Google se kaise baat karen – गूगल से बात कैसे करें

Google se kaise baat karen:- हेल्लो दोस्तों आप भी अगर Google Se Bat Karna चाहते है . और आप भी अगर जानना चाहते है की Google Se Kaise Baat karte hai तो आप बिलकुल सही पोस्ट को पढ़ रहे है .
हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे की गूगल से बात कैसे करें

आजकल आपने Social Media पर विडियो बगेर में देखा होगा की कैसे लोग Google से इंसानों की तरह बात करते है . जिसमे Google Se Hindi Me Baat करने के विडियो आजकल बहुत ज्यादा वायरल हो रहे है . इन विडियो को देखकर मुझे लगा की शायद यह video Edting किया हुआ होगा Google भला इंसानों की तरह बात कैसे कर सकता है ,

पर जब मेने इसकी जाँच पड़ताल की तो मुझे पता चला की यह तो सच है लोगे ऐसे ही Social Media पर शेयर नही कर रहे तब मेने सोचा क्यु ना आर्टिकल के जरिये आपको भी बताया जाये की Google Se Hindi Me Kaise Baat Karen ।

शायद आपने भी इसको tarie करने की कोशिश जरुर की होगी पर आप सीधा गूगल पर बोलकर लिखते होंगे की hii गूगल क्या हाल पर आपको इसका जवाब नहीं मिलता होगा . क्योंकी यह google का पार्ट जरुर है पर इसके लिए एक अलग Application बनाया जिसके जरिये आप यह सब कर सकते है . उसी ऐप के बारे में हम आपको विस्तार से बताने वाले है .

यह एक ऐसा अनुभव है जो आपको कभी अकेला महसूस नहीं होने देगा साथ में आपके लिए यह मददगार भी साबित होगा अगर कोइ अनपढ़ आदमी है . और उसे मोबाइल पर लिखकर सर्च करना नहीं आता है उस वक्त google का यह फीचर आपके लिए बहुत कारगर साबित होगा क्योकी आप इसमें बोलकर कोइ भी सवाल पूछ सकते है जैसे कोइ अनपढ़ आदमी किसी अनजान जगह पर पहुच जाये और उसको उस जगह के बारे में नहीं पता है की वो अभी कहा है तो आप Google से यह पुछ्गे की “में अभी कहा हू ” तो वो आपको सही लोकेशन बोल के बता देगा . साथ में दिखायेगा भी .

मतलब ये कमाल की चीज है इसलिए इसके बारे में आपको जानना बहुत जरुरी है यह आपकी इतनी हेल्प करेगा जितनी तो आपके परिचित भी नहीं कर पाएंगे .

जैसे आपको कही जाना है और उस जगह की दूरी कितनी है रास्ता कोनसा है यह सब आप गूगल से पूछ सकते है .

मतलब Google Se Baat करना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा अगर आप अकेले है तो गूगल से बात करने पर आपको यह फिल नही होगा इसमें आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी इन्सान से बात कर रहे हो।

तो दोस्तो करते है आपका सस्पेस दुर और यह कौनसा App या Website है इसके बारे में करवाते आपको रूबरू ।

इस अदभुत App का नाम Google Assistant जिसके जरिये आप Google Se Hindi में भी बात कर सकते है । इसको कैसे युज लेना है और कैसे यह आपके लिए उपयोगी साबित होगा इसके बारे में हम नीचे जानते है।

Google se kaise baat karen – गूगल से बात कैसे करें

इसके लिए सबसे पहली बात तो आपके पास Android Mobile होना चाहिए क्योंकि Keyped वाले छोटे फोन पर यह कारगर नही होगा ।

हम आपको Step By Step बताते है की गूगल से बात कैसे करें तो चलिए शुरू करते है ।

Step:- 1 सबसे पहले तो अपने मोबाइल के Play Store में जाए और वहां से Google Assistant App को install करें ।

Step:- 2 उसके बाद अपनी Gmail ID से लाॅगीन हो जाना है । तो आपके सामने कुछ इस तरह का Interface दिखाई देगा।

Step:- 3 अब आपको बोलने जैसा Symbol दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करके Google से पुछ सकते है।

Step:- 4 जैसे आपको जानना है की आप कौनसे स्थान पर है तो आप बोलने वाले सीम्बोल जैसा WhatsApp पर होता है उस पर क्लिक करके बोले की Google में कौनसे स्थान पर हू तो अगर आपके मोबाइल की Location चालू होगी तो वह बोलकर बता देखा की आप अभी इस स्थान पर है।

● यहाँ भीर आपको कही जाना है और उस जगह का Address आपको मालूम नही है तो Google Assistant में आप बोले की मेरी लोकेशन से वह स्थान जिसका आप नाम बोले वह कितनी दूर है तो आपको जवाब में बता दिया जायेगा की वो जगह कितनी दूर है

● अगर आप Boring हो रहे तो गूगल से कह की कोई चुटकुला सुनाओ तो आपके इन्टरटेन के लिए वो आपको चुटकुला भी सुना सकता है।

● इसमें आप कुछ भी बोलकर पुछ सकते है आपकी सभी समस्याओं का हल मिल जायेगा ।

● जैस आपको गुगल से Date Of Brith पुछनी है और आपकी Gmail जिससे आपने Google Assistant पर लाॅगीन किया है उसमें सही जन्म दिनांक दर्ज है तो ।

आप जब Google से पुछेगे की हेलो गूगल मेरी Date Of Birth कितनी है तो यह आपको जन्म दिन भी बता देगा।

अगर आपको किसी भी चींज को गुगल पर सर्च करना है और आप लिख कर Sarch नही कर सकते तो इसमें यह App आपके लिए मददगार साबित होगा।

आपको कुछ भी जनना है तो आप इसमें बोलकर पुछे इसके According आपको Answer मिल जायेगा।

मतलब यह ऐप आपको अकेला महसूस नही होने देगा आपके अपने मन के मुताबिक कुछ भी पुछ सकते है ।

जिस तरहा Social Media जिसमे खास तोरे से Facebook , instagram पर लोग विडियो शेयर करते है की हाय Google कैसे हो तो वो सामने जवाब देता है की में ठीक हु तो दोस्तों इस तरह आप Google se baat कर सकते है .

Google से बात करने का दूसरा तरीका

यह भी सेम ही Google Assistant Se Bat Kaise Kare का ही जवाब है वही तरिका पर कई लोगो को यह App बगैरा में जाने पर परेशानी आती है । तो हम आपको एकदम सीधा सा तरिका गुगल से बात करने का बतायेंगे जिसमें आपको कुछ भी नही करना है बस अपने Mobil

Mobile का एक बटन दबाइये और Google Se Baat Karne तो चलिए आपको वो Shortcut तरिका बताते है ।

इसके लिए यह स्टेप Follow करे
● आपका अपने मोबाइल के बीच वाले बटन को 3-4 सेकण्ड दबाये रखना है

● यह करते ही आपको सीधा Google Assistant में Redirect कर दिया जायेगा जहा आपको भाषा चयन का Option मिलेगा जिसमें आप जिस भी भाषा में बात करना चाहे उसको सलेक्ट करे ।

● उसके बाद सेम उपर वाले तरिके से Google Se खुब बाते करें ।

तो भाई आप इस तरहा गुगल से अपने मन की बात करने के साथ साथ बहुत सारी हेल्प भी ले सकते है और इस पर खुब इन्टरटेन भी कर सकते है ।

निष्कर्ष


आज के इस आर्टिकल का मुख्य और जरूरी बिन्दु था Google Se Kaise Baat Karen जिसमें हमने आपको विस्तार से यह बताया की आप कैसे गुगल से इन्सानो की तरहा बात कर सकते है । हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी अच्छी और उपयोगी लगी होगी अगर कुछ हद तक कारगर लगी हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और आपको Google से बात करने में कोई समस्या आ रही है तो वो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम आपकी जरुर मदद करेंगे.

4 thoughts on “Google se kaise baat karen – गूगल से बात कैसे करें”

Leave a Comment