Vaccine Certificate Download Kaise karen :- कोरोना वायरस जिसनें पिछले साल दुनिया में अफरा तफरी मचा दी थी वह अब कुछ हद तक कम पङा है लेकिन इस माहवारी ने बहुत से लोगो के काम छीन लिए है जिसमें बेरोजगारी की समस्याा काफी बङी है ऐसे में बहुत से लोग मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमा रहे है लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है । इस वायरस का असर कम पङने का मुख्य कारण लोगो को Coronavirus का Vaccine(टीका) लगना है ।
आज हमारे भारत में भी Vaccine लगाने वालो की संख्या 100 करोङ से ज्यादा हो चूकी है इससे ज्यादा लोगो ने कोराना का टिका लगा लिया है जिससे लोगो की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढी है पर इसके साथ एक और चीज भी जुङा हुआ है वो Corona Ka Vaccine Certificate (प्रमाण पत्र) जिसकी जरूरत लोगो को हर जगह पङ रही है बात चाहे बेरोजगारो द्वारा Composition Exam देना हो या फीर किसी जगह की यात्रा (Travel) करना हो Vaccine Certificate हर जगह मांगा जाता है ।
क्योकी यही आपके Vaccinate होने का प्रमाण है ऐसे में लोग इन्टरनेट पर यह सवाल बहुत सर्च कर रहे है की Vaccine Certificate Download Kaise karen तो आपकी इसी दुविधा और समस्या का हल लेकर हम इस आर्टिकल में हाजिर हुवे है हम आपको इस आर्टिकल में Step By Step बताने वाले है की Vaccine सर्टिफ़िकेट कैसे डाउनलोड करें तो चलिए शुरू करते है।
कोराना Vaccine Certificate Download की जरूरत
1) यात्रा में जरूरत :
– आजकल आप अगर Railway, प्लेन या फीर रोडवेज की यात्रा करते है तो कही जगह लोगो के आरटीपीसीआर चांज भी मांगी जाती है जो आने में मिनिमम 6 घण्टे लगते पर बहुत जगह आप इस Certificate को दिखाकर यात्रा कर सकते है।
और आप अगर विदेश की यात्रा कर रहे है तो आप अपने पासपोर्ट को वैक्सीन सर्टिफिकेट से लिंक भी कर सकते है ।
2) Students को Exam देने पर आसान प्रवेश:-
आप अगर पढाई करते है और कई परिक्षा देने जाते है तो वहां पर आपसे Corana Vaccine लगवाने का प्रमाण कभी कभार मांगा जाता है उस वक्त आप इस वैक्सीन सर्टिफिकेट को दिखाकर बिना झंझट प्रवेश ले सकते है।
3) बहुत सी सरकारी योजना में फायदा:-
Corona Viras जब अपने चर्म पर था उस वक्त सरकार बहुत सारी योजनानाओ का लाभ दे रही थी और आज भी प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना के तहत लोगो को फ्री में रशद सामग्री बांटी जा रही है । पर अनेको सुविधाओ में लोगो को वैक्सीन सर्टिफिकेट मांगी जाती है । ताकी इसके बहाने लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगा सके । अत: इसके लिए भी आपके पास Corona Vaccine Certificate Download करने की जरूरत पङती है।
4). Vaccinations का प्रमाण पत्र:-
अगर आपने पहला या दोनो डोज लगवा लिए है तो यह Certificate Download करना बैहद जरूरी है क्योकी यही ही आपके टीकाकरण का प्रमाण पत्र होता है। अत: आपके लिए यह वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है बैहद जरुर है ।
तो इन कारणो के चलते आपके लिए Corona Vaccine Certificate Download/Print करना बेहद जरूरी हो जाता है।
Vaccine Certificate Download Kaise Karen – वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
उपर हमने वैक्सीन सर्टिफिकेट की मुख्य जरुरत और फायदो से आपको रूबरू करवाया अब आपको बतायेंगे की इसको अपने मोबाइल में डाउनलोड कैसें करें इस आर्टिकल में हम आपको Certificate Download के 2 तरीको से अवगत करवाने वाले है जिसमे हम पहला तरीका इंटरनेट ब्राउज़र के जरिये Vaccine सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें और दूसरा तरीका मोबाइल ऐप से डाउनलोड कैसे करें.
इन्टरनेट ब्राउज़र से Certificate Download Kaise kare
》 सबसे पहले अपने मोबाइल में Google को Open करें
》 Open करके उसमें Cowin लिखकर Sarch करें या फीर उस वेबसाइट पर सीधा जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे:- website
》 ऐसा करने पर आप Cowin की मुख्य वेबसाइट के Homepage पर पहुंच जाओगे ।
》 यहाँ पर Right Side में Register/Sign in का Option नजर आयेंगा आप उस पर क्लिक करें । जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है।👇👇
》यह करने पर Register or Sign In Vaccination का आॅप्शन नजर आयेगा इसके निचे Enter Your Mobile Number का काॅलम दिखाई देगा।
》इसमें आपको वो मोबाइल नम्बर डालना है जो आपने Vaccine लगाते वक्त दिये थे।
》 मोबाइल नम्बर डालने के बाद Get OTP पर क्लिक करें ।👇👇
》 इसके बाद OTP Verification का Option आयेगा और आपके मोबाइल पर ओटीपी आयेगा उसको उस काॅलम में डालकर और निचे Verify & Proceed पर क्लिक करें ।
》 Verify करते ही आपके Account Details दिखाई देगी । जिसमें आपकी Reference ID , Secret Code Year OF Birth , Photo ID जिसमें आधार कार्ड और ID Number यह सब दिखाई देगें ।
》 इसके निचे Dose दिखाई देगी अगर आपने एक लगाई है तो एक Dose का विवरण नजर आयेगा अगर 2 लगाई है तो Fully Vaccinated दिखाई देखा।
》 इनके नीचे Certificate और international Travel Certificate ऐसे दो Option नजर आयेगे।
》 तो आपको Certificate पर क्लिक करना है । जैसा निचे दिख रहाा है 👇👇👇
》 सर्टिफ़िकेट पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में PDF के रूप में आपका Vaccine Certificate Download हो जायेगा । इसको आप Open करोगे तो इसमें आपकी पुरी जानकारी दिखाई देगी जैसा निचे दिख रहा है 👇👇👇
Vaccine Certificate में यह सब लिखा होता है
Beneficiary Details
• आपका नाम , •आपकी उम्र
• आपकी उम्र
• ID Verified/पहचान पत्र सत्यापित
• Beneficiary References ID/रेफरेंस आईडी,
• Vaccination Status/ टीकाकरण की स्थिति।
इसके बाद
Vaccination Details
• Vaccine Name/वैक्सीन का नाम
• Vaccine Type/टीके का प्रकार जिसमें आपको कौनसी वैक्सीन लगी है वो नाम नजर आयेगा
• Manufacturer/उत्पादक :- जिसमें कम्पनी का नाम होगा।
• Dose Number/ खुराक की संख्या:-इसमें आपको कितने टिके लगे है उसकी संख्या की एक या दो ।
• Date of Dose/ खुराक की तारीख
• Batch Number/ बैच संख्या
• Vaccinated By / टीका लगाने वाले का नाम :- आपको जिस भी नर्स या कम्पाउटर ने टीका लगाया है उसका नाम दिखाया जायेगा ।
• Vaccination At/टीकाकरण का स्थान:- जिसमें आपको उस जगह का नाम लिखा मिलेगा जहां आपने टीकाकरण करवाया है ।
तो दोस्तो इस प्रकार से आपके Vaccine Certificate में जानकारी होगी ।
मेरे प्यारे साथियो इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल से Vaccine सर्टीफिकेट को डाउनलोड कर सकते है और इसको अपने मोबाइल Save रख रखते है साथ में आप कई जा रहे तो इसका Print निकला कर अपने पास रख सकते है ताकी आपको दिखाने में आसानी हो ।
विदेश यात्रा/ international Travel के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
अगर आप विदेश की यात्रा करने जा रहे है तो आपको इससे अलग Certificate Download करना होगा वो भी यही पर मिलने वाला है । इसको कैसे डाउनलोड करना है इसकी जानकारी हम आपको निचे बताते है तो चलिए शुरू करते है।
विदेश यात्रा के लिए कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए निचे दिये गये स्टेप को Follow करें
》 उसी तरह से Cowin की वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नम्बर डालकर Login हो जाए ।
》 जहां आपने यह Certificate Download किया था उसी के पास आपको International Travel Certificate का आॅप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें ।
》 इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इन्टरफेस दिखाई देगा जहां पर आपसे Passport Details ( पासपोर्ट जानकारी) मांगी जायेगी ।
》 तो यहाँ पर आपका नाम Aadhaar Card के आधार पर Already नजर आयेगा।
》 इसके निचे आपको अपनी Date Of Birth (जन्म तारीख) का चयन करना है ।
》 इसके बाद आपको पासपोर्ट नम्बर डालना है
》 Passport Number डालने के बाद आपको निचे लिखे हुवे Note के जस्ट निचे वाले काॅलम को टीक करना है और Submit Request पर क्लिक करना है ।
》 अब अगर आपके पासपोर्ट में नाम और आधार कार्ड में नाम और जन्म तारीख को Online Server द्वारा आपसे में क्रास चैकिंग के द्वारा जांचा जायेगा ।
》 यह दोनो सही है तो आपका पासपोर्ट आपके Vaccine Certificate से लिंक हो जायेगा और इसके बाद आपके सामने ‘ International Travel Certificate Download ‘ का Option मिल जायेगा जिस पर क्लिक करके आप अपना वो सर्टिफ़िकेट डाउनलोड कर लिजिये ।
मेरे प्यारे पाठको इस तरह आप विदेश की यात्रा के लिए अपना कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है। ताकि आपको यात्रा के वक्त कोई परेशानी ना हो और जो हमारा यहाँ का सर्टिफिकेट है वो हमारे यहाँ की यात्रा और Exam या Other कार्यो में काम आ सके।
आरोग्य सेतू ऐप से Vaccine Certificate Download Kaise Karen
इसके लिए निचे दिए गए स्टेप Follow करें]
》 सबसे पहले तो अपने मोबाइल के Google Play Store में जाकर आरोग्य सेतू ऐप को इन्स्टॉल कर लें । डाउनलोड के लिए क्लिक करें :- Aarogya Setu App
》 Install करने बाद इसको Open कर ले जिसमें आपसे कुछ Permission माँगी जायेगी उसको आप Allow कर दीजिये साथ में आपको Location ON के लिए भी बोला जायेगा तो आप लोकेशन को चालू कर दे।
》 यह सब करने पर आपसे मोबाइल नम्बर मांगा जायेगा तो आप वो मोबाइल नम्बर डाले जो आपने वैक्सीन लगवाते वक्त दिये थे।
》 नम्बर डालकर Submit पर क्लिक करें ।
》 अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आयेगा उसको डालकर Submit करें ।
》 फीर आपके सामने कुछ Teams And Conditions और Privacy Policy दिखाई देगी उसको पढकर आप i Accept पर क्लिक करें ।
》 यहाँ पर आपको Update Vaccination Status के आॅप्शन पर क्लिक करना है।
》 फीर PROCEED TO VERIFY पर क्लिक करना है।
》 अब मोबाइल पर ओटीपी आयेगा उसको डाले।
》 अब आपका नाम आयेगा उस पर क्लिक करके PROCEED पर क्लिक करें ।
》 फीर आपकी पुरी जानकारी दिखाई देगी और Conform करके PROCEED पर क्लिक करें ।
》 इसके बाद होम पेज पर Vaccination का आॅप्शन नजर आयेगा उस पर क्लिक करें ।
》 फीर मोबाइल नम्बर डालकर वेरीफाई करें
》 यहाँ पर आपका नाम और Status नजर आयेगा जिसके आगे Action के निचे Certificate का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपना Vaccine Certificate Download कर सकते है।
तो दोस्तो आप इस तरहा दो तरिको के जरिये Vaccine Certificate को Download कर सकते है आपको जो भी तरिका अच्छा लगे आप उसको Follow कर सकते है।
》 लाॅकडाउन में घर बैठे क्या करें पैसे कमाये
》 WhatsApp से पैसे कमाए 2022- जाने पैसे कमाने के 11 तरीके.
निष्कर्ष ( Conclusion)
आज के इस शानदार और उपयोगी आर्टिकल में हमने आपको Vaccine Certificate Download Kaise Karen इसके बारे में बताया जिसके तहत हमनें आपको दो तरिको से रूबरू करवाया । जिसमें पहला तरिका था internet Browser (गूगल) द्वारा Vaccine सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें और दुसरे तरिके में Aarogya Setu Se Vaccine Certificate Download Kaise Kare था और साथ इसकी क्या जरूरत और फायदे है इसके बारे आपको विस्तार से जानकारी दी । हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा अगर आपको अच्छा और उपयोगी लगा है तो निचे Comment Box में अपनी राय देना ना भुले और इससे इतर आपको कोई और जानकारी चाहिए वो भी हमारे साथ जरूर शेयर करें ।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
Write something here