Aadhar Card Address Update online || आधार कार्ड में Address कैसे change करे

Aadhar card me Address Update kaise kare – आधार कार्ड update करे

 

अगर आप जानना चाहते हैं aadhar card address update online के बारे में या फीर aadhar card apne phone se kaise update kare तो आप सही जगह पहुचे हो.   वर्तमान में हर भारतीय  के लिए आधार कार्ड  सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है । 

जिसके चलते  सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती रहती है ।

लेकिन कई बार हमारे आधार कार्ड को बनाते वक्त आधार ऑपरेटर या हमारी गलती के कारण  Aadhar card मे address गलत हो जाता है ।

जिसके कारण जानकारी के अभाव मे हमे aadhar card address update online करवाने के लिये aadhar sarvies center पर जाना पङता है।

और यह हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाता है।

क्योंकि आधार कार्ड हमारे पास होने के बावजूद भी address गलत होने की वजह से पूर्ण रूप से यह कारगर नहीं होता है ।

Aadhar Card में address संबंधी समस्या काफी लोगों के रहती है ।

या तो आधार कार्ड में Address  गलत टाइप हो जाता है या फिर Address पुराना होता है । जिस जगह आप रहते हैं वह Address नहीं होता ।

इन दोनों ही स्थितियों में आप अपने आधार कार्ड में पत्ते को बदल सकते हैं । और इसके लिए आपको आधार सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं है ।

आधार कार्ड में पता बदले घर बैठे aadhar card apne phone se kaise update kare hindi me

ऊपर मैंने आपको बताया कि इसके लिए आपको आधार सर्विस जाने की जरूरत नहीं है

जी हां यह बात बिल्कुल सही है ।

आप घर बैठे Aadhar Card address Update online कर सकते हैं

आधार कार्ड में Address Update करने के लिए UIDAI ने एक महत्वपूर्ण सुविधा दी है ।

जिसकी बदौलत आप घर बैठे अपने मोबाइल से आधार कार्ड में Address update कर सकते हैं ।

इसके लिए आपको सर्विस सेंटर पर जाकर लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है ।

UIDAI ने Twitter के जरिए आधार कार्ड धारकों को यह जानकारी साझा की है ।

साथ में यह भी बताया है कि आप बड़ी आसानी से कैसे एड्रेस को अपने ही मोबाइल से बदल सकते हैं । वह भी निशुल्क ।

तो आइए जानते Aadhar  card में  Change कैसे किया जाता है ।

Aadhar card मे Address Update kare – आधार में पता बदले

आधार कार्ड में पता बदलने बदलने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जो हम नीचे बताने जा रहे है ।

Step-1 :-  सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Google Search बार जाना है।

Aadhar card Address Update online

वहा पर टाईप करना है https://uidai.gov.in/

Step-2 :- उस पर click करने पर आप UIDAI की Website के Home page पर आ जावोग ।

यहा फीर इस लिंक पर क्लिक करे:- https://ssup.uidai.gov.in/ssup/login.html

Step-3 :- वहा पर Right site में आपको 3 लाइने दिखाई देगी उस पर  click करना है।

उस पर click करने पर सबसे ऊपर वाले option My Aadhaar पर click करना है।

Aadhar card Address main change kare

Step-4:-  my aadhaar पर क्लिक करने पर तीन नम्बर पर Update Your Aadhaar का option मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Step- 5 :-  यहा पर आने पर आपको option मिलेगा Update Your Address Online ।

उस पर click करना है!

Update your Aadhar Address

Step- 6 :-इसके बाद Proceed To Update Address का option मिलेगा उस पर click करना है ।

Aadhar card main Address change kare

Step- 7 :-  यहा पर आपको login option मिलेगा । जिसमें सबसे ऊपर वाले colm में आपको अपने आधार नम्बर या Virtual Id दोनो में से एक डालना होगा ।

फीर निचे वाले काॅलम में Captecha Verification करना है।

Step- 8:- केप्चा डालने के बाद  send OTP पर क्लिक  करे ।

Send OTP पर क्लिक करने पर आपके आधार में Registered Mobile पर एक OTP आयेगा। उसको निचे वाले काॅलम में डाले।

Aadhar card main Address change kare

Step- 9 :-  OTP डालने के बाद login पर क्लिक करे ।

Aadhar card Address change

Step- 10 Login पर  click करने पर आपके सामने Update Address Via Address Prof  का  option मिलेगा ।

आपको उस पर क्लिक करना है ।

Update your aadhaar Address

Step- 10:- यहा पर क्लिक करने पर आपके आधार  कार्ड में जो पहले से पता है वो दिखाई देगा ।

ओर निचे New पता डालने के  लिए Clom  दिखाई देगे ।

यहा पर आपको अपना सही पता डालना है step by step   करके

Aadhar card Address change

Step- 11:-  सही पता डालने के बाद एक बार  अपने Address को फीर चैक करे ताकी कोई गलती ना रे सके फिर Preview पर क्लिक करना है ।

उसके बाद आपके सामने एक नया option खुलेगा ।

Step:- 12 नये option में Upload Document  का option दिखाई देगा ।

जिसमे आपको अपने Document को रंगीन फोटो में Upload करना है ।

आपको वो Document डालना जो आपके Address का proof हो ।

जैसे:- Vote Id , Passport, Mulniwas certificate, या कोई ओर Document Upload  करे जो आपके पते का प्रमाण हो।

Document अपलोड करने बाद आपको Submit पर क्लिक करना है।

जिसके बाद आपकी Request UIDIA के office में  चली जायेगी ।

फीर Uidia office में इसको चैक किया जायेगा ।

ओर आपकी Detail अगर सब सही तो आपका Address Chang कर दिया जायेगा ।

फिर कुछ दिन बाद आपको आपका आधार कार्ड Post के द्वारा आपके घर पहुँचा दिया जायेगा ।

तो दोस्तों कितना आसान है अपने आधार कार्ड में एड्रेस को अपडेट करना ।

इन कुछ टिप्स को फॉलो करके  आप अपने आधार कार्ड में पते को अपडेट कर सकते हैं उसको सही कर सकते हैं ।

निष्कर्ष:-

बिना रजिस्टर्ड मोबाइल के आधार कार्ड निकाले – Get aadhar card without registered mobile

तो आप इस तरह घर बैठे अपने मोबाइल से अपने आधार कार्ड में aadhar card Address Update online करके अपने पते को बदल सकते हैं या उसे अपडेट कर सकते हैं !

तो दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट यह कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ।

और अगर आपको Aadhar card Address Update करने में कोई समस्या आ रही है ।

तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर पूछ सकते हैं ।

और आपको कोई नया सीखना है । या फिर आपका कोई नया सुझाव है ।

तो वह भी आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं ।