PM Kisan New Registration Kaise Kare – पीएम किसान नया फार्म कैसे भरें

PM Kisan New Registration Kaise Kare:- PM किसान समान निधी योजना जो पुरे देश के किसानो को नगदी लाभ देने की सबसे बडी योजना है । जिसकी शुरूआत 24 फरवरी 2019 को की थी । जिसमें लोगो ने बढ चढ के Form भरें और आज की तारीख में करोडो किसानो को PM Kisan का लाभ मिल रहा है पर जिनके नई – नई जमीन नाम हुई है या फीर पहले जो Form भरने से वंचित रह गये थे उनको PM Kisan का लाभ लेने के लिए New Registration करवाना पङता है ऐसे में बहुत सारे लोग इस Question को Google पर बहुत सर्च कर रहे की PM Kisan New Registration Kaise Kare पर दोस्तो अब आपको पीएम किसान नया Form कैसे भरें का प्रश्न कभी भी सर्च करने की जरूरत नही पङेगी । क्योकी आप पहुच चुके हो हमारे Blog Sab Apna पर जिस पर मिलती है आमजन से जुडी सभी सरकारी और गैर सरकारी योजनाओ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी।

इसी कङी में हम आपको PM Kisan New Registration Kaise Kare के बारे में A 2 Z पुरी जानकारी देने वाले है । तो आर्टिकल के अंतिम लाइन तक हमारे साथ बने रहें तभी आप इसको अच्छे से समझ पाओगे तो चलिए शुरू करते है और सबसे पहले जानते है PM Kisan Saman Nidhi Yojana Kya Hai है ।

Contents

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Kya Hai – पीएम किसान समान निधी योजना क्या है ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि Indian Government की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है। इस योजना के तहत छोटे और सीमान्त किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिनके पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम भूमि हो।

इस योजना के तहत सभी किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6 हजार रूपया मिल रहा है। 1 दिसम्बर 2018 से लागू यह योजना किसानों के लिए बहुत ही कारगर साबित हो रही है।

PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6,000 रूपये प्रति वर्ष प्रत्येक पात्र किसान को दो-दो हजार की तीन किश्तों में भुगतान किया जाता है और सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा हो जाती है। अर्थात प्रत्येक 4 माह के बाद किसान को 2 हजार की सहायता राशि दी जा रही है।

योजना की शुरुआत वर्ष 2018 के रबी सीजन में की गई थी। उस समय सरकार ने इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये का अग्रिम बजटीय प्रावधान करा लिया था, जबकि योजना पर सालाना खर्च 75 हजार करोड़ रुपये आने का अनुमान था। लेकिन देश में किसानों की संख्या अधिक होने के कारण एवं इस योजना में किसानो की दिलचस्पी होने के कारण सालाना खर्च में बढ़ोतरी हुई है।

छोटे किसानों के लिए यह योजना अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हुई है। बुवाई से ठीक पहले नगदी संकट से जूझने वाले किसानों को इस नगदी से बीज, खाद और अन्य इनपुट की उपलब्धता में सुविधा हो रही है।

इन छोटे किसानों में ज्यादातर सीमान्त हैं, जिनका खेती से पेट भरना मुश्किल है। लेकिन इस योजना के आने के बाद किसान इसका लाभ ले कर काफी खुश हैं।

इस योजना का लाभ दो हेक्टेयर खेती वाली जमीन से कम रकबा वाले किसानों को दिए जाने का प्रावधान है। राज्य सरकारें ऐसे किसानों की जोत के साथ उनके बैंक खाते और अन्य ब्यौरा केंद्र सरकार को मुहैया कराती है। उसकी पुष्टि के बाद केन्द्र सरकार ऐसे किसानों के बैंक खातों में सीधे धन जमा करती है। योजना की सफलता में डिजिटल प्रणाली की भूमिका अहम साबित हो रही है।

PM Kisan New Registration Kya Hai – पीएम किसान नया रजिस्ट्रेशन क्या है

हर Form या योजना में जिस तरहा रजिस्ट्रेशन होता है । जो की आजकल सभी Format में Online है । इसी के तहत PM Kisan New Registration के लिए भी आपको Online Registration करवाना होगा इस रजिस्ट्रेशन की पहले शुरूआती दौर में प्रकिया सरल थी क्योकी हर State(राज्य) में इसको अपने स्तर पर भरवाया था पर अभी हाल फिलहाल में वो प्रकिया राज्य सरकारो ने हटा दी है अब आपको PM Kisan Yojana के Central Government के Official Portal पर जाकर ही रजिस्ट्रेशन करना होता है । यह Registration आप CSC या अपने मोबाइल से घर बैठे कर सकते है वो भी एकदम निशुल्क बिना पैसे दिए

PM Kisan New Registration करने के लिए आपको कोई ज्यादा लम्बा Process नही करना है । कुछ Steps को Follow करना है जो एक Mobile User आराम से कर सकता है । तो आपको निचे जो हम स्टेप बताने वाले है उनको Follow करते जाऐ आपको Mobile Se PM Kisan New Registration में कोई भी परेशानी नही आने वाली है ।

PM Kisan New Registration के लिए आपको क्या क्या कागजात चाहिये

1 . आधार कार्ड:- आपको पता है आधार कार्ड आज का सबसे ज्यादा काम आने वाला Document है । तो जाहिर सी बात है आधार तो इसमें चाहिए ही चाहिए। इसी के आधार पर आपका नाम , Dob को Fetch किया जायेगा।
आधार कार्ड मोबाइल में नम्बर से लिंक:- PM Kisan Ka Mobile से घर बैठे Naya Form भरने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होने चाहिये । तभी आप घर बैठे आवेदन कर सकते है . अगर आपको मालूम नहीं है की आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं तो जानने के लिए यह पढ़े:- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करे

2 . बैक डायरी :– PM Kisan का पैसा आपके खाते में Transfer किया जायेगा तो इसलिए आपको इस Form में खाता नम्बर और IFCE CODE साथ में Bank PassBook की PDF File Upload करनी होगी इसलिए आपके पास Bank Account की पासबुक होना जरूरी है । अब आप बोलोगे की Orginal या फोटोकॉपी तो साथियो आपके पास Orginal हो तो और भी बढिया है बाकी आप इसकी फोटोकॉपी भी लगा सकते है । अगर आपके पास बैंक खाता नहीं है तो आप घर बैठे खाता खोल सकते है जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पढ़े:- घर बैठे मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें

3 . खेत की नकल(जमाबन्दी) :- इसमें आपके जमीन का विवरण भी भरा जायेगा साथ में आपको अपने खेत की नकल की PDF बनाकर अपलोड करनी होगी तो आपके पास खेत की नकल होनी चाहिए। अगर आपको आंनलाइन मोबाइल से नकल निकालनी है तो आप हमारा यह आर्टिकल पढें: खेत की नकल कैसे निकाले

4. मोबाइल फोन :- यह तो जरूरी है ही Online करने के लिए आपके पास Android मोबाइल होना चाहिए साथ में जब आप PM Kisan का New Registration करोगे तो आपके मोबाइल पर OTP आयेगा उसको एक निश्चित कालम में डालकर ही आप इसमें आगे बढ सकते है ।

अगर आपके पास Keyped Mobile है तो आप किसी दुसरे का Android मोबाइल लेकर यह आवेदन कर सकते है इसमें आपको ज्यादा टाइम नही लगने वाली है ।

4 . राशन कार्ड:- राशन कार्ड की PDF तो इसमें Upload नही होगी पर इस फार्म में राशन कार्ड के नम्बर आपसे मांगे जायेगे । तो अगर इसकी आपके पास HardCopy नही है तो भी चलेगा यह आपके मोबाइल में फोटो के रूप में तो भी है तो भी आपका फाॅर्म भर जायेगा अगर नही है तो सिर्फ राशन कार्ड नम्बर चाहिये।

यह पढ़े:- BPL राशन कार्ड कैसे बनाये

मोबाइल से PM Kisan New Registration से पहले क्या करें

पीएम किसान Form से पहले आपको कुछ Documents पहले से Scan करके या फोटो खिंच कर रखने है । क्योकी इस फाॅर्म में अगर आप Registration के समय यह काम करोगे तो फीर रजिस्ट्रेशन का Time Out हो जायेगा इसलिए जो-जो कागजात में आपको निचे बताने वाला हुॅ उनको आप पहले से Scan करके रख ले । ताकी बाद में पंजीकरण के समय आपको सिर्फ कुछ Details Fill करनी पङें और जो डाक्यूमेंट आप पहले से तैयार करके रखेगे वो आप जल्दी से Upload कर दें।

तो क्या क्या Documents और किस Size और Format में आपको Scan करने है यह हम आपको पहले से बता देते है यह प्रकिया जानने के लिए आप निचे दिए गये Step Follow करें

आधार कार्ड का PDF तैयार करें :– इसके लिए आपको आधार कार्ड की दोनो साइड की फोटो मोबाइल से निकाल लेनी है । और उसको। PDF Scaner या Picsart App की मदद से एक पेज पर दोनो साइड के आधार कार्ड को सेट कर लेना है । यह याद रहे की जो आधार की PDF आप तैयार करेगे उसकी Size 50 KB से कम होनी चाहिए।

Picsart की मदद से PDF तैयार :- इसके लिए आपके मोबाइल में Picsart App या अन्य जो भी App जिसका आप युज फोटो Edting में लेते हो उसमें एक पेज पर आधार कार्ड की दोनो साइट की फोटो को व्यवस्थित कर लें उसके बाद उसको Save करके internet पर जाकर JPEG TO PDF सर्च करके इस दोनो साइड आधार कार्ड की जो फोटो आपने App की मदद से Galley में Save करी थी उसको PDF में Convert कर लें । तो आपकी Aadhar File बन जायेगी ।
फोटो को पीडीएफ में बदलने के लिए यहां क्लिक करें:JPG TO PDF

या फीर आप PDF SCANER ऐप को Install करके उसमें सीधा ही आधार कार्ड की दोनो साइड की फोटो खिंचकर उसकी PDF अपने मोबाइल में SAVE कर लिजिए जो बिल्कुल आसान है ।

कुल मिलाकर बात यह है की आपको आधार कार्ड की दोनो साइड फोटो को एकसाथ एक पेज में रखकर PDF बना लेनी है।

बैक डायरी की PDF बना ले:- इसमें आपके दोनो साइड वाला लफङा नही है । बस बैक डायरी के पहले पष्ट जहां आपकी फोटो लगी होती है और आपके खाते की जानकारी लिखी होती है उसकी मोबाइल में फोटो खिंच ले जिसकी साइज 50 KB से कम होनी चाहिए। तो पहले फोटो खिंच ले फीर उसकी साइज अगर ज्यादा है। 50 केबी से तो उसको internet की मदद से छोटा कर ले और फीर JPEG TO PDF Convert की मदद से उसको PDF में बदल ले तो यह हो गई आपके Bank Account की पीडीएफ फाइल ।

■ खेत की नकल(जमाबंदी) की PDF फाइल बना ले:- इसमें आपको पहले अपने खेत की नकल आंनलाइन डाउनलोड कर लेनी है जो एक PDF Format में Download होगी अगर इसकी Size ज्यादा है तो Internet पर जाकर PDF Resize की साइट पर इसको कम कर ले याद रहे आपको खेत की जमाबंदी बोले तो नकल की साइज को 100 KB से कम रखना है । आधार और बैक डायरी को 50-50 KB और नकल को 100 केबी से कम रखना है ।

अगर आपको नकल की PDF डाउनलोड नही करनी आती हो तो आप इसका Screenshot लेकर जो की जेपीईजी फार्मेट में होगा उसको बैक डायरी की तरह PDF में बदलकर भी इसकी पीडीएफ बना सकते है । तो भाइयो इनको कैसे बनाना है यह बात आपको समझ आ गई होगी । आपको पढने से लगता होगा की यह लम्बा है हमसे नही होगा पर जब आप इसको करोगे तो 2-3 मिनट से ज्यादा नही लगेगी सीधी सी बात हे फोटो खिंचकर PDF बना लेना है बस SIZE का ध्यान का रखे जो आपको बता दी है। फाॅर्म भरने से पहले जो भी प्रकिया आपको करनी है इसको हमने बता दिया ।

अब फाइनली हम आपको बताते है की PM Kisan New Registration Kaise Kare तो चलिए आगे मुख्य बिन्दु की तरफ बढते है

Mobile से PM Kisan का नया Registration कैसे करें। Pm kisan ka Form Kaise Bhare

इसके लिए निचे दिए गये निम्न स्टेप Follow करें।

स्टेप:- 1 सबसे पहले आप Google पर जाकर सर्च करें PM Kisan और इसकी Official Website पर चले जाए या फीर डायरेक्ट इसकी वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें । यहां पहुचने पर आप इसके मुख्य वेबसाइट पर पहुच जाओगे जहां पर आपको इसका HomePage दिखाई देगा जैसा निचे फोटो में दिख रहा है।

pm kisan new registration kaise kare
mbole से pm kisan का new registration kaise kare

स्टेप:-2 यहां पर आपको बहुत सारे Option दिखाई देगें जिसमें आपको ” New Farmer Registration ” पर क्लिक करना है। तो आपको अगले पेज पर Redrircate कर दिया जायेगा जहां पर आपको कुछ जानकारी भरने के काॅलम दिखाई देगें जैसा निचे फोटो में दिखाई दे रहा है ।

pm kisan naya form kaise bhare
pm kisan naya form kaise bhare

इसमें आप अगर ग्रामीण क्षेत्र से हो तो ” Rural Farmer Registration” पर रखना है जो पहले से सेट अगर आप शहरी क्षेत्र से हो तो ” Urban Farmer Registration” पर टिक करना है।

स्टेप:-3 अब आपको निचे Enter Aadhaar No वाले नाम के सामने वाले काॅलम में अपना आधार कार्ड नम्बर डालना है ।
Mobile Number लिखे हुवे सामने वाले काॅलम में मोबाइल नम्बर डाले
फीर State(राज्य) जिसमें अपने राज्य के नाम का चयन करें ।
》इसके बाद सबसे निचे Image Taxt वाले काॅलम में हूबहू निचे लिखे हुवे DIGIT Type करें जिसे हम केप्चा कहते है ।

》 यह सब जानकारी डालने के बाद Get OTP पर क्लिक करें तो आपके मोबाइल पर 4 डीजिट का एक ओटीपी आयेगा उसको निचे काॅलम में डाले और Submit पर क्लिक करें यह करने पर आपके मोबाइल में फीर एक Aadhaar Card के जरिये OTP. आयेगा जो की 6 DIGIT का होगा उसको निचे काॅलम में डाले ।

स्टेप:-4 यह सब डालने के बाद Submit पर क्लिक करें। सम्बमीट पर Click करने पर आपको अगले पेज पर Redrircate कर दिया जायेगा जहां पर आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ भरनी है जो कुछ इस प्रकार है । जिसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह का होगा ।

 pm kishan new form kaise apply kare
pm kishan new form kaise apply kare

स्टेप:- 5 इसमें सबसे पहले आपको Address भरना है जिसमें आपका राज्य आॅटोमेटिक आपके आ जायेगा आपको इसमें
• District वाले Option में अपने जिले का चयन करना है
Sub District में अपने उपखण्ड का चयन करना है जो लगभग तहसील होती है
• Block में अपने तहसील का चयन करें
• Village में आप गांव से है तो अपने गांव का चयन करें शहर वालो के यह Option नही आयेगा उनके नगरपालिका आयेगा ।

स्टेप:- 6 यह सब भरने के बाद आपको निचे आना है जहां पर Farmer Personal Details भरनी है प्रसनल जानकारी में आपका नाम और Gender आपके आधार कार्ड से आॅटोमेटिक ले लिया जायेगा

आपको•Category भरनी है इसमें आपकी कौनसी केटेगरी से हो जिसमें SC ,ST General/other आदी जो भी आप हो वह सलेक्ट करें ।

• Farmer Type में आप बङें किसान हो तो Big Farmer का चयन करें और अगर छोटे किसान है तो Small का चयन करें ।

अब Select ID Type और Type Of Identity Proof में पहले से आधार आ जायेगा तो आपको इसमें कुछ नही करना है और आगे बढना है बैंक डिटेल्स भरने लिए।

स्टेप:- 7 Bank Details में आपको

• IFCE CODE वाले काॅलम में आपको अपने बैंक का IFCE CODE डालना है जो आपके बैक खाते में मिल जायेगा अगर ना मिले तो आप इन्टरनेट पर अपनी Bank का नाम सर्च करके ढूढ भी सकते है ।

• Bank Name जिस भी बैंक में आपका खाता है यह आपके आईएफसीई कोड डालने पर Automatic ही आ जायेगा तो आप इसको सिर्फ चयन करें और अगले काॅलम Account Number वाले नाम के निचे काॅलम में अपना खाता नम्बर डाले ।
• अब PIN CODE और Father’s/ Husband नाम आधार से सीधा Fill हो जायेगा तो आपको इसको छोड़कर आगे बढना है

Land Registration ID :– यह काॅलम दोस्तो बहुत ही महत्वपूर्ण काॅलम है । इसको आप अगर पटवारी से अपने जमीन की Land Registration ID पता करे और मिल जाये तो वो डाले नही तो अपने खेत की नकल में लिखे खाता नम्बर को भी डाल सकते है कोई प्रॉब्लम्स नही है । तो यह आप अपनी सुविधानुसार डाल दे ।

Ration Card :– इस काॅलम में आपको अपना राशन कार्ड नम्बर डालना है ।

Are You Accept For PM Kisan Mandhan Yojana :- इस काॅलम में Yes का चयन करना है ।

अपने जमीन का विवरण भरें

यहां पर सबसे पहले Singal और Group का Option आयेगा तो इसमें अगर आपकी जमीन में सिर्फ आपका नाम है तो Singal पर रहने दे अगर आपकी जमीन काफी लोगो के Group में तो इसका चयन करना है ।

इसका Option Presnoal Details के जस्ट निचे आयेगा जहां पर आपको जमीन की जानकारी भरने के लिए ADD पर क्लिक करना है तो कुछ काॅलम आपके सामने दिखाई देगे जिसमें कुछ इस प्रकार जानकारी भरनी है।
• Survey/Khata No:- यह सबसे पहला काॅलम है जिसमें आपको अपने जमीन की खाता संख्या डालनी है । जो आपके जमाबंदी में सबसे उपर लिखी मिल जायेगी।
• Dag/ Khasra Number:- इसमें अपना खसरा नम्बर डाले जो आपके खेत की नकल में लिखा मिल जायेगा
• Area(in Ha) :- इसमें आपको अपनी जमीन भरनी है की आपके पास कितनी जमीन है वो भी हैक्टर में बीघा या और कुछ हिसाब से ना भरें आपके कितनी हेक्टर जमीन है वो आपके खेत की नकल में लिखा मिल जायेगा।
• Land Transfer Status:- इसमें अगर आपके नाम यह जमीन है जिसके लिए आप PM Kisan New Registration कर रहें हो वो 2019 से पहले आपके नाम हुई है तो आपको Before 01-02-2019 को सलेक्ट करना है। और अगर आपके जमीन 2019 के बाद नाम हुई है तो आपको After 01-02-2019 को सलेक्ट करना है।

》 Land Transfer Detail इसमें Option में यह पुछा गया है की जो जमीन आपके पास है वो आपको किस रूप में मिली है जिसमें इतने Option आयेगें जो निचे बताये गये है।

• Death Of Father:- पिता की मृत्यु के बाद जब जमीन आपके नाम हुई हो तो।
• ancester Kand Virasat:- इसमें आपकी पैतृक भूमि विरासत हो तो सलेक्ट करें
• Purchase Land :- अगर आपने ये जमीन किसी से खरीदी हो तो
• Gifted:- अगर आपके माता पिता पति ने आपको अपने जीते-जी जमीन दी हो तो Gifted. का चयन करें

तो दोस्तो इस प्रकार आपको अपने Condition के अनुसार चयन करना है वैस आपकी जमीन कौनसी केटेगरी में है यह अगर आपको मालुम भी नही है तो भी कोई दिक्कत नही है । क्योकी यह सब जानकारी आपको अपने खेत की नकल में मिल जायेगी ।

Upload Supporting Documents में डाक्यूमेंट अपलोड कैसे करें

pm kisan land add
pm kisan land add

इसमें आपको सबसे पहले Land का Option मिलेगा जिसमें आपको अपने खेत की नकल अपलोड करनी Upload करने के लिए Choose File पर क्लिक करेगें तो आपको आपके मोबाइल की File Manger में Redrircate किया जायेगा तो वहां जो आपने नकल की File जो आपने बनाई थी उस PDF को Upload करना है ।

फीर जहां Aadhaar लिखा है वहां पर निचे Choose File पर Click करके अपने आधार कार्ड को Upload करें

• और लास्ट जहां Bank PassBook पर क्लिक करके अपने बैक डायरी को Upload करना है ।

Form को Submit पर करें :-

उपर आपने सारी जानकारी भर ली अब आपको सबसे लास्टें निचे जो Save का Option है उस पर क्लिक करना है । तो आपका PM Kisan का New Form Submit हो जायेगा ।

अब आपको इस भरें हुवे फाॅर्म का Print निकालने के लिए PM Kisan की वेबसाइट के Homepage पर चले जाना है जहा से आपने New Registration पर क्लिक किया था उसी लाइन में एक निचे Option मिलेगा ” New List/RFT Process CSC Farmers” पर क्लिक करना है तो आपको एक नये पेज पर ले जाया जायेगा वहां पर आपको
Aadhar Card नम्बर और Image Taxt को डालकर Search पर क्लिक करना है तो आपका फाॅर्म आपके सामने Open हो जायेगा जिसे आप अपने मोबाइल में सेव करके रख सकते है या फिर किसी कंप्यूटर शॉप पर जाकर इसका प्रिंट भी निकाल सकते है .

पीएम किसान का फॉर्म भरने के बाद क्या करें

वेसे सभी काम सही से हो जाये तो इस पॉइंट का कोई महत्व नहीं रह जाता है पर आजकल आपको पता है कर्मचारियों के लचर पर्दशन से हर कोई Department बदनाम है । आम आदमी का काम बिना ठोकरे खाये होता कहा है बाहरी माहौल में सब ठीक नजर आता है पर अन्दर कुछ और ही है आपने अपना Form ईमानदारी से भर दिया है वो फाॅर्म आपके ब्लाॅक में सीधा Online चला जाता है वहां से जब इसको Verify करने पर Drictic लेवल से Verify होता है उसके बाद आगे जाता है पर कही बार कर्मचारियो की लापरवाही कह या फीर कुछ लेने देन के बिना वो Form को आगे नही भेजते इसलिए मेरी आपके लिए सलाह रहेगी की आप अपने Form का Status Check करते रहिये अगर वो काफी दोनो से Pending बता रहा है तो आप अपने तहसील में जाकर PM किसान के office में सम्पर्क करके उनको चेताये की मेने अपना फाॅर्म भर दिया है मेरा Form अभी तक आगे क्यु नही भेजा गया तो आपका काम हो जायेगा और कुछ दिनो में आपका पैसा भी आना शुरू हो जायेगा यह तो आपकी लग्न और उठ पर निर्भर करता है की आप अपने Form को जल्दी से आगे भिजवाये हालाकी सभी जगह ऐसा हाल नही है । यु अभी इमानदारी काफी जगह जिन्दा है अगर आप उसकी आबोहवा में रह रहे है तो आपके बिना कुछ किए ही आपका फाॅर्म आगे भेज दिया जायेगा आपको तो बस इसकी पङताल रखनी है जब तक आपके पैसे चालू ना हो जाए ।

PM kisan का स्टेटस कैसे देगे

इसके लिए आप निचे दिए गये Step Follow करें
Step:-1 सबसे पहले PM किसान की Website पर जाए जिस तरहा आप New Form भरने के लिए गये थे ।

Step:-2 यहां पर आने पर आप इसके Homepage पर पहुच जाओगे तो आपने जहां से” New Farmer Registration” पर किया था जस्ट उसके निचे आपको ” Beneficiary Status ” का Option मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है

Step:-3 यहां पर आपको कुछ जानकारी भरनी है जिसमें Search By के सामने वाले Option में Registration Number और Mobile Number दोनो का Option है तो जो आपके पास है उसका चयन करे शायद आपके पास रजिस्ट्रेशन नम्बर ना हो तो आप मोबाइल नम्बर का चयन करें

Step:-4 फीर Enter Value में जो मोबाइल नम्बर आपने PM kisan New Registration के वक्त दिया था उसको भरें ।

Step:-5 उसके बाद Enter Image Taxt में आपको निचे दिखाई रहे text को भरना है ।

Step:-6 यह सब भरने के बाद आपको निचे Genrate OTP पर क्लिक करना है तो आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा जिसे आप निचे दिए गये काॅलम में Fill करें और Submit पर क्लिक करें

Step:-7 Submit पर क्लिक करते ही आपके पीएम किसान के फाॅर्म का Status आपके सामने दिखाई जायेगा जिसमें आपको पता चल जायेगा की आपका फाॅर्म कीस स्थित में है ।

तो मेरें प्यारे साथियो इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल से पीएम किसान का नया फाॅर्म भर सकते है । आपको यह प्रकिया पढने में थोङी लम्बी जरूर लगी होगी पर जब आप अपने मोबाइल पर इस Process को कम्प्लीट करोगे तो आपको ज्यादा Time नही लगने वाला है । वैसे हम आपको Short में भी बता सकते थे पर आपको सही से समझ नही आता इसलिए हमने हर बिन्दू को सम्पूर्णता से समझाया है ताकी आपको कोई भी Problem ना हो क्योकी हमारा मकसद रहता है की हम जो भी आपको जानकारी दे उसको समझने में आपका ज्यादा पढा लिखा होना जरूरी ना हो वैसे आप आपने Mobile से फैसबुक , Instagram, Pyatm आदी में अपना रजिस्ट्रेशन जरूर किया होगा ठीक उसी तरह से इसमें पंजीकरण करना है बस आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढे आपको कुछ भी समस्या नही आने वाली है क्योकी हमने हर छोटे Option को भी परिभाषित करके समझाया है आज बहुत सारे लोग जो पीएम किसान का फाॅर्म भरना चाहते है पर ना तो उनके CSC नजदिक है ना वो खुद जानते है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकी हर कोई फायदा ला सके नही तो दुकान वाला फालतू में आपसे कुछ पैसे ले लेगा आपको इसके REGARDING Youtube पर बहुत सारे विडियो मिल जायेगा पर इतनी बारिकी से शायद कोई समझाया हो ।

निष्कर्ष ( Concoction)

आज के इस पोस्ट में हमारा मुख्य बिन्दू था Mobile Se घर बैठे PM Kisan New Registration Kaise Kare जिसमें हमने आपको सबसे पहले पीएम किसान क्या है इसके बारे में बताया फीर इसमें क्या क्या कागजात आपको चाहिये इसको भी विस्तारपूर्वक बताया साथ में ही इसमें Upload होने वाले Documents की कैसे PDF File बनानी है बोले तो हमने इस आर्टिकल में Form भरने से पहले और उसके बाद किस तरहा इसका Status Check करना है और बाद में अगर आपका आवेदक तहसील से स्वीकार नही किया जाये तो आपको किस तरहा से इसको आगे भिजवाना यह सब A2Z जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी है । हम उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और आपको जरूर अच्छी लगी होगी अगर आपको सही लगी हो तो काॅमेट बाॅक्श में अपनी राय बताना ना भुले।

और आपको इसके समझने में या फीर इसके रजिस्ट्रेशन करने में कोई भी समस्या या परेशानी आ रही है तो आप हमें Comment Box में लिखकर पुछ सकते है हम आपकी हर तरह से मदद करेगें।

Leave a Comment