मोबाइल का मेमोरी कैसे खाली करें:- हैलो दोस्तो अगर आपके मोबाइल की मेमोरी भी थोङे दिनो में Full हो जाती हैै और आपके मोबाइल में ज्यादा कुछ है भी नही फीर भी Memory Full बता रही है। जिससे आपको हर समय परेशानी होती है जिसके चलते आप अपने Mobile का internal storage Memory को बढाना चाहते है । बोले तो जानना चाहते हैं की मोबाइल की मेमोरी कैसे खाली करें वो भी जरूरी डाटा को बिना Delete करे तो आप बिल्कुल सही और उपयोगी पोस्ट को पढ रहे है।
हम आपको इस पोस्ट में मोबाइल का मेमोरी कैसे खाली करें इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है । जिसके तहत हम आपको मोबाइल मेमोरी खाली करने के 6 ऐसे तरिके बतायेगे अगर आप इनको Follow करोगे तो आपके Mobile का internal Storage बोले तो मोबाइल की मेमोरी लाइफ में कभी भी फुल नही होगी ।
मोबाइल जो की आज के वक्त की मुख्य और बहुत ज्यादा जरूरी जरूरत बन चूका है अगर आप इस Technology भरे जमाने में मोबाइल का उपयोग ना कर रहे हो ऐसा शायद ही हो।
आजकल हर कार्य Online होने लगा है । जिसको पुरा करने के लिए Mobile अपनी महत्वपूर्ण भुमिका निभा रहा है। जो काम पहले के जमाने में बङे -बङे Computer से नही होता था वो आजकल छोटे -छोटे मोबाइल से हो रहा है। आजकल लोग मोबाइल से पैसा भी कमा सकते है जानने के लिए हरे वाले लिंक पर क्लिक करें।
ऐसे में हम अपने मोबाइल में अनेक प्रकार के Application और File को अपनी सुविधानुसार Install रखते है जिसमें मनोरंजन,Online ट्रांजैक्शन , Gaming , Education , Internet Browser इत्यादि लाखो प्रकार के APP है जिनको हम अपनी जरूरत के According मोबाइल में रखते है।
साथ में Video , Photo , PDF File आदि को भी Mobile Memory में Save रखते है । यह शिलशीला लगातार चलता रहता है क्योकी हमारे Mobile में हर दिन कुछ ना जरूर Save होता है
जिससे धिरे-धिरे हमारे मोबाइल की मेमोरी का Storage बढता जाता है और आखिर में वो एकदम फुल हो जाती है जिससे हमारे Mobile की Speed बहुत कम हो जाती है वो हेंग होने लगता है। क्योको Mobile Memory Full होने से यह सब समस्या उत्पन होती है । साथ ही आपकी एकदम फुल मेमोरी आपके जरुरी डाटा को भी नुकसान पंहुचा सकती है
यह भी पढ़े:- 》इन्टरनेट की स्पीड कैसे बढाए
इसका एक मात्र इलाज है मोबाइल मेमोरी को खाली करना होता है लेकिन आपके Phone में जरूरी,फोटो, विडियो, PDF File , होती है जिसे आप हटाना भी नही चाहते । और मोबाइल मेमोरी को खाली भी करना चाहते है । यह तो संभव नही है जिसके कारण आपके मन में पहला सवाल यही आता है की आखिर मोबाइल का मेमोरी कैसे खाली करें। चिंता मत करिये
हम आपको ऐसा तरीके बतायेगे जिसमें आपका जरूरी Data भी Delete नही करना पङेगा और आपके फोन की मेमोरी में जगह भी बहुत बढ जायेगी। जी हा आप हमारे बताये तरिको को Follow करते हो तो आपके मोबाइल की मेमोरी लाइफ में कभी भी फुल नही होगी।
अपने मोबाइल फ़ोन की मेमोरी कैसे खाली करें- Mobile Ki Memory Kaise Khali Kare
मेरे पास अभी Sumsang का एक पुराना सा मोबाइल है जिसकी Storage क्षमता 16 GB की है । में मोबाइल में बहुत सारे App और File को Install रखता हु क्योकी में Mobile में Aeps और Emitra/CSC/से सम्बंधित काम करता हु ।
जिसके चलते मेरा मोबाइल पुरा दिन Active रहता है फीर भी मेरा Mobile कभी हेंग नही होता जिसका प्रमुख कारण है की मेरे Phone Ki Memory कभी Full नही होती है क्योंकि में Follow करता हु मोबाइल Memory को खाली करने के ये इन्टरेसटिग तरिके जो मे आपको निचे बताने वाला हूं ।
तो चलिए जानते है उन 6 तरिको के बारे जो Mobile Memory ka Storage Badhane के लिए उपयोगी साबित होंगे जाने Mobile Memory Ko Khali करने के 6 तरिके
मोबाइल का Cash Data मिटाकर फ़ोन की मेमोरी कैसे खाली करें
लोग मोबाइल को खरिदने के बाद उसको चलाते जाते है लेकिन Mobile के Cash Data को कभी भी नही मिटाते है। जो की मोबाइल मेमोरी फुल होने का मुख्य कारण है ।
बहुत से लोगो को इसके बारे में पता हि नही है की आखिर Cash Memory या केस डाटा होता क्या है .
Mobile Cash Data क्या होता है।
Cash Data वो होता है जो आपके मोबाइल को चलाने के साथ -साथ Memory में Save होते जाता है। जब हम किसी चीज को इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो वो App internet के सर्वर पर जब चलता है तो वो हमारे मोबाइल मेमोरी को यूज लेकर ही चलता है तो जिस डाटा को वो चलनेे के लिए काम में लेेेेता है उसी डाटा को Cash Data कहा जाता है।
जिसके कारण हमेशा थोड़ा थोङा Cash डाटा हमारे Mobile में Save होते जाता है और काफी दिनों बाद उसकी साइज बढ़ती जाती है जिससे आपके मोबाइल की मेमोरी बेवजह फुल होने लगती है।
यह चीज बहुत कम लोगों को मालूम है तभी मैंने बहुत से लोगों को कहते हुए सुना है कि अरे यार मेरे मोबाइल में कोई ज्यादा App बगैरा भी नहीं है वीडियो भी नहीं है बहुत कम चीजें हैं फिर भी मेरे मोबाइल की मेमोरी फुल हो चुकी इसका प्रमुख कारण आपके मेमोरी में केस डाटा का Save होना ही होता है जिसको आप डिलीट नहीं करते।
आप जब अपने मोबाइल के डाटा को देखोगे तब आपको पता चलेगा कि आपका Cash डाटा जिसका कोई मतलब ही नहीं है जो किसी काम का नहीं है वह आपके मेमोरी की कितनी जगह को भर चुका है ।
जितनी मेमोरी को आपकी जरूरी चीजें भरती है उतनी ही मेमोरी को आपका Cash Data ऐसे ही फालतू में भर देता है जिसके कारण आपका मेमोरी फुल होने लगता है और आपके मोबाइल की स्पीड घट जाती है वह हैंग होने लगता है
क्योंकि आपने Mobile के Cash Data को कभी मिटाया ही नही और जिन App का हम ज्यादा यूज लेते हैं जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम गेमिंग एप गूगल क्रोम इत्यादि इनके केस डाटा की साइज बहुत ज्यादा होती है जब आप अपने मोबाइल में देखोगे तो पता चलेगा इसलिए आप समय-समय पर अपने मोबाइल की Cash Memory को Delete करते रहिये। ताकी आपकी मेमोरी जल्दी से फुल ना हो।
मोबाइल का Cash Data कैसे मिटाए
यह वह Data या फाइल होती है जो आपके मोबाइल के किसी काम की नहीं होती है ऐसे ही फालतू में मेमोरी में जगह बना कर रखती है मोबाइल का Cash Data हटाने के लिए आप नीचे दिए गए step Follow करें ।
■ सबसे पहले अपने मोबाइल की Setting में जाए यहाँ पर आपको Apps का option दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें ।
■ Apps पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल में जितने भी App Install है वो सब दिखाई देगें उनके निचे वो साइज भी दिखाई देगी जो इन ऐप द्वारा ली गई है जिसमें आप देखेगे की App की size से बहुत ज्यादा Cash Data की size होगी अगर आपने मोबाइल के केस डाटा को कभी मिटाया नही है तो।
■ अब आपको हर ऐप पर Click करके उसके Cash Data को Clear Cash कर देना है । जिसमें आपको बारी बारी सभी Apps के Cash Data को Delete कर देना है।
तो दोस्तो आपने अगर जब से मोबाइल लिया है तब से Cash Data. को नही हटाया है तो इसकी साइज काॅफी हो सकती है इसको मिटाने पर आपके मोबाइल का Internal Storage काफी हद तक बढ जायेगा।
अत: Mobile Ka Storage फुल होने का यह मुख्य और प्रमुख कारण है जिसकी तरफ लोगो का ध्यान बहुत कम जाता है क्योकी उनको मालूम ही नही होता वो अपने Mobile की Gallery को बार बार देखते रहते है की किसको मिटाये ताकी मेमोरी खाली हो सके लेकिन मेमोरी फुल होने का मुख्य कारण Mobile Cash डाटा का ज्यादा होना होता है।
फालतू के App को मोबाइल से Uninstall कर दे
हमारी आदत होती है की हम किसी विशेष Particular काम के लिए यहाँ हमारे बच्चों के द्वारा Mobile में अनेक प्रकार के Apps को install कर लेते है । सिर्फ एक बार युज लेते है काम होने के बाद उस Apps को मोबाइल से Uninstall नही करते । जिसके कारण हमारी मेमोरी बेवजह Full होने लगती है ।
इसलिए जिस भी ऐप को आप Currant Time में युज ले रहे है उनको ही अपने मोबाइल में Install रखे बाकी फालतू और अनुपयोगी ऐप को मोबाइल से Uninstall कर दे हटा दे ताकी आपके Mobile Storage की क्षमता बढ सके।
जब जरूरत पङगी तो वापिस डाउनलोड कर लेना आजकल तो internet इतना महगाई भी नही है।
Google Drive में फाइलो को ट्रांसफर करके Mobile Memory को बढाये।
Google Drive के बारे में तो आप जानते ही होगे जिसमें हम किसी भी File को Online Server पर अपलोड कर सकते है । एक Google Drive Account में 15 GB तक डाटा स्टोर कर सकते है।
इसलिए आपके मोबाइल में जो भी File जैसे Video ,Photo , Mp3 या PDF आपके current time में उपयोगी नही है लेकिन आप इनको प्रमानेटली Mobile से हटाना नही चाहते तो Google Drive इसका गजब का Solution है आप ऐसी Files को गूगल ड्राइव में Save कर सकते है। जिसको जरूरत पङने पर वाापिस मोबाइल में Transfer कर सकते है
File या Data को Google Drive में ट्रांसफर कैसे करे।
इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप को Follow करे।
स्टेप:-1 सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल ड्राइव को Open करे । अब इसमें Gmail ID द्वारा Login हो जाये ।
स्टेप:-2 open करने पर आपको नीचे एक + का आइकॉन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है । + पर Click करने पर आपको 5-6 option दिखाई देगे जिसमें आपको Upload पर क्लिक कर देना है।
स्टेप:- 3 Upload पर क्लिक करने पर आपको Mobile की Gallery में Redirect किया जायेगा जहां आप उन फाइल का को सलेक्ट करे जिसको आप Google Drive में Transfer करना चाहते है जिस विडियो या फोटो की आपको फिलहाल जरूरत नही है
स्टेप:-4 फाइल क चयन करने के बाद आपको उपर Open का आॅप्सन दिखाई देगा देगा आप उस पर Click करे । क्लिक करते ही आपकी फाइल Google Drive में Upload हो जायेगी।
तो दोस्तो इस तरहा आप Mobile Data को गूगल ड्राइव में ट्रांसफर कर सकते है और जरूरत पङने पर वापिस मोबाइल में Recover कर सकते है।
एक Gmail ID पर Google Drive 15 GB की Storage क्षमता देता है इस तरहा आप अलग अलग जीमेल आईडी पर बहुत सारा डाटा सेव कर सकते है।
तो अगर आपके सामने यह समस्या आ रही की मोबाइल की मेमोरी कैसे खाली करें तो यह इसका जबरदस्त Solution है।
अलग Memory Card का युज लेकर मोबाइल की मेमोरी कैसे खाली करें ।
यह भी Mobile की Memory बढाने का कारगर और सही तरीका है। आपके Phone की मेमोरी का Size अगर कम है और बार बार मेमोरी फुल की समस्या आ रही है
तो आप Market से अलग Memory Card खरिदकर उसको मोबाइल में लगा ले जिससे आप Mobile की स्टोरस क्षमता बढ जायेगी। आजकल मेमोरी कार्ड बहुत ही सस्ती रेट में मिल जायेगा । 32 GB Memory की किमत लगभग 300-400 रूपये होगी।
तो आप भी Phone Ka internal Storage kaise Badhaye इसका हल चाहते है तो इस तरिके को आजमा सकते है। Mobile से पुरानी फाइलो को हटाकर मोबाइल का मेमोरी खाली करें ।
हम अपने मोबाइल में जो गैर जरूरी फोटो विडियो आदी पुराने डाटा को कभी Delete नही करते । जब रोजाना WhatsApp के द्वारा हमारे मोबाइल पर बहुत सारी फालतू के विडियो और फोटो डाउनलोड होती रहती है क्योकी हम WhatsApp पर ओटो डाउनलोडिंग को चालू रखते है ।
जिससे फोटो विडियो और कई तरहे की अनुपयोगी फाइलस Mobile की Memory में साइज का घेराव कर लेती है और धिरे-धिरे का Storage बढता जाता है जिससे Last में जाकर आपकी मेमोरी एकदम Full हो जाती है ।
अत: आप समय-समय पर मोबाइल के गैर जरुरी डाटा को Delete करते रहै। ताकी Memory का Storage Full ना हो। साथ में आपको यह भी बता दू की आप WhatsApp के Outo Dowoading Option को Off रखे ताकी जिसे फाइल को आप Download करना चाहे वो ही डाउनलोड हो । बाकी फालतू की ना हो।
WhatsApp में आॅटो डाउनलोड को बंद रखे
• सबसे पहले अपने WhatsApp को आपन करे
• थ्री डाट पर क्लिक करके Setting में जाकर Storage And Data पर जाए
• अब when using Mobile Data पर Click करे और Photo , Audio , Video,Document को अनटिक कर दे बस हो गया। ओटो डाउनलोड बंद
Mobile Viras हटाकर मोबाइल की मेमोरी खाली कैसे करे
Mobile Viras जो की मोबाइल की सबसे बङी बीमारी होता है । जिस तरहा कोराना वायरस ने लोगो को जखङा है उसी तरहा Mobile Viras भी हमारे Device की रंगत खराब कर देते है।
जिससे आपके मोबाइल की स्पीड एकदम कम हो जाती है साथ में आपके मोबाइल की मेमोरी भी फालतू के वायरस डाटा से भर जाती है।
जब आपके मोबाइल में वायरसों की संख्या ज्यादा हो जाती है तो आपके मोबाइल की मेमोरी बेवजह बिना किसी जरूरी डाटा भी धीरे-धीरे भरने लगती है । इसलिए आपको यह भी रखना है की आपके मोबाइल में वायरस तो नही है अब आप बोलोगे यह हम कैसे पता चलेगा तो चिंता मत करिये आप हमारा यह आर्टीकल पढे:- मोबाइल से वायरस कैसे हटाये जिसमें हमने Viras Delete करने के 10 Best App के बारे में बताया है जिनमें से किसी एक का इस्तेमाल करके आप यह सर्च कर सकते है आपके Phone में कितने वायरस है और उनको चिन्हित करके आराम से एक क्लिक में हटाया जा सकता है।
तो आप इसका भी ख्याल रखे और उपने मोबाइल से वायरस को समय दर समय हटाते रहे । ताकी आपका Storage बिना वजह फुल ना हो।
PAN Drive का Use लेकर फोन की मेमोरी कैसे खाली करें
मोबाइल की मेमोरी कैसे खाली करें इसका हल आप पैन ड्राइव से निकाल सकते है जी हा Phone ki internal Memory बढाने का यह भी कारगर और जायज तरिका है।
आपको करना क्या है जो भी आपके मोबाइल में पुराने फोटो और विडियो या अन्य फाइल है जिसको आप मिटाना नही चाहते क्योकी यह आपके बाद में काम आनी वाले File है तो आप इनको आप Pan Drive में Transfer कर सकते है और जब आपको चाहिये तब वापिस मोबाइल मे डाल सकते है । या Pan Drive को Mobile से कनेक्ट करके देख सकते है।
Market में आपको हर Storage क्षमता की पैन ड्राइव मिल जायेगी जिसे आप खरिद सकते है वैसे इसे आप Online भी Purchase कर सकते है यहा से खरिदे :- यहाँ से ख़रीदे
मोबाइल से डाटा पैन ड्राइव में ट्रांसफर कैसे करे Mobile Se Data Pandrive Me Kaise Dale
- सबसे पहले OTG केबल के माध्यम से पैन ड्राइव को मोबाइल से कनेक्ट करें ।
- कनेक्ट करते ही आपके Mobile Storage के नीचे Pan Drive का की Memory दिखने लगेगी । और साथ यह दिख जायेगा की इस पैन की Storage क्षमता कितनी है।
- अब आप मोबाइल की Gallery में जाकर उन फाइलों का चयन करे जो आपको Pan Drive में डालनी है सलेक्ट करके निचे Move पर क्लिक करे।
- अब वापिस Back आकर पैन की Memory में जाए और निचे वाले आॅप्सन “Move Here ” पर क्लिक करे । बस Click करते ही आपका Data Pan Drive में Transfer हो जायेगा।
तो दोस्तो इस तरहा आप genuine और सही तरिको को आजमाकर अपने मोबाइल की मेमोरी को खाली कर सकते है।
बाकी आपको इन्टरनेट पर बहुत सारी ऐसी जानकारी मिल जायेगी जिसमें बताया गया है की फलाना App के माध्यम से Mobile का Storage बढाये । यह App install करे और Mobile की Speed बढाये वगैरा वगैरा ।
जो की मोबाइल मेमोरी को खाली करने का पुर्ण रूप कारगर तरिका नही है इन Apps के माध्यम से सिर्फ Mobile के Cash Data को मिटाया जाता है।
लेकिन जब आपके Mobile Phone में Cash Data Delete करने का Option दे रखा है तो क्यु इन App का युज ले जो की पुरा Cash भी नही हटा सकता है बाकी आप के उपर है की आप कौनसा तरिका युज में लेना चाहते है।
मेरी नजर में मोबाइल का मेमोरी कार्ड खाली करने करने का यह सही और जायज तरिका है जिससे आप रियल में Mobile Storage को बढा सकते है।
जिससे आपका जरूरी डाटा भी डिलीट नही होगा और आपकी Memory भी कभी Full नही होगी । ऐसा ना हो आप जानकारी के अभाव में किसी Insecure App का युज लेकर अपने पर्सनल डाटा को खो दे यहा कही वायरल करवा दे . हमने आपको Google Drive में डाटा Transfer का बोला है जो की दुनिया की सबसे बङी और विश्वसनीय कम्पनी है ।
जहा आपको Data Security की कोई चिन्ता नही है ।
तो दोस्तो इन 5 तरिको को काम लेकर आप Mobile ki internal Memory ko Khali कर सकते है ।
यह भी पढ़े :-
:- मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बदले
निष्कर्ष:- आज हमने क्या सिखा ।
आज के इस Article में हमारा मुख्य Point था मोबाइल का मेमोरी कैसे खाली करें अपने Mobile का Storage Kaise Badhaye .
जिसमें हमने आपको मोबाइल मेमोरी को खाली करने के 5 जैनुअन तरिके बताये ।
Cash data Delete करके Memory Khali Kare , फालतू App को हटाये , SD Card का युज ले , पैन ड्राइव से मेमोरी बढाये , Google Drive में डाटा ट्रांसफर करके मोबाइल का Storage बढाये , इत्यादि तरिको से आपको रूबरू करवाकर आपके रोजाना होने वाली Memory Full से छूटकारा पाने की टिप्स आपको बताई ।
अगर आपको इस जानकारी को समझने या तरिको को अपनाने कोई भी समस्या आ रही है तो आप हमको Commant Box लिखकर जरूर बताये ।
हम आपकी जरूर Help करेगे और आपको और कुछ नई information चाहिये तो वो भी आप हमको जरूर बताये ।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
WONDERFUL IDEAS! THANKS .
WONDERFUL IDEAS TO GET RID OF FULL MEMORY STORAGE