Internet Ki Speed Kaise Badhaye – इन्टरनेट की स्पीड कैसे बढायें

InterNet Ki Speed Kaise Badhaye:-हैलो दोस्तो स्पीड एक ऐसा शब्द है जिससे हर कोई हर Format में पाना चाहता उसी कङी में Internet Ki Speed बढाना भी एक जरूरी और लोगो का इच्छुक Point है । किसी भी Format या Davies के शुरुआत में उसे पाना उसको चलाना भी एक इन्सान को एक खुशी और नयापन देता है पर धीरे-धीरे लोग उस खुशी से असन्तुष्ट होकर उसमें Improvement की आश में रहता है उसी दौर से internet भी गुजर रहा है । जब इसकी शुरूआत हुई थी तो लोग इसको पाने भर मात्र से खुशी से झुम उठते थे पर आज यह अपने चर्म पर है। है तो लोगो का पहले यह सवाल रहता था की इन्टरनेट कैसे प्राप्त करें और अब यह सवाल और इच्छा लोगो में प्रबल हो रही है की Internet Ki Speed Kaise Badhaye वो भी खास तौर पर Mobile में क्योंकि सबसे ज्यादा Uses आपको इसी Device के मिलेंगे तो आज हम इसी के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है की Mobile Me Internet Ki Speed Ko Kaise Badhaya जा सकता है।

Contents

Mobile Internet Ki Speed Kaise Badhaye – मोबाइल इन्टरनेट की स्पीड कैसे बढायें

मोबाइल एक ऐसा उपकरण है जिसने इस दुनिया को बदल कर रख दिया है और उसी Mobile Me Internet जिसके बिना आज के दौर में Mobile की उपयोगिता नगण्य मानी जाती है अगर किसी के पास मोबाइल है और उसमें इन्टरनेट ना हो ऐसा होना Android Mobile Users के लिए नागवारा और नामुमकिन सा है । internet ही वो माध्यम है जिसके जरिये आप इस दुनिया को Global Village की तरह देख या महसूस कर पा रहे है । आज इन्टरनेट से आप सब कुछ कर सकते है अब आप सब में नजर पसारोगे तो आपको हर क्षेत्र में इसकी उपयोगिता नजर आनी शुरू हो जायेगी। आज दुनिया में लाखो करोङो इन्टरनेट युजर है । पहले जहां इन्टरनेट हर मोबाइल युजर के पहुच नया था पर आज आपको छोटे छोटे बच्चे भी इससे Gaming और intertenmant करते नजर आ जायेगे । आज Technology जिस मुकाम पर है उसमें internet का योगदान सबसे ज्यादा है।

पर ज्यादा इन्टरनेट युजर होने व सर्वर Technical खामी और खास तौर से अनजान लोगो के द्वारा मोबाइल को सही चलाने की जानकारी ना होने के चलते internet Ki Speed कम होने जैसी समस्या आना आम बात है पर लोगो का अक्सर यह सवाल रहता है की क्या Internet Ki Speed को बढाया जा सकता है तो मेरा उतर होगा की हा बिल्कुल आप कुछ हद तक कुछ Tipas को Follow करके इन्टरनेट की स्पीड को बढा सकते है। जिसकी चर्चा हम Point By Point निचे करने वाले है।

आजकल हर व्यक्ति हर काम को Speed से करना चाहता है और इस डिजिटलीकरण के दौर में

बहुत से कामो का आधार internet बन चूका है ऐसे में इन्टरनेट की गति का कम होना सभी को खलता है । साथ में इसकी Speed को बढाने की कवायद हर Mobile User करता है । इन्टरनेट की धीमी गती उसे हर काम को करने में बाधा प्रकट करती है जिसके कई कारण हो सकते है खास तौर पर Online Transactions के इस जमाने में हर कोई Cash ना लेकर खुमकर आंनलाइन Payment को ज्यादा तवज्जो दे रहा जिसमें कभी कभार इन्टरनेट की कम Speed के चलते Payment Failed होने जैसी विकट समस्या का सामना करता है जो आर्थिक नुकसान में भी अपने रोल को बढा देता है । अगर विडिओ ना चले Socia Media ना चले तो हम वापिस Refers भी कर सकते है पर Online Transactions का Failed होना हर किसी के लिए बहुत बङी समस्या को प्रकट करता है।

तो हम आपके इसी समस्या का समाधान लेकर आये है और आपको बताने वाले है की Mobile Me Internet Ki Speed Kaise Badhaye इसलिए आप निचे दिए गये Point को ध्यान से पढे कोई भी लाइन Skip मत करियेगा तो चलिए शुरू करते है।

Mobile Internet Ki Speed Ko Kaise Badhaye – इन्टरनेट की स्पीड कैसे बढाये

वैसे तो इन्टरनेट की स्पीड कम होने के रियल कारण भी हो सकते है जिसमें आपके मोबाइल में Data Singnal का कम होना , आपके मोबाइल में 3G internet Pakeg का होना वगैरा वगैरा जिसमें उस चिज की उपलब्धा होना जरूरी हो जाता है पर हम आपको इससे हटके वो तरिके या हल बताने वाले जो समस्या आपने खुद अपने Davies मे पैदा कर रखी है।

इसके लिए निम्न Step Follow करे

इन्टरनेट की स्पीड चैक करें

सबसे पहले तो आप अपनी इन्टरनेट स्पीड को चैक करना होगा की Rail में Mobile Me Internet Ki Speed सामान्य से कम है या नही तभी आप आगे के Step ले सकते है कैसे चैक करते है निचे देखे


Internet Ki Speed Kaise Check Kare – इन्टरनेट की स्पीड कैसे चैक करें।


स्पीड को चैक करने के लिए आपको App का इस्तेमाल करना होगा वैसे कई मोबाइल की कम्पनी इसको Mobile के साथ मे देती है अगर आपके मोबाइल में यह नही है तो आप Google Play Store में जाकर internet Speed Meter सर्च करे और App को Download करें ।

एक App है जिसका लिंक में यहाँ दे रहा हू internet Speed Meter App इसको Install कर लीजिये फीर इसको Open करें

Open करते ही आपके सामने चार्ट दिखाई देगा जिसमें हर दिन Net Use की सारणी दिखाई देगी उस App के Right Side में तीन डाॅट पर क्लिक करे जहां आपको Reset Stats पर क्लिक करेंगे तो उपर आप KB/s में आपके मोबाइल की इन्टरनेट की स्पीड दिखाई देगी । तो इसमें नोरमल से कम Speed आपको दिखे तो आप निचे दिए गये Step Follow करें ।

Mobile को Restart करें

जब भी आपको लगे की आपके Device जिसमें Phone या Leptop कुछ भी हो सकता है । तो आप इसे Restart करें । क्योकी कई बार आपके मोबाइल का System/Software एकदम से जाम हो जाता है जो Restart से ठिक हो जाता है ।

Flight Mode ON /OFF करें

यह भी तरिका अचानक internet Ki Speed को कम होने को सही कर सकते है । इसलिए जब भी अपने मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड कम हो जाए तो एक बार प्लाइड मोड आॅन आॅफ करे जिससे कई बार यह समस्या ठीक हो जाती है ।

फालतू के Apps को Uninstall कर दे

हमारी यह आदत होती की हम हर काम के लिए App का सहारा लेते जो लेना भी चाहिए पर हम इसका युज लेने के बाद इसको Uninstall नही करते जिससे धीरे-धीरे हमारे Device में बहुत सारे फालते App इक्कठा हो जाते है । जो की हमारे मोबाइल की Speed को कम करते है।

क्योकी जब भी हम मोबाइल को On करते है तब से सभी App Background में बिना ON किए ही Run करने लगते है । जो फालतू में Internet का Use लेते रहते है । तो Speed का कम होना तय है अतः आप अपने मोबाइल हे गैर जरूरी ऐप को हटा दे ।

Apps के Background Data को Off कर दे

इसके बारे में बहुत सारे लोगो को पता नही है । की हमारे Mobile में जितने भी ऐप होते है वह Background Data का युज लेते है हर वक्त इसलिए आप ज्यादा ना जरूरी ऐप है उनके बैकग्राउंड डाटा को OFF कर दे ।

App Background Data OFF कैसे करें

》 सबसे पहले Mobile की Settings में जाए ।
》 वहां जाकर Apps पर जाए ।
》 अब उस ऐप पर क्लिक करें जिसका बैकग्राउंड डाटा बन्द करना है।

》 क्लिक करने पर सबसे उपर Mobile Data पर क्लिक करें तो सबसे उपर आॅप्शन आयेगा ” Allow Background Data Usage ” उसको आॅफ कर दे।

Data Limit Check करें

आजकल बहुत सारे मोबाइल में डाटा लिमिट लगी होती है जिससे वो लिमिट पुरी होने पर आपके Device में फुल डाटा होने के बाद भी Internet Ki Speed कम हो जाती है तो आप उस लिमिट को हटा दे कैसे हटाते निचे जाने।

डाटा लिमिट कैसे हटाये

》 Mobile की Settings में जाए ।
》 Connections पर क्लिक करें ।
》 Data Usage पर जाए। वहां पर Right Side में वापिस Setting का आॅइकाॅन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें तो आपके सामने बहुत सारे ओप्सन दिखाई देगे ।

》 इसमें आपको निचे एक Option दिखाई देगा जिसका नाम Set Data Limit पर क्लिक करके इसे OFF कर दे।

Mobile Storage कम रखें

Internet का Connection सीधा मेमोरी से जुड़ा हुआ होता है । क्योकी आप internet Browser का इस्तेमाल करते है वो आपके Storage को भी इस्तेमाल करता है । इसलिए आप अपनी मेमोरी को थोङा खाली रखे । अब आप बोलेगें जरूरी Data को कैसे हटा दे तो हम कहा कह रहे है यह आप जरूरी हटाये क्या पता आपकी मेमोरी गैर जरूरी डाटा से भी भरी हो यह सब जानने के लिए आप हमारा मोबाइल की मेमोरी कैसे खाली करें यह आर्टीकल पढे जिसमें सब बताया गया है।

जितनी आपकी Memory खाली होगी उतना ही आपका मोबाइल स्पीड से चलेगा तो यह भी कर सकते है । अगर आपके मोबाइल की Storage क्षमता 65 GB है। तो आप उसको 61 GB तक ही भरें ।

Access Point Network को सही सेट करें

ऐक्सेस पाॅइन्ट नेटवर्क यानी APN यह बहुत जरूरी Setting है । Jio , Arital, Vodafone इनकी Access Point Network सेटिंग अलग होती है। इनको भी कभी कभार सही करना पङता है । अगर आपको लगे की यह सही नही है तो इसे Step कर सकते है कैसे वो निचे जानें:-
》 Phone के Network Setting में जाए और उस APN का चयन करें जो आपके Sim Card Company के लिए एकदम सही है।

अगर फीर भी Speedअच्छी नहीं मिल रही, तो ऐक्सेस पॉइंट नेटवर्क (APN) सेटिंग्स के मेन्यू में जाएं और “Reset to Default “ऑप्शन चुनें.

Mobile से Cash File Delete करते रहें

हम जब भी मोबाइल चलाते है । जिसमें internet Browser और कई प्रकार के Application’s का Use लेते है । इनसें हर दिन हमारे Device में Cash File जमा होती रहती है । जो Phone के Storage में लगातार अपनी जगह बनाती रहती है जिससे आपका Mobile Slow चलने लगता है । और जब खुद डिवाइस ही धीमा चलता है तो इन्टरनेट कैसे स्पीड से चलेगा इसलिए अपने मोबाइल से कैश मेमोरी को हर दम हटाते रहे ।

Cash Memory कैसे हटाये।

》 सबसे पहले मोबाइल के ” File Manager या My File ” में जाए।

》 Cash Data को ढुंढकर डिलिट कर दे ।

दुसरा तरिका कैश मेमोरी हटाने का

》 सबसे पहले मोबाइल की Settings पर जाए।
》 Apps में जाए
》 अब बारी बारी हर App पर क्लिक करके उसके Cash Data को डिलीट कर दें ।

ज्यादा Size वाले App को कम रखे

आजकल की युवा पीढी Gaming में अपनी बहुत ज्यादा रूची दिखा रही है । और आपको पता है Game App की साइज बहुत ज्यादा होती है । जिसको Install करने से Mobile के चलने की स्पीड घटती है। तो Phone की Speed घटेगी तो जाहिर है इन्टरनेट भी स्लो होगा। इसलिए ऐसे ऐप को Mobile में कम रखे ।

Data Server को OFF रखे

सभी Mobiles में डाटा Server का Option मौजूद होता है । जो की आपके Data को Saving करने का काम करता है । जो की फायदेमंद भी है पर इसके कारण आपके डिवाइस में इन्टरनेट की स्पीड कम हो जाती है । इसलिए अच्छी Net Speed के लिए इस आॅप्सन को बंद रखें ।

Ads Blocker का इस्तेमाल करें

अक्सर आपने देखा होगा की जब भी हम किसी Internet Browser पर Net का Use लेते है तो बार-बार Screen पर Photo या Video के रूप में Ads आते रहते है जो की आपके नेट पैक को फालतु में इस्तेमाल करते है जिससे स्पीड में भी कमी आती है अतः आप Ads Blocker का युज करें ।

क्योकी जब भो आप किसी Website या Portal पर जाते है तो साइड के साथ- साथ Ads भी लोड होने लगते है जिससे आपके Davies System पर दौहरा दबाव पङता है जो Net Speed को कम करने का कारण बनता है ।

Net Browser को Update रखे

हम क्या है ना जब से मोबाइल खरिदते है तब से उसी नेट ब्राऊजर को युज लेते है । पर आपको पता होना चाहिए की हर App समय दर समय लाते रहता है । पर आप जानकारी के अभाव में अपने Net चलाने वाले Browser को Update ही नही करते जिससे वह पुराने वर्जन पर ही चलता रहता है जो की धीमा चलता है । क्योकी कम्पनी ने नया वर्जन जो अपडेट कर दिया है। इसलिए आप भी अपने ब्राउजर को हर समय Update करते रहे ताकी वो अच्छे से चल सके और आपको Net Speed शानदार मिलें ।

Sim Card को Upgrade करें

अगर आप आज भी अपने Sim Card को 2G 3G पर चला रहे हो तो अच्छे नेट स्पीड की उम्मीद करना बेईमानी ही होगा क्योकी आपके पास माध्यम ही जब धीमा है तो आपको Fast Internet Speed कैसे मिलेगी इसलिए अपने Sim Card को 3G से 4G में Upgrade करें वैसे भी आपको पता है की कुछ दिन बाद हमारे यहाँ 5G आने का शोर गलियारों में सुनाई पङ रहा है। तो आप भी Technology से कदम मिलाते चले तभी अच्छे से इसका इस्तेमाल कर पायेंगे

Mobile को Upgrade कर सकतें

कर सकते हमने इसलिए बोला है क्योकी यह खर्चीला मामला है । जिसमें आपकी स्थिति उपयुक्त होना भी जरूरी है । आजकल आपको पता है पहले की अपेक्षा ज्यादा RAM और अच्छे Technical Step के साथ मोबाइल या Leptop , Computer आ रहे है जिनमें पुराने मोबाइल की तुलना में ज्यादा नेट स्पीड मिलती है।

जिसमें पुराने Device की तुलना में नये में ज्यादा नेट स्पीड मिलती है तो अगर आप नया मोबाइल लेने में सक्षम है तो ज्यादा RAM वाला ले लीजिए जिससे आपकी Net Speed में इजाफा होगा।

Mobile में Viras Scanner रखें

वायरस जो चाहे हमारे शरीर में हो या Mobile, Leptop , Computer में वो हानिकारक ही होता है।
जब आप नया Mobile लेते है तो उसके चलने की स्पीड अच्छी होती है पर धीरे-धीरे यह धीमा होता जाता है इसमें आपके Davies में तर-तर वायरस का आना भी होता है ।

जिससे आपके Net Speed पर विपरीत असर पङता है । अत: इन Viras को हटाने के लिए आपके Phone में Viras Scanner App भी होना चाहिए इसको विस्तार से जानने के लिए हमारा मोबाइल से वायरस कैसे हटाये वाला आर्टिकल जरूर पढे।

तो आप कोई भी Anti-virus Applications को अपने फोन में जरूर रखे ताकी जो भी वायरस आपके मोबाइल आये उनको स्कैन करके हटाया जाये।

टावर के रेन्ज में अपना Mobile चलाए

उपर बताये गये तरिके आप अगर सभी Follow करते है और आपके मोबाइल में Network ही कम आ रहा है तो फीर आपके मोबाइल में Net Ki Speed नही बढने वाली है।

इसलिए नेट की गती को बढाने के लिए आपके मोबाइल में फुल नेटवर्क होना चाहिए। इस बात का ध्यान रखे।

डाटा मैनेजमेंट एप्स का इस्तेमाल करें

जैसे हर चीज का एक Management System होता है । उसी तरहा Data को भी मैनेज करने के Option होते है ।

आजकल Market में बहुत सारे Apps मौजूद है । जिनका इस्तेमाल करके आप यह पता लगा सकते है की कौनसा ऐप आपके इन्टरनेट का कितना इस्तेमाल करता है । वह बैकग्राउंड में कितना Data खर्च कर रहे है । साथ में वह मोबाइल के नेट सर्वर पर कितना प्रतिकुल प्रभाव डालता है। जिसको देखकर आप इन ऐप पर एक लिमिट सेट कर सकते है तथा ज्यादा बैकग्राउंड डाटा युज लेने वाले ऐप्स को आप बन्द भी कर सकते है । कहने का मतलब आप अपने Internet को मैनेज कर सकते है।

Mobile को Update रखे

बहुत सारे लोग फोन लेने के बाद उसे कभी अपडेट नही करते पर आपको मालुम होना चाहिए की हर 5-6 महिने में Mobile Company अपडेट भेजती रहती है क्योकी मोबाइल बनाते वक्त और चलाने के साथ समय दर समय Davies में Software या System में आने वाली खामियो को सुधारने के दिए यह Update भेजती है इसलिए आप अपने फोन को हर वक्त अपडेट रखे ताकी इसमें कोई Errors ना रहे और आपका Mobile सही ढंग से Work करें मोबाइल को अपडेट कैसे करते है इसकी पुरी विस्तारपूर्वक जानकारी के दिए आप हमारा मोबाइल अपडेट कैसे करे वाला आर्टिकल जरूर पढे।

निष्कर्ष(Conclusion)

आज के आर्टिकल में हमारा मुख्य बिन्दु था Mobile Me Internet Ki Speed Kaise Badhaye जिसमें हमने Net Ki Speed बढाने के आपको बहुत सारे तरिको से मुखातिब करवाया है

अगर आप इन Point को Follow करते है तो निश्चित तौर पर आपके मोबाइल या अन्य डिवाइस जिसमें लेपटाॅप और कम्प्यूटर भी शामिल है इनमे इन्टरनेट की स्पीड जरूर बढेगी

ऐसा बहुत से लोगो के साथ होता है की शुरूआत में जब वो नया मोबाइल फोन लेता है तब उसके Net Ki Speed अच्छी होती पर धीरे धीर वो कम होती जाती है जिसके प्रमुख तौर पर उपर बताये गये कारण ही होते है। तो आप भी इन Point का अनुशरण कर सकते है ।

हम उम्मीद करते है की Net ki Speed Kaise Badhaye यह आर्टीकल आपके लिए उपयोगी शाबित होगा और आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर लगी है तो निचे Comment Box में अपनी राय देना मत भुलियेगा।

साथ में आपको यह जानकारी समझने या इन स्टेप को Follow करने में कोई समस्य आ रही है तो हमे लिखकर जरुर बताये।

Leave a Comment