हैलो दोस्तो आप अगर Instagram के फेन है व इंस्टाग्राम पर अपनी Fen Following मजबूत करना चाहते और जानना चाहते है instagram Par Followers Kaise Badhaye 2021 और इंस्टाग्राम पर फेमस कैसे होते हैं? तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को Read कर रहें हो।
हम आपकों इस आर्टिकल में Instagram Followers बढाने के ऐसे अनेक Genuine तरिके बताने वाले है जिसकी बदौलत आप उस लेवल तक पहुंच सकते हो जहां से आप इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा सकते है ऐसा बहुत सारे लोग कर भी रहें पर इसके लिए आपके Instagram पर अच्छे खासे Followers का होना बेहद जरूरी है ।
और मेरा तो यही फण्डा है की आप किसी भी काम के फेन हो पर वहां से आपको महसुरियत (नाम) और पैसा दोनो मिलना चाहिए जिससे आपको काम करने में मजा आये है । वैसे आप फेसबुक से पैसे भी कमा सकते है .
बस Online Earning करने के लिए आपके पास Audience का होना बहुत जरूरी है। आज हम आपको Instagram Par Audience बोले तो Followers कैसे बढाते है इसके तरिके बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है।
Instagram क्या है
इंस्टाग्राम जो की Facebook के बाद सबसे बङा और चर्चित Social Media Platform है । हालांकि अब धीरे-धीरे यह Facebook को पीछे छोङ रहा है । क्योकी इस पर Picture Share करने का Trend लगातार बढता ही जा रहा है । आजकल यह कोई नही पुछता की तुम्हारे फेसबुक Friends कितने या Facebook Page पर Like कितने है बल्कि हर कोई यह पुछता है की तुम्हारे Instagram Followers कितने है। मानो लोगो मे इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढाने की होङ सी लग चूकी है । इसी कारण यह वर्तमान में बहुत ज्यादा चर्चित है।
हालाँकि इसके शुरूआती दौर में इस पर सेलिब्रेटी और कुछ खास लोग ही फोटो बगैरा शेयर करते थे। पर आजकल इस पर आम से खास सभी तरह के लोग आने लगे है ।
Instagram की शुरुआत 6 अक्टूबर 2010 को Kevin Systrom तथा Mike Krieger ने की थी । इसकी शुरूआत Apple के App Store से हुई थी फीर धीरे धीरे इसकी Popularity बढती गई और 9 महिन बाद ही इसके 7 मिलियन युजर हो चूके थे। फिर 2012 में इसको android के Play Store पर स्थापित किया गया .
इसकी जबरदस्त सफलता को देखते हुवे 2012 में फेसबुक कम्पनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने इसको एक बिलियन डॉलर में खरिद लिया उस समय instagram युजर की संख्या 30 मिलियन था इसका Office Facebook आफिस में Menlo Park, California, United State Americame में है जहा से इसको हेन्डल किया जाता है ।
Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2021 इसके तरिके
बङे बङे सेलिब्रेटी के Followers को देखकर हर एक के मन में यह ख्याल आता है की अपने भी फॉलोवर्स काफी हो पर दोस्तो Audience बनाने के पिछे आपका सबसे बङा रोल होता है कही बार कोई व्यक्ति एक दिन वायरल होकर अपने बहुत Followers एकसाथ गहन कर लेता है ।
पर हरके के साथ ऐसा नही होता इसलिए आपको भी अगर अपनी Instagram ID Par Followers बढाना है तो मेहनत करनी होगी उस पर Active रहना होगा मेहनत का मतलब यह नही है की आपको पूरा दिन इसी पर लगे रहना है । पर कुछ टाइम तो आपको देना ही होगा। और Followers बढाने के लिए क्या क्या स्टेप और तरिके है हम आपको उससे रूबरू करवाते है।
● अपने Instagram Profile को अच्छे से सजायें:-
अगर आपको instagram पर Follower बढाने है तो सबसे पहला काम यही करना पङेगा की अपनी Profile को एकदम से सजाना होगा जिसमें अच्छी प्रोफाइल फोटो हो परफेक्ट नाम लिखा हो सरल Username और निचे अपने मुख्य अलग Social Media Platform की Link भी डालनी चाहिए फीर निचे जो भी जरूरी काॅलम है बोले तो सभी तरह के Boyodata उसको अटरेक्टीव तरिके से सही से Fill करे।
जिससे जब भी कोई आपकी Profile को देखे तो उसको लगे की यह Professional Instagram User है। नही तो लोगो को देखते ही पता चल जाता है की इसकी Profile ही खाली पङी है तो फीर इसमें शायद ही दमखम हो जिससे वो आपको कभी Follow नही करेंगे ।
अतः सबसे पहला काम यह ही है की आप अपने इंस्टाग्राम की प्रोफाइल को अच्छे से सजाये
● अपनी Instagram Account के Link को हर जगह शेयर करें:-
यह शुरुआत दौर में आपको बहुत हेल्प करने वाला है क्योकी Stating में लोगो को आपकी ID के बारे में पता ही नही होगा तो वो आपको Follow कैसे कर पायेंगे इसलिए अपने Account लिंक को हर Social Media Platform पर ज्यादा से शेयर करें और Share करते वक्त उपर यह भी लिखे की मुझे ज्यादा से ज्यादा Follow करें साथ में प्लीज का इस्तेमाल भी कर सकते है क्योकि आपको Followers की दरकार जो है। तो यह सब करना पङेगा।
आप अगर दिन में शेयर करके 50 Followers भी करते है तो हिसाब लगा सकते है की आप कहा पहुच सकते है।
● अपने दोस्तों को बोलो शेयर करें:-
वैसे तो दोस्त एक दुसरे की टांग खिंचाई में ही लगे रहते है पर आप Request करगे अपने जिगरी Friends को यह बोल सकते है की मेंरे Account लिंक को सभी जगह शेयर करो जिससे आपकी ID सभी के पास पहुंचे और इससे आपके instagram Followers अधिक बढेंगे ।
क्योंकि 10-15 लोग जब अलग अलग Social Media प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Twitter, LinkedIn, Google + Pinterest, इत्यादि हजारों माध्यम है जिस पर आप अपना लिंक शेयर करवा सकते है। साथ मे आप WhatsApp का युज जरूर ले यह आपके लिए बहुत कारगर साबित होगा। इससे पर्सनली Follow करने के लिए बोला जा सकता है।
● हमेशा Active रहे:-
आप अगर उपर जो बाते बताई गई है उसको अपनाते हो और instagram पर हमेशा Active नही रहते हो तो एक लेवल तक आप कुछ Followers बढा सकते हो पर जो कामयाब इस्टाग्रामर बनने का Step है वो इसी Point में छुपा हुआ है क्योकी यहाँ से शुरूआत होती है आपसे की आप में कितना टेलेन्ट है और आप कितना Time Instagram को देते हो यह आप कितना फेमस होते हो इसकी मुख्य कङी है।
लोग बस Account बनाया एक दो पोस्ट डाली फीर 15 दिन कोई खैर खबर नही फीर बोलते है मेरे Followers नही बढते अरे भाई किसी भी काम को करने के लिए हर रोज उस पर Active रहना बहुत जरूरी है। वो ही फण्डा Instagram है ।
इस पर आप हर रोज कुछ ना कुछ जरूर शेयर करे वैसे यह Photo और विडियो शेयर के लिए फेमस है खास तौर से Photo Share के लिए इसलिए हर रोज कुछ नई और अच्छी Pictures Share Share करते रहे तभी आप लोगो की नजरो में आने वाले है ।
नही तो आप भी उस लाखो की भीड़ में खो जायेगे जो सिर्फ युजर बनकर किसी को Follow करते है बाकी उनका Instagram पर कोई वजूद नही रहता है।
एक्टिव रहने का मतलब आप सुबह उठते ही कुछ शेयर करें दोपहर को शाम को नया नया साझा करते रहै जो आपके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स को बढाने का मुख्य कारगर और जरूरी तरिका है।
● क्वालिटी कन्टेन्ट शेयर करें:-
अब कही लोग सोच रहे होंगे की यह क्या होता है तो भाई आप किसी भी शब्जी की दुकान पर जाते हो तो सङी हुई शब्जी पसंद करोगे या तरोताजा तो अच्छी वाली ही लोगे ना यही formula Instagram Par लागू होने वाला है ।
आप जब अच्छी क्वालिटी के साथ गजब तरिके से Editing किया हुआ फोटो और विडियो डालोगे तो ही लोग आपको पसंद करने वाले है ।
ऐसे ही बिना Background और Low Quality की Picture जब आप शेयर करोगे तो उसको कोई नही पुछेगा वो जमाने गये जब लोग हर चींज को देखते थे ।
आजकल कंपटीशन हर जगह बढ चूका है । तो Low Level को कोई भाव नही देता है । क्योकी हर समय में लाखो कनेक्ट instagram पर Upload होते है तो फीर लोग भी कुछ अलग दिखने वाली चीजों पर आकर ठहरेंगे
इसलिए आपकी फोटो कुछ ऐसी अदभुत होनी चाहिए की वो देखते ही लोगो को पसंद आ जाये वो उसको like करें और Comment करने के लिए मजबूर हो जाये की वाह वाह क्या पिक्चर है। तो दोस्तो मेरे कहने का मतलब आप समझ गये होंगे आजकी युवा पीढी फैंशन के प्रति इतना भाग रही है । वो घिसपिटी फोटो को पसंद कभी नही करेंगी।
और ऐसी शुरूआती पर्सनैलिटी आपकी है नही की लोग आपका चैहरा देखकर आपको पसंद कर ले । इसलिए आपको कुछ नया और अलग करना होगा। तभी लोगो की नजरों में आने वाले हो।
● अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर करें:-
जब भी आप कोई Post Instagram पर डालते हो तो उसको हर जगह शेयर करें ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग उस पर पहुँच सके । अगर उनको कन्टेन्ट पसंद आयेगा तो वो लाइक भी देंगे आपको साथ मे Follow भी करेंगं। इसलिए अपनी पोस्ट को वायरल करने के लिए उसको अधिक से अधिक Share करें । यह फण्डा बहुत कारगर साबित होने वाला है आपके लिए ।
● अपने Followers से सम्बंध बनाये रखे:-
आपकी जो भी Fan Following है उनके साथ दोस्तो की तरह रिश्ता बनाये रखे उनके हर Massage का सही से जवाब दे और उनकी हेल्प भी करे । जिससे आपके Followers का विश्वास आपके उपर बढता ही चला जाये।
● Followers के Comment का जवाब देते रहे:-
हम शुरुआत में अपने Followers के Comment का जवाब देते है पर जब अधिक फॉलोवर्स हो जाये तो इनके काॅमेट को दरकिनार करते है जो आपको instagram पर स्थापित होने में बाधा प्रकट कर सकता है इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा Comment का Reply देने की कोशिश करें जिससे आपके Followers के बीच हमेशा अच्छे सम्बध रहें और वो खुद खुश होकर आपको Promote करें
● हमेशा नई-नई चीजें शेयर करते रहे:-
नयापन हमेशा इन्सान को आकर्षित करता है । वो खिसीपीटी देखी दिखाई चीजों पर ज्यादा Entreated नही रहता इसलिए हमेशा कुछ नया करें जो भी तस्वीर शेयर करें उसमें एक अजीबापन शामिल होना चाहिए ताकी लोग देखते ही ये कहे की अरे यार ये क्या है बहुत शानदार है।
अतः आप instagram पर जब भी कोई फोटो या विडियो शेयर करें उसको अच्छे से नये तरिके से Edit करें ताकी लोग आपके Picture को अधिक से अधिक पसंद करें और आपको ज्यादा से ज्यादा Follow करें ।
आप किसी भी Format में चले जाओ अगर आपकी कोई जमीन नही है बोले तो आपको कोई भी जानता ना हो तो आपका कनेक्ट ही आपकी सफलता का कारण बन सकता है
क्योकी वो कहते हैं ना Content is King चाहें आप YouTube पर चले जाओ, Blogging कर लो या Facebook Page पर लाइक बढाना हो । अगर जेन्युन तरिके से आपको किसी Format में स्थापित होकर कामयाबी हांसिल करनी हो तो आप लोगो को क्या दे रहे है यह सबसे ज्यादा मायने रखता है। इसलिए अपने कनेक्ट के साथ समझौता ना करें भले ही उसको तैयार करने में वक्त लगे ।
● Ped Promotion से instagram Followers Badhaye:-
अगर कोई कहे पैसो से कुछ नही होता तो इसको हर कोई गलत साबित कर सकता है क्योकी पैसा सबकुछ होता है आप अगर पैसे वाले है और सोच रहे है Instagram Par Followers Kaise Badhaye तो अपने पैसो को आप Followers में तब्दील कर सकते है ।
वो कैसे वो ऐसे की आप अपने Instagram ID या Post का पैसे देकर हर जगह प्रचार प्रसार करवा सकते है । आप इनके Ads Network का इस्तेमाल करके Ad चलावा सकते है जिसमें यह खुद आपके इंस्टाग्राम Account को Promote करके आपके Followers में जबरदस्त इजाफा करवा सकते है ।
● वायरल घटनाओ पर कन्टेन्ट डाले :-
सबको पता है जो चल रहा है लोग उसको ज्यादा देखना पसंद करते है उसको ही देखने में अधिक लोगो का उत्साह रहता है। क्योकी जो बित गया उसको जानना लोग ज्यादा जरूरी नही समझते है।
इसलिए आप हमेशा न्युज चैनल से Update रहे और वो कनेक्ट डाले जिसके बारे में वर्तमान ज्यादा चर्चा चल रही हो।
Trading Topic हमेशा ज्यादा वायरल होता है ।
पुरानी और चली गई बातो को लोग ज्यादा नही पुछते अतः आप इस बात का ध्यान रखे। और जो घटना अधिक चर्चित हो वर्तमान समय में उसको ध्यान में रखकर कुछ शेयर करें ।
● YouTube Channel से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स और लाइक कैसे बढ़ाए?
में जानता हु यह काम हर किसी के बस का नही है चैनल तो हर कोई बना सकता है पर इसको रेग्युलर चलाना इतना आसान नही है।
पर अगर आप डबल फायदा चाहते है तो अपने YouTube Channel के Subscribe को Instagram Followers में बदल सकते है । जिससे आपकी YouTube पर इनकम भी होगी और इंस्टाग्राम पर फाॅलोवर्स भी बढोगे यह काम आज की Date में हर कोई कर रहा है।
अगर आपका यूट्यूब चैनल होगा तो आप इसके Video के Discurpsion में instagram का लिंक डाल सकते है और विडियो में बोल सकते है सभी मेरे Instagram ID को Follow करें जिससे आपके instagram Followers में जबरदस्त इजाफा होगा।
इसलिए आप अगर Youtubeber बनने का हुनर रखते हो तो जरूर करें कैसे बनाते है चैनल यह जानने के लिए आप हमारा YouTube चैनल बनाने से लेकर पैसा कमाने तक का सफर यह आर्टिकल पढ सकते है।
● Facebook पेज से Instagram Followers kaise Badhaye
फेसबुक एक ऐसा Social Media Platform है जहां पर आम से खास सभी तरह के लोग Visit करते है लगभग आबादी Facebook से परिचित है हर पल करोङो की संख्या में लोग फेसबुक पर Online रहते है । इसलिए आपको अपने Instagram ID को Promote करने के लिए Facebook Page का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए । पेज बनाते कैसे है यह आप हमारे Facebook Page कैसे बनाएं वाले आर्टिकल को पढ कर सिख सकते है।
इससे आपको यह फायदा होगा की जो कनेक्ट आप instagram पर डालोगे उसको फेसबुक पर भी शेयर करें ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Video और Photo को पसंद करें और Follow भी करें ।
वैसे instagram और Facebook दोनो एक ही मालिक के बनाये माध्यम जो एक दुसरे से लिंक है तो आप जो भी पोस्ट इंस्टाग्राम पर डालोगे वो Automatically फेसबुक पर शेयर हो जायेगी । इसलिए आप जब instagram Account बनाएं उस वक्त या तो Facebook से बनाये अगर आपने सीधा Gmail ID या Mobile Number से लिया है तो उसे बाद में Facebook से लिंक कर दे।
जिससे आप जो भी Post Instagram पर डालोगे वो Automatically Facebook पर शेयर हो जायेगी ।
तो यह काम आपके डबल फायदा पहुंचा सकता है और आजकल तो लोग फेसबुक से बहुत अधिक इनकम कर हे है ये आप भी कर सकते है जानने के लिए आप हमारे फेसबुक से पैसे कमाने के अनेक तरिके वाले Article को पढ सकते है।
इसलिए दोस्तो आप अगर किसी भी Social Media Platform पर कामयाबी हांसिल करना चाहते हो तो आपको हर माध्यम पर Account बनाना होगा तभी आप सफल हो पाओगे क्योकी अलग-अलग जगह से आप अनेकों लोगो को अपनी तरफ खिंच सकते हो।
● Teligram Channel से instagram Followers Kaise Badhane ka Tarika
टेलीग्राम जो लिंक शेयर करने और उसको अनेक लोगो तक पहुचाने का गढ बन चूका है।
यह वो माध्यम है जो आने वाले समय में और अधिक Growth करने वाला है । इसलिए आपका इससे दुर रहना सही नही होगा। आपने अपनी तक अपना Teligram Channel नही बनाया है बना ले वो भी Instagram Username के According ।
आजकल टेलीग्राम पर ऐसे चैनल मौजूद है जिन में लाखो में Subscribe है आप इनको Join करें साथ में अपने चैनल पर भी Subscribe बढाने रहे ।
अब जब भी आप instagram पर कोई पोस्ट साझा करे उसको Teligram के सभी चैनलो पर जाकर शेयर करके उनको Follow के लिए बोले। देखना इससे आपके Follower में जबरदस्त बढोतरी होगी।
● Hashteg और लोकेशन का इस्तेमाल जरूर करें:-
आप जब भी किसी शोसल मिडिया प्लेटफॉर्म पर जाते हो तो आपको #hashteg हेज लगाकर कुछ लिखा हुआ जरूर मिलता होगा जो की निला लिंक की तरह दिखता है तो आप जरूर सोचते होंगे की यह क्यू लगाया पर Friends Hashtag में बहुत ताकत होती है जो की आपके Post को ज्यादा से ज्यादा वायरल करती है ।
इसलिए आप जो भी Instagram पर पोस्ट डाले उसमें हेजटेग का इस्तेमाल जरूर करे । जिससे आप ज्यादा से ज्यादा फैल सको।
जैसे आपने Republic Day पर पोस्ट डाला तो आप #Republicday ऐसा लिख कर शेयर करें ।
और आप जहा से पोस्ट अपलोड कर रहे है वहा की लोकशन को जरुर लगाये इससे आपके एरिया जहा आपको जयादा जाना जाता है वहा पर आपकी पोस्ट को सबसे पहले दिखाया जायेगा .
● बङे सेलिब्रेटी करके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स और लाइक कैसे बढ़ाए?
आप अगर Starting में ठाकुर बनके बैठ जायेंगे और आपका कोई Ground नही है तो खुद बे खुद आपको बहुत कम लोग Follow करेंगे ।
क्योंकि शुरुआती दौर में हमें दुसरो को भी फाॅलो करना होगा तभी वापिस हमको Follow Bak मिलने वाला है इसलिए अपने स्टार्टिग में आप भी लोगो को Follow करें ।
फीर आपकी 1-2 साल में जमीन तैयार हो जाये और आप फेमस हो जाये तो लोग आपको खुद बे खुद पसंद करेंगे ।
किसी भी Format में शुरुआती दौर में मैहनत अधिक करनी पङती है बाद में जब आप ज्यादा प्रचलित हो जाये तो आपको कम मेहनत पर भी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।
Instagram Par Followers ऐसे बढ़ाते है
तो दोस्तो इन तरिको का इस्तेमाल करके आप अपने Instagram Par Followers को बढा सकते है । ऐसा ना है की आपके Followers कुछ ही समय मे परवान चढ जायेगे । आपको यह Steps Regular Follow करने होगे यह मेरा खुद का अनुभव है आप अगर मन और लगन से किसी भी चीज पर मेहनत करते हो तो सफलता निश्चित है इसे कोई टाल नही सकता । आप आज अगर इस पोस्ट को पढ रहे हो और मेरे बताये तरिको को 1 साल तक आजमाते हो तो आपको खुद अहसास होगा की आप बिल्कुल सही दीशा में जा रहे है।
क्योंकि किसी भी सफलता के पिछे उसकी बुनियाद के मायने सबसे अधिक है ।
शुरुआती दौर में सब जगह यही रहता है की आपको ज्यादा मेहनत पर भी उम्मीद से मुताबिक Result नही मिलते पर आप यह सोचकर Hard Work करे की मुझे एक साल बाद शानदार परिणाम देखने को मिलगे patience ( धैर्य ) ही हर कामयाबी का सबसे बङा राज होता है ।
आपको अगर रियल में instagram Par Followers बढाना है तो आप उपर बताये गये नियमो पर चलते हो तो 101% आपको गारन्टी के साथ कामयाबी मिलेगी ।
बहुत सारे लोग महिन भर तो उत्साहित रहते है जिसमें वो सभी Step Time To Time Follow करते है पर बाद में धीरे-धीरे अपने आलसी रवैये के चक्कर में बराबर instagram पर Activate नही रहते है फीर Followers का रोना रोते है तो भाई आप एक ही नही इंस्टाग्राम पर जो थोङी सी मेहनत में कामयाबी हांसिल कर लोगे कम्पीटिशन हर जगह है इसलिए आपना 100% दे आपको 101 % रीजल्ट देखने को मिलेंगे
वैसे हमारे उपर बताये गये स्टेप के अलावा भी आप और भी तरिके आजमा सकते है जिसमें WhatsApp एक Powerful Medium हो सकता है जिस पर आप Personally अपने दोस्तों को link Share करके अपने Followers में इजाफा कर सकते है।
और अलग जो भी तरिके आपको Followers बढाने में मदद करे उसको आप आजमा सकते है । पर याद रहे जरिया जायज और सही हो आप फेंक तरिके से ज्यादा दिन तक instagram पर टिक नही पायेंगे ।
क्योंकि परोपगेंडा बेस पर किसी जगह पर कुछ समय के लिए टिका जा सकत है लेकन आखिर में आपकी मेहनत और आपका कनेक्ट ही आपको शिखर पर पहुँचा सकता है।
आज बाजार में बहुत सारी फेंक वेबसाइट और Apps मौजूद है जो आपको एक दिन में अधिक Followers दिला सकते है पर वो आपके कोई काम के नही है क्योंकि वो फॉलोवर्स आपकी image और आपका रूतबा देखकर नही मिला है तो जाहिर सी बात है वो आपको कतही पसंद नही करेंगे।
आपको like वही लोग करेंगे जिन्होने आपको अपने मन से Follow किया फीर फालतू में जबरदस्ती किसी को बोल बोलकर फेन बनाना आपके Followers में संख्या बढाने तक ही आपके लिए कारगर होंगे बाकी आपके कोई काम के नही होंगे इसलिए अपनी जमीन को मेहनत लगन और अपने कनेक्ट के बलबूत पर तैयार करें ताकी उत्पादन बोले तो Result अच्छे मिले।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के आर्टीकल में हमारा मुख्य बिंदु था Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2021 जिसमें हमनें आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढाने के अनेक तरिको से मुखातिब करवाया । जिसका इस्तेमाल करके आप instagram पर अधिक से अधिक Followers गहन कर सकते हो अगर आप इनको सही से Follow करते हो तो नही तो आप भी उसी भीङ में शामिल हो जाओगे जिसमें लाखों करोङो लोग दर्शक मात्र बनकर रह जाते है अगर आपको सेलिब्रेटी बनना है तो instagram पर अच्छे से मेहनत करनी होगी ।
बस साल दो साल अपने धैर्य पर काबू रखे फिर लोग खुद बे खुद आपको Follow करेंगे और जो सबसे बङा मुद्दा है की instagram से पैसे कमाने का उसका भी आप सवाद जरूर चख पाओगे।
Online work या Platform की यही खासियत है की आप एक बार अपनी Audience को बढा लो उनको अपना फेन बना लो फिर income Generate करने की कोई टेन्सन नही आपको सामने से लोग सम्पर्क करेंगे और पैसा देंगे । इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये जाते है ये जानने के लिए आप हमारे मोबाइल से पैसे कैसे कमाये वाले आर्टिकल को पढ सकते है जिसमें Earning करने के अनेको तरिको को आप जान सकते है।
तो हम आशा करते है की instagram par Followers kaise Badhaye 2021 यह Article आपको जरूर पसंद आया होगा अगर आपको जरा भी उपयोगी लगा हो तो Comment Box में अपनी राय देना ना भुले और आपको Instagram Par Followers Kaise Badhaye यह जानकारी समझने में या इन तरिको को इस्तेमाल करने में कोई समस्या या परेशानी आ रही है तो हमे Comment Box में बताना ना भुले हम आपकी जरूरी मदद करेंगे ।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।