PVC Aadhar Card Kaise Banaye – पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनाएं

PVC Aadhar Card Kaise Banaye अगर आप इसके बार में जानना चाहते है . तो आप बिल्कुल सही जगह पहुचे हो आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की PVC आधार कार्ड कैसे बनाएं ।

जिसमे हम आपके मन की बात करने वाले है की घर बैठे पीवीसी कार्ड का आधार कैसे बनाएं । इससे पहले हम जानते है pvc aadhar card kya hai.

PVC FULL FORM :- दोस्तों PVC का Full Form है ” Polyvinyl chloride ” यह दुनिया का तीसरा व्यापक रूप से उत्पादित sithetik plastik पॉलीमर है ।

खैर यह तो थी इसके full form की बात अब कई लोग यह सोचते है pvc aadhar card और normal aadhar card में क्या फर्क है

PVC Aadhar Card और Simpal Aadhar में अन्तर

तो दोस्तों different सिर्फ इतना है की normal आधार कार्ड simpal कागज पर print होता है . और pvc card प्लास्टिक कार्ड पर print होता है.

आजकल normal aadhar card से ज्यादा लोग PVC Aadhar card पर रुची दिखा रहे है . जिसके चलते बहुत सी Computer Shop पर आपको pvc card print machine दिख जायेगी.

लेकिन दोस्तों हम आज आपको ऐसा तरीका बतायेंगे की आप घर बैठे अपना pvc aadhar card बना सकते है जिसमे आपको किसी भी Computer Shop पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

जो तरीका हम आपको pvc aadhar card बनाने का बतायेंगे जिसमे आप अच्छी क्वालिटी का pvc aadhar card घर बैठे बना सकते है . जो pvc card खुद सरकार जारी करती है .

PVC Aadhar Card के फायदे – पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनाएं

pvc aadhar card का सबसे बड़ा तो यह फायदा है की यह कार्ड बरसात बगैरा में भीगता नहीं . दूसरा यह benifits है की यह जल्दी से ख़राब नहीं होता है .

तो चलिए दोस्तों अब हम step by step जानते है इस कार्ड को घर बैठै कैसे Order करें ।

PVC Aadhar Card Kiase Banaye – पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनाये

तो अब मेरे प्यारे साथियों हम जानेगे की आप मोबाइल या computer से pvc aadhar card कैसे बना सकते है

इसके लिए आप निचे दिये गये step follow करे

● सबसे पहले आप अपने Mobile या Computer के Google sarch bar में जाये और type करे UIDAI

● UIDAI टाइप करते ही आप आधार कार्ड की मुख्य WEBSITE पर पहुच जाओगे

● यहाँ जाने पर Left Side में आपको तीन line दिखाई देगी आप उस पर click करे

● तीन लाइन पर click करने पर आपको निचे option दिखाई देगा Get Aadhaar का आप उस पर click करे

● GET AADHAR CARD पर क्लिक करने पर आपको 4-5 आप्शन दिखाई देंगे इसमें आप 6 नंबर आप्शन Order Aadhaar Pvc Card पर click करे.

pvc aadhar card kaise banaye
pvc आधार कार्ड कैसे बनाये

● Order Aadhar PVC Card पर click करने पर आपसे आपका आधार नम्बर मांगा जायेगा जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है ।👇👇

● अतः आप अपना आधार कार्ड नम्बर डाले

● फीर निचे केप्चा कोड डाले।

order aadhar pvc card
order aadhar pvc card

● इसके बाद निचे आपको एक नाम दिखाई देगा जिसमें ” Mobile Number is Not Registered ” लिखा हुआ option दिखाई देगा और इसके निचे Send OTP का ।

● इसमे अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक है तो आप सीधे निचे वाले आॅप्सन Send OTP पर क्लिक करें ।

PVC aadhar kaise banaye step जारी है

● अगर मोबाइल नम्बर लिंक नही तो आप ऊपर वाले आॅप्सन My Mobile Number is Not Registered पर क्लिक करें । और आपके पास जो भी मोबाइल नम्बर है वो डाले। और send otp पर क्लिक करें ।

>> आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

उसके बाद Mobile OTP डाले ।

● और अब निचे Terms and conditions पर क्लिक करे।

● अब सबसे लास्ट में सबसे निचे वाले option Submit Button पर click करे।

● Submit पर क्लिक करने पर आपके सामने Verify Your Aadhar Details दिखाई देगा।

● जिसमे आपका नाम, Date of Brith , Gender और पुरा Address (पता) दिखाई देगा ।

:- तो आपनी पुरी जानकारी चैक कर ले

pvc aadhar card का payment करे

● फिर निचे Make Payment पर क्लिक करें ।

● यहा पर आपको 50 रूपये का online Payment करना होगा।

जो आप Debit Card, Net Banking, या UPI जो भी आपको सही लगे आपको इसका Payment जमा करना है

● Payment करने बाद आपके सामने एक Receipt (पर्ची) show होगी.

जिससे आपको SRN Number मिलेगा जिससे आप अपने आधार को Track कर सकते है की आपका आधार कार्ड कहा पहुचा है।

:- अत आप Receipt को अपने mobile या Computer में Save कर ले।

● अब आपको PVC Card 7-10 दिन में आपके घर पोस्ट द्वारा पहुँच दिया जायेगा।

यह भी पढ़े:-

बिना डॉक्यूमेंट आधार कार्ड कैसे बनाये

सिर्फ आधार कार्ड से पेन कार्ड बनाये

आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर कैसे चेक करे

PVC Aadhar Card ऐसे बनाते है

तो मेरे प्यारे दोस्तों आप इस तरहा घर बैठे अपना PVC Aadhar Card बना सकते है।

में उम्मीद करता हु की PVC aadhar card kaise banaye यह जानकारी आपको पसंद आई होगी ।

अगर अच्छी लगी है तो Comment Box में जरूर बताये और साथ मे आपका कोई सुझाव है तो वो भी हमे जरूर बताये।

3 thoughts on “PVC Aadhar Card Kaise Banaye – पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनाएं”

Leave a Comment