिए । लेकिन ATM से आप देश के किसी भी कौने में पैसे निकाल सकते है।

》 कोई भी लेन देन कर सकता है :– उपर हमने बैक में जाकर पैसे निकालना और Aadhaar Card से लेन देन की बात की । पर इन दोनो माध्यमो में खाताधारक का उस स्थान पर होना जरूरी है नही तो आप Money Withdrew नही कर सकते पर एटीएम कार्ड में ऐसा बिल्कुल भी नही है । आपके एटीएम से आपके परिवार का कोई भी सदस्य पैसा निकाल सकता है ।

》 UPI से कनेक्ट हो जाता है :- आपने Phonepe, Google Pay और Paytm का नाम जरूर सुना होगा । क्योकी आज की युवा पीढी इनसे अनजान हो यह हो ही नही सकता यह सभी माध्यम Online Transactions के लिए सबसे ज्यादा फैमस है जिनसे आप Mobile Recharge, DTH , बिजली बिल इत्यादि सभी प्रकार के काम अपने मोबाइल से कर सकते है । पर अगर आपके पास एटीएम कार्ड नही है तो यह आपके किसी भी काम के नही है क्योंकि इनमें आपका Bank Account तभी जुङ पायेगा जब आपके पास ATM CARD हो और बैक खाते में मोबाइल नम्बर जुङे हो ।

》 पैसे जमा करने में आसानी:- पहले के वक्त में पैसा जमा करवाने के लिए हमें बैक जाना पङता था पर आजकल Technology की बढती रफ्तार ने यह काम भी आसान कर दिया है । जिसके तहत आप CDM Machine जो की एटीएम मशीन की तरह ही होती है उसके द्वारा आप ATM CARD से कुछ सेकंड में ही पैसे अपने खाते में जमा कर सकते है । वो भी कही भी

》शापिंग करने में सुविथा:- यह सबसे बेेेेेस्ट सुविधा है जिसका फायदा आज बहुत सारे लोग ले रहे है । इसमें आप एटीएम कार्ड से हर किसी माॅल या दुकान पर किसी भी समान का Payment स्वाइप मशीन से कर सकते है । जिससे आपके सामने Cash की कभी समस्या नही आती है । और वैसे भी ज्यादा कैश लेकर चलना ठिक नही है।

तो दोस्तो एटीएम के अनेको उपयोग और फायदे है हमने तो सिर्फ आपको कुछ गिने चुने मुख्य Benifits ही बताये है बाकि आप इसके द्वारा किसी भी तरह का Payment आंनलाइन घर बैठे कर सकते है । अब हम आपको बताते है नया एटीएम कैसे बनाएं

Naya ATM Card Kaise Banaye – नया एटीएम कार्ड कैसे बनवाये

देखिये इसके दो Prosse है जिसमें एक तो आप बैक में जाकर एटीएम कार्ड इस्यु करवा सकते है दुसरा आप Online घर बैठे भी अपना Naya ATM Card Bana सकते है तो हम आपको दोनो प्रसोस बताने वाले है जो आपको अच्छा लगे आप वो अपना सकते है ।

● बैक में जाकर एटीएम कार्ड कैसे बनवाये

इसके लिए आपको बैक जाना पङता है वहा आप अपने खाते की डायरी(Passbook) और आधार कार्ड ले जाए वहां एक फोर्म भरना होता है जो आपको बैक में मिल जायेगा उसमें आप अपने Bank का नाम, अपना नाम , खाता नम्बर, पता , और Date बगैरा जो भी जरूरी जानकारी है उसको भरकर उस Form के साथ Bank Passbook और आधार कार्ड की काॅफी लगाकर वहां जमा(Submit) करे कुछ दिनों बाद आपका ATM CARD आपके घर आ जायेगा जिसको आप एटीएम मशीन पर जाकर चालू कर सकते है।

घर बैठे Naya ATM Card Kaise Banaye

अब हम आपको घर बैठे नया एटीएम कार्ड कैसे बनवाये के बारे में बता रहै है तो आर्टिकल को ध्यान से पढे । इसमें हम आपको SBI BANK का Process बता रहे है बाकी लगभग बैको का सेम ही है तो आप इसको पढ लीजिए ।

तो भाई Online ATM CARD Kaise banaye इसके लिए आपके पास Net Banking होना बहुत जरूरी है । तभी आप नया एटीएम आॅडर कर सकते है । तो चलिए सबसे पहले जानते है Net Banking ID कैसे लेते है।

SBI Net Banking Kaise Banaye – एसबीआई नेट बैंकिग आईडी कैसे बनाये

इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फोलो करें
● सबसे पहले किसी भी internet Search Browser में जाए बोले तो Google पर जाकर सर्च करे SBI Net Banking तो सबसे पहले जो Website दिखाई देती है आप उस पर क्लिक कर दें । सीधा जाने के लिए इसपे क्लिक करे:- sbi net banking


● क्लिक करने पर आप इसके Homepage पर पहुँच जाओगे जहां पर आपको Login का Option दिखेगा आप उस पर Click करें ।

● Login पर जाने पर निचे आपको New User? Register Here/Activate के आॅप्सन पर क्लिक करना है तो New User Registration लिखा मिलेगा जिसके निचे Next का बटन है आपको उस पर Click कर देना है ।

● Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Detail भरने के काॅलम खुल जायेंगे तो इसमें सबसे उपर आपको 》अपना Account Number डालना ,
》उसके बाद CIF Number जो आपके बैक डायरी में मिल जायेगा वो डाले ,


》फीर Branch Code डालना है । अगर आपको यह याद नही है तो Get Branch Name पर क्लिक करके वहां सर्च कर सकते है


》अब Registration Mobile Number को डाले जो आपके खाते से लिंक है।

》 अब Facility Required में आप Full Transaction Rights पर क्लिक कर दे।

》 लास्ट में Captcha CODE डालकर Submit पर क्लिक करना है ।

● Submit पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में एक SMS आयेगा जिसमें आठ अंको का एक OTP Number आयेगा जिसको आप Enter The One Time Password कै काॅलम में डालकर Confirm पर Click करे।

● अब आपके सामने दो Option आयेगे जिसमें पहला ” i Have ATM Card (Online Registration Without Branch Visit ( जिसमें आप अपने पुराने एटीएम की डिटेल डालकर Net Banking में रजिस्टर्ड हो सकते है । अगर आपके पास एटीएम पहले से नही है तो आप 2 नम्बर आॅप्शन ” I do have my ATM Card ( Activation by Branch only जिसमें आप अपनी बैक ब्राच मे जाकर नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करना होगा तो आपके पास एटीएम है तो पहले का चयन करे नही तो दुसरे का ।

● जो बैक मे जाकर करना होता है उसमे यहा से आपको एक Form मिलेगा जिसको बैक मे जमा करवा दे और नेट बैंकिंग चालू करे नही तो पहले वाले का चयन करके आप पुराने वाले एटीएम कार्ड की पुरी जानकारी डालकर जिसमे Expiry Date ATM PIN डालकर वो सब करे ।

● फीर अपनी आईडी का USERNAME AND PASSWORD मिल जायेगा तो अब आपकी Net Banking ID बनकर तैयार हो चूकी है इसके बाद Naya ATM Card Kaise Banaye जिसका हम निचे बताने वाले है

एटीएम कार्ड से पैसे निकाले

एटीएम कार्ड से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

Online Naya ATM Card Kaise Banaye – आंनलाइन मोबाइल से नया एटीएम कार्ड कैसे बनाएं

जानने के लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें
Step:-1》 सबसे पहले Net Banking में Username और Password डालकर Login हो जाए ।

2 》लॉगिन होने के बाद आप इसके Homepage पर पहुंच जाओगे जहां पर Left Side में सबसे उपर तीन लाइन दिखाई देगी आप उस पर क्लिक करें।

Step:-3》three Line पर Click करने पर आपके सामने बहुत सारे Option नजर आयेगे तो आपको e-Services पर Click करना है । जैसा निचे दिखाया गया है।

naya atm kaise banate hai
Online Naya ATM Card Kaise Banate Hai

Step:-4》 E-Services पर क्लिक करने पर फीर से बहुत सारे आॅप्शन दिखाई देगें जिसमें आपको ” ATM Card Services” के option पर क्लिक करना है । जैसा निचे फोटो में दिख रहा है .

नया एटीएम कैसे बनाएं
ऑनलाइन नया एटीएम कैसे बनाएं

Step:-5》ऐसा करने पर फीर से आपके सामने बहुत सारे Option नजर आने वाले है इनमें आपको नीचे “Request ATM/Debit Card “का Option मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है ।

naya atm card kaise banaye
new atm card kaise banaye

Step:-6》यहां पर आपको अपने Account Number के आगे टिक करना है फीर निचे चले जाना है । वहां पर आपको Card Category में Debit Card पर क्लिक कर लेना है ।

Steps:-7》 फीर आपको Name The Card में कार्ड का नाम डालना है की आप कौनसा कार्ड लेना चाहते है जिसमे आप अपने अनुसार Mastercard, Visa Card , Rupy card मे से कुछ डाले ।

Step:-8》 इसके बाद “Select Type of the Card “में चार ATM CARD कार्ड के प्रकार मिलेगें जिसमें आप ज्यादा लेनदेन करना चाहते है तो पहला चयन करे नही तो अपने अनुसार कर सकते है ।

Step:-9》 यह सब करने के बाद आप Submit पर क्लिक करें यह करने पर आपके Account से 50 रूपये चार्ज के तौर पर काटै जायेगे और आपके Naye ATM Card की Request स्वीकार कर ली जायेगी ।

बस हो गया आपका काम यह आपका नया ATM कार्ड आॅडर हो जायेगा जो आपके घर 7-10 दिन मे पोस्ट के द्वारा आ जायेगा ।

तो दोस्तो इस तरहा आप घर बैठे Naya ATM Card बना सकते है । जिसमें आपको ज्यादा कुछ नही करना यह काम आपको पढने में जितना लम्बा और मुशकिल लग रहा है । वह हकिकत में उतना कठिन नही है जब आप इसको खुद के मोबाइल मे करोगे तो बहुत आसानी से हो जायेगा।

आज आपने क्या सिखा

आज का हमारा मुख्य Point था Naya ATM Card Kaise Banaye जिसमें हमने आपको Naya ATM Card बनाने के दो तरिके बताएं जिसमें पहला तरिका तो था बैक मे जाकर एटीएम कार्ड कैसे बनाएं और दुसरे मे Online Net Banking से Debit Card Kaise Banaye जिसके जरिये घर बैठे एटीएम मंगवा सकते है

तो हम उम्मीद करते यह जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी होगी अगर कारगर लगी हो तो Comment Box में अपनी राय देना ना भुले । और आपको अगर इस Proess को समझने में कोई परेशानी या समस्या आ रही है तो हमे जरूर बताये हम आपकी हर तरह से मदद करेगें।

38 thoughts on “नया एटीएम कैसे बनाएं – Naya ATM Card Kaise Banaye”

Leave a Comment