Mobile Se Shramik Card Kaise Banaen:-
हैलो दोस्तों E Shram Card जो आज अभी ताजा ताजा केंद्र सरकार दवरा लोंच किया है हालाकी हर राज्य सरकार अपने स्तर में लेबर कार्ड या श्रमिक कार्ड बनवा रही है पर CENTRAL Govt ने भी कोरोना जैसी भंयकर माहवारी में मजदूरों की हालातो को देखते हुवे कुछ सबक लिया है और उसके बाद उन्होंने E Shram Card जैसी योजना की शुरुआत की जिसके चलते इन्टरनेट पर यह सवाल बहुत सर्च होने लगा है की Mobile Se Shramik Card Kaise Banaen या Mobile Se E Shram Card Kaise Banaye तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके REGARDING पुरी INFORMATION देने वाले है और आपको बताने वाले है की Mobile Se E Shram Card Kaise Banaye तो चलिए शुरू करते है .
E Shram Card Kya Hai | ई- श्रम कार्ड क्या है।
e-Shram Kya Hai
Indian Government के द्वारा सभी नागरिकों के लिए नया Portal लॉन्च किया है जिसका नाम है E-shram Portal. इस पोर्टल के माध्यम से हमारे देश में जितने भी मजदूर हैं उन सब का DataBase तैयार किया जाएगा। E Sharm Card योजना के अंतर्गत देश के लगभग 43.7 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों का E Shram Card कार्ड बनाया जाएगा, जिससे मजदूरों को उनके योग्यता के अनुसार योजना लाकर उसमें शामिल कर सके।
इसमें आपको अलग-अलग Category मिलेगी जिसमें आम किसान से लेकर, रिक्शा ड्राइवर, रेङी पट्टी पर ठैला लगाने वाले , कचरा बिनने वाले , कल खारखानो में काम करने वाले बोले तो सभी मजदूरो जो कङी मेहनत करने वाली आम आवाम है इसके सरोकारो को ध्यान में रखते हुवे इस योजना की शुरुआत की है । हालाकि अभी तक इसके Registration लगातार हो है जहां भाजपा की सरकार है वहां तो कुछ फायदे इसके तहत दिए गये है बाकी सभी जगह यह सिर्फ अभी कार्ड बनकर पङा है पर अभी तक यह कार्ड बन रहे है जब सरकार का टारगेट पुरा नही हुआ जितनी सख्या तक सरकार ने सीचा है । जब इसका Registration बंद होगा उसके बाद इसके फायदो और कार्यो के प्लेटफार्म तैयार किए जायेगे तो मेरे प्यारे पाठको अभी तक आपने E-Sharm Card नही बनाया है तो जल्दी से बनावा लिजिए .
इस Artical में हम E-shram Portal के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं जैसे की e-shram Card क्या है? Mobile Se E- Sharm Card Kaise Banaye
E-shram Card के क्या फायदे है फायदे, आदि।
E-Shram Card भारत सरकार के एक नई नीति योजना पर कार्य करेगी जो देश में मजदूरों का हर एक संगठित क्षेत्र के कामगारों का डाटा इकट्ठा रखने का काम करेगा। यह एक नेशनल डाटाबेस ( National Database of Uncategorized Workers) पर आधारित रहेगी जिसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी।
वैसे तो भारत में कई सारी ऐसी योजनाएँ आती रहती है परंतु मजदूरों को उनके बारे में पता नहीं चलता लेकिन e-shram Card Registration के बाद किसी भी मजदूर को योजनाओं के बारे में आसानी से पता चल जाएगा और वे उसका लाभ भी ले पाएँगे।। E Shram Card पर 12 अंकों का यूनिक (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर UAN ) नंबर मिलेगा। इसे आप आधार कार्ड के जैसा मान सकते हैं जिस प्रकार आधार कार्ड लोगों की पहचान है उसी प्रकार ई श्रम कार्ड मजदूरों की पहचान रहेगा।
E Shram Card योजना का उद्देश्य
सभी असंगठित कामगारों का एक केन्द्रकृत DataBas बनाया जायेगा जिसमें सन्निर्माण कामगार, प्रवासी कामगार , गिग और प्लेटफ़ॉर्म कामगार , फेरी वाले घरेलू मजदूर , कृषि कामगार, आदि शामिल है, जिन्हे आधार से जोङा जाना है। असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण जो श्रम एवं रोजगार मंत्रालयद्वारा प्रशासित किया जा रहा है और तदनंतर अन्य मंत्रालयों द्वारा भी चलाए जा रहे हैं।
》 Registrad असंगठित मजदूर के संबंध में विभिन्न हितधारकों जैसे मंत्रालयों/विभागों/बोर्डों/एजेंसियों/केंद्र और राज्य सरकारों के संगठनों के साथ API माध्यम के द्वारा प्रशासित की जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं के वितरण के लिए जानकारी साझा करना।
》प्रवासी कामगारों की स्थिति और पता/वर्तमान स्थान और औपचारिक क्षेत्र से अनौपचारिक क्षेत्र और इसके विलोमत: उनकी आवाजाही का पता लगाना।
》 प्रवासी और सन्निर्माण कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी लाभों की सुवाह्यता (पोर्टेबिलिटी)।
》भविष्य में Covid-19 जैसे किसी भी अन्य राष्ट्रीय संकट से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को एक व्यापक DataBas उपलब्ध कराना।
Mobile Se E Shram Card Kaise Banaye – मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे बनाए
इसके लिए आप निचे दिए गये Step Follow करें
Step:- 1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल में कीसी भी Internet Browser में जाए और Type करें E Sharm Card और सर्च पर क्लिक करें।
Step:-2 यह करने पर Home Interface पर सबसे पहले वाले Link पर क्लिक करना है। तो आप E – Sharm Card Portal पर पहुच जाओगे।
Step:-3 यहां पर आपको बहुत सारे Option दिखाई देगे जिसमे जिसमें सबसे पहला Option मिलेगा Regsiter On ESharm आपको इस पर Click करना है।
Step:-4 फीर निचे 2 option नजर आयेगे जो
- Employees’ Providant Fund Organization (EPFO)
- Employess’ State Insurance Corporation (ESIC)
इन दोनो आप अपने अनुसार Yes या No सलेक्ट करें हालाकी ज्यादातर इसमें” No“वाली केटेगेरी में ही आते है अत आप इसमें No सलेक्ट करें । और इसके बाद निचे Send OTP पर क्लिक करे।
Step:- 5 यह करने पर आपने जो Mobile Number डाला है उस पर एक 6 Digit का OTP आयेगा उसको आपको निचे Enter OTP वाले काॅलम में डालना है और Submit पर क्लिक करना है ।
Step:- 6 Submit पर Click पर आपको आगे Redicate किया जायेगा जहां पर आपसे Aadhar Card Number मांगा जायेगा तो आप निचे दिखने वाले तीन काॅलमो में अपना आधार कार्ड नम्बर डाले फीर निचे OTP वाला Option का चयन करें अगर आपके पास फींगर डिवाइस मशीन है तो आप Fingerprint पर भी क्लिक क, सकते है। जैसा निचे फोटो में दिख रहा है
Step:- 7 फीर निचे Cetcha वाले काॅलम में आप पास में दिख रहे सेम नम्बर को केप्चा वाले काॅलम में डाले और निचे I Agree To the Terms and Conditions वाले Box को टिक करके निचे Submit पर क्लिक करें।
Step:8 Submit पर Click करने पर आपके Aadhar Card में Link Mobile नम्बर पर एक 6 DIGIT का OTP आयेगा आप उसको निचे दिए गये Enter OTP वाले काॅलम डाले और Submit पर क्लिक करें
Step:- 9 उसके बाद Dirracte आपके आधार कार्ड से जानकारी Fetch करके आपके सामने दिखाई जायेगी जिसमें आपका फोटो आपकी Date OF Brith और आपका Gender दिखाई देखा आपको इसको Verifide बोले तो सही से देखकर के निचे “Continue To Enter Details“वाले Option पर Click करना है।
Step:- 10 इसके बाद आपकी Personal Information मांगी जायेगी जिसमें आपको यह विवरण भरना है जो निचे दिया गया है
Personal Information ऐसे भरें
• Emergency Mobile Number :- आपके पास अगर कोई दूसरा मोबाइल नम्बर है तो आप डाल सकते हो नही तो कोई जरूरी नही।
• Marital Status:- इसमें आप अगर शादी शुदा हो तो Married को सलेक्ट करना है अगर नही तो Never Married या भीर विधवा विधुर होने पर Widowed और तलाक लिया है तो Divorced /Separated का चयन करना है ।
• Father Name :- इसमें आपको अपने पिताजी का नाम लिखना है ।
• Social Category :- यहां पर आपको अपनी Category चा चयन करना है की आप SC/ST/OBC/ General जो भी आप हो उसका चयन करें।
• Blood Group:- इसमें आपको अगर इसका पता है डाले नही तो कोई जरूरी नही।
• Differently Abled :- इसमें आप अगर विकंलाग हो तो इसमें Yes करके अपनी जानकारी डाल सकते हो नही तच इसको No ही रहने दिजिए दोस्तो आपको याद होगा हम पढ रहे है Mobile Se E Shram Card Kaise Banaye
Nominee Details भरे
यह इस प्रका होगी जिसको आपको निचे बताऐ अनुसार भरना है
• Name :- इसमें आपको नोमोनी की जानकारी भरनी है इसमें अगर आप शादी शुदा है तो अपनी पत्नी का नाम भर सकते है । अपने बच्चे , माता पिता किसी एक जिसको आप Nominee बनाना चाहते हो उसका नाम भर दिजिए ।
• Gender :– जेन्डर में आपने जो नोमीनी Add किया है वो महिला है या पुरूष उसका चयन करें।
• Relationship With Policy Holder :- इस Option और आपको यह भरना की जो नोमीनी आपने लगया है वो आपके क्या लगता है बेटा , पत्नि, माता, पिता जो भी हे वो भरें।
• Nominee Mobile :- नोमीनी का मोबाइल नम्बर भरें
यह सब जानकारी भरने के बाद निचे Save & Continue पर क्लिक करना है।
अपना एड्रेस भरें
तो आप अगले Step पर पहुच जाओगे जिसमें आपको Residentials Details बोले तो Address भरना है ।
• सबसे पहले अपने State(राज्य) के नाम का चयन करें
• फीर District ( जिले ) का नाम चुने
•
■ Current Address में सबसे पहले अगर आप शहरी क्षेत्र से हो तो Urban का चयन करें और ग्रामीण से हो तो Rural को चुने
• अब सबसे पहले घर का या मौहल्ले फीर अपना वार्ड नम्बर भरे
• अपने गांव या शहर का नाम लिखे
• State :- राज्य का नाम चुने
• District ( जिले) को चुने
• Sub District/ Tehsil में अपनी तहसोल का नाम चुने यह चुनते ही आपके सामने Village (गांव) का नाम भरने का Option खुल जायेगा तो अपने गांव का नाम भी भरे ।
• फीर पिन कोड भरें
उसके बाद Staying Current Location में आपको उतने साल भरने है जितने वर्ष से आप इस पते(Address) पर रह रहे हो
》 Prmanent Address भरें
इसमें अगर आपका Current Address और Prmanent समान है तो आपने जो उपर पता भरा है वो Seme To Same निचे भर दिजिए और आपका स्थायी पता अलग है तो आप उसको यहां पर भरे ।
यह सब भरने के बाद आप Save & Continue पर क्लिक करेकः आगे बढे ।
आगे बढने पर आपके सामने निचे फोटो में जो दीख रहा है वो इन्टरफेष दिखाई देखा इसमें आपको अपने Education Qualification (शैक्षिणक योग्यता ) भरनी है
• Education Qualification :- अगर पढे हो तो कहा तक आपने पढाई कर रखी है उसको चयन करे अगर आप अनपढ हो तो अक्षित का चयन करें।
》 इसके बाद अपनी Income का चयन करें यह सब करके आगे बढे
OCCUPATION AND SKILLS ( काम की जानकारी)
Primary Occupation :- इसमें आपको वो जानकारी भरनी जिस तरह का आप काम करते हो अगर आपको अपने काम का Code मालूम नही है तो आप तो आप लाल अक्सर में लिखे Click Here to View PDF पर क्लिक करके अपने काम का कोड जान सकते हो ।
》 Working Experience in Primary:- में आपको अपने काम करने का अनुभव समय भरना है जितने दिन से आप यह काम कर रहे हो ।
》 Secondry Occupation और Occupation Certificate इन option को आप खाली छोर सकते है फीर इसके निचे वाले आप्शन में भी आपको कुछ नही भरना है बस निचे आके Save & Continue पर क्लिक करना है ।
》ऐसा करने पर आपको अगले Page पर Redrircate कर दिया जायेगा जहां आपको अपनी बैक खाते की जानकारी भरनी है ।
Bank Account Details कैसे भरें
》 Bank Account Number:– इसमें आपको खाता नम्बर भरना है
》 Conform Bank Account Number में आपको दुबारा से खाता नम्बर भरना है
》 Account Holder Name :– इस कालम में आपको खाताधारक बोले अपना नाम जो आपके बैक डायरी में लिखा हुआ है वो सेम नाम इसमें लिखना है ।
》 Look For IFCE CODE में आपको अपनी बैक का आईएफसीई कोड डालना है जो आपके बैक डायरी में मिल जायेगा ।
》 Bank Name :- इसमें आपको अपनी Bank का नाम डालना है वैसे जब आप IFCE CODE डालेंगे तो outometing आपके बैक नाम इसमें आ जायेगा ।
》 Barch Name में आपको अपनी ब्रांच का नाम लिखना है जहां पर आपके खाता है
यह सब Proses कम्प्लीट करने के बाद आपको Save & Contune पर क्लिक करना है । इस पर Click करते ही आपका E Sharm Card बनकर आपके सामने दिखाई जायेगा जिसके नीचे Download का Option मिलेगे उस पर Click करके आप इसे अपने Mobile में Save कर सकते हो हमेशा के लिए और किसी भी दुकान पर जाकर इसका Print निकाल कर आधार कार्ड की तरह निकलवा सकते हो । यहां आपके पास खुद के Printer है तो आप खुद भी निकाल सकते हो
तो दोस्तो इस तरहा आप घर बैठे अपने Mobile Se Shramik Card बना सकते हो आपको इस आर्टिकल को पढने टाइम लगा होगा जिससे आप सोच रहे होगें की इतना लम्बा Proses हम कैसे कर पायेगे पर जब आप अपने Mobile पर इसको बनाएंगे तो मात्र 5 मिनट में ही बना सकते हो हमने इस पुरे लेख में आपको सबकुछ जानकारी दे दी है की कौनसी जगह क्या भरना है । फीर भी आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमें Comment Box में लिखकर पुछ सकते है हम हर तरह से आपकी मदद करेगें ।
आम नागरिको के ई श्रम कार्ड से सम्बन्धित सवाल और उसके जवाब
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
असंगठित कामगार कौन हैं?
कोई भी कामगार जो गृह-आधारित कामगार, स्व-नियोजित कामगार या असंगठित क्षेत्र में कार्यरत वेतन भोगी कामगार है और ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है, उसे असंगठित कामगार कहा जाता है। आपको अगर अपने को चुनने में कोइ परेशानी आ रही है तो आप हमारे आर्टिकल के COMMANT BOX में अपनी श्रेणी डालकर हमे पूछ सकते है हम आपको बता सकते है . हालाकी आप E Sharm Portal पर जाकर इसकी पुरी जानकारी देख सकते है .
असंगठित क्षेत्र क्या है??
असंगठित क्षेत्र में ऐसे प्रतिष्ठान/इकाइयां शामिल हैं जो वस्तुओं/सेवाओं के उत्पादन/बिक्री में लगी हुई हैं और 10 से कम कामगारों को नियोजित करती हैं। ये इकाइयाँ ईएसआईसी( ESRC) और ईपीएफओ(EPFO) के अंतर्गत कवर नहीं हैं।
यूएएन क्या है? UAN Number Kya Hai
यह एक सार्विक खाता संख्या है। यह 12 अंकों की संख्या है जिस तरह हमारा आधार कार्ड नंबर होता है उसी तरह ई शर्म कार्ड को भी एक नंबर दिया गया हो जो हर एक श्रर्मिक का अलग अलग होता है
जिसे ईश्रम Portal पर पंजीकरण के बाद प्रत्येक असंगठित कामगार को विशिष्ट रूप से प्रदान किया जाएगा। UAN Number एक स्थायी नंबर होगा अर्थात् एक बार प्रदान किए जाने के बाद, यह कामगार के लिए अपरिवर्तित रहेगा। हा आप अपने E Shram Card Me Update कर सकते है पर यह UAN Number आपका Aadhar Card नंबर के हमेशा के लिए सेम ही रहेगा
यैं हेल्पडेस्क नंबर – 14434 से बात करने में असमर्थ हु क्या करू
अगर आपको इसके बारे में कुछ पूछना है या फिर यह Conform करना हो की Mobile Se E Sharm Card Kiase Banaye इसमें क्या क्या चाहिए , बोले तो आपको कोई भी समस्या हो तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है यदि आप हेल्पडेस्क नंबर 14434 पर संपर्क करने में असमर्थ हैं, तो आप CSC द्वारा प्रदान किए गए 10 अंकों के नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। (01725226070) आप इन दोनों नंबर पर जानकारी ले सकते है बाकी आप हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ लो आपको कई भी फ़ोन करने की जरुरत नहीं हम इसमें आपको विस्तार से बताने वाले है की मोबाइल से ई श्रम कार्ड कैसे बनाये
क्या कोई इनकम का मानदंड हैं
असंगठित कामगार के रूप में ईश्रम पर Registration के लिए कोई आय का मानदंड तय नहीं बस इस बात का धयान रखना है की जो भी ई श्रम कार्ड बना रहा है वो आयकर दाता नहीं होना चाहिए बोले तो उसके पास उतना धन और पैसा नहीं होना चाहिय्रे की वो income tax भरता हो बाकी इसके अलावा कामगार के सरणी में आने वाले सभे इस कार्ड को बना सकते है .
क्या ईश्रम में पंजीकरण करने के लिए कोई पात्रता मानदंड हैं?
कोई भी कामगार जो असंगठित है और 16-59 वर्ष के आयु वर्ग का है, ईश्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए पात्र है। मोटा मोटी बात कर तो आप अगर एक मजदूर हो तो आप इसमें पंजीकरण करवा सकते हो घर बैठे Mobile Se Kiase E Sharm Card बना सकत है हम इस आर्टिकल के निचे बात करने वाले है तो लगातार हमारे साथ बने रहिये
मजदूर को E Sharm Card बनाने के लिए करने किन किन आवश्यक दस्तावेजों(कागजात) की आवश्यकता होती है?
कामगार द्वारा ईश्रम Portal पर Registration करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक हैं-
• आधार संख्या :– अगर आपको गर बैठे Mobile Se E Sharm Card बनाना है तो आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरे है अगर आपको नहीं पता है की आधार कार्ड में मोबाइल कैसे जोड़ा जाता है तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़े:-आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
और अगर आप बिना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़वाए इ श्रम कार्ड बनाना चाहते हो तो निकटतम सीएससी पर जा सकता/सकती है और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से पंजीकरण कर सकता/सकती है। . • मोबाइल नंबर, आधार संबद्ध:- आपको मोबाइल नंबर चाहिए जो आप इ कार्ड में जुडवाना चाहते हो
• बैंक खाता डायरी – आपको इस में खाता नंबर चाहिए साथ IFCE CODE अगर आपके पास में बैंक डायरी मोजूद नहीं और खाते की पुरी जानकारी है तो आप आराम से यह कार्ड बना सकते हो . Account Number इसलिए इसमें माँगा जाता है क्योकी जो फायदा सरकार इसके तहत देगी वो आपके बैंक खाते में सीधे Trasfer कर दी जायेगी. अगर आपके पास बैंक खाता नहीं है तो आप हमारे घर बैठे मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोले यह आर्टिकल पढ़कर मोबाइल से Account ओपन कर सकते है .
एक असंगठित कामगार को क्या लाभ होगा जब वह ईश्रम पोर्टल पर पंजीकरण करेगा?
केंद्र सरकार ने ईश्रम पोर्टल विकसित किया है जो असंगठित कामगारों का आधार से संबद्ध एक केंद्रीकृत डेटाबेस होगा। पंजीकरण के बाद, उन्हें पीबीएसबीवाई(PBSBY) के तहत 2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। भविष्य में, असंगठित कामगारों के सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ इस पोर्टल के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। आपातकालीन और राष्ट्रीय महामारी जैसी स्थितियों में, पात्र असंगठित कामगारों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए इस डेटाबेस का उपयोग किया जाएगा अगर भविष्य में कोई कोराना जैसी माहवारी आ जाए तो इस पोर्टल के माध्यम से आपके डाटा को लेकर सरकार सीधे आपके खाते में पैसा Transfer कर सकती है. हालाकी UP चुनाव के वक्त योगी सरकार ने इसके तहत गारिम आमजन को सीधा फायदा इसी के माध्यम से दिया गया है.
यह भी पढ़े:- एटीएम कार्ड से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
असंगठित कामगार ईश्रम पोर्टल पर पंजीकरण कैसे कर सकते हैं?
अगर आप थोडा बहुत टेक्निकल जानकारी रखते हो तो आप घर बैठे Mobile Se E Sharm Card बना सकते हो जिसकी पुरी जानकारी ऊपर हमने बता दी है या फिर आपको इसमें पंजीकरण करना नहीं आता है तो आप निकटतम सीएससी पर जाकर सहायता अप्रोच के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकता है।
क्या कामगार को E Sharm Portal में पंजीकरण के लिए कोई शुल्क देना होगा?
जी नहीं यह एकदम फ्री है इसमें Registration करने में आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा आप बिलकुल निशुल्क तरीके से इसमें पंजीकरण करवा सकते हो या खुद कर सकते हो
क्या पंजीकरण के बाद कामगार के बैंक खाते से कोई कटौती होगी?
जी नहीं इसमें आपके बैंक खाते से कोई भी राशी नहीं काटी जायेगी बल्की अलग अलग योजनाओ के तहत आपके खाते में सरकार कुछ फायदा डाल सकती है जी हा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत लाभों या केंद्र/राज्य सरकार द्वारा प्रदाय अन्य लाभों की सीधे कामगार के खाते में बाधारहित प्रदायगी सुनिश्चित करने के लिए बैंक विवरण प्राप्त किए जा रहे हैं।
.क्या E Sharm Card की कोई वैधता अवधि है?
यह एक स्थायी संख्या है और जीवन भर के लिए मान्य है इसकी कोई वैधता अवधी नहीं है इसको जब आप एक बार बना लेंगे तो LIFE TIME यह कारगर होगा अगर आने वाली सरकारे भी इसको जारी रखे तो आपको कोई review नहीं करवाना है इसको बस एक बार बना लिया फिर यह सदा के लिए कारगर रहेगा.
क्यामजदुर को UAN CARD का नवीनीकरण कराना होता है?
प्रदान किए गए ईश्रम कार्ड के नवीनीकरण की कोई आवश्यकता नहीं है, कामगार नियमित रूप से अपना विवरण, मोबाइल नंबर, वर्तमान पता आदि अपडेट कर सकते हैं। अपने खाते को सक्रिय रखने के लिए, वर्ष में कम से कम एक बार अपना खाता अपडेट करना आवश्यक है। अगर आपको कोई जानकरी Upadate करनी हो तो आप Mobile OTP के जरिये आप इसमें सशोधन कर सकते है .
E Sharm Card में कामगार कौन-कौन से विवरण Update कर सकते हैं?
एक बार Registration होने पर, कामगार E Sharm Card पर जाकर या निकटतम CSC के माध्यम से अपना विस्तृत ब्यौरा जैसे मोबाईल नंबर, वर्तमान पता, व्यवसाय, शैक्षिक योग्यता, कौशल के प्रकार, पारिवारिक विवरण आदि अपडेट कर सकते है। और अगर आपको थोड़ा बहुत मोबाइल चलने का नोलेज हो तो आप घर बैठे भी इसे Update कर सकते है .
NCO क्या है?
यह कार्य की प्रकृति और कार्य को पूरा करने के लिए आवश्यक कौशल स्तर के आधार पर तैयार किए गए व्यवसाय का राष्ट्रीय वर्गीकरण है। जिसमे अलग तरीके के कामगार को अलग अलग NCO CODE जारी किया गया है यह एक अंतर्राष्ट्रीय पद्धति है तथा पूरे देश में एक समान है। व्यवसायों तथा कौशल स्तरों की तुलना, वर्गीकरण व श्रेणीबद्ध करने में यह सहायक है।
व्यवसाय(काम) की पहचान कैसे की जाती है?
Registration के समय कामगारों को व्यवसाय का चुनाव करना आवश्यक है। पहले स्तर पर कामगार को क्षेत्र का चुनाव करना होगा, जो विस्तृत श्रेणी है जिसके तहत व्यवसाय आता है, जोकि चुनिंदा क्षेत्रों से संबंधित है। दूसरे स्तर पर यूजर को केवल समबंधित कार्य कोड चुनने के लिए मिलेंगे। कामगारों को समबंधित कार्य कोड का चयन करना होगा और जोकि कामगारों के लिए प्रतिचित्रित किया जाएगा।
व्यवसाय कौशल से कैसे भिन्न है
कौशल, किसी विशेष कार्य को पूरा करने के लिए सीखा जाने वाला या प्राकृतिक क्षमता वाला कार्य है, जबकि व्यवसाय, किसी व्यक्तिविशेष का सामान्य या प्रमुख कार्य या व्यापार विशेष रूप से जीविकोपार्जन के साधन के रूप में है।
श्रम मंत्रालय द्वारा मेरे विवरण का किस प्रकार प्रयोग किया जाएगा।
यह Aadhar Card के साथ जुड़ा एक केंद्रीकृत डेटाबेस है। इसका उपयोग केंद्रीय और राज्य मंत्रालयों द्वारा एकीकृत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभों को दिया जाने के लिए किया जाएगा। यह प्रवासी और निर्माण कामगारों को उनके कार्यस्थलों पर सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी लाभों की सुवाह्यता भी सुनिश्चित करेगा। इसका उपयोग भविष्य में कोविड-19 जैसे किसी राष्ट्रीय संकट के दौरान पात्र कामगारों को सहायता प्रदान करने के लिए भी किया जा सकता है। इसलिए आपका डाटा इसमें सरकार के पास सुरक्षित रहेगा आपको कोई भी चिंता करने की कोई जरुरत नही है .
PM सुरक्षा बीमा योजना क्या है?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना Indian Government की एक दुर्घटना बीमा योजना है जिसमें 18- 70 वर्ष के आयु वर्ग के लोग पात्र होंगे। यह आकस्मिक मृत्यु और स्थायी विकलांगता के समय 2 लाख रुपये और आंशिक विकलांगता के मामले में 1 लाख रुपये का लाभ प्रदान किया जाएगा।
पीएमएसबीवाई(PMSBY) E Shramik Card से कैसे जुड़ा है?
E sharm Potal के तहत पंजीकृत कामगारों को (PMSBY) के तहत नामांकित किया जाएगा और पहले वर्ष की पहली किश्त का वहन श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
क्या कोई हेल्पडेस्क है जिससे मैं अपने प्रश्नों के समाधान के लिए संपर्क कर सकता हूं?
ईश्रम पंजीकरण और शिकायतों से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए एक समर्पित राष्ट्रीय हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। हेल्पडेस्क टोल-फ्री नंबर 14434 है।
यदि असंगठित कामगार ईश्रम में पंजीकरण के पश्चात संगठित क्षेत्र में शामिल हो जाता है तो?
उसे केवल संगठित कामगारों के लिए परिभाषित लाभ प्राप्त होंगे, जैसा उस पर लागू होगा।
कामगार की मृत्यु होने पर किस प्रक्रिया का पालन करना होगा?
नामांकित व्यक्ति या परिवार के सदस्य को संबंधित दस्तावेजों के साथ ईश्रम पोर्टल/सीएससी पर दावा दायर करना चाहिए। वे अपने संबंधित बैंकों से भी संपर्क कर सकते हैं।
क्या मुझे अपनी Date Of Brith और income का प्रमाण देना होगा?
अभी हल फ़िलहाल तो जन्म तिथि और आमदनी का प्रमाण देने की कोई आवश्यकता नहीं है। बाद में इसके बारे में विचार किया जायेगा
मै अपनी शिकायत के निवारण के लिए कहाँ जाऊं?
आप राष्ट्रीय हेल्प डेस्क पर कॉल कर अपनी शिकायत पंजीकृत कर सकते हैं अथवा ईश्रम शिकायत पोर्टल पर अपनी शिकायत पंजीकृत कर सकते हैं। E Sharm Portal
क्या असंगठित कामगार के रूप में पंजीकृत होने के लिए शैक्षिक योग्यताऐं नियत हैं?
नहीं। सिर्फ यह अपेक्षित है कि वे असंगठित क्षेत्र में लाभप्रद रोजगार में नियोजित हैं।
28.नामांकन केंद्र में कौन कौन से दस्तावेज़ जमा किए जाने होंगे?
कामगार को कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है, परंतु जैसाकि आधार पंजीकरण के लिए अनिवार्य है, उन्हे बैंक खाते के ब्यौरे के साथ अपना आधार कार्ड/संख्या साथ रखना होगा। .
60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद, कामगार द्वारा क्या कार्रवाई लेने की आवश्यकता है
60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद कामगार को कोई कार्रवाई करने की आवश्यकता नहीं है। ईश्रम परियोजना के तहत उन्हें उनका आधिकारिक लाभ प्राप्त रहेगा।
हेल्प डेस्क/शिकायत निवारण तंत्र का संचालन कौन करेगा?
राष्ट्रीय हेल्प डेस्क/शिकायत निवारण तंत्र श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाएगा तथा राज्य कॉल सेंटर/हेल्प डेस्क राज्यों द्वारा संचालित किए जाएंगे।
क्या एसएमएस की भाषा राज्य की क्षेत्रीय भाषा में है अथवा अंग्रेजी/हिन्दी में ही होगी?
आरंभ में यह हिन्दी और अंग्रेजी में ही होगी। तत्पश्चात, यह क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराई जाएंगी। .
क्या पंजीकरण केंद्र का निकटतम स्थान ढूँढने का कोई परस्पर संवादात्मक नक्शा है?
जी, हाँ। कृपया असिस्टड पंजीकरण के लिए अपने निकटतम सीएससी केंद्र को ढूँढने हेतु नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें। https://findmycsc.nic.in/csc/.
कामगार क्या तस्वीर ईश्रम पोर्टल पर अद्यतन कर सकता है?
पंजीकरण के समय, तस्वीर आधार सेवाओं से ली जाती है इसलिए तस्वीर अद्यतन करने का प्रावधान उपलब्ध नहीं है। हालांकि, यदि कामगार की तस्वीर आधार में अद्यतन है तो यह ईश्रम पोर्टल में भी दिखाई देगा।
पेशा क्या है?
किसी व्यक्ति का सामान्य या प्रमुख कार्य या व्यवसाय, विशेष रूप से जीविकोपार्जन के साधन के रूप में, पेशा कहलाता है।
प्राथमिक पेशा क्या है?
वह गतिविधि जो श्रमिक की आय का मुख्य स्रोत है, वह प्राथमिक पेशा है।
द्वितीयक पेशा क्या है?
कोई अन्य गतिविधि जो आय का एक मामूली लेकिन महत्वपूर्ण स्रोत है, द्वितीयक पेशा कहलाती है।
मैंने अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर खो दिया है। मैं अपना मोबाइल नंबर कैसे अपडेट कर सकता हूं?
या eSHRAM पोर्टल पर कोई अन्य मोबाइल नंबर पंजीकृत करें?
आप सीधे हेल्पडेस्क नंबर पर कॉल कर सकते हैं, अपने क्रेडेंशियल्स की पुष्टि करने के बाद, eSHRAM पोर्टल पर आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा। वैकल्पिक रूप से, आप मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए eSHRAM पोर्टल या निकटतम CSC/SSK’s केंद्र पर भी जा सकते हैं।
क्या किसान eSHRAM पोर्टल पर पंजीकरण के लिए पात्र हैं?
केवल कृषि श्रमिक और भूमिहीन किसान ही eSHRAM पोर्टल पर पंजीकरण के लिए पात्र हैं। अन्य किसान पात्र नहीं हैं।
मेरी आयु 16 वर्ष है। क्या मैं eSHRAM पोर्टल में पंजीकरण कर सकता हूँ?
हां, आप पात्र हैं, बशर्ते आप अन्य पंजीकरण मानदंडों को पूरा करते हों।
मेरी आयु 16 वर्ष है। क्या मैं eSHRAM पर पंजीकृत होने पर PMSBY के लिए पात्र हूँ?
नहीं, eSHRAM पंजीकरण के माध्यम से PMSBY के लिए पात्र होने के लिए व्यक्ति की आयु 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
निष्कर्ष ( Concoction )
आज के इस Article में हमारा मुख्य बिन्दु था की Mobile Se Shramik Card Kaise Banaen या Mobile Se E Shram Card Kaise Banaye
जिसमें हमने को A-Z तक जानकारी दी है की E Sharm Card Kya Hai , E Sharm Card Ke Fayde ,लोगो के मन में पनपने वाले हर सवाल का जवाब इस लेख में हमने दिया है साथ में Mobile Se Sharmik Card Kaise Banaen इसकी Step By Step सम्पूर्ण जानकारी दी है । तो हम उम्मीद करते है की मोबाइल से ई श्रम कार्ड कैसे बनाए ये जानकारी आपको उपयोगी लगी होगी अगर आपको अच्छी लगी हो तो निचे काॅमट बाइक्स में अपनी राय देना ना भुला और आपको कोई परेशानी आ रही है या फीर इसके अलावा आपको कुछ और Topic पर जानकारी चाहिये तो वो भी आप हमें बता सकते है आपकी हर राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी ।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।