आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े – मोबाइल नंबर जोड़ने के फायदे

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े:-  हैलो दोस्तों आपके मन में अगर यह विचार आ रहा है की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े या aadhar card me mobile number kaise jode तो आप सही जगह पहुचे हो.

हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े साथ में यह भी बताएँगे की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के फायदे क्या है.

आपको internet पर बहुत सारी जानकारी इसके बारे में मिल जायेगी जो बता रहे है की घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े , या अपने मोबाइल से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े वगैरा वगैरा. जो एकदम झूठ है.

लेकीन में आपको कुछ भी झूठ ना बताकर सही बताऊंगा की आप हकीकत में मोबाइल नंबर को आधार कार्ड में कैसे जोड़ सकते है . और साथ में यह भी बताऊंगा की आप घर बैठे अपने स्थर पर मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड में क्या क्या कर सकते है.

तो दोस्तों आपको भी अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना है तो इस पुरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े हम आपको एकदम सरल भाषा में बयायेंगे की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े तो चलिए शुरु करते है

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े यह जानने से पहले हम जानते है आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने पर हमें क्या क्या फायदे होते है.

Table of Contents

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के फायदे – Benefits of adding Mobile Number to Aadhar Card

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के बहुत सारे फायदे है जिसमे से हम आपको कुछ जरुरी benefits के बारे में बताने वाले है

1 . OTP का उपयोग:- 

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होने पर आप फिंगर की जगह aadhar OTP का use ले सकते है जो सबसे बड़ा और मुख्य फेक्ट है.

2 .बेरोजगारी भता फॉर्म में जरुरी  :- 

अगर आप बेरोजगर है और आप बेरोजगारी भता फॉर्म भर रहे है तो आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होना बहुत जरुरी है नहीं तो आप यह फॉर्म नहीं भर सकते है.

3 .पेंशन फॉर्म  में जरुरी :

अगर आपका या आपके परिवार के कोइ सदस्य का वृद्धावस्था पेंशन फॉर्म या कोई अन्य पेंशन फॉर्म भर रहे है और आपके finger नहीं आ रहे है. तो अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो aadhar OTP के माध्यम से आप ये फॉर्म भर सकते है.

4 . pm किसान सामान निधी योजना :-

pm kisan samman nidhi yojana (  pm किसान सामान निधी योजना ) का नाम तो आपने सुना ही होगा जिसमे हर किसान के खाते में सालाना 6000 रूपये आते है .

अगर आप यह फॉर्म भरना चाहते है और आपके हाथो के फिंगर मैच नहीं हो रहे है तो अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़े है तो आप आधार OTP के माध्यम से form apply कर सकते है.

या भीर आप कही बहार है और आप गाँव आकर फॉर्म नहीं भर सकते तो आपके परिवार का कोइ अन्य सदस्य मोबाइल otp से आपका form भरवा सकता है.

5. जन आधार कार्ड में उपयोगी :-

आप अगर राजस्थान के निवासी हो तो जन अधार कार्ड के बारे में तो आपको पता ही होगा. अगर आपके जन आधार कार्ड में कोई गलती हो गई है. और आप उसमे सुधार करवाना चाहते है.

तो सुधारे करवाने जब आप emitra पर जाओगे तो आपके परिवार में से किसी एक सदस्य का फिंगर माँगा जायेगा .

तो अगर आपका फिंगर नहीं आता है या फिर आप वहा मोजूद नहीं है उस वक्त आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अगर जुड़े हुवे है तो  aadhar mobile OTP से आपके जन आधार कार्ड में सशोधन हो सकता है.

6. आधार कार्ड गुम होने पर :-

अगर आपका आधार कार्ड कही खो गया है या गुम हो गया है या भीर फट गया है नष्ट हो गया है.

तो आपको दुसरे आधार कार्ड की जरुरत पड़ेगी. उस वक्त अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़े है तो आप किसी भी COMPUTER SHOP से अपने आधार कार्ड को 5 मिनट में दूसरा निकलवा सकते हो. वेसे मोबाइल नंबर लिंक ना होने पर भी आप आधार कार्ड पा सकते हो लेकेन उसमे time लगता है.

7. छात्रवृत्ति फॉर्म में जरुरी :- 

आप अगर student हो और आपको Scholarship form apply करना है तो उसमे आपके फिगर की जरुरत पड़ेगी उस वक्त आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़े है तो आप aadhar card otp से भी फॉर्म भर सकते है.

8. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने पर उपयोगी :- 

आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर पहले से लिंक है . और उसे आप किसी कारण बदलना चाहते है.

उस वक्त अगर आपके मोबाइल नंबर पहले से लिंक है तो आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से aadhar card me mobile number change कर सकते है.

9 .फिगर को LOCK या UNLOACK:- 

अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप अपने फिगर को LOCK या UNLOACK कर सकते है.

10 आधार कार्ड ऑनलाइन जानकरी:-

  आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने पर आप अपने आधार कार्ड की जानकारी Online देख सकते है.

11 . खाद्य सुरक्षा में उपयोगी:-

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने पर आप खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जो रशद सामग्री मिलती है उसमे आप उस वक्त मौजूद होने चाहिए क्योकी वहा पर परिवार के किसी सदस्य के फिंगर लगते है.

उस जगह आप आधार कार्ड opt के माध्यम से यह काम कर सकते है.

खाद्य सुरक्षा योजना में नाम कैसे जुड़वाये राजस्थान

12.ऑनलाइन आधार कार्ड upadate :-

अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप घर बैठे  अपने मोबाइल या computer से  UIDAI की वेबसाइट पर जाकर  अपना addresss (पता) update कर सकते है . अपना नाम update कर सकते है, अपनी date of brith change कर सकते है.

इस तरह आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होने पर बहुत सारे काम आप बिना finger लगाये कर सकते है. मेने तो सिर्फ आपको कुछ फायदे बताये है जो मेरे ध्यान में है बाकी इसके बहुत सारे फायदे है.

अत:- आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़े होना बहुत जरुरी है इससे आपको बहुत सारे Benefits  मिलेंगे.

आधार कार्ड में ऑनलाइन address कैसे बदले 

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े या जुड़वाये – How to add mobile number to Aadhar card

तो दोस्तों हम step by step जानते है की aadhar card me mobile number kaise jode

जरुरी जानकारी:- aadhar card me mobile number जोड़ने के लिए online घर बैठे लिंक कर ऐसा कोई process नहीं है आज की तारीख में यह बात आप ध्यान से सुन लो.

कई लोग फालतू में लिखते है की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन घर बैठे यह झूठ है online घर बैठे आप सिर्फ aadhar card me mobile number change कर सकते हो जिसके लिए आपके आधार कार्ड में पहले से कोइ मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है.

तो आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े जाने पुरी जानकारी

मेरे प्यारे दोस्तों आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर (near aadhar center) पर जाना होगा वही पर यह काम होगा.

अब कई लोग जो अनपद है वो aadhar center नाम सुनते ही सोचने लगे है ये क्या है . तो सरल भाषा में आपको बता दू  की जहा भी आपके नजदीक में कोई आधार कार्ड बनाता है आप वहा पर जाये.

अब आपके मन में ये सवाल आएगा की नजदीक वाले aadhar center पर जाना जरुरी है क्या

तो इसका उतर है नहीं कोइ जरुरी नहीं 

आप कही भी जहा आधार कार्ड बनते है वहा जाकर अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ सकते है अपनी सहूलियत के हिसाब से.

:- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए क्या चाहिए

  1.  आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर

यह दोनों आपको ले कर aadhar card center जाना है

ध्यान दे :- जिसके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना है उसको आधार कार्ड center पर जाना जरूरी है 

वहा पर जाने के बाद आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ दिया जायेगा

:- जिसमे आपके हाथ की 10 अगुलियो के finger लिए जायेंगे और आपके आधार कार्ड में mobile number link कर दिए जायेंगे.

:- यह मोबाइल नंबर 3-4 दिन में आपके aadhar card में लिंक हो जायेंगे कही बार तो 48 घंटो में लिंक हो जाते है.

इस link हुवे मोबाइल नंबर को आप घर बैठे चेक कर कर सकते है की आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर link हुआ है या नहीं.

> आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर कैसे चेक करे

>  बिना डॉक्यूमेंट आधार कार्ड कैसे बनाये

तो दोस्तों इस तरहा आप aadhar card me mobile link करवा सकते है

और जब आप मोबाइल लिंक करवाते है उस वक्त आप अपने आधार कार्ड में कुछ और भी change करवा सकते है.

निष्कर्ष:-

आज इस पोस्ट में हमने जाना आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर कैसे जोड़े और साथ मे यह भी जाना की आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर जोङने के फायदे क्या है ।

तो मेरे प्यारे दोस्तों में उम्मीद करता हु की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े  यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो comment box में लिखकर हमे जरुर बताये.

और अगर आपको आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर कैसे जोड़े इसको समझने में कोइ परेशानी आ रही है या फीर इसके बारे में कोइ और सवाल है वो भी आप हमे लिखकर पुछ सकते है.

यह जानकारी आपको उपयोगी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे ।

धन्यवाद ।

8 thoughts on “आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े – मोबाइल नंबर जोड़ने के फायदे”

Leave a Comment