Mobile Me Data Kaise Bachaye(9 तरीके) – मोबाइल में डाटा कैसे बचाएं

आज के दौर में इन्टरनेट की Speed भले ही बहुत बढे चूकी हो पर जिस स्पीड से आपका नेट चलता है उसी Speed से डाटा आपके मोबाइल से खत्म भी हो जाता है । ऐसे में आप भी अगर जल्दी डाटा खत्म होने की परेशानी से जूझ रहें और जानना चाहते की Mobile Me Data Kaise Bachaye बोले तो मोबाइल में डाटा कैसे बचाएं तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंचे हो

हम आपको आज Mobile Data बचाने के ऐसे तरिको से अवगत कराने वाले है। जिसको आप अपने Mobile में Settings करके अपना बहुत सारा फालतू नेट जो आप युज भी नही लेते और खत्म हो जाता है। उसको बचा सकते है और अब जो आपका मोबाइल डाटा दोपहर तक खत्म हो जाता था अब यह आपका 1 GB डाटा भी सवेरे से शाम तक चलने वाला है।

मोबाइल तो हर किसी के पास Android मिल जायेगा पर उसको सही सेटप करके युज लेने वाले बहुत कम है। आपने तो बस नया मोबाइल लिया और उसमें जो Permission मांगी गई उसको Allow कर देते हो और दुनिया भर के App को Install कर लेते हो पर हम आपको अपने मोबाइल को A2Z सही रखकर कैसे Mobile Data Bachaya जाता है इससे रूबरू करवाने वाले है।

बिना Internet तो Mobile आपको एक निर्जीव पत्थर की तरह लगता है आजकल मैने बहुत सारे लोगो को देखा है वो सुबह अपने मोबाइल में अपनी 1.5 या 2GB Data को युज लेना शुरू करते है और लगभग दोपहर होता ही टाय टाय फिस और मोबाइल में SMS आता है की आपके मोबाइल में 90% युज हो चूका है आप सोचते हो यार मैने तो इतना ज्यादा Data काम में ही नही लिया फीर खत्म कैसे हो गया पर यह आपको हम बतायेगे की यह जो फालतू Mobile Data हे वो कहा खत्म होता है। तो चलिए शुरू करते है।

Mobile Data जल्दी खत्म होने के कारण

आपके मोबाइल में जल्दी डाटा खत्म हो जाता है इसका एक कारण नही है Data का ज्यादा कन्जयुम होना इसके बहुत सारे कारण है जो हमने आपको एक-एक करके निचे बताया है।

▪Mobile Internet की Speed

पहले आपको पता है जब 2G/3G का दौर था तब 1 GB नेट एक-एक महिना चलता था क्योकी उनकी स्पीड कम थी । तो Data खर्च भी कम होता था । पर आजकल 4G/5G के दौर में Internet की स्पीड बहुत ज्यादा हू चुकी है। काम तो फास्ट होता पर इन्टरनेट ज्यादा खर्च होता है। जिसके कारण Data जल्दी खत्म होता है पहले हमारे मोबाइल में Data रूक-रूक कर चलता था वो अब सेम Speed में हर टाइम चलता है। तो खत्म भी नही होगा।

▪मोबाइल में ज्यादा App रखना

आजकल लोग एन्ड्रोएड Mobile तो ले लेते है पर उसमें बहुत ज्यादा दुनिया भर के App को Install कर लेते है इतने App होन जो Background में Run होते रहते है जिसके चलते हर दिन वो बिना चलाये कुछ ना कुछ नेट तो खर्च करते ही अगर आपके मोबाइल में 50 ऐप इन्स्टॉल है और वो दिन की 20-20 MB भी खाते है तो भी 1GB होता है तो आपके 1.5 GB की क्या औकात जो पुरा दिन चले

▪ Mobile को Update ना रखना

कही लोगो तो यह पता ही नही की मोबाइल को लेने के बाद अपडेट भी किया जाता है। उनके मोबाइल में Update Your Software का Notification बार-बार आता है वो उसको इग्नौर करते रहते है। पर आपको अब ऐसा नही करना है अपने मोबाइल को अपडेट रखना है ताकी वो New प्रोसेसर पर काम करे और कम इन्टरनेट खर्च हो

▪ Auto Update App को चालू रखना

आपका मिनटो में जो ज्यादा नेट खर्च होता है इसका मुख्य कारण यही है आप अपने मोबाइल में App Auto Update का Option चालू रखते है । जिसके कारण उनमें जब Update आता है तो वह आॅटोमेटिक अपडेट होते रहते है और आपका नेट खत्म होते रहता है इसको कैसे बन्द करना है इसको हम निचे आपको उपाय के सैक्सन में बतायेगे

▪ Hotspot हर वक्त चालू रखना

कही लोग अपने परिवार के सदस्यो को जब Wifi से Data Share करते कुछ जरूरी काम के लिए पर काम हो जाने के बाद उसको बन्द नही करते है। जिसके कारण आपका डाटा बैवजह दोनो मोबाइल पर खर्च होते रहता है

Mobile Me Data Kaise Bachaye – मोबाइल डाटा बचाने के तरिके

अब हम आपको बताने वाले की आप किन-किन तरिको को Follow करके मोबाइल का डाटा बचा सकते है। यह सभी टिप्स आप आसानी से मोबाइल में Apply कर सकते है

1.मोबाइल में फालतू App को Uninstall करके मोबाइल में डाटा कैसे बचाएं

आप मोबाइल रखते हो और अपने उपयोग के लिए आपको हर काम या कुछ जानने के लिए Play store पर जाकर किसी कार्य को करने के लिए App install कर देते हो पर जब वो आप काम में ले लेते हो और बाद में आपको उसकी जरूरत नही ऐसे ऐप को आप Mobile से Uninstall कर दे क्योकी यह सब ऐप फालतू में आपका Data बैवजह खत्म होते रहता है । आप इसको चलाए या ने चलाए कुछ ना कुछ डाटा तो यह कन्जयुम करते ही है । अगर हर ऐप 10 MB खप्त करता है और आपके मोबाइल में बिना काम के 50 ऐप इन्स्टॉल है तो 50×10=500 MB तो आपकी गई ना फालतू में तो आप सिर्फ जरूरी Application को ही मोबाइल में रखे जो आप हमेशा युज लेते है यह उपाय आपके Mobile Me Data Kaise Bachaye इसमें सहायक हो सकता है।

2. Apps को Background में Run ना होने दे

आपको पता नही होगा पर आप जब मोबाइल में किसी App या Browser को Open करते है किसी काम के लिए पर उसको पुरा कट नही करते है और कोई दूसरा App Open कर लेते जिससे पूरे दिन में ना जाने कितने App Background में चालू रहते जो फालतू का नेट कन्जयुम करते रहते इसलिए आप जब भी किसी Application का इस्तेमाल करें तो युज लेने के बाद पुरा कट कर दे।

3. Mobile में App Auto Update को बंद करें

आपके मोबाइल में Apps का Option मिलता है जिसमें एक Update का आॅप्शन आता है जिसको अगर आप Auto Update कर देते है तो जब भी उस ऐप का अपडेट आता है वो आॅटोमेटीक आपकी बिना प्रमिशन के ही अपडेट होते रहते है जिससे बिना काम ऐसे ऐप जिनका आप युज भी नही ले रहे है या फीर आप ऐप को अपडेट भी करे तो शाम सोते हुवे जो नेट बच जाता है उससे कर सकते है । पर इसके लिए आपको Auto Update को बंद करना होगा।

Auto App Update को बंद कैसे करना है यह हम बता देते है।

  • सबसे पहले मोबाइल के Play Store में जाना है
  • वहां पर आपको दायीं तरफ Gmail की Profile फोटो नजर आयेगी या फोटो नही तो आॅइकाॅन दिखाई देगा आप उस Click करें।
mobile me data kaise bachaye
Play Store Se Auto Update बंद करें

  • यहां पर आपको बहुत सारे Option नजर आयेंगे तो आपको सबसे निचे Settings पर Click करना है।
mobile me data kaise bachaye
Settings पर Click करना है।
  • यहाँ पर फिर से 5 Option नजर आयेंगे तो आपको 2 नम्बर पर Network preferences पर Click करना है।
mobile me data kaise bachaye
Network preference पर क्लिक करें
  • यह करने पर इसमें फीर से तीन Option आयेंगे इसमें आपको Auto-Update apps पर क्लिक करना है और Don’t auto Update apps पर टिक कर देना है।
  • इसी के साथ Back आगे इसी के नीचे Auto Play Videos पर टिक करके इसको भी Don’t auto-play videos पर टिक कर देना है । अब आपके यह दोनो बंद हो चूके है
मोबाइल से डाटा कैसे बचाएं
मोबाइल से डाटा कैसे बचाएं

4. YouTube और Facebook पर Auto Play Video को बंद करें

आपको पता होना चाहिए पर शायद ही पता हो की इन Apps पर एक Auto Play का Option आता है जो अगर चालू रहता है तो आप जब भी YouTube को ओपन करते है जो सबसे पहले कोई भी विडियो दिखेगा वो Automatically चालू हो जाता है। चाहे आप देखना चाहते हो या नही । जिससे आपके Data की बर्बादी होती है।

क्योकी जो आपको देखना ही नही वो भी चालू हो रहा तो आपका टाइम और नेट दोनो खराब होता है अतः आपको इनको बंद रखना चाहिए । वो कैसे यह हम आपको निचे Step By Step बताया है। सबसे पहले YouTube का और फीर Facebook का बताते है।

YouTube में Auto Play बंद कैसे करें

  • सबसे पहले यूट्यूब को ओपन कर लेना है और आपको निचे आपकी Gamil ID Login नजर आयेगी जहां आपको YOU का Option मिलेगा आपको उस पर Click करना है।
mobile me data kaise bachaye
पहले निचे अपनी प्रोफाइल फोटो पर YOU पर क्लिक कर और बाद में ऊपर सेटिंग पर करें
  • अब उपर Settings का आॅइकाॅन नजर आयेगा आपको उस पर Click करना है। जहां आपके सामने बहुत सारे Option नजर आयेंगे चार नम्बर आॅप्शन Auto-Play पर Click करना है।
mobile me net kaise bachaye
mobile me net kaise bachaye
  • यहाँ पर आपको 2 Option आयेंग आपको Mobile phone/tablet पर क्लिक करके उसके आगे टीक करें जो हरा होगा तब चालू रहेगा तो उसको बंद कर दे यह सफेद हो जायेगा । तो आपका Auto Play बंद हो चूका है।
mobile me net kaise bachaye
Mobile me internet kaise bachaye

Facebook पर Auto Play बंद कैसे करें

  • सबसे पहले Facebook को ओपन कर लें ।
  • दायीं साइड में अपनी Profile Photo पर Click करना है।
  • अब निचे Settings & Privacy पर Click करना है।
mobile me internet kaise bachaye
Mobile me internet kaise bachaye

4.अब “Seeting” पर Click करना है जहाँ पर “Media” पर क्लिक करना है ।

mobile me net jaldi khatam ho jata hai
Mobile Me Net Jaldi Khatam Ho Jata Hai

5.अब यहाँ पर “Autoplay” का Option मिलेगा जहां पर आपको तीन आॅप्शन मिलेंगे आपको लास्ट वाले “Never Autoplay Video” पर टिक कर दे ।

mobile me data kaise bachaye
Mobile Me Data Kaise Bachaye


यह करते ही आपका Facebook Autoplay बंद हो जायेगा तो इस तरहा आप Mobile Me Data बचा सकते हैं

5. Mobile System का Auto Update बंद करें

आपको पता जब हमारे मोबाइल में कोई अपडेट आता है जिसकी Size लगभग 500MB से 1GB तक होता उसका आॅटो अपडेट चालू रहता है तो आपका एक दिन का पुरा नेट उसी में ही खत्म हो जाता है।

इसलिए आपको यह बंद रखना चाहिए क्योकी अगर आपके मोबाइल में अपडेट आया हुआ भी है तो उसको आप अपनी सुविधा के अनुसार अपडेट कर सकते

Auto Update बंद करने के लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें 👇

  • सबसे पहले मोबाइल की Settings को ओपन करे ।
  • वहां पर सर्च करे Software Update और उस पर क्लिक करें।
mobile me data kaise bachaye
Mobile Me Auto Software Band Kare
  • उस पर क्लिक करने पर तीन आॅप्शन नजर आयेगा • Download and install• Auto Download over Wi-Fi • Last Update
  • इसमें आपको Auto Download Over Wi-fi को बंद कर देना है।
mobile me net kaise bachaye
Mobile me net kaise bachaye
  • हो गया आपका का अब ये ऑटो अपडेट नहीं होगा आप अपनी सुविधाअनुसार कर सकते हैं जब आपके पास डाटा बचा हो या कोइ फ्री wifi आपके हाथ लगा हो।

6. सिर्फ जरूरी App की Notification को चालू रखे

हम जब सुबह उठकर अपने मोबाइल को ON करते है और उसमें इन्टरनेट चालू करते है तो Notification की बाढ आ जाती है । एक बार तो आपका फोन हैंग होने की स्थति में आ जाता है।

यह इसलिए होता है क्योंकि आपने जितनी भी Apps Mobile में Install कर रखी है । उन सभी का Notification चालू कर रखा है । जिससे आपका फालतू नेट कन्जयुम होता है।

आपको सिर्फ जरूर Application की नोटीफीक्शन को ON रखना है जैसे Massage, WhatsApp , Phonepe, Google Pay , Paytm इत्यादी मेरा कहने का मतलब यह है की जो आपके लिए जरूरी ऐप है उनकी ही सुचना चालू रखें बाकी सबको बंद कर दे वो कैसे करते यह हम आपको Step By Step बता देते है।👇

  • सबसे पहले मोबाइल की Settings पर जाना है ।
  • वहां पर Notification को सर्च करना है और उस पर क्लिक करें । अगर आपके मोबाइल की भाषा हिन्दी होगी तो सुचना नाम मिलेगा
mobile ka data kaise bachaye
Mobile Ka Data Kaise Bachaye
  • यह करने पर आपके मोबाइल में जितने भी Apps है वो नजर आयेंगे आपको जिसकी भी Notification बंद करनी है उस पर क्लिक करके बंद कर दे ।

7. मोबाइल में Ultra Data Saving Mode को चालू रखें

आपके मोबाइल में एक Ultra Data Saving Mode का Option आता है जिसको आपको चालू कर देना चाहिए जिससे आपके इन्टरनेट की बचत होगी क्योकी इसकी चालू करने के बाद अपना फोन में जो गैर जरूरी App है उनका Background Data बंद हो जाता है जिससे आपके नेट की बचत होगी । इसको कैसे चालू करना है यह आप निचे दिए गए स्टेप को समझ कर सकते है।

  1. सबसे पहले Mobile की Settings को ओपन करें।
  2. उसमें सर्च करे Ultra Data Saving Mode तो आपको यह Option मिल जायेगा उसको Open करे ।
  3. जहाँ पर आपको निचे इसके ON/OF का Option मिलेगा जिसको आप OFF कर दे।

8. गैर जरूरी App के Background Data Allow को Off रखें

औसतन हर व्यक्ति मोबाइल में 40-50 App तो रखता ही है जब आप ऐप इन्स्टॉल करते ही उसी वक्त सभी Permission को Allow करने को बोला जाता उस वक्त Background Data Use को भी आप Allow कर देते । जब आप इसको बंद करेगें तो आपके काफी नेट की बचत होगी ।
आपको जो गैर जरुरी ऐप है उनकी यह Setting Off कर देनी है । कैसे करते है यह आप निचे जाने।

  • सबसे पहले Mobile की Setting में जाना है और यहां पर App पर जाना है।
  • यह करने पर आपके मोबाइल में Install सभी Apps दिखाई देगें उसमें आपको जिस ऐप की बैंगराउड डाटा बंद करनी है। उस पर Click करना है।
  • क्लिक करने पर आपको Option मिलेगा Mobile Data उस पर Click करना है।
mobile ka net jaldi khatam ho jata hai
mobile ka net jaldi khatam ho jata hai
  • उस पर क्लिक करने पर Allow Background Data आॅप्शन मिलेगा जो आपको चालू मिलेगा उस पर टिक करके आप बंद कर सकते है।
mobile me background app kaise band kare
Mobile Me Data Kaise Bachaye

9. मोबाइल में Data Limit Warning सेट करके Mobile Me Data Kaise Bachaye

आज की युवा पीढ़ी जो समय की बिल्कुल भी पांबद नही है। और Facebook को या अन्य Social Platform को जब चालू करते है और Short Video देखते रहते है अब इन Social Media App का एलगोरिथम ऐसा बनाया है की यह विडियो आप स्रकोल करते जाओ करते जाओ वो नये नये आते रहेंगे आपको पता नही चलेगा की आपका एक घंटा कब गुजर गया । और Net 50% खत्म

यह एक बीमारी की तरह है क्योकी इन Apps का मुख्य मकसद यही रहता है की युजर ज्यादा से ज्यादा टाइम यहाँ गुजारे और हमारी imcome ज्यादा हो । इस लत से आपको बचना है और अपना समय और Net दोनो बचाना है तो आप मोबाइल में Data Limit Warning को on कर ले और उसमें एक निश्चित लिमिट सेट रखे ।
जैसे आपने सुबह मोबाइल देखना शुरू किया और उसमें Limit 200 MB की सेट कर दी तो ज्युही 200 MB नेट खत्म होगा । आपके मोबाइल में उपर Warning आनी शुरू हो जायेगी की आपने 200 MB इन्टरनेट खत्म कर दिया है ।

इससे आपको भी इल्म होगा की में फालतू विडियो में नेट क्यु खत्म कर रहा हू और आप कुछ टाइम अपने मोबाइल को साइड में रख देगें । जिससे आप अन्य काम भी कर सकेगें और आपका Mobile Data भी बचेगा

👉यह Setting कैसे ON करते है यह आप निचे दिए गए स्टेप से जाने👇

  • सबसे पहले Mobile की सेटिंग में जाए और सबसे उपर वाल आॅप्शन “Connection” पर क्लिक करें।
mobile me data limit set kaise kare
mobile me data limit set kaise kare
  • अब Data Usage पर Click करें।
mobile me data ki limit set kaise kare
Mobile Me Data Kaise Bachaye
  • इसके बाद यहाँ पर Billing cycle and Data Warning पर Click करें ।
mobile me net kaise bachaye
mobile me net kaise bachaye
  • Set Data Warning को ON करें
  • Data Warning में अपने अनुसार Limit सेट कर दे।
mobile me data limit ko kaise set kare
mobile me data limit ko kaise set kare
  • यह करते ही आपकी Settings चालू हो चुकी हैं।
    आपने जितनी Limit Set कर रखी वह पुरी होते ही आपकी मोबाइल पर बार-बार सुचना आये गी और आपका नैट आॅटोमेटीक बंद हो जायेगा ।

तो इन तरीको को आप इस्तेमाल करने के बाद आपको Mobile Me Data Ko Kaise Bachaye इसका उतर मिल जायेगा इसलिए आप सभी तरीको को अच्छे से समझ करके आप मोबाइल डाटा काफी बचा सकते हैं

निष्कर्ष(Conclusion)

आज के इस बहुत ही उपयोगी Article में हमनें आपको विस्तार से बताया की Mobile Me Data Kaise Bachaye (मोबाइल में डाटा कैसे बचाएं) जिसमें हमने ऐसे बहुत सारे तरीको को आपके साथ Step By Step बहुत ही आसान तरीके से फोटो के ज़रिये समझाया हैं एक-एक बिंदु पर बहुत पड़ताल करके आपके साथ शेयर किया आप इन तरिको को एक बार आज मा कर देखिये आपको खुद पता चल जायेगा की आपका जो डाटा आधे दिन चलता था वो शाम तक आसानी से चल जाएगा ।

तो हम उम्मीद करते हैं आपको यह लेख बहुत ही पसंद आया होगा अगर आपको अच्छा लगा हो Commant Box में अपनी राय बताना ना भू ले. आपकी हर राय हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं

Leave a Comment