Aadhar card me mobile number kaise check kare – आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करे

हेलो दोस्तों आप अगर जानना चाहते है कि aadhar card me mobile number kaise check kare तो आपने सही जगह विजिट किया है.

आज कि इस पोस्ट में हम जानेंगे कि aadhar card me mobile number kaise check kare (आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चैक करे)

जी हा आजकल technology का जमाना है.  अगर आपने technology की रफ़्तार पर खुद को नहीं ढाला  तो आप इस बदलते ज़माने में बहुत पीछे रह जायेंगे.

बदलते ज़माने और time के अभाव में हर काम को हम office तक जाकर नहीं कर सकते. कुछ काम ऐसे होते है जो हम घर बैठे कर सकते है जैसे aadhar card me mobile number kaise check kare

अगर आपको थोड़ा technical नोलेज है तो आप खुद घर बैठे पता कर सकते है की आपके आधार कार्ड में कोनसे मोबाइल नंबर लिंक है. यहाँ आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है भी या नहीं.

अगर आप सोच रहे है कि  Aadhar Card Se Mobile Number kaise Nikale तो मुश्किल काम है तो आप गलत सोच रहे है यह बहुत ही आसान काम है.

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप मोबाइल से कैसे पता कर सकते है कि आपके आधार कार्ड में आपके मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं. अगर mobile number link है तो कोनसे नम्बर लिक है।

साथ में आपको यह भी बता दू की अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप जल्दी से लिंक करवा दीजिये इससे आपको बहुत सारे फायदे होंगे.

आपको सरकारी और गैर सरकारी कामो में इसके बहुत फायेदे मिलंगे .

आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पता करे – Aadhar card me mobile number kaise check kare

तो दोस्तों अब हम निम्न step के जरिये जानते है aadhar card se Mobile Number Kaise Nikale

इसमें हम आपको दो तरीके बताएँगे जिसकी बदोलत आप पता कर सकते है उस मोबाइल नम्बर का जो आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड है .

 2  .  google सर्च बार में जाकर uidai के वेबसाइट पर जाकर aadhar card me mobile number kaise check kare 

2. दुसरे तरीके में हम आपको बताएँगे मोबाइल aap के जरिये आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करे 

1.   google सर्च बार में जाकर uidai के वेबसाइट पर जाकर aadhar card me mobile number kaise check kare 

आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर चेक करने के लिये आपको ये step follow करने होंगे

1 .  सबसे पहले आप computer या मोबाइल के google सर्च बार में जाये

2 . गूगल सर्च बार में type करे UIDAI या फिर Direct वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर click करे :- UIDAI

3 . UIDAI टाइप करने पर आप uidai की मुख्य website पर पहुच जाओगे .

4 . यहा पर आपको left side में तीन लाइन दिखाई देगी आप उस क्लीक करे जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.👇

aadhar card me mobile number kaise check kare 1
aadhar card me mobile number kaise check kare step 1

5. तीन लाइन पर click करने पर आपको My Aadhaar का आप्शन दिखाई देगा.  इसके आगे एक ऐरा दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.👇

 aadhar-card-me-mobile-number-kaise-check-kare 2 step
Aadhar card me mobile number kaise check step 2

6 . ऐरा पर क्लिक करने पर आपके सामने बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको चार नंबर पर जो Aadhaar Services का आप्शन है आप उस पर क्लिक करे .👇

Aadhar card me mobile number kaise check kare 4
Aadhar card check registered mobile number

7 . उस पर क्लिक करने पर सबसे ऊपर Verify Aadhaar का आप्शन दिखाई देगा जिसके निचे verify an Aadhaar number का लिंक मिलेगा आप उस पर क्लिक करे.

आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर कैसे चैक करे
Check aadhar card link mobile number

8 . verify an aadhaar number पर click करने पर आपसे निचे कॉलम में आपका आधार नंबर माँगा जायेगा

9 . अत आप अपना 12 अंको का आधार कार्ड नंबर उस कॉलम में डाले

10 . उसके निचे वाले कॉलम में आपसे ceptcha माँगा जायेगा तो आप ceptcha कोड डाले

11 . यह सब dital डालने के बाद आप proced to verify पर click करे

12 . proceed to verify पर क्लिक करते ही आपके सामने आपकी पुरी daital आपको दिख जायेगी जो इस प्रकार होगी. 👇

Aadhar card me konsa mobile link hai

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करे

इस तरह से

सबसे ऊपर आपकी age(उम्र)

उसके निचे आपका gender

फिर आपका state ( राज्य का नाम)

और सबसे लास्ट में आपके mobile number जो आपके आधार कार्ड के अंदर लिंक है

इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर के आखरी तीन digit आपको दिखाई देंगे. जिससे आप aadhar card में आपके कौनसे mobile number  लिंक है ये पता कर सकते है .

सेक्युरेटी को ध्यान में रखते हुवे आपके पुरे मोबाइल नंबर आपको नहीं दिखाये जायेगे

अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा तो मोबाइल नंबर के सामने आपको खाली मिलेगा

तो दोस्तों इस तरहा आप घर बैठे पता करे सकते है की आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं अगर हे तो कौनसे मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड है ।

 Mobile App के जरिये आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करे – App से Aadhar Card Se Mobile Number Kaise Nikale 

मोबाइल app के जरिये आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पता करने के लिए आप निचे दिए गए step follow करे

1 . सबसे पहले mobile के paly store में जाये और MAadhaar एप्लीकेशन को Install करे

2 . अगर आपको palay store में इस app को ढूढने में कोई परेशानी आ रही है तो आप इस लिंक से सीधा install करे सकते है app link :- MAadhaar

3 . MAadhaar APP को Install करने बाद इस app में मोबाइल नंबर से singUp कर ले

4 . singUp करने के बाद आपको MAadhaar APP के HOME पेज पर ले जाया जायेगा .

5 . यहाँ पर आपको बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे जिसमे Verify Aadhaar का option मिलेगा आप उस पर क्लिक करे .

6 . उस पर क्लिक करते ही आपसे आपका आधार कार्ड नंबर माँगा जायेगा अत आप अपना आधार कार्ड नंबर डाले

7 . फिर निचे cetpcha code डाले

8 . यह सब डालने के बाद sumbit पर click करे.

9 sumbit पर क्लिक करते ही आपको पुरी datial दिखाई देगी

जिसमे आपकी

age (उम्र)

gender

आपके राज्य का नाम

mobile number

यह सब दिखाई देंगे

:- लेकिन अगर आप 3 digit से अपने मोबाइल नंबर को सही से जाँच नहीं कर पा रहे तो इसमें आपको मोबाइल नंबर के आख़री 4 digit दिखाई देंगे जिससे आप बड़ी आसानी से पहचान कर सकते है.

तो दोस्तों इस तरहा आप दो तरीको से अपने Aadhar card me mobile number check kar sakte hai.

अत दोस्तों aadhar card me mobile number kaise check kare यह बात आपको समझ आ गयी होगी.

यह भी जरूर पढे:- 

2021 में voter id card डाउनलोड कैसे करे मोबाइल से

नया एटीएम कार्ड कैसे चालु करे

बिना डाॅकोमेट के आधार कार्ड कैसे बनाये

निष्कर्ष:-

आज की इस पोस्ट में हमने जाना Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare इसके बारे।

और साथ मे यह भी जाना है Aadhar Card Me Mobile Number Link करवाने के फायदे क्या है।

अगर आपको Aadhar Card Se Mobile Number Kaise Nikale इसमे कोई परेशानी हो रही है

तो आप हमे Commnt box में लिखकर जरुर पूछ सकते है.

और आपको यह जानकारी थोङी बहुत उपयोगी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे ताकी उनको भी पता चल सके।

धन्यवाद ।