Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale – आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले

Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale:- हैलो साथियों आपको Bank में जाकर खाते से पैसे निकालना या ATM से पैसे कैसे निकाले इसके बारे में जरूर पता होगा पर आपको अगर यह नही पता है की Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale जाते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुँचे हो।

हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताने वाले है की आप कैसे Aadhar Card द्वारा अपने बैक खाते से Money Withdrawal कर सकते है । और साथ मे यह भी आपको जानने को मिलेगा की आधार कार्ड से पैसा निकालना आपके लिए किस तरहा फायदेमंद और Safe है

आजकल खास तौर से ग्रमीण इलाके में Aadhar Card Se Paise ज्यादा निकाले जाते है जिसका कारण गांवो में बैक और ATM मशीन का ना होना है ।

यहाँ पर सिर्फ AEPS ( Aadhaar Enable Payment System) होने के कारण लोग आधार कार्ड से नकद निकासी करते है। यह क्या होता है और कैसे काम करता है इसके फायदे क्या है यह सब हम निचे विस्तारपूर्वक जानते है तो चलिए शुरू करते है और जानते है इसके बारे में ।

Table of Contents

Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale यह कैसे काम करता है।

AEPS की शुरूआत दिसम्बर 2008 में NPCI (National Payments Corporation OF India) और भारतीय बैक संघ द्वारा की गई थी यह स्थापित Company अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत पंजीकृत एक गैर लाभकारी सगठन हैं जिसे RBI( भारतीय रिर्जव बैक द्वारा बढावा दिया गया जिसमें आधार कार्ड से बैक खाते से पैसे निकालने की सुविधा दी गई ।

आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS), नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित एक सिस्टम है जो लोगों को आधार नंबर और उनके Fingerprint और आईरिस Scan की मदद से वैरिफिकेशन करके माइक्रो-ATM द्वारा वित्तीय ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है।

जिसमें ना तो आपको बैक जाने की जरूरत है और ना ही ATM CARD की बस आपके Aadhaar Fingerprint से आप अपनी बैक से किसी भी AEPS से पैसे निकाल सकते है । साथ मे इसमें Balance Enquiry, Mini Statement , पैसे ट्रांसफर और जमा की भी सुविधा दी गई है ।

Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale – आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको ना तो बैक डायरी और ना ही एटीएम कार्ड की जरूरत पङेगी बस आपके पास आधार कार्ड या आधार नम्बर होने चाहिये उससे आप किसी भी AEPS या मिनी बैक से पैसे Withdraw कर सकते है ।

इसके लिए क्या चाहिये

  1. आधार कार्ड
  2. कौनसे बैक में खाता है यह पता होना चाहिए ।
  3. आधार कार्ड बैक खाते से लिंक होना चाहिए ।

यह सब आपके पास होने चाहिये ।

आधार से पैसे कैसे निकालते है।

● इसके लिए आप किसी भी AEPS पर चले जाए जहां आपसे आधार नम्बर मांगा जायेगा ।

● फीर वो आपसे पुछेगा की आपका खाता कौनसी बैक में है ।

● उसके बाद वो अपनी AEPS ID में Bank Select करके आपके आधार नम्बर डालेगा ।

● फीर कितने पैसे निकालने है वो डालकर Submit पर क्लिक करेगा ।

● उसके बाद आपको Finger Device पर फिंगर लगाना है बस आपके फिंगर मैच करते ही आपके खाते से पैसे निकले जायेगे । और आपको AEPS धारक उसका payment रोकङ में हाथोहाथ दे देगा।

Aadhar Card से पैसे निकालने के फायदे।

यह एक ऐसा System है जिसके आने के बाद लोगो को बहुत फायदा हो रहा है। आधार भुगतान प्रणली ने पुरे बैंकिंग सिस्टम को बदल कर रख दिया जो हर जगह लोगो को बैंकिंग की सुविधा दे रहा है।

आधार भुगतान प्रणली के निम्न फायदे है जो इस प्रकार है

आधार से पैसे निकालने में Security सबसे ज्यादा है

Aadhar Card Se Payment Nikalne का यह सबसे बङा फायदा है। AEPS से पैसे निकालना सबसे Safe और Secure है । क्योकी इससे किसी भी खाताधारक के साथ Fraud (धोका) होने के चान्स कम रहते है।

बैक डायरी से हम जब पैसे निकालते है तो हमें Withdraw की Receipt भरकर बैंक में जमा करवानी होती है । जिससे हमको नगद दिया जाता है जिसमें फ्रोड होने के कुछ चान्स बढ जाते है क्योकी अगर आपके Signature सेम टू सेम कोई करना जानता हो और उसने पैसे निकालने के लिए पर्ची भरी दी है और जब रोकङ देते वक्त उसका चेहरा बैक वालो ने सही से नही देखा तो आपके Account से पैसे निकालने के चान्स बढ जाते है।

सेम उसी प्रकार ATM से पैसा निकालने की बात हो तो उसमें भी कही आपका ATM CARD कही गिर जाये या किसी गैर आदमी के हथे चढ जाए और उसका पिन पता चल जाए तो भीर आपके खाते को कोई भी खाली कर सकता है।

पर Aadhar Card Se Paise निकालने में यह सब नही हो सकता । क्योकी इसमें आपका पैसा तब तक आपके खाते से नही निकलेगा जब तक आपका आधार कार्ड आपके फीगरप्रिन्ट से मैच ना हो जाए जिसमें आपका उस जगह उपस्थित होना जरूरी है तो आपको पता तो होगा ना की आपके फिंगर क्यु लगाये जा रहे है।

बैक में जाने की जरूरत नही

जब Aadhar Enable Payment System नही था तो हम सिर्फ बैक में जाकर या ATM कार्ड से एटीएम मशीन पर पैसे निकाल सकते थे । जिसके लिए हमको शहर जाना पङता था क्योकी यह सब सुविधाएं गांव या छोटे कस्बो में तो है नही लेकिन जब से आधार कार्ड से रूपये निकलने शुरू हुवे है तब से लोगो को पैसे निकालने के लिए शहर जाने की जरूरत ही नही है क्योंकि आज की तारीख मे हर गांव में AEPS सुविधा मिल जायेगी जिसने सबको शहर जाने से छुटकारा दिला दिया है।

आज हर कोई इन्सान हर सुविधा को अपने ऐरिया में चाहता है जिसमें Banking मुख्य रूप से है ।आज आपको Bank Account से पैसे निकालने की सुविधा गांवो में ही मिल जायेगी। आपको इसके लिए शहरों में धक्के खाने की कोई जरूरत नही । पैसे निकालने के साथ जमा करवाना और ट्रांसफर के लिए भी सुविधाऐं मौजूद है।

Aeps की हर जगह पहुँच

अगर आपको बैक से पैसा निकालना हो तो आपको अपनी Bank Branch में जाना पङेगा पर AEPS आज गांव गांव ठाणी ठाणी तक अपनी पहुच बना चूका है क्योकी इसकी Services Mobile पर उपलब्ध है जिसको कई भी ले जाया जा सकता है । बहुत सारे Agent पैसा निकालने की सुविधा घर घर जाकर दे रहे है।

जिससे Senior Citizen( बङे बुजुर्गो ) को आने जाने की तकलीफ से छुटकारा मिल गया है । पहले जब पैसे निकालने होते थे तो हम बूढे बुजुर्ग लोगो को बैक में ले जाना पङता था। पर आज अगर पैसे निकालने हो तो आप Aeps एजेन्ट को अपने घर बुलाकर लेद देन कर सकते है।

अनपढ लोगो को पैसे निकालने में आसानी

आजकल सबको पता है की वर्तमान समय में अनपढ लोगो को हर जगह कितनी परेशानियों का सामना करना पङता है क्योकी आज हर काम Online हो चूका है जिसमें Banking भी शामिल है ऐसे में Aadhar Card Se Paise निकालना ऐसे लोगो के लिए आसान हो जाता है इसमें ना तो आपको कोई एटीएम के गुप्त पिन याद रखना ना ही बैक में जाकर पर्ची भरना बस आधार कार्ड दिया और जट से पैसे Withdrawal हो जायेंगे । जिसमें पढा लिखा हो यह कोई जरूरी नही

आपका पैसा कोई और नही निकाल सकता

ATM CARD में अगर किसी के पास आपका Debit Card है और उसे पिन मालूम है तो वो आपके खाते से पैसा निकाल सकता है ।

पर Aadhar Enable Payment System में ऐसा नही है इसमें आपकी अनूमती बोले तो आपके Fingerprint दिए बिना कोई भी आपका पैसा नही निकाल सकता जिससे आपकी Banking Security पर 1% भी फ्रोडिग या Other आदमी द्वारा पैसा निकालने जैसे मामलो के चान्स नही रहते है यह ऐसे धोकेबाजो से पुर्ण तरिके से आपको छुटकारा दिलाता है।

साथ में ऐसे बहुत सारे पारिवारिक मामले भी सामने आऐ है जिसमें घर के किसी बुङे बुजुर्ग लोगो को अपनी वृध्दावस्था पेंशन या कोई और सुविधा के पैसे अपने परिवार वालो के ही सदस्यों द्वारा बिना बताये एटीएम से निकाल लिए जाते है । जिसकी भनक तक खाताधारक को नही लगती ऐसे केस बहुत ज्यादा देखने को मिलते है जिससे Account Holder परेशान हो जाते ।

पर जब से Aadhar Card Se Paise निकालने शुरू हुआ है तब से ऐसे केस पर पाबंदी लगी है क्योकी ऐसे परेशानियों से खाताधारक को एक बार में छुटकारा मिल जाता है ।

ऐसा आपके साथ हो रहा है तो आप यह कदम उठाये

आपको सबसे पहले बैक में जाना है और बैक कर्मचारियों को इस घटना से वाकिफ करवाना है वो आपका ATM CARD LOCK कर देगे और जो भी आपके खाते से online System द्वारा Payment हो सकता है वो सभी माध्यम बंद कर देगे । फीर सिर्फ और सिर्फ आधार कार्ड से पैसे निकालने की सुविधा चालू रहेगी । जिसमें आपके अलावा कोई और आपके खाते से एक पैसा नही निकाल सकता।

समय की बचत

समय जिसकी आज के जमाने में बहुत ज्यादा किमत है आज लोग किसी भी काम को करने में कम से कम समय लेना चाहते है उसी के अनुरूप AEPS बोले तो आधार कार्ड से पैसे निकालने में आपके समय की बहुत बचत होती है जहाँ आपको ना तो एटीएम की लाइन में लगना पङता है और ना ही बैक में जाकर कतारों में खङा होने की जरूरत होगी बस अपने ऐरिया के AEPS SERVICE की दुकान पर जाये और बङी आसानी से पैसे निकाले।

बैक और एटीएम की लाइनो से छुटकारा

Aadhar Card Se Paise निकालने की सुविधा चालू होने पर ATM और Bank की कतारों से लोगो को मुक्ति मिल गई है क्योकी आजकल गांव में बैंक हो चूकी है फीर शहर जाकर लाइनो में धक्का खाने की जरूरत नही।

आधार कार्ड से रूपये निकलना आसान

Aadhar Card से पैसे निकालना बहुत आसान है जिसमें आपको कुछ भी ले जाने की जरूरत नही बस आपके पास Aadhar Card होना चाहिए । ना ही इसमें आपको एटीएम कार्ड से पैसे निकालने जैसा नोलेज चाहिए बस आपको आधार कार्ड ले जाकर यह बताना है की मुझे इतने रूपये निकलने है ।

Aadhar Card से पैसे निकालने के दोष

यु अगर Security की दृष्टि से देखा जाए तो Aadhar Se Money Withdrew करना सबसे सेक्युर तरिका है ।
पर आपको पता है जहां Security अधिक होगी वहा हर सुविधा का मिलना मुशकिल है इसमें सिर्फ और सिर्फ खाताधारक को ही प्राथमिकता दी जाती है Other परिवार का सदस्य आपके खाते से लेनदेन नही कर सकता है । साथ मे ओर भी कठिनाइयां है जो लोगो के काम को मुशकिल बनाती है उन्हें आजादी नही देती जो इस प्रकार है।

हर कोई पैसा नही निकाल सकता

अगर आपके परिवार में किसी का खाता है और आपको पैसो की जरूरत पङ गई पर खाताधारक मौजूद ना हो तो आप उसके Account से पैसे नही निकलवा सकते क्योकी Aeps में Account Holder के Fingerprint की जरूरत पङती ।

ऐसा ATM CARD में नही होता इसमें कोई भी पैसे निकाल सकता है अगर उसके पास एटीएम कार्ड और पिन नम्बर हो तो।

Server Problamb रहती है

अगर आप किसी गांव में निवास करते हो और वहां के Aeps में सर्वर खराब की समस्या चल रही है तो आपके पास पैसा निकालने का अगल से कोई Option नही रहता पर शहरो में अगर बैक से पैसे नही निकल रहे है तो आप ATM का युज ले सकते है अगर सेम बैक की एटीएम मशीन खराब हो तो आप किसी दुसरी Bank के ATM से पैसे निकलवा सकते है।

Banking के सारे काम ना होना

धीरे धीरे Aeps में सुविधा सुविधाऐ बढ रही है पर आज की तारीख मे इससे पुरे Bank से सम्बंधित काम नही हो पाते है जिससे जरूरी कामो के लिए आज भी शहर जाकर बैको के चक्कर काटने पङते है जिसमें Passbook Entry, Mini Statement , Aadhar से Bank Account Link , चैक जमा , मोबाइल लिंक , नया एटीएम को चालू करना , बन्द खाते को चालू करना इत्यादि कामो के लिए बैक ब्रांच पर निर्भर रहना पङता है।

यह पढे:- मोबाइल से बैक बैलेस चैक करे

:- आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर कैसे जोङ

सभी ग्रहको को फायदा नही मिलना

आज भी बहुत सारे खाताधारक ऐसे है जिनके Bank Account में Aadhaar Card लिंक नही है और अगर लिंक करवाना भी हो तो उनको Bank जाकर कुछ कागजी प्रसोस करना होता है जिसमें वो जानकारी के अभाव और बैक कर्मचारियों के लच्चर व्यवहार के कारण कभी भी आधार को बैक खाते से जुङवा नही पाते जिससे वो Aadhar Card Se Paise निकालने का फायदा नही ले पाते ।

इन्टरनेट का सभी जगह ना होना

भारत के विकासी ढाचे से आप जरूर परिचित है जिसमें आज भी कई जगह बिजली तक नही है तो वहाँ internet का ना होना कोई अचरज की बात नही है ।

अगर कही जगह इन्टरनेट है भी तो बहुत कम रेन्ज में जिसके कारण लोगो के पैसे सर्वर में ही अटक कर Payment Failed हो जाता उसी के चलते आज भी लोग Aeps से ज्यादा बैक में जाकर पैसे निकालने पर विश्वास करते है
उसी के चलते आज भी Aadhar Enable Payment जैसी अच्छी Service जन जन तक नही पहुंची है।

Aeps Agent को सीमित चार्ज

यह भी इसके ना पनपने का मुख्य कारण है आधार से पैसे निकालने के अलावा कितने पैसे कब आये बोले तो खाता विवरण ( Mini Statement जैसी जरूरी Service का Aeps पर ना होना लोगो को परेशानी में डालता है।

यह सब कारण Aeps Agent पर लोगो का भरोसा ना होने जैसे मसलो को जन्म देते है क्योकी हर कोई खाताधारक पैसे निकालने से पहले यह जानना जरूरी समझता है की कितने पैसे उसके खाते में कब आये अगर सीधा Bank Balance बताया जाए तो लोक Aeps पर यकिन ही नही करते है । इसलिए सरकार को इस पर Mini Statement जैसी अति आवश्यक सुविधा को लागू करना चाहिए ।

बहुत से लोगो के फिंगरप्रिट मिलान नही करते है

हमारे भारत में बहुत बङी आबादी मजदूर, किसान ,कामगार लोगो की जो हर वक्त हाङतोङ काम करते है जिससे उनके हाथो के फिंगर घिस जाते है जिसके चलते उनकी अंगुलियां मैच नही करती। और जब तक आपके Fingerprint मैच नही करते तब आपके खाते से पैसे नही निकल पायेगे इसलिए Aadhar Card से पैसे निकालने से बहुत सारे लोग वंचित रहते है।

तो मेरे प्यारे दोस्तों आधार कार्ड से पैसे निकालने के यह फायदे और दोष है पर सम्पूर्ण दृष्टी से देखा जाए तो इस सुविधा से लोगो को बहुत ज्यादा सहुलियत हो रही है ।

Aeps के पोपुलर और उपयोगी होने का आंकलन आप बैको में पैसे निकालने वाली लाइनो का छोटा होने से लगा सकते है आज Money Withdrew करने के लिए बहुत कम लोग बैंक जाते है जिससे Banking Employer के काम का भार भी काफी घटा है और धीरे धीरे इसमें नई -नई सुविधाओं की Loching हो रही जो आगे जाके इसको ओर अधिक गती प्रदान करने वाली है अत : Aadhar Card Se Paise निकालना सबसे बेस्ट और Safe तरिका है।

इस माध्यम की बदौलत आज गांवो से घर तक पैसे निकालने की सुविधाएं मिल रही है जिससे बङे बुजुर्ग को अपनी पेंशन और नरेगाकर्मी को अपने मजदूरी को Account से निकालने में आसानी हो रही । आमजन और गरिब लोगो के लिए यह वरदान साबित हुआ है उन्हे शहरो की भुलभुलियां वाली गलियां से छुटकारा जो मिला है ।

मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं

मोबाइल का सही उपयोग कैसे करें

निष्कर्ष ( Conclusion)

आज की पोस्ट का मुख्य बिन्दु था Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale जिसमें हमने आपको Aeps( Aadhaar Enable Payment System से पुर्ण रूप से अवगत करवाया साथ में Aeps Services से हो रहे फायदो और खामियों को भी विस्तारपूर्वक जाना ।

तो हम उम्मीद करते है की आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले यह जानकारी आपको उपयोगी और कारगर लगी होगी । अगर अच्छी लगी हो तो Comment Box में अपनी राय बताना ना भुले साथ में अपने सुझावो और आपको कुछ और जानना हो तो वो भी हमको जरूर बताये ताकी हम आगे भी आपके अनुसार इस तरह की जानकारियाँ से लबरेज आर्टिकल लिख पाये।

4 thoughts on “Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale – आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले”

Leave a Comment