जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं :- हैलो दोस्तो जन्म प्रमाण पत्र जो किसी व्यक्ति का जन्म के बाद सबसे पहला दस्तावेज है उसी से जन्म लेने वाले बच्चे का नाम उसके माता पिता का नाम आदी की कागजी तौर पर पहचान होती है । या फीर आप किसी बड़े का जन्म प्रमाण पत्र बनाना चाहते है । इसकी भी जानकरी हम आपको देने वाले है। आजकल लोग इन बातो को इन्टरनेट पर बहुत से शब्दो में सर्च कर रहे है।इन सभी बिन्दुओ में जिसमें Janam Praman Patra Kaise Banta Hai , Janam Praman Patra Kaise Banaye, इन सभी को एक शब्द में कहा जाये तो जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं या फीर Janam Praman Patra Kaise Banaen
तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी बिन्दु पर बात करने वाले और आपको Point By Point बताने वाले है की Janam Praman Patra Kaise Banta Hai जिसमें हम जन्म प्रमाण पत्र क्या है! , यह क्या काम आता है , जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या-क्या Document चाहिए , फीर अत में Janam Praman Patra Kaise Banaye को Step By Step बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है और बढते है अपने मुख्य बिन्दु की तरफ ।
जी हा Sab Apna में आपका दोस्त DHARMRAJ PARIHAR हम आपको Sab Apna पर आपको मिलती है Internet ,Mobile, Technology से Relative जानकारी वो भी हिन्दी में तो इस आर्टिकल में भी अतः तक हमारे साथ बने रहे ।
जन्म प्रमाण पत्र क्या janam praman patra kaise banta hai
जन्म प्रमाण पत्र किसी भी व्यक्ति का जन्म कब हुआ कहा हुआ और उसका एव उसके माता-पिता का क्या नाम है इन सभी को यह दस्तावेज identify करता है।
जन्म प्रमाण पत्र भारत में जन्म हर व्यक्ति का जन्म से शुरूआती Document होता है । इसी के आधार पर आप आगे अपने नये कागज बना सकते है । बात चाहे School में Admission लेने की हो या फीर अपना Aadhaar Card बनाने की हो , पहचान पत्र बनाने हो , जन आधार कार्ड में नाम जुङवाना हो , राशन कार्ड में नाम जोङना है इन सभी के लिए आपके बच्चे के पास जन्म प्रमाण पत्र होना बेहद जरूरी है।
अतः जन्म प्रमाण पत्र जिसका संचालन किसी भी राज्य के सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली के तहत आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय करती है । ग्रामीण इलाके में VDO( ग्राम विकास अधिकारी) जिसे ग्रामसेवक कहते वो इसको Digital Signature के जरिए Verified करते है।
अगर जन्म के एक साल बाद जन्म प्रमाण पत्र बनाया जाए तो तहसीलदार के अनुज्ञा जारी होने के बाद ग्रामीण इलाके में ग्रामसेवक Vrifidy करते है।
अगर आप शहरी इलाके में रहते है तो जन्म प्रमाण पत्र को नगरपालिका Digital Signature के जरिये वेरीफाई करते है। और छोटे शहरो में नगरपरिषद करते है और सबसे बड़े शहरो में नगरनिगम आदी Janam Prman Patra को Verified करते है। इसलिए जन्म प्रमाण पत्र हर जगह काम में आने वाला दस्तावेज ।
जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं इसके लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये
● . अगर आप किसी बच्चे के जन्म के बाद एक दो महीने में Brith Certificate बनाते है तो आपको सिर्फ हॉस्पीटल की डिस्चार्ज पर्ची चाहिए , चाहे आप ग्रामीण इलाके से हो या शहरी क्षेत्र से हो।
● . अगर आपका बच्चा हॉस्पिटल में नही हुआ है घर पर हुआ है । या आप किसी बङे का जन्म प्रमाण पत्र बनाते है या एक साल बाद बनाते है तो आपको निचे दिए गये दस्तावेज चाहिए ।
- माता-पिता का आधार कार्ड की काॅफी।
- माता पिता में से किसी एक के दो फोटो ।
- दो गवाह के आधार कार्ड की काॅफी
- एक बच्चे का कागज अगर छोटा है तो कोइ हॉस्पिटल का या बना है तो School की मार्कशीट , या Aadhar Card , Pehchan Patra आदि चाहिए ।
- जन्म प्रमाण पत्र फाॅर्म ।
तो इस तरहा आपको अलग-अलग परिस्थिति में अलग-अलग कागजात चाहिएं ।
जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं | Janam Praman Patra Kaise Banaen
जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं इसकी दो स्थितियां होती है जिसका कुछ अलग-अलग Process है जिसको हम Step By Step बताने वाले है ।
जब आपका बच्चा एक साल से छोटा है और हास्पीटल या गांव में नर्स के पास हुआ है तो
इसमें यह होता है की जब भी बच्चा गाँव में स्वास्थ्य केन्द्र या उप स्वास्थ्य केन्द्र में होता है तो वहा की ANM नर्स उसकी पुरी Details ग्राम पंचायत में भेज देती है जहां पर वा का ग्रामसहायक या Computer Operator उस बच्चे के माता-पिता का नाम आदी को Online कर देता है अगर आप बच्चे के जन्म के 10-15 दिनो में बच्चे का नाम रखकर नर्स को बता देते है तो ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी उसको पुर्ण रूप से Online कर देते है । जिसको आप ग्राम पंचायत या Computer Shop या फीर Emitra से Download करवाकर जन्म प्रमाण पत्र को निकाल सकते है।
अगर आपके बच्चे का जन्मे 3-4 महिने हो चूके है तो आप बच्चे के माता पिता के आधार कार्ड लेकर ग्राम पंचायत जाकर अपने बच्चे का नाम बताए और उसका जन्म प्रमाण पत्र पत्र बना सकते है वो भी बिल्कुल फ्री । इसी प्रकार आप शहरी इलाके में रहते है और आपके बच्चे का जन्म हॉस्पिटल में हुआ है तो आप Hospital से जन्म के 21 दिन तक जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है। 21 दिन बाद आप इसको नगरपालिका से प्राप्त कर सकते है। तो यह थी पहली स्थिति की बात जिसके बारे में काफी लोग जानते है।
अब हम बढते है दुसरे और जरूरी तरिके की तरफ जिसके बारे में सब जानना चाहते है।
दुसरा तरिका
बच्चे के जन्म से एक साल बाद या बच्चा घर पर हुआ है या किसी बड़े का इन सभी के जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं
इसमें आपको हम पुरे प्रसोस से रूबरू करवाने वाले है क्योकी बहुत सारे लोग जो Hospital इत्यादि से नही कनेक्ट है गाँव देहात ढाणी आदी में रहते है! जिन्होने बच्चे के बाद उसका पंजीकरण गांव की ANM नर्स या ग्राम पंचायत में नही करवाया है । या फीर आप किसी बच्चे का नही किसी बड़े का जन्म प्रमाण पत्र बनाना चाहते है । या फीर आप शहर में रहते पर आपके बच्चे का जन्म घर पर ही हुआ है या आप किसी बङे का जन्म प्रमाण पत्र बनाना चाहते है तो कैसे बनायेंगे इन दो एरिया जिसमें ग्रामीण और शहरी इन दोनो में janam praman patra बनाने का Process थोङा बहुत अलग है तो आपको अलग-अलग ही हम बताने वाले है। तो चलिए शुरू करते है और आपको सबसे पहले ग्रामीण इलाके में janam praman patra kaise banaen इसके बारे में बताते है।
ग्रामीण इलाके में जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं
इसके लिए आपको सबसे पहले जन्म प्रमाण पत्र का फाॅर्म लेना वैसे ग्रामीण का या शहरी का फाॅर्म हो दोनो का फाॅर्म लगभग एक ही टाइप का है पर इसमें एक पेज अलग होता है । जिसमें ग्रामीण इलाके में ग्रामसेवक, सरंपच, GNM नर्स और शहरी में नगरपालिका वार्ड मेम्बर, ए. एन .एम नर्स और नगरपालिका अधिकारी आजकल ग्रामीण इलाके में आँगनबाड़ी कार्यकता के भी हस्ताक्षर करवाने होते है।
• तो हम आपको इस Form का PDF दे रह है इसमें आपको कुछ इस प्रकार जानकारी भरनी है।
पहला पेज:- सबसे पहले पेज में इस तरहा जानकारी भरनी है। जिसमें सबसे पहले आवेदन कर्ता का नाम भरना है जिसमें माता-पिता में से किसी एक का नाम जो आवेदनकर्ता होगा तो जैसे आप पिता के नाम से आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले बच्चे के पिता का नाम नाम फिर उनके पिता का नाम भरना है । फीर अपने बच्चे का नाम जिसका आप जन्म प्रमाण पत्र बनाना चाहते है।
दुसरा पेज:- फीर दुसरे पेज में पिता का फोटो चिपकाना , फिर पिता का नाम डालना है फीर उनके पिता का नाम उसके बाद Address को Fill करें फीर माता का नाम उसके बाद जिस बच्चे का आप जन्म प्रमाण पत्र बना रहे है वो लङका है की लङकी वो डाले उसके बाद जो आवेदन कर्ता है उसका बच्चे से सम्बंध क्या है । जिसमें माता है तो माता और पिता के नाम से आवेदन कर रहे है तो पिता डालिए फीर जिसका जन्म प्रमाण पत्र बना रहे है उसका Gender डाले, और उसके बाद उसकी जन्मतिथि जन्म का पुर्ण पता , उसके उपरान्त पिता का नाम फीर पंजीयन की दिनांक, उसके बाद दो जगह आवेदन कर्ता के हस्ताक्षर होगें ।
तीसरा पेज:- उसकी तरहा सेम टू सेम आपको अगले पेज को भरना है और फोटो चिपकानी है
》चौथा पेज:- उसके बाद प्रपत्र संख्या -10 में अनुपलब्धता प्रमाण पत्र जिसमें आवेदन कर्ता का नाम उनके पिता का नाम फीर Address उसके बाद बच्चे का नाम उसके पिता का नाम भरना है आपको इस पेज पर ग्रामसेवक के हस्ताक्षर करवाने है।
》पांचवा पेज:- उसके बाद जन्म मत्यु के अनुज्ञा-पत्र जारी करवाने हेतु साक्षी का शपथ -पत्र यह पेज भरना है इसमें दो गवाह की जानकारी भरनी है । जिसमें गवाह का नाम उसके पिता का नाम Address और जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले बच्चे का नाम उसके पिता का नाम भरना हे निचे गवाह के हस्ताक्षर होगें उसका नाम जाति आदी भरनी है । तो इस तरहा आप इस पेज में दो गवाह की जानकारी भर ले ।
》छठा पेज :- अब आखरी पेज जो सबसे मुख्य पेज है इसमें आपको , सरंपच, ग्राम सेवक , ANM के हस्ताक्षर करवाने है आजकल इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के हस्ताक्षर भी मांगें जाते है इसके बगैर ANM नर्स अपने हस्ताक्षर नही करती तो आपके जरूरत पङे तो आप यह भी कर सकते है। तो इस तरहा आपको पुरा फाॅर्म भर लेना है । अब हम आपको वो Document भी बता रहे जो आपको Form के साथ लगाने है।
जन्म प्रमाण पत्र Form के साथ क्या क्या दस्तावेज लगाए
इसमें आपको निम्न दस्तावेज लगाने है।
- माता पिता के आधार कार्ड की फोटोकाॅफी लगानी है।
- राशन कार्ड की फोटोकाॅफी राजस्थान से है तो जन आधार कार्ड की Photo Copy भी लगाना है।
- जिसका जन्म प्रमाण पत्र बना रहे हे उसका एक कागज अगर बङा हे तो आधार कार्ड,या पहचान पत्र और छोटा बच्चा है तो को School का कागज या नर्स से दीया डिस्चार्ज Certificate लगा सकते है । बच्चे का आधार कार्ड है तो उसकी काॅफी लगा सकते है।
- दो गवाह जिनकी जानकारी आपने Form में Fill करी है उसका आधार की काॅफी लगानी है।
आप इन सभी कागजात की काॅफी लगाकर Form में सरपंच, ग्राम सेवक, और ANM के हस्ताक्षर करवा ले तो इस तरहा आपको फाॅर्म भरकर Complete कर लेना है
फाॅर्म भरने के बाद क्या करे
Form को भरकर सभी के हस्ताक्षर करवाकर आपको इस फाॅर्म को अपनी तहसील में तहसीलदार Office में जाना है जहाँ पर आपका फाॅर्म जमा कर लिया जायेगा वहा से आपको इस फाॅर्म का एक पेज दिया जायेगा जिस पर तहसीलदार के हस्ताक्षर होगें इस पेज को आप Computer Shop या Emitra पर या फीर अपनी ग्राम पंचायत में जाकर Online करवा दे और उस पेज को जो आपको तहसीलदार Office से मिला है जिसे अनुज्ञा कहते है उसको ग्राम पंचायत में ग्रामसेवक के पास जमा करवा दे साथ में माता पिता के आधार कार्ड की फोटो काॅफी भी जमा करवानी होगी ।
अब आपका Form जब आंनलाइन हो जायेगा तो ग्राम सेवक अपने Digital Signature द्वारा इसको जब Verified कर देगा तो आप अपने जन्म प्रमाण पत्र को पंचायत या किसी भी साइबर कैफे या Emitra से डाउनलोड करवाकर उसको निकलवा सकते है। तो दोस्तो इस तरहा आप अगर ग्रामीण इलाके से हो तो अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र इस प्रकार से बनवा सकते है।
शहरी क्षेत्र से जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं
शहरी क्षेत्र में भी सेम ही ग्रामीण की तरहे ही Process है। शहरी क्षेत्र के Form को भी ग्रामीण की तरह ही भरना है बस फाॅर्म के आखरी पेज में आपको जो अधिकारियो के हस्ताक्षर करवाने हे वो थोङा अलग है ।
इसमें आपको सबसे पहले वार्ड मेम्बर के हस्ताक्षर और सील , हस्ताक्षर ए एन एम के हस्ताक्षर और सील , फीर हस्ताक्षर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका के हस्ताक्षर और सील लगवाना है। तो इस तरहा आपको इस Form को भर लेना है
Brith Certificate (जन्म प्रमाण पत्र शहरी में क्या-क्या दस्तावेज चाहिए
इसमें आपको Same To Same ग्रामीण इलाके के फाॅर्म में जो Document बताये गये है वो ही लगने है जिसमें
- माता पिता के Aadhar Card की फोटोकाॅफी
- राशन कार्ड की फोटोकाॅफी
- जिसका जन्म प्रमाण पत्र बनाना है उसका एक Document
- दो गवाह के Aadhar Card की फोटोकाॅफी लगाएं ।
फाॅर्म भरने के बाद क्या करें
इस फाॅर्म को पुरा भरकर हस्ताक्षर करवा कर तहसील में जमा करवाना है जहां से आपको एक पेज दिया जायेगा जिसको अनुज्ञा कहते है। उस अनुज्ञा को Online करवाकर उसके साथ माता पिता का आधार कार्ड उसके साथ लगाकर नगरपालिका में जमा करवाना है। वहां से आपको जन्म प्रमाण पत्र मिल जायेगा । या फीर आप किसी Computer Shop पर जाकर इसको निकलवा सकते है।
तो मेरे प्यारे दोस्तों आप इस तरहा जन्म प्रमाण पत्र बना सकते है। आज की तारीख में यह सबसे जरूरी Document है इसके बाद ही किसी व्यक्ति के सभी Document बनाना शुरू होते है। इसके बिना आप अपने बच्चे का स्कुल में एडमिशन भी नही करवा सकते है। अगर आपके आधार कार्ड में जन्म तिथि गलत है और आप इसे सुधरवाना चाहते है तो बिना जन्म प्रमाण पत्र के नही करवा सकते है। बोले तो जन्म का यह मुख्य डाॅक्युमेन्ट है। इसी से आप कब जन्म है इसका कानूनी तौर पर यह प्रमाण होते है।
तो यह Date of Birth का मुख्य दस्तावेज है ।
अतः यह आपको बनाना बेहद जरूरी है । आप चाहे उम्र में कितने भी बङे हो इस Form और Process से Janam Prman Patra बनवा सकते है।
निष्कर्ष ( Conclusion)
आज के आर्टीकल का हमारा मुख्य बिंदु था जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं जिसमें Janam Praman Patra Kaise Banaen इस पर विस्तार से बात की। जिसमें सबसे पहले जन्म प्रमाण पत्र क्या है। , उसके बाद जन्म प्रमाण पत्र की उपयोगिता क्या है , और फीर जन्म प्रमाण पत्र के लिए क्या-क्या Document चाहिए, और अंतिम में जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं इस बिन्दु की तरफ हम बढे और आपको Step By Step Janam Praman का Form Kaise Bhare , और इसमें किसके हस्ताक्षर करवाने है। और इसमें क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये, फीर Form को कहाँ जमा करवाना है। और एक-एक पेज को कैसे Fill करना है यह सब जानकारी बहुत ही बारीकी से बताई गई है। तो हम उम्मीद करते है की यह सभी जानकारी आपको अच्छे से समझ आ गई होगी । अगर आपको इस Process को Follow करने में कोई परेशानी आ रही है तो इसके बारे में हमें Comment Box में लिखकर पुछ सकते है। हम आपकी जरूर मदद करेंगें । इसके अलावा अपको कोई अन्य कोई जानकारी चाहिए तो वो भी Comment Box में जरूर बताये।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।