Mobile Recharge जो बिजली ,पानी के जितना ही आजकल जरूरी हो गया है । आज एक आदमी बिना Mobile Recharge के एक घन्टा तक नही रह सकता है ऐसे में आपको अगर जानना है की ATM Card Se Recharge Kaise Kare तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर पहुचे हो हम आपको सभी Operator Jio , Aritel, Vodafone (VI) BSNL आदी में ATM Card Se Recharge कैसे किया जाता है उसको विस्तारपूर्वक बताने वाले है।
वैसे आजकल जमाना भले ही UPI का हो पर आज भी UPI से बहुत सारे लोग वाकिफ नही है । आज भी वो उनको Debit Card के जरिये मोबाइल रिर्चाज करना सही लगता है । वैसे आजकल आप आधार कार्ड से भी युपीआई आईडी बना सकते है।
आज की तारीख में भले ही हर किसी के पास Phonepe, GooglePay, Paytm ना हो पर ATM Card हर किसी के पास मिल जायेगा और Mobile Recharge हर किसी की जरूरत है। आदमी एक दिन किसी जरूरी काम से वंचित रह सकता है पर Mobile Recharge से वो वंचित नही रह सकता है ऐसे में वो खुद घर बैठे अपने ही मोबाइल से एटीएम कार्ड से Recharge करना चाहता है पर जानकारी के अभाव में वो ऐसा कर नही पाता है पर अब आपको टेन्सन लेने की जरूरत नही है हम आपको Step By Step सभी SIM Card कम्पनियों के मोबाइल रिर्चाज के बारे में बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है ।
ATM Card Se Recharge के लिए क्या क्या चाहिए ।
- आपके पास एक चालू एटीएम कार्ड होना चाहिए जो Activate हो।
- आपके पास एक Android Mobile होना चाहिए जिसमें इन्टरनेट कनेक्शन अच्छा हो ।
- आपके बैंक खाते में मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए और आपको पता होना चाहिए आपके कौनसा मोबाइल नम्बर लिंक है।
- उसी के साथ आपके पास जिस Operator का सिम कार्ड हो उसका एक मुख्य App अपने मोबाइल में Install होना जरूरी है।
जियो सिम कार्ड में ATM Card Se Recharge Kaise Kare
Jio जो आज की प्रमुख SIM CARD कम्पनी है । जिसनें सभी ऑपरेटर को पीछे छोड़ दिया ऐसे में सबसे पहले हम आपको जिओ में मोबाइल रिचार्ज कैसे करते हैं इसके बारे में बताने वाले है।
इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फोलो करें
》सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल के Play Store में जाना है और My Jio App को Install कर लेना है।
》इन्स्टॉल करने के बाद उसमें अपने Jio Number डालकर Registration कर लेना देना है।
》 अब आप इसके Homepage पर आ जाओगे जहां पर आपको दायीं साइड में नीचे Menu Option मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है
》यहाँ पर Recharge Your Number और Recharge For a Friend के Option मिलेंगे तो अगर आपको अपने खुद के मोबाइल में Recharge करना है जिससे आपने Registration किया था तो Recharge Your Number पर क्लिक करें या फीर किसी दूसरे के मोबाइल में रिर्चाज करना है तो Recharge For a Friend पर टिक करना है ।
》 अगर खुद के नम्बर पर करना है तो आपको सीधे प्लान नजर आयेंगे और दूसरे पर करना है तो उसका मोबाइल नंबर डालकर Proceed पर क्लिक करेंगे तो प्लान नजर आयेंगे ।
》 अब आपको जो Plan का Recharge करना है उसको चुनकर Recharge पर क्लिक करना है ।
》 इसके बाद आपके सामने Payment करने के अलग अलग Option नजर आयेंगे जो इस प्रकार होगें ।
- Phonepe
- Google Pay
- Amazon Pay UPI
तो आपको ATM Card Se Recharge करना है तो आपको थोङा निचे Scroll करना होगा जहाँ 5 Option और Recharge के दिखाई देगें जो इस प्रकार होगें ।
- Credit/Debit/ATM Card
- NetBanking
- Wallets
- Pay with Rewards
- Pay Later
》तो इनमें आपको पहला Option Credit/Debit/ATM Card पर Click करना है ।
》 इस पर Click करने पर आपको दुसरे पेज पर भेजा जायेगा जिसका इन्टरफेस जैसा निचे फोटो में दिखाई दे रहा है वैसा नजर आयेगा इसमें आपको Card Number , Expiry (MM/YY) , CVV और Name on the card के काॅलम नजर आयेंगे ।
- इसमें आपको सबसे पहले काॅलम में अपने ATM Card के उपर लिखा 16 Digit का Number डालना है।
- फीर Card की Expiry डालनी है जो आपको Card Number के निचे Valid UpTo लिखे मिल जायेगी ।
- फीर एटीएम कार्ड के पीछे काली पट्टी के पास लिखे 3 Digit के CVV नम्बर को उस काॅलम में डालना है।
- और अब लास्ट में जिसके नाम कार्ड है उसका पुरा नाम जैसा ATM Card पर लिखा है वैसा के वैसा डाल देना है।
- यह सब डालने के बाद निचे Add Card & Pay पर क्लिक करना है
》Card & Pay पर Click करने पर आपको दुसरे पेज पर Redirect किया जायेगा और आपके ATM Card से जुङा हुवे Mobile Number पर एक 6 DIGIT का ओटीपी आयेगा आपको उसको Enter OTP वाले काॅलम में डालकर Submit पर क्लिक कर देना ।
》 यह करते ही आपका Payment Successfully हो जायेगा और आपके Jio Sim Card पर Recharge हो जायेगा ।
Airtel सिम कार्ड पर ATM Card Se Recharge Kaise Kare
Jio के बाद Airtel का नम्बर आता है जो आज भी 4G से 5G में भी Jio को काफी हद तक टक्कर दे रहा है । भारत में 5G लांच में इन दोनो कम्पनियों ने पहल की थी । तो Airtel Me Recharge Kaise करते है यह जानने के लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें ।
》 सबसे पहले तो आपको अपने Mobile में Airtel Thanks Recharge & UPI ऐप को इन्स्टॉल कर लेना है।
》अब जब आप इसको Open करेगे तो आपसे Registration का लिए बोला जायेगा तो आपको अपने Airtel Number से इसमें Registration कर लेना है।
》 Registration करने के बाद आप इनके Homepage पर पहुँच जाओगे जहां पर आपको एक Recharge लिखा हुआ Option दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है। जैसा उपर 🖕 फोटो में दिख रहा है।
》 अब आपके सामने चार Option दिखाई देगे
- Prepaid
- dth
- broadband
- data card
तो आपको इनमें Prepaid पर क्लिक करना है।
》अब आपके सामने मोबाइल नम्बर डालने का काॅलम आयेंगा जिसमें आपको वो मोबाइल नम्बर डालना है जिसमें आप रिर्चाज करना चाहते है।
》 उसके बाद आप कौनसा Packs लेना चाहते है बोले तो कितने का Recharge करना चाहते है उसको सलेक्ट करना है।
》 सलेक्ट करने के बाद आपके सामने उस प्लान की पूरी Pack Details दिखाई देगी जिसमें कितना Net और क्या-क्या सुविधा आपको मिलने वाली है तो आपको इन सब को चेक करके नीचे Recharge Now पर क्लिक करना है।
》 अब आपके सामने एक Popup खुलेगा जिसमें आपको CONTINUE WITH PACK पर क्लिक करना है।
》 इसके बाद आपको Payment के लिए आगे Redirect किया जायेगा जिसमें आपको सबसे पहले Phonepe का Option मिलेगा तो आपको निचे VIEW ALL PAYMENT OPTIONS पर क्लिक करना है । यहां पर सबसे उपर PhonePe और Google Pay UPI नजर आयेगा आपको सबसे निचे आना है जहाँ CREDIT CARD पर क्लिक करना है ।
》 अब आपको सबसे पहले अपने ATM CARD का नम्बर डालना है फीर Expiry Date और उसके बाद CVV नम्बर डालकर निचे Pay Now पर क्लिक करना है ।
》 फीर आपको दुसरे पेज पर ले जाया जायेगा और आपके एटीएम कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा जिसको Enter OTP वाले काॅलम में डालकर Proceed पर क्लिक करना है यह करते ही आपका Recharge Successfully हो जायेगा ।
Vi (Vodhafone idea) में ATM से Recharge कैसे करें
इसके लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें ।
》सबसे पहले आपको आपको Mobile के Play Store में जाना है और वहां पर Vi लिखकर VI: Recharge का App आपको Install कर लेना है।
》 इन्स्टॉल करने के बाद इसको Open करना है तो आपसे Registration के लिए बोला जायेगा तो आप अपने Vi मोबाइल नम्बर डालकर Send OTP पर Click करेंगे तो एक OTP आयेगा जिसको डालकर इस app में रजिस्टरट्रेशन कर लेना हैं।
》 रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप इनके होम पेज पर आ जाओगे जहां पर आपको सबसे ऊपर बायीं साइड में रिचार्ज का ऑप्शन मिलेगा तो अगर आप अपने ही मोबाइल में रिचार्ज करना चाहते हैं तो इस ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें । और अगर आपको किसी दुसरे के SIM Card Me Recharge करना है तो आपको सबसे निचे दायीं साइड Menu पर क्लिक करना है।
》 Menu पर क्लिक करने पर आपके सामने Recharge for other का Option मिलेगा आपको उस पर Click करना तो आपसे मोबाइल नम्बर मांगे जायेगे जो आपको डाल देना है ।
》Mobile नम्बर डालते ही आपके सामने सभी Offers और प्लान नजर आयेंगे आपको जितने रूपये का Recharge करना है वो प्लान सेलेक्ट करें ।
》 सलेक्ट के बाद आपको सबसे पहले Google Pay से Payment के लिए बोला जायेगा पर हमको तो एटीएम ATM Card से Recharge करना है तो इसलिए आपको More Payment Option पर क्लिक करना है ।
》 यहाँ पर आपको निचे Card Payment में Pay Via Credit/Debit Cards पर क्लिक करना है। तो आपके सामने तीन Box नजर आयेगें आपको Card Number वाले में अपने एटीएम कार्ड के 16 नम्बर डाल देना है । और फीर Vaild through वाले काॅलम में ATM Card की Expiry महिना और साल डाल देना है और लास्ट में कार्ड के पीछे लिखे CVV Number को CVV वाले काॅलम में डाल देना है।
》 यह सब डालने के बाद निचे Pay पर क्लिक करना है यह करते ही आपको दुसरे पेज पर भेजा जायेगा इसी के साथ आपके Account से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक Massage जिसमें 6 DIGIT की एक ओटीपी आयेगी उसको Enter OTP वाले काॅलम में डालकर Proceed पर क्लिक करना है ।
》 यह करते ही आपका खाते से व पैसा कट जायेगा और आपके मोबाइल में Recharge हो जायेगा ।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस आर्टिकल में हमारा मुख्य बिंदु था ATM Card Se Mobile Recharge Kaise Kare जिसमें एटीएम कार्ड से रीचार्ज कैसे करें जिसके तहत हमने आपको Jio , Airtel, Vi ( Vodhafone idea) में ATM Card Se Mobile Recharge Kaise kare के बारें में विस्तारपूर्वक बताया ।
ATM Card से रीचार्ज करने के लिए तो बहुत सारे अन्य ऐप मिल जायेंगें पर हमने आपको Proper App से रिर्चाज करना बताया । क्योकी हमको इनके जो मुख्य ऐप है उनसे ही Recharge करना आपके लिए सही रहता है।
अगर आपका Payment Failed भी हो जाता है तो भी आप इसमें शिकायत कर सकते इसलिए हमको इनके प्रोपर ऐप से ही रीचार्ज करना बताया हैं।
यह भी पढ़े:-
• एटीएम कार्ड से मोबाइल नम्बर कैसे पता करें
• घर बैठे एटीएम पिन बदलने के 2 तरीके
• एटीएम कार्ड से पैसे कैसे भेजे
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।