राशन कार्ड में नाम सुधार राजस्थान – Ration card Name Correction Rajasthan

राशन कार्ड जो हर परिवार का मुख्य दस्तावेज है । हर कार्य का लिए राशन कार्ड की जरूरत पङती है। अगर परिवार का कई सम्मलित Documents है तो वो राशन कार्ड है।

जब राशन कार्ड राजस्थान में बने थे 2010-11 में उस वक्त उनको ठेके पर देकर बनाता था जिसके चलते उनमें बहुत सारे लोगो के राशन कार्ड में नाम गलत लिख दिया गया है ।

जिसे अब आप सुधारना चाहते है और जानना चाहते है राशन कार्ड में सुधार राजस्थान के बारे में तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुचें हो हम आपको राशन कार्ड में नाम सुधार राजस्थान को बहुत ही विस्तारपूर्वक बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है।

राजस्थान राशन कार्ड में नाम गलत होने के कारण

जब यह राशन कार्ड शुरूआती दौर में पिछले सत्र में बने थे 2010-11 में तब सरकारी कर्मचारियों ने खुद लोगो के घर-घर जाकर कागज इक्कटा करके इनको आगे Online के लिए भेजा गया था । जिसके कारण वहां पर आपको ठेके पर बनाने के लिए दिया गया था ।

जिसके चलते उस ऐजेन्सी के Worker या Computer Operator ने इनमें बहुत सारी गलतियाँ कर दी थी । जिसमें मुख्य तौर पर नाम और Address है। पर आपको पता है Address में कुछ छोटी मोटी गलती चल सकती है पर नाम में गलती होना मतलब आज के वक्त में आपका काम नही होना है।

आपको पता आजकल Online का जमाना है आज सारे काम Online होते है जिसमें आपके एक जगमात की गलती नही चल सकती

अब बहुत सारे लोग जिनके राशन कार्ड में नाम गलत है वो सोच रहे है जब नये राशन कार्ड राजस्थान में सरकार बनायेगी तब सही लिखवा लेगें पर आपको पता होना चाहिए की अब सरकार द्वारा पहले की तरह नये राशन कार्ड नही बनाये जायेगें क्योकी आजकल यह काम Emitra के जरिये आंनलाइन हो चूका है।

आपको चाहे राशन कार्ड में नाम हटाना हो , यहां जुङवाना, या फीर नाम को सही करना हो सभी काम आजकल Emitra से होते है ।

इसलिए आप भी Emitra पर जाकर अपने राशन कार्ड में नाम सुधार सकते है। आपको कैसे फाॅर्म को भरना है और तैयार करवाना है । इसमें क्या दस्तावेज लगेगे यह हम निचे आपको बता देगें

इसमें आपको पहले आॅफलाइन फाॅर्म भरके उसकी हार्ड काॅफी को Emitra पर जमा करवाना होगा। तो सबसे पहले जानते है राजस्थान राशन कार्ड में नाम सुधार Offline Form कैसे भरें ।

राशन कार्ड में नाम सुधार राजस्थान आॅफलाइन फाॅर्म

हम आपको उस फाॅर्म की PDF निचे लिंक के जरिये provide करवा देगें । तो सबसे पहले अप रह फाॅर्म डाउनलोड करके निकाल ले या फीर Emitra वाले से ले आये । जैसा निचे दिख रहा है वैसा ही फाॅर्म राशन कार्ड में नाम सुधार राजस्थान का है।
इसको कुछ इस तरह से भरना है। Form PDF Download


स्टेप:-1》 सबसे पहले फाॅर्म के उपर आपको फोटो चिपकाना का एक काॅलम मिलेगा उसमें आपको जो राशन कार्ड का मुख्या हे उसकी फोटो चिपकाना है। और निचे एक हस्ताक्षर का काॅलम है उसमें मुख्या के हस्ताक्षर करवा लेना है एक हस्ताक्षर का काॅलम उस फाॅर्म के निचे है जहाँ पर आपको साइन बोले तो हस्ताक्षर करवाना एक 2 नम्बर पेज पर क्योकी यह Form 2 पेज का होता है।

स्टेप:-2》अब आपको सबसे पहले Option मिलेगा राशन कार्ड संख्या (12 डिजिट) इसमें आपको अपना 12 डिजिट का राशन कार्ड नम्बर डाल देना है।

स्टेप:-3》राशन कार्ड में दर्ज मुखिया का नाम :- इसमें जो नाम आपके राशन कार्ड में है उसको आपको डाल देना है।

स्टेप:-4》अब मुखिया के पिता का नाम और माता वाले काॅलम में माता का नाम ।

स्टेप:-5》अब आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना है।

स्टेप:-6》इसके बाद निचे राशन कार्ड में दर्ज पता यह काॅलम मिलेगा उसमें आपका Address डाल देना है। जिसमें निचे पंचायत समिति का नाम , ग्राम पंचायत, और गांव का नाम अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से आते है तो और अगर शहरी है आते है तो निचे नगर निगम या नगरपालिका का नाम , वार्ड नम्बर, जिला और पिन जो दोनो में डालने है।

स्टेप:-7》उसके बाद अगले पेज बोले तो दुसरे पेज पर चले जाना है। पहले पेज पर आपको सिर्फ इतनी जानकारी भरनी है पहले पेज पर सबसे निचे दायीं तरफ हस्ताक्षर आवेदक में मुख्या का हस्ताक्षर करना ना भूले।

स्टेप:-8》अब दुसरे पेज के शुरुआत में सबसे उपर आपको लिखा मिलेगा :-राशन कार्ड की विशिष्टियो की त्रुटियों में परिवर्तन /संशोधन उदाहरण ते वर्तनी शुद्धि पिता माता का नाम पता गैस कनेक्शन संबंधी त्रुटियां आयकर दाता संबंधी प्रविष्टियां उचित मूल्य दुकान विवरण की पृष्ठ या राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सदस्यों के नाम जन्म दिनांक व मुखिया से संबंधित में संशोधन करवाने के लिए जारी मूल राशन कार्ड में अशुद्धि वंचित परिवर्तन योग्य विशिष्ट पर आवश्यक द्वारा गोला कर सही विशिष्ट समय के हस्ताक्षर अंकित की जावे तथा मूल राशन कार्ड आवेदन फार्म के साथ सल्गन किया जाए यदि त्रुटि आवेदन की मूल फॉर्म में भरी गई सूचना से मिलान करती है तो आवेदन को परिवर्तन प्रस्तुत करने होंगे

तो आपको ऐसा लिखा हुआ मिलेगा इसके निचे आपको दो खाली लाइन मिलेगी इसमें ही आपको वो राशन कार्ड में नाम सही वाला विवरण भरना है वो कैसे यह हम निचे 8 वे स्टेप में बताते है।

स्टेप:-9》इसमें आपको यह लिखना जैसे मेरा नाम संदीप है और राशन कार्ड में गलती से संसदीप हो गया है तो आपको उन दो खाली लाइनो में कुछ इस तरह से विवरण भरना होगा ।
की मेरा अन्य सभी दस्तावेजों में नाम संदीप है पर राशन में गलती से संसदीप हो गया है जिसको आप संदीप करने का कष्ठ करें में अपने आवेदन के साथ उचित दस्तावेज सलगन कर रहा हू। आपको यह लिखना है

स्टेप:-10.》आपको निचे इस फाॅर्म के हस्ताक्षर आवेदक का एक और Option मिलेगा आपको उसमें मुख्या के हस्ताक्षर करवा लेना है।

स्टेप11.》अब दुसरे पेज के अंतिम में दायीं तरफ हस्ताक्षर लिपिक/ कियोस्क धारी का Option मिलेगा यहाँ पर ई-मित्र कियोस्क के सील व साइन होगें ।

राशन कार्ड में नाम सुधार राजस्थान के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए

  1. राशन कार्ड की फोटोकाॅफी चाहिए ।
  2. जिसका नाम सही कर रहे है उसका आधार कार्ड, पहचान पत्र, और एक अन्य दस्तावेज जो आपको पंचायत या नगरपालिका से बनवाना होगा जिसे शपथ पत्र कहते है। कही बार तो पहचान पत्र या आधार कार्ड से कर देते पर कहीं बार शपथ पत्र मांगा जाता है।
  3. अगर आपके पास आधार कार्ड, और पहचान पत्र ना हो तो आप यह दस्तावेज भी लगा सकते है जिसमें पर लगाने दो है। – दसवीं मार्कशीट, जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड इत्यादि ।

अब बारी आती है Form को Online करने की तो वो स्टेप भी हम आपको साथ ही बता ही देते है।

राशन कार्ड में नाम सुधार राजस्थान फाॅर्म को आंनलाइन कैसे करे

इसके लिए ई-मित्र धारक की निम्न Steps को Follow करना है।
स्टेप:-1》सबसे पहले तो राशन कार्ड का जो आॅफलाइन Form हमने आपको भरना बताया था उसको हर पेज को 100 KB से कम Scan कर लेना है। यह दो पेज है। साथ ही जो दस्तावेज आप इसमें नाम सुधार के लिए लगा रहे है उसको भी हर पेज 100 KB से कम के हिसाब से Scan कर लेना है।

स्टेप:-2》अब आपको SSO ID को Login करके Emitra को Login कर लेना है । यह करने पर आप Emitra के Dashboard पर आ जाओगे ।

स्टेप:-3》यहाँ पर Service में जाकर Avail Service पर क्लिक करना है। और यहां पर सर्च करना है Ration Card तो यहां पर चार पांच Option नजर आयेंगे आपको Ration Card Add Name – Deletion of Name – Correction (Form-4) के Option पर क्लिक करना है। तो आपसे Are you sure want to Redirect to Third Party Portal का पाॅअप खुलेगा जिसको आपको OK करना है।

राशन कार्ड में नाम सुधार राजस्थान
राशन कार्ड में नाम सुधार राजस्थान

स्टेप:-4》यह करने पर आपको Rajasthan Ration Card की वेबसाइट पर ले जाया जायेगा । यहा पर आपसे सबसे पहले उपर जहां आपका ई-मित्र है उस जिले का नाम और निचे Select office का Option मिलेगा तो आपको अपनी तहसील के अनुसार अगर ग्रामीण से हो या नगरपालिका से हो तो वार्ड के अनुसार Option सलेक्ट करना है और Continue पर क्लिक करना है ।

स्टेप:-5》अब आपके सामने आवेदक रशीद फाॅर्म खुल जायेगा जिसमें आपके सामने सबसे राशन नम्बर डालने का Option आयेगा तो आपको राशन कार्ड नम्बर डालकर Search Ration Card पर क्लिक करना है। तो राशन कार्ड में मुखिया की पुरी जानकारी और उसको फोटो आपको नजर आयेगी । इसको Verify करके आपको निचे Submit पर Click कर देना है।

राशन कार्ड में नाम सुधार राजस्थान
राशन कार्ड में नाम सुधार राजस्थान

स्टेप:-6》अब आपके Emitra पर पहले कोई New Application Submit Form No. के आगे Choose पर क्लिक करके अपने राशन कार्ड को सलेक्ट कर लेना है। उसके बाद आपके सामने राशन कार्ड में मौजूद सभी सदस्यों की जानकारी नजर आ जायेगी

स्टेप:-7》इन सदस्यों में आपको उस सदस्य का नाम चुनना है जिसमें आप सुधार करना चाहते है। और उसके आगे लिखे Select For Correction पर क्लिक करना है। तो निचे Member List For Correction का में उस सदस्य का नाम आ जायेगा आपको उसमें Correction पर Click करना है ।

स्टेप:-8》अब आपके सामने एक तरफ जो पहले राशन कार्ड में नाम से वो हिन्दु और दुसरी तरफ English में Show होगें इनके उपर आपको For Correction Please Select Chekbox के सामने वाले Box को टिक करना है। और और निचे For Correction in Relation Pelese Select CheckBox वाले बाॅक्स को भी टिक कर लेना है

स्टेप:-9》अब अपको हर Details के 2 Box नजर आयेंगे जिसमें आपको हर Box के निचे वाले Box में अपना सही नाम डालना है । हिन्दी और English दोनो में इसी तरहा अगर Fathers Name , Mother’s Name , या Spouse’s Name में को संशोधन करना चाहते है तो उसी तरहा आपको सही नाम डालना है। और अगर आपको Ration Me Date Of Birth Change करनी है तो वो भी वही से होगी

स्टेप:-10》यह सब करने के बाद आपको निचे Save पर क्लिक करना है।

स्टेप:-11》अब बारी आती है दस्तावेज अपलोड करने की तो Application Form में राशन कार्ड का वो फाॅर्म Upload करना है और Upload Enclosure में आपको Supporting Download जिनमें आपका नाम सही और शपथ पत्र को Upload करना है

स्टेप:-12》यह सब हो जाने के बाद आपको निचे Verify पर क्लिक करके Genrate Token पर क्लिक करना और Submit कर देना है। कुछ दिनो बाद VDO Offline से आपका आवेदन जब Approval हो जायेगा तो सही नाम वाला राशन कार्ड आप Emitra से निकलवा सकते है। और जो पहले पेज राशन कार्ड में डाला गया था उसको हटाकर जो सही नाम वाला पेज Emitra से निकला है उसको अपने राशन कार्ड में जोङ सकते है

Leave a Comment