राजस्थान खेत की नकल कैसे निकाले – Khet Ki Nakal Khatauni Kaise Nikale Rajasthan

हैलो दोस्तो Sab Apna के एक और नये आर्टिकल में आपका स्वागत है । आज के इस Article में हम बात करने वाले है खेत की नकल कैसे निकाले जिसमें हम आपको Khet Ki Nakal Khatauni और Naksha(नक्शा) कैसे निकालते है इसके बारे में जानने वाले है ।

हम बात करगें Rajasthan की हर राज्य में नकल और खेत की जमाबंदी निकालने के अलग-अलग तरिके है । तो आज बात होगी राजस्थान की तो चलिए शुरू करते है।

खेत के जमाबंदी(खतौनी) और नक्ष की जरूरत, अपने खाते की नकल कैसे देखें?

Khatauni ,Nakal , Naksha की जरूरत हमें बहुत बार पङती है रहती है बात चाहे किसी सरकारी योजना में फायदा लेने की हो या फीर किसी बैक से KCC किसान कार्ड लोन लेने हो नकल की जरूरत हर जगह पङती रहती है पहले के टाइम में हमें khet Ki Nakal Khatauni को प्राप्त करने के लिए पटवारी के पास जाना पङता था । तब हमको यह मिलती थी पर डिजिटलीकरण के इस दौर में सब कुछ Online हो चुका है जिसके चलते भुमी विभाग ने भी सब कुछ Online कर दिया है आजकल आपको Khe Ki Nakal Nikalane के लिए पटवारी के पास जाने की जरूरत नही ।

बस आप घर बैठे अपने मोबाइल से खेत की नकल और नक्शा निकाल सकते है । वो भी बिल्कुल आसान तरिके से तो चलिए अब हम जानते है उस प्रोसेस को जिसके जरिये आप राजस्थान में आंनलाइन खेत की जमाबंदी और नकल कैसे निकाले सकते है। पर इससे पहले हम आपको इसकी जरूरत और उपयोगी के बारे में बताने वाले है की खेत की नकल और Naksha हमारे लिए क्यु जरूरी है।

खेत में ट्युबेल करवाने पर :- अगर आप अपने खेत में ट्युबेल करवाना चाहते है तो सरकारी ॠण के लिए आपसे नकल और नक्शा मांगा जाता है।

ड्रिप सिचाई में ॠण प्राप्ति के लिए:- आजकल पानी की अल्पता के चलते बहुत सारे लोग ड्रिप और बुन्द बुन्द सिचाई योजना से जुड़े रहे है जिसमें लाभ लेना हो तो सबसे पहले आपसे खेत की नकल मांगी जायेगी।

. खेत के मेङबदी और टांका निमार्ण के लिए:- सरकार की योजना ने Rajasthan के मरूथल में पानी की आश को जिन्दा किया है । आज लगभग खेतो में पानी के टाके जिसे हम हौद कहते है वे बने है जिससे लोगो को गांव से लादकर खेत में पानी ले जाने की मशक्कत और हार्ड मेहनत से आजादी मिली है । ऐसे आप भी अपने खेत में टांका निमार्ण और मेङबदी करवाना चाहते है तो खेत की नकल आपके लिए जरूरी है ऐसे आप अगर आपने मोबाइल से उसको डाउनलोड कर ले तो कैसा होगा।

》खेत में आवास निर्माण:-आजकल हमारी राजस्थान सरकार खेतो में भी लोगो के आवास बनवा रही है । या जो लोग खेत या ढाणी में रहते है उनको मकान बनाकर दे रही जिसमें खेत की नकल और नक्षे की बहुत बङी उपयोगिता है।

》 खेत में बिजली का कनेक्शन:- राजस्थान की सरकार ने फ्री बिजली योजना के तहत गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक इस योजना को जमीन पर उतारने की कोशिश की तो आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो खेत की नकल होना बेदद आवश्यक है।

》 किसान समान निधी योजना:– केन्द्र की PM KISHAN SAMAN NIDHI YOJANA जिसने किसानो को कुछ लाभ देने की कोशिश की है । जिसमें किसानो को बिज व खाद के लिए प्रति वर्ष 2000 की 3 किस्तो में 6000 राशि दी जाती है। इस योजना का लाभ आपको अभी तक नही मिला है तो अपने नजदीकी ई-मित्र सेन्टर पर जाकर आधार कार्ड , जन आधार कार्ड में, बैक पासबुक, खेत की नकल ले जाकर आवेदन करें । तो भाई मेरे कहने का मतलब इसमें भी हमे khet ki nakal khatauni kaise nikale rajasthan इस सवाल को इन्टरनेट पर सर्च करने की जरूरत पङेगी ।

》 बैक से ॠण लेने के लिए:- किसान कार्ड KCC जो की किसानो की धुरी है । जिसमें आपको कम ब्याज पर बैंक लोन देती है इसका आप अगर फायदा लेना चाहते है तो सबसे पहले कागजी कार्रवाई के शुरुआत में ही आपको खेत की नकल और नक्शा की जरूरत पङती ही पङती है।

》 अन्य:- देखिये एक-ऐक जरूरत और उपयोगीता को बताना सम्भव ही नही है । ऐसे में आपको मालुम ही की Khet Ki Nakal Khatauni हमारे लिए कितनी जरूरी है यह हर काम में आपके पास होनी चाहिए । और अगर आपके पास हार्डकाॅफी ना हो तो भी मोबाइल में डाउनलोड जरूर होनी चाहिए तो हम आपको बताते है की Rajasthan Me Khet Ki nakal Khatauni Kaise Nikale

khet Ki Nakal Khatauni Kaise Nikale Rajasthan – खेत की नकल कैसे निकाले

राजस्थान खेत की जमाबंदी और नक्शा निकालने के लिए हमें आपको दो तरिके बताने वाले है आपको जो पसंद आये आप वो Follow कर सकते है । पहला तरिका आंनलाइन सिधा इन्टरनेट ब्राउजर से नकल कैसे निकाले और दुसरा App के जरिये खेत की नकल कैसे निकाले

● गुगल इन्टरनेट से राजस्थान में Khet Ki Nakal Khatauni कैसे निकाले ,जमाबंदी नकल राजस्थान

इसके लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें

》Step:-1 सबसे पहले अपने मोबाइल में गुगल को Open करें और उसमें Apna khata लिखकर सर्च करें । यहाँ फिर इस लिंक पर क्लिक करें:- Apna Khata

》Step:-2. Sarch करने पर सबसे उपर जो लिंक आयेगा आप उस पर क्लिक करें । तो आप इसके होमपेज पर पहुँच जाओगे ।

》Step:-3 Homepage पर आपको राजस्थान का नक्शा दिखाई देगा जिसमें सभी जिले लिखेंगे तो जिस भी जिले में आपकी जमीन है आप उस पर क्लिक करें ।

》Step:-4 जिले का चयन करने पर आपके सामने आपके जिले का नक्शा दिखाई देगा जिसमें सभी तहसील को दिखाया जायेगा । तो जिस तहसील में आपकी जमीन है आप उस पर क्लिक करें।

》Step:-5 अब आपके पटवार मण्डल और गांव की सुची दिखाई देगी तो आपके इनमें से अपने गांव का चयन करके उस पर क्लिक करें ।
》Step:-6. गांव और मण्डल का चरन करने पर आपके सामने कुछ इस तरह का इन्टरफेस दिखाई देगा जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है ।

》Step:-7 अब आपको आवेदक का नाम वाले में जमीदार का नाम लिखना है हिन्दी में जिसकी जमीन है। फीर निचे उसके शहर या गांव नाम डाले, फीर आवेदक का पता , और निचे पिन कोड नम्बर डाले ।

》Step:-8 यह सब डालकर निचे जाऐ जहां दो नाम लिखे है 1. जमाबंदी प्रतिलिपि, 2. नामकरण प्रतिलिपि तो आपको पहले वाला जमाबंदी प्रतिलिपि पर क्लिक करना है ।

》Step:-9 अब आपके सामने तीन Option दिखाई देगें जिसमें •खाता से • खसरा से • नाम से • GRN से

तो आपके पास अगर खाता नम्बर है तो उसका उपयोग करके निकाले , नही तो खसरा नम्बर हो तो उसको डाले , और यह दोनो नही है तो नाम से निकाले

अगर खाता नम्बर से नकल निकालना चाहिए है तो ऐसे निकाले ।


》 खाता से क्लिक करें
》खाता संख्या का चयन करें और चयन करें पर क्लिक करना है। यह करने पर आपका जमाबंदी सर्च होगा।
》 तो इसमें आपका नाम दिखाई देगा खसरो नम्बर यह सब दिखेगे। तो आपको Rajasthan खसरा नंबर कैसे निकाले? इस सवाल का भी जवाब मिल जायेगा
》 नकल या खतौनी को डाउनलोड करने के लिए निचे नकल(सूचनार्थ) पर क्लिक करें तो आपके सामने आपकी पुरी खेत की नकल दिखाई देगी जिसके निचे Print का Option मिलेगा आप उस पर क्लिक करके इसको अपने मोबाइल में Save कर लिजिये ताकी जब भी आपको इसकी जरूरत पङे तो आप इसका प्रिन्ट निकलवा सकते है ।

तो दोस्तो यह तो था खेत की नकल निकालने का पहला तरिका अब हम दुसरे माध्यम की तरफ बढते है।

खसरे से नक़ल कैसे निकाले

》उसमे भी सेम ऊपर की तरहा खाता संख्या की जगह खसरा से का चयन करना है और उसी तरह निकलना है

नाम से खाता नकल कैसे निकाले?

》तीन option है उसमे तीसरा नाम से निकाले का है जिसका चयन करके आप अपना नाम डालकर निकल सकते है

खेत का नक्शा कैसे निकाले , राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखे

लगे हाथो हमें खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे निकाले? इसके बारे में भी आपको बता ही देते है ।
》 सबसे पहले Google पर Bhunkasha लिखकर सर्च करें
》 तो आपको सबसे उपर भु-नक्शा की वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा ।
》 यहाँ पर आपको Left Side में 3 लाइन दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक करना है ।
》अब आपको अपने जिले ,तहसील , फीर RI मण्डल और फीर हल्का पटवार मण्डल और अंतिम में गांव का चयन करना है ।

》अब आपको सबसे उपर जो तीन लाइन दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक करना है । तो यहाँ पर Plot No. सर्च करने का option है यहाँ पर खेत का खाता नम्बर डालकर सर्च करें ।

》 तो सर्च करने पर खेतिहर का नाम दिखाई देगा जिनके नाम यह जमीन है तो इन नाम के निचे Nakal लिखा हुआ मिलेगा आप उस पर क्लिक करें तो आपके सामने सिर्फ एक प्लोट का नक्शा दिखाई देगा । अब अगर आपको अपने खाता नम्बर में जितने भी खसरा है उन सभी का एकसाथ नक्शा डाउनलोड करना है तो आपको उस नक्शे के Left Side में All Plots of same owner लिखा मिलेगा आप उस पर क्लिक करें तो आपके सभी खसरो के नक्शे एकसाथ दिखाई देगे।

》 जिनको आप अपने Mobile में Download करके Save कर सकते है ।

मोबाइल ऐप से खेत की नकल कैसे निकाले राजस्थान – App Se khet ki nakal khatauni kaise nikale rajasthan

उपर हमने Internet Browser गुगल से खेत की नकल और नक्शा कैसे निकाला जाता है उसके बारे में बताया पर बहुत सारे लोग जो थोङे कम जानकार होते है वो ऐसा नही कर पाते वो मोबाइल ऐप के जरिये आसानी से देख सकते है तो हम आपको यह तरिका भी बताने वाले है जो काॅफी सरल है। तो चलिए शुरू करते है।

जानने के लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें

》Step:-1 सबसे पहले मोबाइल के Play Store में जाए और वहा सर्च करे Dharaa तो सबसे उपर जो ऐप दिखाई देगा आप उसको अपने मोबाइल में Install कर लिजिये

अपना खाता नकल कैसे देखें राजस्थान?
अपना खाता नकल कैसे देखें राजस्थान?

》Step:-2 यहाँ पर आपको बहुत सारे आॅप्शन दिखाई देगी तो आपको खेत की नकल निकालने के लिए आपको जमाबंदी पर Click करना है।

》Step:-3 यह करने पर आपको अपना जिला चयन करने को बोला जायेगा तो आप अपने जिले का चयन करें फीर तहसील का चयन करें, अब अपने गांव का चयन करें । करने पर आपको अपना जिला चयन करने को बोला जायेगा तो आप अपने जिले का चयन करें फीर तहसील का चयन करें, अब अपने गांव का चयन करें ।

》Step:-4 इन सब का चयन करने के बाद आपको आगे बढे पर Click करना है।

》Step:-5 जमाबंदी देखें के निचे आपको तीन आॅप्शन मिलेंगे जहां
•खाता नम्बर से देखे
•खसरा नम्बर देखे
•नाम से देखे

तो आपके पास जो मौजूद हो आप उससे अपने Khet Ki Nakal देख सकते है हम आपको एक -एक करके बता देते है।

खाता नम्बर से नकल कैसे देखे , अपना खाता नकल कैसे देखें राजस्थान?

Step:-1 खाता नम्बर से देखे पर क्लिक करें
Step:-2 फीर यहाँ टाइप करें का Option मिलेगा आपको वहा पर अपना खाता नम्बर डालना है तो आपका खाता नम्बर आयेगा आप उस पर क्लिक करें ।

Step:-3 यह सब करने के बाद आपको निचे डाउनलोड करें का Option मिलेगा आप उस पर क्लिक करें । तो यहाँ आपको दो Option मिलेगे सत्यापित काॅफी प्राप्त करें जिसमें आप डाउनलोड करेंगे तो आपको कुछ शुल्क देना पङेगा क्योकी यह Departments द्वारा सत्यापित होती हे।

लेकिन आपको ज्यादा सामन्य नकल डाउनलोड करनी है तो आप सामान्य काॅफी प्राप्त करें पर क्लिक करना है।

Step:- 4 ऐसा करते ही आपके मोबाइल में आपके खेत की नकल डाउनलोड हो जायेगी ।

तो दोस्तो इस तरहा आप मोबाइल ऐप के जरिये Khet Ki Nakal Khatauni Download कर सकते है।

सेम उसी तरहा आपके पास खाता नंबर ना हो और खसरा नंबर हो तो उसका चयन करे अगर यह दोनों ना हो तो नाम वाले option से सर्च करके निकले ले तो आपको जमीन की जमाबंदी कैसे देखे की जानकारी मिल गई होगी

मोबाइल ऐप से खेत का नक्शा कैसे निकाले

》 App को Open करें
》 खसरा से निकाले पर क्लिक करें
》 अब अपना खसरा नम्बर डाले जिसका नक्शा डाउनलोड करना चाहते है आपने जो पहले नकल डाउनलोड की है अपने खेत की नकल डाउनलोड जो की है उसमें आपके खेत के समस्त खसरे दिये है । उसमें देखकर अपना खसरा नम्बर डाले ।

》 इसके बाद निचे खसरो का नक्शा देखे लिखा वो लिखा है आप उस पर क्लिक करें तो आपको अपने खसरे का चयन करना है चयन करते ही आपके मोबाइल में आपके खेत के खसरे का नक्शा डाउनलोड हो जायेगा।

तो दोस्तो इस तरहा आप घर बैठे अपने मोबाइल से खेत की नकल निकाल सकते है । हमने आपको Khet ki Nakal Khatauni Kaise Nikale Rajasthan इसके दो माध्यम बताये है जिसमें पहला Browser से और दुसरा App से डाउनलोड करें । जिसको आप अपने मोबाइल में Save कर सकतें है।

ई-हस्ताक्षरित नकल कैसे निकले

इस जमाबंदी में आपको पटवारी से शील और हस्ताक्षर भी करवाने की जरुरत नहीं हैं , E Sine जमाबंदी में जो सीधा तहसीलदार से वेरिफाई होकर आती है इसमें आपको पटवारी की मोहर और हस्ताक्षर की जरुरत नहीं हैं तो अब हम बात करेंगे ई-हस्ताक्षरित नकल कैसे निकलते है इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें

स्टेप:- 1:-इसके लिए आपको सबसे पहले उसी तरह Google पर जाना हैं और सर्च करना हैं Apna Khata तो आपको apna khata की मुख्य वेबसाइट पर पहुच जाओगे .

स्टेप:-2 Homepage पर आपको Rajasthan का Naksha दिखाई देगा जिसमें सभी जिले लिखेंगे तो जिस भी जिले में आपकी जमीन है आप उस पर क्लिक करें

स्टेप:-3 District का चयन करने पर आपके सामने आपके जिले का Naksha दिखाई देगा जिसमें सभी तहसील को दिखाया जायेगा । तो जिस तहसील में आपकी जमीन है आप उस पर क्लिक करें।

स्टेप:-4 उसके बाद अपने गाँव और हल्का पटवार का चयन करना हैं इसके बाद आवेदक का नाम लिखना हैं फिर आवेदक का शहर का नाम भरें, अब आवेदक का पता लगाये उसके बाद आवेदक का पिन कोड को लगाये.

स्टेप:-5 उसके निचे जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि के लिए विकल्प मिलेंगे इसमें आपको खाता से, खसरा से , नाम से इन 3 आप्शन में से आप अपनी सहूलियत के अनुसार आपको अपनी जमीन सर्च करनी हैं

esign jamabandi rajasthan kaise nikale
esign jamabandi rajasthan kaise nikale

स्टेप:-6 सर्च करने के बाद आपको निचे दो आप्शन नजर आयेंगे पहला नकल(सूचनार्थ) और दूसरा ई-हस्ताक्षरित नकल तो आपको दुसरे Option ई-हस्ताक्षरित नकल पर क्लिक करें.

स्टेप:-7 क्लिक करने पर आपको दुसरे पेज पर Redirect किया जायेगा जिसमे आपके सामने शुल्क जमा करने हेतु अब आपको राज्य सरकार के eGRAS पोर्टल पर प्रेषित किया जा रहा है तो आपको OK पर क्लिक करें.

स्टेप:-8:- फिर आपको दुसरे पेज पर आपको भेजा जायेगा जहा पर आपको CONTINUE पर Click करना हैं तो आपके सामने payment के दो आप्शन मिलेगे E-Banking और Payment Gateway/ Credit/Debit Card तो आपको किसी भी माध्यम से 10 रूपये का पेमेंट करना हैं .

rajasthan khet ki nakal kaise
rajasthan khet ki nakal kaise nikale

स्टेप:-9 पेमेंट करते ही आपकी ई-हस्ताक्षरित नकल पीडीऍफ़ के रूप आपके सामने आ जायेगी अगर आपकी पीडीऍफ़ डाउनलोड नहीं होती है तो भी आपको चिंता करने की जरुरत नहीं हैं , आप जब payment करोगे तो आपको एक GRN नंबर मिलेंगे इसे आप नोट कर ले , और आफिस अपना खाता के होम पेज पर जाकर जहा से जमीन सर्च करते है उसमे नाम से , खसरा से , और खाता से के अलावा GRN से का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आपको अपना GRN number डालकर अपनी ई-हस्ताक्षरित नकल डाउनलोड कर सकते हैं ,

राजस्थान गिरदावरी कैसे निकाले:Rajasthan Girdawari बाय Kaise Nikale

पहले गिरदावरी निकालने के लिए पहले दुसरी वेबसाइट थी पर आपकी बार लगभग 6-7 महीने से यह बंद था क्योकी सरकार ने अभी 2024 में नया पोर्टल लोंच किया है जिसमे अब गिरदावरी बराबर निकल रही हैं जो कैसे निकला जाता हैं जिसको हम निचे स्टेप बाई स्टेप निचे बताने वाले आप सभी स्टेप्स फॉलो करें.

स्टेप:1 सबसे पहले गूगल पर जाये और सर्च करें E-Girdawari Rajasthan तो सबसे पहले लिंक सामने आये आप उस पर क्लिक करें.

स्टेप:2 यह करने पर आप इनकी मुख्य वेबसाइट पर पहुच जाओगे जहा यहाँ पर दायीं तरफ उपर ई-गिरदावरी (लाॅगिन) का Option नजर आयेगा आपको उस पर क्लिक करें ।

स्टेप:3》 यह करने पर आपको SSO Rajasthan के पेज पर Redirect किया जायेगा जहां पर आपको SSO का Username और Password डालकर आपको Login हो जाना है।
अगर आपकी एसएसओ आईडी नही है तो हमारा SSO ID कैसे बनाएं वाला आर्टिकल पढें ।

स्टेप:4》लाॅगिन होने पर आपको बहुत सारे App नजर आयेंगे जिसमे

आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले!

जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े/जुड़वाएं

नया राशन कार्ड कैसे बनाये

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता कैसे पाए

निष्कर्ष (Conclusion)

आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया है की राजस्थान में खेत की नकल कैसे निकाले जिसमें हमने Khet Ki Nakal Khatauni Kaise Nikale Rajasthan इसके तहत हमने आपको नकल/खतौनी/ जमाबंदी, नक्शा निकालने दो माध्यम बताये है । जिसमें पहला Google पर सर्च करके Apna Khata की वेबसाइट पर जाकर Khet Ki Nakal Kaise Nikale , और Mobile App की सहायता से Khet Ki Nakal Khatauni Kaise Nikale और साथ में हमने आपको यह भी बताया की खेत की खतौनी और नक्शा आपके लिए किस तरहा उपयोगी होती है।

Leave a Comment