हैलो दोस्तो आपके Aadhar Card मे Address गलत है या फीर आप किसी दुसरे पते पर शिप्ट हो गये हो बोले तो आप यह जानना चाहते है की Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर पहुचे हो ।
हम आपको इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक बतायेगे की आधार कार्ड में पता कैसे बदले साथ में आपको यह भी जानने को मिलेगा की Aadhar Card Me Address Change करने के लिए आप किन किन Documents को Use ले सकते है। और Address को Update करने के बाद उसका Status कैसे चैक करे।
आधार कार्ड जो की आज का मुख्य दस्तावेज है जिसका युज हर जगह होता है । Photo , Address , Date Of Brith , Name आदी को प्रमाणित करने के लिए यह बहुत कारगर और ज्यादा काम मे आने वाली ID है।
पर कही बार हमारी गलती या Aadhar Operter की लापरवाही के चलते हमको Aadhar Card Me Wrong Address जैसी समस्या का सामना करना पङता है यहा फीर हम अपना रहने का स्थान बदल लेते है उस वक्त आधार कार्ड मे हमारा पुराना वाला पता गलत हो जाता वो इसलिए क्योकी वह वर्तमान पता नही होता इन्ही कारणो के चलते हमको अपने Aadhar Card Me Address Change करवाने की नौबत आती है जिसके लिए आप Aadhar Center पर जाकर पता बदलने की सोचते लेकिन वहा आपको जबरदस्त भीङ का सामना करना पङता है साथ मे कभी कभार पुुुरा दिन खराब करने के बाद भी नम्बर नही आता है।
इसलिए हर व्यक्ति के मन मे यह ख्याल जरूर आता है की घर बैठे Aadhar Card Me Address Kaise Change Karte Hai यह सवाल होना भी लाजमी है क्योकी आजकल सभी काम online होते है जिसमे individual को हर Portal पर मौका मिलता है तो Uidai पिछे कैसे रह सकता वो भी आपको मौका देता है
इसलिए आपके इसी सवाल का जवाब हम इस Article मे देने वाले है और आपको बताने वाले है की घर बैठे कैसे आप अपने Mobile या Computer से कैसे अपने आधार कार्ड मे पता बदल सकते है । जिसमे आपको कोई भी Aadhar Center पर जाने की जरूरत नही पङेगी तो चलिए शुरू करते है।
Aadhar Card Me Address Change Kaise Kare इसके कारण
Aadhar Card Me Address Kaise Change kare यह जानने से पहले इसके कारण जान लेते है।देखिए पता बदलने के कही कारण हो सकते है जिसमे मुख्य और जरूरी वजह Aadhar Card Me Address का गलत होना या फीर अपना रहने का स्थान चेंज करने के चलते अपने एड्रेस को बदलना यह मुख्य और जरूरी कारण है । बहुत सारे लोगो को रोजगार ,काम , सरकारी नौकरी के चलते अपना निवास स्थान बदलना पङता है वह अपनी पैतृक जगह को छोङकर अनजान जगह पर शिप्ट हो जाते है । जहा पर वह घर बार स्थापित कर लेते है और उस जगह को ही अपना permanent Address बनाना चाहते है उस वक्त आधार कार्ड जिसकी जरूरत कदम-कदम पर होती है अत सबसे पहले उसमे अपना एड्रेस बदलना जरूरी हो जाता है।
आधार कार्ड में घर बैठे एड्रेस बदलने के लिए क्या क्या चाहिए
1 . आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए 》 अगर लिंक नही है तो इस आर्टिकल से जान सकते है आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर कैसे जोड़े ।
2 . एक कोई भी Supporting Document चाहिए उपर जो हमने बहुत सारे Document के बारे में आपको बताया है उनमें से आपके पास कोई एक कागजात होना चाहिए जिसमें आपका सही Address लिखा हो। या आपने अपने रहने का स्थान बदल लिया है और आप अपने Aadhar Card मे वर्तमान निवास का Address लगाना चाहते है तो उस एड्रेस का कोई एक Document आपके पास होना चाहिए ।
यह जाने :- 》 बिना डाॅक्युमेन्ट आधार कार्ड कैसे बनाये
- इन्टरनेट कनेक्शन और मोबाइल या कम्पयुटर होना चाहिए
आधार कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
1 . Passport
2. Bank Statement/ Passbook
3. Post Office Account Statement/ Passbook
4. Ration Card
5. Voter ID
6. Driving License
7. Government Photo ID cards/ service photo identity card issued by PSU
8. Electricity Bill (not older than 3 months)
9. Water Bill (not older than 3 months)
10. Telephone Landline Bill (not older than 3 months)
11. Property Tax Receipt (not older than 1 year)
12. Credit Card Statement (not older than 3 months) 13. Insurance Policy
14. Signed Letter having Photo from Bank on letterhead
15. Signed Letter having Photo issued by registered Company on letterhead
16. Signed Letter having Photo issued by Recognized Educational Institution on letterhead or Photo ID having address issued by Recognized Educational Institution
17. NREGS Job Card
18. Arms License
19. Pensioner Card
20. Freedom Fighter Card
21. Kissan Passbook
22. CGHS/ ECHS Card
23. Certificate of Address having photo issued by MP or MLA or MLC or Gazetted Officer or Tehsildar on UIDAI standard certificate format for enrolment/ update
Aadhaar Card Me Address Kaise Change Kare – आधार कार्ड मे एड्रेस बदलने का तरिका
तो दोस्तो हमने जो उपरी Steps और नियम है वो आपको बता दिये है अब हम फाइनली आपको वो तरिका बताने जा रहे है जिसमें आप कैसे घर बैठे Aadhar Card में Address को बदल सकते है तो चलिए जानते है।
इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फोलो करें
स्टेप:-1 सबसे पहले आप Google पर सर्च करे Uidai तो आपके सामने सबसे उपर जो Website का लिंक आयेगा आप उस पर क्लिक करें यहा फीर Directe वेबसाइट पर जाने के लिए इस Link पर क्लिक करें:- Aadhar Website
स्टेप:-2 यह करने पर आप Aadhar Card की मुख्य वेबसाइट पर पहुंच जाओगे जहां पर आपको बहुत सारे Option दिखाई देगे।
स्टेप:3 यहाँ पर आपको एक Update Aaadhar का ऑप्शन मिलेगा जिसमें बहुत सारे और Option होंगे उसमें आपको “Update Demographics Data Online “पर क्लिक करना है ।
स्टेप:-4 इस पर क्लिक करने के बाद आप Proceed To Update Aadhar पर Click करे ।
यह करने पर आपसे Aadhar Number मांगा जायेगा तो आप अपना आधार कार्ड का 12 अंको का Number डाले । फीर इसके निचे Captcha Verification का काॅलम है उसमे आप निचे वाले कोड को डालकर सबसे निचे वाले आॅप्शन Send OTP पर क्लिक करें ।
स्टेप:-5 Send Otp पर क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नम्बर पर एक 6 अंको का ओटीपी कोड आयेगा जिसे आपको निचे Enter OTP वाले काॅलम में डालकर Login पर क्लिक करना है ।
स्टेप:-6 》 इसके बाद Update Demographics Data पर Click करें जिसके बाद आपके सामने Select any of the following Aadhaar data field (s) to update का आॅप्शन आयेगा जिसमे
- Language
- Name
- Gender
- Date of Birth
- Address
- Mobile Number
यह Option आपको दिखाई देगें जिसमें से आप 5 नम्बर आप्शन Address पर Click करके निचे “Proceed” पर क्लिक करे ।
स्टेप :-7 》 “Proceed” करने के बाद आपके सामने कुछ लिखा हुआ आयेगा जिसमे इसका कितना Charg लगेगा और कुछ other इससे संबंधित नियम दिखाई देगे जिसके निचे आपको Yes i am aware of this के सामने वाले काॅलम को टिक करके Proceed पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप:-8 》यह करने पर आपके सामने Address डालने के काॅलम start हो जायेंगे जिसमें आप अपना नया वाला या जो सही Address है वो अच्छे से Fill करदे ।
स्टेप:- 9 》अपने पते की सही जानकारी भरने के बाद निचे option मिलेगा” Upload Valid Document “जहां पर आपको अपना कागज बोले तो Address Proff डालना होगा जिसकी Size Maximum 2MB होनी चाहिए और यह आप JPEG , PNG , PDF इनमें से किसी एक Format मे Document को Upload कर सकते है ।
स्टेप:- 10 》Document Upload के बाद निचे ” Preview ” पर क्लिक करें जिसमें आप अपना बदला हुआ पता देख सकते है की सही से Fill हुआ के नही यह सब देखने के बाद Proceed पर क्लिक करें फीर आपसे Payment काटने को बोला जायेगा जिसका चार्ज 50 रूपये है यह Payment आप Net Banking, Debit Card, Upi किसी से भी जमा कर सकते है तो Payment काट दे ।
स्टेप:- 11 》 Payment जमा होने के बाद आपका काम Complete हो जाता है अब आपके सामने एक PDF File दिखाई देगी जिसको आप Download करे ले या Print भी कर सकते है ।
यह Aadhar Card Update का Proof होता है । जिसमें Tark Number मिलेगा जिसकी बदौलत आप अपने Aadhar Card Me Change किये Address का Status देख सकते है की यह अभी हुआ के नही । वेसै अमुमन 7-10 दिन में हो जाता है ।
Aadhaar Update Online Check Update Status आधार कार्ड में एड्रेस बदने के बाद उसकी स्थिति कैसे जाने
हम आपको ये भी लगे हाथो बता ही देते है ताकी आप जब भी अपने Aadhar Card Me Address को Update करो तो उसका Status भी चैक कर सको ।
इसके लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें ।
● सबसे पहले Uidai की वेबसाइट पर जाए ।
● फीर आपने जहां से अपडेट आधार पर क्लिक किया था उसके Just निचे एक Option है ” Check Online Demographics Update Status ” आपको उस पर क्लिक करना है ।
● उस पर क्लिक करने पर आपसे Aadhar Card Number मांगा जायेगा तो वो डाले फीर निचे “Captcha Code “डालकर ” Send OTP ” पर क्लिक करें तो आपके मोबाइल में उसी तरह। 6 अंको का ओटीपी आयेगा जिसको आपको Enter OTP वाले काॅलम में डालकर Proceed पर Click करना है । यह करते ही आपके आधार कार्ड Change Address का Status आपके सामने दिख जायेगा जहां से आप यह देख सकते ही पता अभी तक बदला है क नही ।
तो मेरे प्यारे दोस्तों आप जान गये होंगे Aadhar Card Me Address Kaise Change kare जिसमें आपको किसी भी आधार सेन्टर पर जाने की जरूरत नही बस आप 50 रूपये Pay करके कुछ ही मिनटो में अपने आधार कार्ड में पता बदल सकते है ।
पर यह ध्यान रहे आपके पास उस बदलने वाले Address का सही Document होना जरूरी है । जो कागजात हमने आपको उपर बताया थे उनमें कोई एक और अगर आपके पास कोई भी कागजात नही है और आप अपने Aadhaar Card को अपडेट करना चाहते है तो हमारा यह आर्टीकल पढे:- बिना डाॅकोमेट के आधार कार्ड अपडेट कैसे करें ।
हमने आपको इस आर्टिकल में Online Aadhar Card में Address Change करने का तरिका बताया जिसमें हमने आपको Address बदलने से लेकर उसका Status कैसे Check करते है यहाँ तक पुरी जानकारी Step By Step बताई।
पर एक बात का ध्यान रहे यह तरिका कारगर तब ही होगा जब आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होंगे फीर आप यह बोलोगे की यह गलत जानकारी है । बिल्कुल भी नही Sab Apna पर हमेशा 100 % सही जानकारी ही शेयर की जाती है वो भी खुद आजमा के पुरे विस्तार से ।
》 आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं
》आधार कार्ड सेे पैैैैसे निकाले
》आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें
》बिना OTP के आधार कार्ड निकाले
निष्कर्ष ( Conclusion)
आज के इस आर्टिकल में हमारा मुख्य और जरूरी Point था Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare जिसमें हमने आपको पता बदलने या उसे Update करने के सभी Steps से रूबरू करवाया और बङी आसानी इस जानकारी को आपके सामने रखा है । फीर भी आपको समझने में कोई समस्या आ रही है या फीर आपका कोई अलग सवाल हो तो आप हमें Comment Box में लिखकर पुछ सकते है हम आपकी हर तरह से मदद करेंगे धन्यवाद ।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।