Aadhar Card Se Loan Kaise Le :- कोराना माहवारी के चलते बहुत से लोगो के काम पर मार पङी है । जिसके कारण कही लोगो का रोजगार छीन चुका है । उघोग धधो के कम चलने से आम मजदुरी करने वाला हो उसकी हालत बहुत खराब हुई , साथ में व्यापारी से लेकर ठेला लगाने वाले लोगो तक हर किसी को आर्थिक तंगी ने झकझोर कर दिया है। जिसके चलते Internet पर यह सवाल बहुत तेजी से Sarch किया जा रहा है की Aadhar Card Se Loan Kaise Le क्योकि पैसो की जरुरत सबको है और खास तौर से जो आम आदमी है उसको लोग पैसे ब्याज पर भी ऐसे नही देते है । इसी के कारण वो सोचते है की अगर Aadhar Card Se Loan मिल जाए तो बैहतर है । पर वो जानकरी के अभाव में Loan ले ही नही सकते
सरकारी लोन जैसे किसान कार्ड (KCC), Home Loan इत्यादि में अधिक और पैचिदा कागज कार्यवाही के चलते ही वो उनका फायदा भी उठा नही सकता ।
उठाना चाहे तो भी गरिबो के पास इतनी जमीन है कहा जिनके घर ही नही है वो कैसे Home Loan, और किसान कार्ड का फायदा ले पायेगे ।
इसलिए Aadhar Card Se सीधा Loan लेने की सहुलियत हर आम आदमी चाहता है पर उसकी भी जानकारी हो तब ना यही है ना दोस्तो ।
पर अब आपको चिन्ता करने की बिल्कुल जरुरत नही है क्योकि आप पहुंच चुके हो Sab Apna की Website पर जहां मिलती है आपको आम जन से जुङी हर समस्या की जानकारी वो भी एकदम 0 लेवल से हमारी जमीनी भाषा और सरलतम लेख से बहुत कम पढा लिखा भी पुरी प्रकिया से रूबरू हो जाता है ।
इसी कङी में हम आज के आर्टिकल में आपको बताएँगे की Aadhar Card Se Loan Kaise Milta Hai इसकी सम्पूर्ण जानकारी के साथ तो चलिए शुरू करते है और बताते है की आधार कार्ड से लोन कैसे ले ।
Aadhar Se Loan लेने के पुरे Proess से अपको अवगत करवाये इससे पहले यह Loan आपके लिए कितना लाभकारी साबित होता और कितना गलत साबित होगा इससे परिचित भी होना जरूरी नही तो आप सीधा लोन उठा ले और बाद में उसको भरने में आपको कठिनाई हो ऐसा हम आपके साथ करना नही चाहते तो चलिए आगे बढते है और आपको A 2 Z जानकारी देते है .
Aadhar Card Se Loan लेने की जरूरत
अब एक लाइन में कहा जाए तो हम यह ही बोलेंगे कि पैसों की जरूरत किसको नहीं होती है क्योंकि अगर किसी के पास जरूरत के हिसाब से पैसा है तो वह क्यों लोन लेना चाहेगा यह भी ठीक बात है।
लोग अलग-अलग हिसाब से लोन लेते हैं किसी को मकान बनाना है ,तो किसी को नई दुकान खोलनी है किसी को अपना धंधा सेटअप करना है कई लोग अपना कर्ज चुकाने के लिए भी लोन लेते हैं क्योंकि इस लोन में आपको एक साथ पैसा मिल जाता है और फिर धीरे-धीरे किस्तों में जमा करवाना पड़ता है ।
इंटरनेट पर कहीं आर्टिकल आने लगे हैं उसमें बहुत सारे लोग ऐप के माध्यम से लोन लेना बता रहे है पर मुझे तो उन पर इतना ज्यादा यकीन नहीं है बहुत से लोग बोलते हैं कि इस App पर रजिस्टर करो और आपको पैसा सीधे आपके खाते में मिल जाएगा .
पर दोस्तों ऐसा शायद ही हो मैं जो भी तरीका या लोन लेने वाली बैंक के बारे में आपको बताऊंगा वो एकदम जमीनी स्तर पर अभी काम कर रही है और बहुत से लोगों को उस कंपनी या बैंक ने लोन दिया भी है वह भी एक दम सही तरीके से कोई उसमें समस्या नहीं है.
जिसमें आपको आधार कार्ड और एक अन्य डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है जिसमें ग्रुप के जरिए लोन दिया जाता है एक सिंगल आदमी को लोन नहीं दिया जाता है उसमें आपका ग्रुप बनेगा 4-5 महिलाओ का उन सभी को ग्रुप के जरिये लोन दिया जाता है
क्योंकि कंपनी अकेले का रिस्क नहीं लेती है अगर अकेले को लोन दे दिया जाये और वो भरे न तो लेकिन ग्रुप में एक दूसरे पर दबाव रहता है लोन भरने का क्योकी अगर चार में से 3 ले क़िस्त जमा करावा दी है और एक ने नहीं करवाई है तो उन तीनो की जिम्मेदारी बनाती है उस एक की क़िस्त भरने की बोले तो ताकी सभी किस्ते भरे में कोइ समस्या ना हो यह बैंक के नजरिये से लाभकारी है उनको एक एक क़िस्त की चिंता नहीं रहती है
आधार कार्ड से लोन लेने के फायदे – Aadhar Card Se Loan Lene Ke Fayde
》कम कागज कार्यवाही
आधार कार्ड से लोन लेने का यह सबसे बड़ा फायदा है बहुत सारी सरकारी स्कीम और लाभ से आम और गरीब जनता इसलिए लाभ नहीं ले पाती क्योंकि इनकी कागज कार्रवाई में बहुत ज्यादा समय लगता है और सरकारी department का तो आपको पता ही है कर्मचारियों के लचर प्रदर्शन के चलते ही यह बदनाम हुई है वहां पर एक गरीब अनपढ़ कमजोर की सुनवाई बहुत लेट होती है महीनों भर चक्कर लगाने और बहुत सारा पैसा खर्च करने पर हमारा काम होता है इसलिए बहुत सारे लोग केसीसी जैसी अच्छी ॠण योजना का फायदा नहीं उठा पाते और अगर किसी दलाल से सम्पर्क करके लोने ले भी लिया जाए तो 20-30% तो वो खुद ही गबन कर लेता है इस व्यवस्था में गरिब का कोई सानी नही है।
पर Aadhar Card Se Loan जो प्राइवेट कंपनियां देती है उसमें आपको बिल्कुल भी घूमना नहीं पड़ेगा बैंक अधिकारी आपसे सामने से संपर्क करके 2- 3 दिन में आपकी पुरी प्रकिया करके पैसा आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा ।
यह इसका सबसे बड़ा फायदा है और कम जानकार लोगों के लिए अच्छी सर्विस है क्योंकि अगर एक मजदूरी करने वाला आदमी एक लोन के लिए 1 महीने का चक्कर कागजी कार्यवाही में लगाए तो उसके 1 महीने की पूंजी तो वैसे भी चली जाएगी ।
हा सरकारी योजना में ब्याज दर कम लगती है पर बैक , तहसील , पंचायत , पटवारी , आदी के ना जाने कितने चक्कर लगाने पङते है वो एक आमआदमी के लिए कठीन होता है और वैसे भी आमजन के पास में इतनी जमीन और इतना कौन सा बड़ा घरबार है जिस पर लोन ले सके
》 Loan को एकसाथ नही भरना है
आधार कार्ड से लोन लेने का यह फायदा भी बहुत अच्छा है इसमें आपको केसीसी की तरह एक साथ पैसा जमा नहीं करवाना पड़ता हालांकी KCC जैसी सरकारी ऋण योजना में ब्याज दर कम होती है और इसमें ब्याज दर अधिक होती है पर आम आदमी के लिए एक लाख या पचास हजार रूपये की राशि एकमुश्त भरना कठिन होता है।
Aadhar Card Se Loan लेने पर इसको हर महिने किस्तो के रूप में भरना होता है । जिससे गरिब से गरिब भी इसको थोङे -थोङे करके भर सकता है ।
》 बैंक में जाकर जाकर पैसा भरने की जरूरत नही
अगर आप कोई दुसरा बङा लोन उठाते है तो उसमें एक साथ पैसा भरना होता है अगर ब्याज भी भरना हो तो आपको बैंक जाना पङता है ।
पर आजकल Aadhar Card Se Loan देने वाले बैंको में यह सुविधा Online कर दी है । उसमें आपको Loan की किस्त भरने के लिए ब्रांच में जाने की जरूरत नही है क्योकी हर महिने उस बैंक या Loan देने वाली कम्पनी का आदमी किस्त लेने आपके घर खुद आता है। और अगर आप उस दिन वो installment जमा नही कर पाये तो आप किसी भी Computer Shop से इसकी installment भर सकते है । अगर आपको मोबाइल चलाने का थोङा Technical नोलेज है तो Google Pay , Phonepe , Paytm किसी से भी अपनी किस्त 1 मिनट में आॅनलाइन भर सकते है। कोई समस्या नही आती ।
》 Aadhar Card Se Loan जल्दी मिलता है
अगर आप अन्य लोने लेते है जो गवर्नमेंट देती है उसमें कागजी कार्रवाई और समय अधिक लगता है अगर आपको आज पैसों की जरूरत है और आपको लोन एक दो महीने बाद मिले तो फिर आपकी पूरी प्लानिंग खराब हो जाती है आप कोई धंधा सेटअप करना चाहे या कोई दुकान में सामान ऐड कर रहे हैं अगर पैसा आपको दो तीन महीने बाद मिलेगा तो फिर क्या काम का
वही आधार कार्ड से जो लोन मिलता है उसमें आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है कर्मचारी खुद आपके घर आकर आपको कागजों के बारे में बता देगा कि आपको यह डॉक्यूमेंट चाहिए फिर वह आपको अपने ऑफिस में बुलाएगा एक दिन उसमें कुछ केवाईसी कंपलीट करनी है आपका फिंगर वगैरा लिया जाएगा और बस आपका काम हो जाएगा 2 से 3 दिन में लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी जिसे आप कहीं भी निकाल सकते हैं।
अन्य लोन और Aadhar Card से लोन लेने में इतना अंतर है की आपको इसमें ज्यादा घुमने की जरूरत नही है । आजकल बहुत सारी कंपनियां जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले है वह आपसे आपके घर पर आकर सम्पर्क कर लेगी
》 कागजी कार्यवाही में खर्चा नहीं
आज की तारीख में आप अगर अपने खेत पर किसान कार्ड बनाते हैं तो आपको लगभग ₹5000-10000 तक कागजी कार्रवाई में खर्चा लग जाता है पटवारी ,तहसील ,पंचायत ,न्य ऑफिसों के चक्कर फिर बाद में बैंक मैनेजर द्वारा पैसे फालतू पैसा लेना दलाली घुसखोरी मतलब आम आदमी के लिए तो डगर डगर पर परेशानी है अगर आप 100000 का लोन ले रहे तो 10000 तो आपको पहले ही कागजी कारवाही इधर उधर जाने का किराया सहीत लग जायेगे तो एक लाख में दस हजार तो पहले ही लगे चुके है तो भाई ब्याज दर कम लगे तो भी आपके तो ज्यादा ही पड़ेगी
क्योंकि दोस्तों में इन सरकारी लफडो से बिल्कुल वाकिफ हूं में इसमें पड़ चुका हूं यह प्रक्रिया इतनी जटिल बना दी गई है कि बिना पैसा दिए कई काम नहीं होता है भले ही सरकार अपने अच्छे कामो का ढिंढोरा पीटे पर हकीकत किसी से छुपी नहीं है।
तभी तो आज निजीकरण ने हर जगह अपने पैरे पसार लिए है । क्योंकि प्राइवेट जगह में काम जल्दी होता है और लोगों को काम जल्दी चाहिए टाइम का सभी के सभी के पास आभाव है
Aadhar Card Se Loan देने वाले बैंक के कर्मचारी आपसे सामने से सम्पर्क करेंगे कि आपको लोन लेना है कि नहीं इसमें आपको कहीं भी दलाली देने की जरूरत नहीं है
आपका सीधा संपर्क ब्रांच से रहेगा उसके कर्मचारी आपसे सामने से संपर्क कर लेगें तो सीधा कनेक्शन बैंक और आपका रहेगा बीच में किसी की दलाली नहीं है ना कोई कागज कार्रवाई है बस कुछ डॉक्यूमेंट जिनकी फोटो कॉपी जमा करवानी है और कुछ कागजी प्रोसेस है जो तुरंत हो जाएगा केवाईसी वगैरह उसके बाद लोन की राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
आधार कार्ड से लोन लेने में नुकसान Aadhar Card Se Loan के Ke Disadvantage
देखिये वैसे तो नुकसान की नजरों से इसको हम नहीं देख सकते है लेकिन हां कुछ-कुछ आपके समस्या आने वाली है इससे भी हम आपको रूबरु करवा देते हैं ताकि आप पहले से सचेत रहें अगर आप आधार कार्ड से लोन ले रहे हैं तो पहले से जागरूक रहें कि आपको लोन लेना है या नहीं इसको हम नुकसान की दृष्टि से कतई नहीं देख सकते पर आपको कुछ बातो से सचेत कर देते है फीर आप बोलोगे की हमे बताया नही।
》 ज्यादा ब्याज दर
ऐसे लोन में आपको ब्याज दर अधिक लगती है जहां सरकारी लोन में आपको 3 से 7 प्रतिशत ब्याज लगता है । वही Aadhar card se Loan में आपको 20% से 30% तक interest देना पङेगा । जो कि अधिक है । तो यह आप पहले ही सोच ले की आपको यह Loan लेना है या नही
》 लोन माफी की गुंजाइश नहीं
बहुत बार हमने देखा होगा कि गवर्नमेंट द्वारा ऐसी घोषणा की जाती है जिसमें सरकारी बैंकों से लोन में उन्हें समय-समय पर बहुत सारी छूट दी जाती है और कहीं बार इनको माफ भी किया जाता है अगर आप एक केसीसी धारक है अगर आपने किसान कार्ड उठाया हुआ है और आप की फसल खराब हो गई है तो आपको फसल बीमा दिया जाता है। जिसके कारण लोगों को कहीं बार अच्छा खासा फायदा होता है
पर ऐसे लोन जो आधार कार्ड से प्राइवेट बैंक देती है उसमें पैसे माफ होने जैसी कोई स्कीम नहीं है हां अगर आपके साथ कुछ हादसा घटना हो जाती है या लोनधारक की मृत्यु हो जाए तो आप का पूरा पैसा माफ किया जाता है और साथ में आपने जितनी भी किस्ते भरी है उनको भी आपके खाते में वापिस ट्रांसफर किया जाता है यह प्रक्रिया जरूर है क्योंकि आपको जब लोन दिया जाएगा तो कुछ राशि को बीमे के रूप में काटते हैं ताकि आपका आगे कोइ समस्या हो तो आपको फायदा मिल सके
आपके जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं हो जाए तो आपके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए पर सीधे तरीके से इसमें माफी की कोई गुंजाइश नहीं है कि भाई इस साल अकाल पड़ गया या फिर आप की स्थिति खराब है तो आप का लोन माफ किया जाये
कुछ भी हो यह तो भरना है तो भरना है उसकी किस्त तो आपको महीने दर महीने भरनी ही पड़ेगी और कोई इलाज नहीं है।
》 टाइम टु टाइम किस्ते भरनी पङेगी
या पर सरकारी बैंकों की तरह लोनधारक के प्रति बैंक की कोई सहानुभूति नहीं होती हैं अगर हर महीने लोन की किश्त भरनी है तो बस भरनी है कोई बहाना नहीं चलेगा अगर आप नहीं भरते हैं तो आपको पेनल्टी के तौर पर और अधिक पैसे क़िस्त के चुकाने पड़ेंगे इसमें आपको नुकसान ही होगा अगर आप टाइम टू टाइम इसकी किस्त नहीं भरते है तो उसकी पेनल्टी लगा दी जाएगी आपको और आपको ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे।
》 हर महिने किस्ते
आधार कार्ड से लोन लेने पर आपको हर महीने क़िस्त भरनी होगी ऐसा नहीं है कि आप एक साथ में पूरा लोन चुका देंगे 2 साल में नहीं अगर आप आधार कार्ड से इस 1 तारिख को लोन उठाते हैं तो अगली 1 तारीख से आपकी क़िस्त शुरू हो जाएगी और आप को हर महीने किस्ते भरनी पड़ेगी तो अगर आप की मंथली सैलरी रेगुलर आती है या फिर आप कोई ऐसा धंधा कर रहे जिसमे हर महीने पैसा कमा रहे हो तो आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली है इसको भरने में लेकिन अगर कोई मजदूरी करता है और 1 महीने में अगर कुछ ऊपर नीचे हो जाए उसके धंधे में उसके लिए भरना कठिन हो जाएगी इसलिए आम आदमी के लिए इसको भरना थोड़ा कठिन है पर एक साथ भरना और भी मुश्किल है इसलिए यह लोन ठीक है आपके लिए क्योंकि एक साथ आप 50000 या ₹100000 रूपये नहीं भर सकते है इससे बेहतर है आप लोग 3000 की किस्त हर महीने भर सकते हैं कहीं से भी जुगाड़ करके।
तो दोस्तों आधार कार्ड से लोन लेने पर आपको यह फायदे और यह नुकसान है जो हमने आपको ऊपर बता दिये है पर एक गरीब आर्थिक स्थिति से कमजोर व्यक्ति की नजरों से देखा जाए तो इस प्रकार के लोन में फायदे ज्यादा है यह सारी बाते आपने जान ली है अब हम फाइनली उसी बात पर पहुंचते हैं और आपको बताते हैं आधार कार्ड से लोन कैसे लें तो चलिए बढ़ते है मुख्य जानकारी की तरफ।
Aadhar Card Se Loan Kaise Le या Lete Hai आधार कार्ड से लोन लेने का तरिका
इसमें हमने जो बातें बताई थी लोन लेने के कारण इसके फायदे और डिसएडवांटेज पर आपको अभी मुख्य सवाल का जवाब नहीं मिला है तो अब इसी सवाल की बारी है।
आधार कार्ड से बहुत सारी कंपनी या बैक लोन दे रही है उसके बारे में हम आपको स्टेप बाय स्टेप एक-एक करके बताने वाले कौन सी कंपनी आपके लिए बेहतर है और जिसे आप सरल तरीके से लोन ले सकते हैं जिस बैंक से मेरा अनुभव है मैं उसी के बारे में सबसे पहले आपको बताने वाला हू।
1 . Axis Bank Microfinance द्वारा लोने कैसे लेते है।
एक्सिस बैंक ने Micro intenrpunis और कम income वाले लोगों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए यह सेवा शुरू की है।
इस बैंक की ब्रांच आपको देश के हर कोने में मिल जाएगी इस बैंक ने रिटेल Microfinance ग्रुप के नेटवर्क के तहत एक्सिस सहयोग के नाम से फरवरी 2013 में यह प्रोग्राम शुरू किया था जिसमें लोगों को लोन दिया जाता है।
इसमें आप आधार कार्ड साथ में कुछ जरूरी कागजात के साथ 10,000 से लेकर 50000 तक का लोन ले सकते हैं।
इसमें आपको एक ग्रुप के तहत लोन मिलता है जिसमें कम से कम 4 महिलाओ का ग्रुप होना चाहिए इसमें महिलाओं का ही ग्रुप बनाया जाता है।
नोट:- इस स्किम में महिलाओं के ग्रूप को ही लोन मिलता है।
इसमें ग्रुप इसलिए बनाया जाता है ताकि कंपनी अपना पैसा सेफ रख सके इसलिए क्योंकि अगर एक आदमी को सिंगल लोन दिया जाए तो वह ना चुकाता हो पर ग्रुप के दबाव में हर किसी को क़िस्त भरनी पड़ती है क्योंकि एक दूसरे के प्रति लोन लेते वक्त गारंटी दी जाती है और शपथ पत्र पर साइन किया जाता है कि अगर ग्रुप में से कोई भी लोन की किस्त नहीं भरता है तो इसके जिम्मेदार में हु इसलिए बैंक का काम आसान हो जाए और उनको क़िस्त लेने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए उन्होंने ग्रुप लोन की स्कीम लागू की है।
इसमें आपके लोन की कुछ राशि को बीमा के रूप में कंपनी काटती है जिसमें अगर लोन धारक के साथ में कुछ हादसा हो जाता है या फिर उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को पूर्ण लोन माफी के साथ में आर्थिक सहायता दी जाती है।
Axis Bank Microfinance आधार कार्ड से कितना लोन देती है
इसकी लिमिट 10000 से 50000 तक की है इसमें आपके व्यवहार पर निर्भर करता है कि आपको कितना लोन यह देगी यह बैंक आपको पहली बार 30000 रूपये तक लोन दे सकती है बाद में अगर आप टाइम टू टाइम क़िस्त भरेंगे तो यह आपके लोन की राशि को बढ़ाकर आपको ₹50000 तक लोन दे देगी।
Axis Bank में Aadhar Card Se Loan Kaise Lete Hai
इसके लिए दोस्तों मैं आपको बता दूं कि यह बैंक हर एरिया में पाई जाती है तो आप बैंक में जाकर संपर्क कर सकते या फिर बहुत सारी जगह आपको इसके कर्मचारी गांव में घूमते मिल जाएंगे क्योंकि इसकी पहुंच आज की तारीख में गांव गांव ढाणी ढाणी तक है मैं अपने एरिया की बात कर रहा हूं शायद आपके एरिया में इसका ऑफिस ना हो तो आप इसके ब्रांच में जाकर भी संपर्क कर सकते हैं.
Axis Bank Microfinance Group Loan के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड महिला का
- पैन कार्ड/पहचान पत्र
- बैंक डायरी ( Bank Passbook)
- फोटो
- मोबाइल नम्बर
Axis Bank Microfinance Office का पता कैसे लगाये
अगर आपके एरिया में नजदीक कोई एक्सिस बैंक माइक्रो फाइनेंस का ऑफिस नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है आप इन नंबर पर जो कि बैंक के टोल फ्री नंबर है 18004195577 पर संपर्क करके पूरी जानकारी ले सकते हैं.
Axis Bank Microfinance आधार कार्ड से लोन देना वाली सबसे Best Company है हमारे एरिया में बहुत सारे लोगों ने इस बैंक से लोन लिया है और वह बराबर इसकी खींचते भी भर रहे हैं वह कोई भी समस्या नहीं आ रही है।
आप अगर आधार कार्ड से लोन लेने के इच्छुक है तो आप इन नम्बर पर फोन करके पुरी जानकारी ले सकते है आपका Group तैयार हो जाए तो इनको सुचना कर दिजिए इस कम्पनी या बैंक का कर्मचारी आपके घर खुद आ जायेगा । फीर आपके कागज जमा करेगा इसके बाद कुछ Online प्रोसेस है जिसमें Online KYC के माध्यम से महिला धारक के Fingar कैप्चर किए जायेगें । उसके बाद उस लोन की एक बङी फाॅर्म डायरी जो आपके पास रहेगी जिसमें पुरे लोन की जानकारी होगी साथ में आपका कितना लोन है इसकी कितनी किस्त आपको हर महिने भरनी होगी किस तारीख को जमा करवानी है यह सभी जानकारियाँ का विवरण उस डायरी में होगा आपको एक Loan Number दिया जायेगा जिससे आप अपनी किस्त घर बैठे मोबाइल से आंनलाइन भर सकते है । वैसे आप मोबाइल से बहुत कुछ कर सकते है जानने के लिए हमारी निचे वाली पोस्टे पढे
》 मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2022
》घर बैठे मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें
》ऑनलाइन मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें
》 मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करे
लोन विवरण (Loan Details)
•ऋण आकार रु. 12000 से 50000
•ब्याज की दर 21% बिना किसी रीसेट के 1 साल की एमसीएलआर दर से जुड़ी हुई है।
•ऋण अवधि18 महीने संपार्श्विक असुरक्षित ऋणलागू शुल्क रुपये से अधिक की राशि के लिए स्वीकृत राशि के 1% तक का प्रसंस्करण शुल्क (जीएसटी सहित)। 25000. शुल्कों को 100 के निचले गुणकों में पूर्णांकित किया जाएगा।
•कोई पूर्व भुगतान या फोरक्लोज़र शुल्क नहीं बीमा कवरेज ग्राहक और पति या पत्नी दोनों ऋण राशि के लिए कवर किए गए हैं।
• ग्राहक द्वारा वहन किया जाने वाला बीमा प्रीमियम ऋण का उद्देश्य आय उत्पन्न करने वाली गतिविधियाँ और सामाजिक ज़रूरतें जैसे आवास, शिक्षा, विवाह, स्वच्छता, आदि। अन्य सुविधाएँ ग्राहकों को ऋण प्राप्त करने के लिए एक संयुक्त देयता समूह बनाना होगा।
•प्रत्येक समूह सदस्य समूह में अन्य सभी सदस्यों के ऋण के लिए दायित्व ग्रहण करता है। आवेदन पत्रआवेदन पत्र अनुबंध के लिए यहां क्लिक करेंअनुबंध फॉर्म के लिए यहां क्लिक करेंग्राहक निवारण
•टोल फ्री नंबर 1800-419-5577
ग्रामीण और अर्ध शहरी और शहरी महिलाएं
ऋण अवधि के अंत तक ग्राहकों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
Jana Small Finance Bank Limited से लोन कैसे ले
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक आजकल आधार कार्ड से लोन देने में अपने आपको बङे स्तर पर स्थापित कर चूकी है कोराना माहवारी को Jana Small फाइनेंस ने अवसर की तरह लिया है जाना बैंक ने बहुत सारे आम जरूरतमंद लोगों को लोन दिया है जिसके चलते ही आजकल बहुत सारे एरिया में यह बैंक ग्रुप लोन दे रही है वह भी आधार कार्ड से तो दोस्तों भी चाहते है Axis Bank Microfince से ज्याद और बङा लोन तो जना बैंक आपके लिए बहतु शानदार प्लेटफार्म है
दोस्तों आप अगर Jana Small Finance Bank से Aadhar Card द्वारा Loan लेना चाहते है तो इसमें आपको शुरूआती लिमिट ही 60000 रूपये की दे दी जायेगी
हालांकि इसमें Group Loan की शुरूआती राशी 150000 से स्टार्ट होती है पर आपका व्यवहार सही है तो आपको पहली बार में ही यह बैक 60 हजार रूपये का लोन दे देगी कोई समस्या नही ।
इसमें भी महिला के नाम पर ही लोन दिया जाता है इसमें उसकी उम्र 18 से 58 साल के बीच में होनी चाहिए इसमें आपके किस्त भरने का मैक्सिमम टाइम 24 महीने का होता है जिसमें आपके लोन राशि के अनुसार आपकी किस्त होगी।जना स्मॉल फाइनेंस बैंक मैं आपको ब्याज दर 22% से 26% तक देनी पड़ेगी।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक Aadhar Card Se Loan Kaise Le
इसकी भी दोस्तों सेम वही प्रक्रिया है इसकी ब्रांच आपको अपने एरिया में मिल जाएंगी यहाँ फीर इसके कर्मचारी आपके ऐरीया में घुमते मिल जायेगे जिनसे आप संपर्क कर सकते हैं।
भारत में आप कहीं भी रह रहे हो उसकी ब्रांच आपको जरूर मिल जाएगी वैसे इस बैंक का मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है अगर आपके एरिया में इसकी ब्रांच नहीं है या आप इसको ढूंढ नहीं पा रहे हो तो आप इनके टोल फ्री नंबर 18004200 पर सम्पर्क कर सकते है।
Jana Small Finance Bank Group Loan Details (लोन विवरण)
• यह लोन महिलाओ को दिया जाता है
• न्युनतम राशि:- 15000 रूपये से 60000 रूपये तक
• आवेदक की आयु :- 18 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए बोले तो 18 साल या उससे ज्यादा और 58 साल से कम होनी चाहिए ।
• ॠण की अवधि:- यह लोन अधिकतम 24 महिने तक दिया जा सकता है । मतलब इसकी किस्ते हर महिने 24 माह तक भरनी होगी ।
• सुरक्षा :- समुह गारन्टी बोले तो पुरे Group की जिम्मेदारी होगी इस लोन की किस्त भरने में आप अपनी किस्त भरकर फ्री नही होगे जब तक आपके अन्य सदस्यों की किस्ते भी जमा ना हो।
• ब्याज दर:- 22% से 26% प्रति वर्ष तक पुरी जानकारी ब्रांच में जाकर पुछ सकते है ।
योग्यता (Eligibility Criteria)
》 आपके कागजात दस्तावेजो की आवश्यकता को पुरा करनी चाहिए जिसमें आधार कार्ड और पैन कार्ड मुख्य है अगर पैन कार्ड नही है तो पहचान पत्र / जाॅब कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कुछ भी चल सकता है।
》 आवेदन का पूरा रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए बोले तो आपने अगर पहले कही लोन लिया हो वहां आपका व्यवहार सही होना चाहिए.
》 जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के अनुसार आप इनकी शर्तो को अगर पूरा करते है तभ आप इससे लोन ले सकते है कोई समस्या नही है।
》 इसमें ग्राहकों के समूह का एक दुसरे के प्रति जबावदेही होना चाहिए जो ऋण की अदायगी के लिए एक दूसरे की गारंटी देने को तैयार हो.
यह डाॅक्युमेन्ट चाहिये
मुख्य रूप से आपके पास एक फोटो, आधार कार्ड, और एक अन्य Document चाहिए ।
इसमें आपके बैंक डायरी नहीं मांगी जाएगी क्योंकि जना फाइनेंस बैंक आपको अपनी बैंक का खाता खोल कर दे देती है उसी बैंक में आपके लोन की राशि जमा की जाएगी इसमें आपको बैंक डायरी एटीएम कार्ड दिया जाएगा जिससे आप किसी भी ATM MACHINE पर अपना पैसा निकाल सकते है।
तो दोस्तों इस तरहा आप इन बैंक में आधार कार्ड से लोन ले सकते है आपको यह प्रोसेस पढने में लम्बा लगता होगा पर जब आप ब्रांच में जाकर सम्पर्क करोगे तो आपको कुछ भी नहीं करना है बस आपको कुछ कागजात जमा करवाना है जिसमे आधार कार्ड और एक अन्य डॉक्यूमेंट और कुछ मिनट में KYC करके 2 से 3 दिन में आपके लोन की रकम आपके खाते में डाल दी जायेगी .
IDBI BANK MICROFINCE के द्वार Aadhar Card Se Loan Kaise Le
यह बैंक भी Woman Group के जरिए लोन देती है जिसमें उपर जो बैको का प्रोसेस है उसी प्रकार सेम ही प्रकिया इसकी है इसमें आपको घर बैठे ही लोन मिल सकता है आप इसके लिए अपने नजदिकी ब्रांच में जाकर सम्पर्क कर सकते है । तो आपके ऐरिया जो Loan कर्मचारी काम करता है उसकी जानकारी आपको अपने नजदिकी IDBI BANK में मिल सकती है ।
IDBI Bank Group Loan कैसे मिलता
इसमें आपको अगर लोन लेना हो तो आप बैंक मे जाकर सम्पर्क कर सकते है आप उनके ब्रांच में Loan लेने के बार में बतायेगे तो आपके ऐरिया में खुद इसके कर्मचारी सम्पर्क कर लेगें जो आपकी आर्थिक स्थिति से रूबरू होगें फीर आपक एक Group बनायेगे यह बस करके आपसे कागजात मागें जायेगे जिसमें आधार कार्ड मुख्य है ।
इसमें लगने वाले डाक्यूमेंट
》आधार कार्ड महिला का
》पहचान पत्र/पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ इनमें से एक
》बैक डायरी
》फोटो
》मोबाइल नंबर
यह सभी कागजात आपसे मागें जायेगे वैसे प्रमुख रूप से आधार कार्ड माँगा जायेगा जो आपके पास होना बहुत जरूरी इसके बाद सेम वही Online KYC जिसमें महिला लोनधारक के फिंगर केप्चर किए जायेगे और उनको कुछ जरूरी कागजात पर साइन करने होगे जिसमें आपका LOAN NUMBER, और आपके लोन राशि का विवरण सहित कितनी किस्त आपको भरनी है कौनसी तारिख को जमा करवानी है यह सभी जानकारी उसमें लिखी मिलेगी वैसे आप पढना नही जानते है तो वो बैककर्मी आपको पुरी जानकारी बता देगा ।
आपको किस्त भरने के लिए कही भी जान की जरूरत नही कम्पनी के ऐजेन्ट आपके घर पर आकर आपकी किस्त जमा करेगे हर महिने
तो दोस्तो इस तरहा आप Aadhar Card Se Loan Le सकते है हमने जो भी उपर आपको आधार से लोन देने वाली बैको के बारे में बताया है यह सभी बैंक सरकार द्वार Certificate प्रदान बैंक है इसमें आपके साथ कोई समस्या नही होने वाली आप बेझिझक इनसे लोन ले सकते है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से Aadhar Card Se Loan Kaise Le इसके बारे में बताया साथ में आधार कार्ड से Loan पर आपको आधार कार्ड से लोन से क्या-क्या फायदे और समस्या है इनके बारे में भी Point By Point अवगत करवाया साथ Loan की राशि से लेकर कितनी किस्त आपको हर महिने भरनी है क्या इसकी शर्त रहने वाली है कौन कोन से कागजात आपको इस लोन को उठाने में चाहिये इन सभी बिन्दुओ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया फीर भी आपको Aadhar Se Loan लेने वाली इस जानकारी से कोइ सवाल है या शिकायत हो तो आप हमें Comment Box में लिखकर पुछ सकते है हम आपकी जरूर मदद करेगे । तो मेरे प्यारे साथियो हम उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी । अगर आपको हमारा यह आर्टीकल अच्छा और आपको फायदेमंद लगे तो अपना ओपिनियन हमारे साथ जरूर साझा करे साथ आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो उसके बारे में हमे जरुर अवगत करवाये ।
यह भी पढें
》》बिना मोबाइल OTP के आधार कार्ड कैसे निकाले
》》कैसे पता करें आधार कार्ड अकाउंट से लिंक है या नहीं
》 》आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करे
》 》कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट निकाले मोबाइल से
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
क्या आधार कार्ड से लोन लेने पर कुछ गिरवी रखना होता है?
जी नही कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नही पङती है इसमें आपके घर की जायदाद की कुछ नोर्मल इन्फोर्मेशन ली जाती है । बाकी गिरवी कुछ भी रखने की जरूरत नही पङती है।