Google pay Se Electric Bill Kaise Bhare:- हैलो दोस्तो आप अगर Google Pay चला रहे है और इससे आप Mobile Recharge और अन्य रिर्चाज करते होंगे पर ऐसा तो कभी हुआ होगा की आपने गूगल पेय से बिजली बिल भरने की कोशिश हो और आपके सामने कोई समस्या आई हो और आप अगर अच्छे से जानना चाहते हो की Google pay Se Electric Bill Kaise Bhare तो आप बिल्कुल ही सही आर्टिकल को पढ रहे है। हम आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताने वाले की आप Google Pay Se कैसे Electricity Bill भर सकते है वो भी बहुत आसानी से तो चलिए शुरू करते है। वैसे आपने हमारा Phonepe से रिचार्ज कैसे करे वाले आर्टिकल जरूर पढा होगा।
Google Pay Se Electric Bill भरने के कारण
आज का जामाना Technology भरा है जिसमें हर कोई इन्सान हर काम घर बैठे मोबाइल से करना चाहता है और चाहे भी क्यु ना जब आज हर काम Online होने लगा है तो लाजिम है बिजली बिल भी आॅनलाइन भरे जाते है । ताकि लोगो को Electricity Office के फालतू में चक्कर ना काटना पङे व आपका समय भी बचे और आपको भीङ का सामना भी ना करना पङे।
Google Pay तो बहुत सारे लोग चलाते है जब बिजली बिल भरने की बात आती है तो आज भी लोग Office में जाकर ही Bill Pay करना पसंद करते है क्योंकि उनको जानकारी के अभाव में खुद पर भरोसा ही नही की अपना Electric Bill वो खुद मोबाइल के द्वारा Google से भर पाये पहली बारे डर होना भी सही है क्योंकि पैसो का जो सवाल है । पर यह आपका सिर्फ वहम है आप अगर एक बार हमारी पोस्ट को पढ लेंगे तो आपके मन से यह डर भी निकल जायेगा और आप Google Pay Se Bill Bharna इतनी अच्छी तरह से जान लोगे की आप अपना बिल क्या अपने पङोसियो का बिल भरोग तो भी आपके मन में कोई संका नही रहने वाली है ।
वैसे भी यह आपके मन में सिर्फ एक वहम है बाकी आप एक बार अगर यह कर लोगे तो आपको कोई भी समस्या नही आने वाली है आप चाहे India में कही भी रहते हो ।
Google Pay Se Electric Bill Kaise Bhare इसके फायदे
》 सबसे पहला तो यह फायदा है की इससे आपका समय बचेगा।
》 आपको भीङ भाङ का सामना नही करना पङेगा जिससे Electricity Offices के आगे लम्बी लगी कतारो से छुटकारा मिलेगा ।
》 इसका यह सबसे बङा फायदा यह है की Google Pay से आप आपका बिल निकलने के बाद Last Date तक कभी भी भर सकते है पर अगर आप आॅफिस में जाकर भरगे तो आपको एक विशेष तारीख ही मिलेगी जिसको आप अपना बिजली बिल Pay कर सकते है।
》 आपको Cashback मिलेगा :- Google Pay और अलग-अलग Online Transactions Application कुछ भी बिल Pay करने पर आपको कुछ Cashback देते है । जिसमें Google Pay भी शामिल है। जिस पर आप जब Electric Bill Pay करोगें तो आपको 50 -100 Cashback जरूर मिलेगा तो यह सबसे बङा फायदा है।
》Cash देने की जरूरत नही पङेगी :- आजकल आपको पता है केश लेकर घुमना कितना गलत है इसलिए मेरी नजर में आप अगर टेक्नीकली रूप से थोङे जानकार है तो हर काम आप Online ही करे ये आपके लिए सही रहेगा।
तो भाई Online Google Pay Se Electricity Bill भरने के इतने फायदे है जो आपको जरूर लेने चाहिए । अब हम मुख्य जानकारी की तरफ बढते है ।
Google Pay Se Electric Bill Kaise Bhare – गूगल पेय से बिजली बिल भरने का तरिका
देखिये अब हम आपको वो तरिका स्टेप बाय स्टेप बताने वाले यह पढने में आपको लम्बा लगता होगा पर आप जब अपने मोबाइल में Google Pay Se Bijli Bill Baroge तो एकदम आसान होगा ।
जानने के लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें
● सबसे पहले तो आपके मोबाइल में Google Pay Install होना चाहिए अगर अभी तक Download नही किया है तो यहाँ से करें:- Google Pay App
● अब आप Google Pay को Open कर लिजिये तो आप इसके Homepage पर पहुँच जायेगे।
● यहाँ पर आपको बहुत सारे आप्शन दिखाई देगें जिसमें सबसे उपर ” Business & Bills” जिसमें आपको “Bills” पर Click करना है ।
● इस पर क्लिक करने के बाद फिर 4-5 Option नजर आयेगे इसमें पहला Mobile Recharge और दुसरा Electricity का आप दुसरे वाले पर क्लिक करना है ।
● इस पर क्लिक करने पर आपके सामने Company ( जहां से आपको बिजली आती है उस Division का आपको चयन करना है यहाँ पर भारत की जितनी भी Electric Agency उन सभी की लिस्ट आपको मिलेगी तो इनमें से आपको अपने department ( बोले तो एजेन्सी का चयन करना है ।
अगर आपको पता नही है की आपकी कौनसी Agency है तो आप अपने बिजली बिल में देख सकते है यहाँ आपको सबसे उपर उसका नाम मिल जायेगा। तो आप उसका चयन कर ले
● उसके बाद आप अगर पहली बार Bill भर रहे है तो यहाँ No Account Linked लिखा आयेगा जिसके निचे ” Get started ” लिखा मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है। तो कुछ Bill Number डालने का Option Open होगा।
● बिल नम्बर को K NUMBER बोलते है जो आपके बिल पर लिखे जरूर मिलेगे तो आपको K Number वाले काॅलम में वो Number डाल देना है ।
● फीर बिल धारक का नाम डालना है कि किसके नाम यह Bill है। यह डालने के बाद Link Account पर Click कर देना है तो आपकी Information चैक की जायेगी और एक फीर से आपको Link Account पर क्लिक कर देना है।
● अब आपका बिजली बिल नम्बर Google Pay Se Link हो चूका है । जिसमें आपके सामने पुरी Detail दिखाई देगी जहां कितने रूपये आपका बिल है K Number और Bill भरने की अंतिम तारीख ( Dau Date) यह सब दिखाई देगें जिसके निचे Pay Bill का Option आयेगा आपको बिल भरने के लिए उस पर क्लिक कर देना है।
● उस पर क्लिक करने के बाद आपको Google UPI से जहां आपका Bank Account जुङा है उससे अपने बिल का Payment कर दीजिये बस हो गया आपका काम । पेमेन्ट करते ही तुरंत आपका बिल जमा हो जायेगा ।
तो मेरे प्यारे दोस्तों इस प्रकार आप घर बैठे अपने Mobile से Google Pay की मदद से Electric Bill जमा करके उन लाइनों से छुटकारा पा सकते हो जो आप हर Office के आगे अक्सर देखते आये हो । और वैसे भी टेक्नोलोजी अपनी चरम पर है हर काम मोबाइल से हो रहा है तो Online Bijli Bill भी भरना कोई ज्यादा मुश्किल नही है बस आप एक बार इस पोस्ट को अच्छे से पढ लेना आपको Billpay करने में कभी कोई परेशानी नही आयेगी।
यह भी पढ़े:-
》 जिओ फ़ोन में पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं
》 फ्री फायर गेम में डायमंड कैसे लेते है।
》Mobile se ATM PIN Change Kaise Kare घर बैठे एटीएम पिन बदलने के 2 तरीके
आज आपने क्या सिखा
आज हमने सिखा की Google Pay Se Electric Bill Kaise Bhare बोले तो Google Pay Se Bijli ka bill kaise bhare जिसमें हमने आपको सबसे पहले तो Google Pay से Electricity Bill भरने के फायदो से आपको रूबरू करवाया उसके बाद pay करना बताया अगर आपको Goole Pay Se Bill Bharne में कोई भी समस्या आ रही हो आप Comment Box में लिखकर हमें जरूर पुछे हम आपकी जरूर मदद करेंगे
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
Mera ATM card chalu nahi hota hai aap ko chalu kar hai
Google pay me ATM card carana hai