Ration Card के बारे में तो सबको पता है क्योकी यह हमारा सबसे पुराना और परिवार का मुख्य दस्तावेज है । जिसमें सभी घरवालो का नाम आता है । पर क्या आप यह जानते है की Ration Card Me Name Add Kaise Kare बोले तो नये सदस्य का नाम कैसे जोङा जाता है अगर नही जानते हो तो इस आर्टिकल की अंतिम लाइन तक हमारे साथ बने रहे ।
जी हा Sab Apna के एक और नये आर्टिकल में आपका स्वागत है में आपका दोस्त Dharm Raj Parihar आज आपको बताने वाला हू की Ration Card Me Name Add Kaise Kare यह ही आज का हमारा मुख्य बिन्दु रहने वाला पर इससे पहले हम आपको Ration Card Me Name Add करने की कब जरूरत पङती है और इसके लिए क्या क्या Documents चाहिए इससे रूबरू करवा देते है ताकी आपको इसके Regading सम्पूर्ण जानकारी दे सके। और आपका कोई भी कन्प्युजन ना रहे।
राशन कार्ड में नाम जोड़ने की जरूरत
देखिए यह एक ऐसा दस्तावेज है जो सबसे पुराना है इसके बारे में अनपढ और आम नागरिक को भी जरूर पता होता है ।
Ration Card परिवार के सभी सदस्यो के काम आता है बात चाहे Cast Proof की हो या Address Proof की राशन कार्ड हर जगह काम आता है ।
इसी के जरिए आप खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन सामग्री मिलती है अगर आपको नही मिल रही है तो आप हमारा खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जुङवाये और गेंहू प्राप्त करे यह आर्टिकल जरूर पढे।
इस के साथ Ration Card के मुखिया के लिय यह Photo Identity के रूप में भी काम आता है। और बात चाहे सरकारी योजना की हो या गैर सरकारी योजना की जिसमें आवास योजना , गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, घर का पट्टा बनाना , जाति प्रमाणपत्र, मुलनिवास , जन्म प्रमाणपत्र पत्र , आधार कार्ड , जन आधार इत्यादी सभी तरह की योजनाओ में Ration Card हर जगह जरूरी और कारगर होता है।
Ration Card Name Add Kaise Kare करने की जरूरत
Ration Card में नाम जुङवाने की जरूरत परिवार में किसी पुरूष सदस्य की शादी होने पर उसकी पत्नि का नाम जुङवाना पङता है। और जब परिवार में बच्चे के जन्म पर उसका नाम राशन कार्ड में जुङवाना होता है।
तो Ration Card में नाम जुङवाने के लिए यह दो परिस्थतियों होती है मुख्य तौर एक घर आई बहु का नाम जोङना और दुसरा परिवार में नन्ने मेहमान के आगमन पर इन दोनो Condition में अलग अलग दस्तावेज की जरूरत पङती है जो हम निचे आपको बताने वाले है।
Ration Card Me Name Add करने के लिए दस्तावेज
● बहु का नाम जुङवाने के लिए दस्तावेज
1 . NOC(Surrender Certificate) इसे हिन्दी में समर्पण प्रमाण पत्र बोलते यह आपको परिवार की होने वाली बहु का नाम जो उसके मायके में जुङा हुआ होता है उसको वहा से हटाने पर मिलता यह सब Online होता है । जिसका प्रोसेस भी नाम जोङने जैसा ही है। तो आपको Noc चाहिए।
2 . विवाह प्रमाण पत्र:- बहु का नाम जुङवाने के लिए आपको विवाह पंजीयन की जरूरत भी पङती है । अगर आपके पास यह नही तो आप आधार कार्ड जो ससुराल का बना हो , या फीर पहचान पत्र (Voter Card ) यह हो तो भी काम चल सकता है।
3 . राशन कार्ड के मुख्या की फोटो चाहिए।
4. अगर आपके पास विवाह प्रमाणपत्र हो ना हो तो उस महिला के ससुराल की वोटर आईडी कार्ड/आधार इन्ह भी काम चल सकता है पर विवाह पंजीयन हो तो बेहतर है।
● बच्चे का नाम जोङने के लिए डाक्यूमेंट
1 . जन्म प्रमाण :- इसमें आपको बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र चाहिए।
2 . राशन कार्ड के मुख्या की फोटो।
4. अगर जन्म प्रमाणपत्र पत्र नही है तो आपके मोबाइल स बच्चे का आधार कार्ड हो तो भी Ration Card Me Naam hoda जा सकता है।
Ration Card Me Name Add Kaise Kare – राशन कार्ड में नाम कैसे जोङे
तो मेरे प्यारे दोस्तों जो जरूरी Document और Name Add से पहले की Pross तो हमने आपको बता दी है । अब आपको नाम जोङने के प्रोसेस से रूबरू करवाते है।
इसमें सबसे पहले तो आपको एक आॅफलाइन फाॅर्म भरना होता है जिसकी PDF Link में डाल देता हू:- PDF
इसको Print करके भर लेना है जिसमें आपको सबसे पहले •राशन कार्ड नम्बर • मुखिया का नाम • उसके पिता और •माता का नाम डाल लेना है। इसके बाद • Address और • मोबाइल नम्बर डाल दे , इस में आपको साइड में फोटो चिपकाये का काॅलम मिलेगा जिसमें आप मुखिया की फोटो चिपका दीजिए और इसके निचे वाले काॅलम में मुखिया के हस्ताक्षर होगें और एक हस्ताक्षर निचे होगें ।
फीर इसमें नाम जोङने वाले काॅलम में जिसका Name Add करना है उसका नाम , उसके माता और पिता का नाम लिखे, Gender, Supuse Name अगर बहु का नाम जोङ रहे है तो । माता पिता का नाम आपको NOC में मिल जायेगा आप उसमें देखकर लिख सकते है।
तो इस तरहा आप फाॅर्म भर ले इसका Form 2 पेज का होता है इसके पीछे वाले पेज आपको सिर्फ मुखिया के हस्ताक्षर करने है ।
बाकी एक जगह Emitra धारक के हस्ताक्षर होगें जो Emitra वाला खुद कर लेगें जो इस Form को Online करेगा वह खुद भर लेगा। तो आपको यह करना है।
Emitra या Computer Shop पर फाॅर्म आॅनलाइन कैसे करे
इसके लिए सबसे पहले तो आपको Document Scan कर लेना है जिसमें दो पेज तो इस फाॅर्म के और जो भी आप Supporting Document लगाते हो उसको भी Scan कर लेना है।
यह ध्यान रहे की आपके इसमें हर पेज की Size 100 KB से कम रखनी है और फाइल PDF Format में होना चाहिए।
यह सभ तैयार करने के बाद यह स्टेप फाॅलो करे :- Ration Card Me Name Add Kaise Kare
स्टेप:-1 सबसे पहले तो आपको SSO ID के जरिये Emitra को Login कर लेना है।
स्टेप:-2 Login होने पर आप Emitra के मुख्य पेज पर आ जाओगे यहां पर Services में जाकर utility पर सर्च करना है RATION CARD
स्टेप:-3 Ration Card सर्च करने पर Ration Card Add Member And Delete Member के Option का चयन करना है।
स्टेप:- 4 यह करने पर आपको Food Department की Offical Website पर Redirect करवाया जायेगा ।
स्टेप :- 5 यहाँ पर आने पर सबसे पहले Office चयन का Option मिलेगा तो आप अपने ब्लाॅक को सलेक्ट करना है और आगे बढ जाना है।
स्टेप:-6 Next आने पर सबसे पहले आपको Ration Card Number डालना है और Search पर Click करना है । तो आपके राशन कार्ड के मुखिया की पूरी जानकारी खुलकर आ जायेगी जिसको देखकर आपको निचे Submit पर क्लिक कर देना है।
स्टेप:-7 यहाँ पर फाॅर्म नम्बर और उसके नाम को Choose कर लेना है। तो पुरे परिवार के सदस्यों की Details खुलकर आ जायेगी ।
स्टेप:- 8 यह करने पर आपको पुरे परिवार के सदस्यों की जानकारी दिख जायेगी जिसके उपर Add Member का Option है आपको उस पर Click कर देना है।
स्टेप:-9 Add Member पर क्लिक करने पर आपको नये Name जोङने का पुरा Format दिखाई देगा जिसमें आप यह भरे ।
• सबसे पहले जिसका नाम जोङना चाहते है उसका हिन्दी और अंग्रेजी में नाम लिख दे।
• फीर पिता का नाम हिन्दी और अंग्रेजी में लिख दे।
• उसके बाद शादी शुदा महिला के लिए उसके पिता और पति का नाम Hindi और English में डाल दे।
• फीर उसका आधार नम्बर अगर है तो डाले।
• उसके बाद उसकी Data Of Birth डाले
• इसके बाद उसका Gender डाले ।
• और अंतिम में उसका मुख्या से क्या सम्बन्ध है वो डाल दे।
स्टेप:- 10 यह सब डालने के बाद Save पर क्लिक करें ।
स्टेप:-11 Save करने के बाद सबसे निचे Upload Document में आपको डाॅक्युमेन्ट अपलोड करना है।जिसमें आपको दो काॅलम मिलेगे तो सबसे पहले वाले में Application Form के दोनो पेजों को Merge करके उसको Upload कर दे यह याद रहे हर पेज की साइज 100 KB से कम होनी चाहिए।
स्टेप :-12 उसके बाद निचे वाले काॅलम में Supporting Document जो हमने आपको ऊपर बताये थे उनको Merge करके डालकर Upload कर दे।
स्टेप:-13 यह सब डालकर निचे Verify पर क्लिक करे फीर Generate Tokan पर क्लिक करके 50 रूपये का Tokan काट दे। यह करते ही आपका फाॅर्म online हो जायेगा ।
स्टेप:-14 अब यह फाॅर्म आपके ब्लाक अॅफिस में पहुच जायेगा जहां से Verify होते ही आप अपने Ration Card का Print निकालकर अपने पुराने पेज को Ration Card मे से हटा दे और यह नया पेज लगा कर Ration Card को काम लेवे।
तो मेरे प्यारे दोस्तों इस तरहा आप अपने Ration Card Me Name Add कर सकते है । इसमें आपको किसी भी अधिकारी के हस्ताक्षर नही करवाने है सब काम आंनलाइन होगा आपको तो बस Offline फाॅर्म भरकर Emitra पर इसको Online करवाना है।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस आर्टिकल का हमारा मुख्य बिंदु था Ration Card Me Name Add Kaise kare जिसमें हमने आपको पुरे विस्तारपूर्वक जानकारी दी इसमें नाम जोङने के कारण से लेकर इसमें क्या-क्या Document चाहिए फीर Ration Card Me Name Add Kaise Kare की जानकारी से अवगत करवाया ।
हम उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी । अगर आपको यह हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो Comment Box में अपना ओपनीयन बताना पा भुले । और आपको इसके Regarding कोई भी समस्या आ रही है तो आप वो भी हमारे साथ जरूर शेयर करे । साथ आपको कोई और नई जानकारी जनानी हो तो इसको भी आप हमे जरूर बता सकते है।
:- राशन कार्ड से आधार नम्बर कैसे निकाले
:- राजस्थान का राशन कार्ड कैसे चेक करें

नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
Azamgarh