अगर जानना है rajasthan new ration card apply और Rajasthan New Ration Card kaise banaye के बारे में की राजस्थान में नया राशन कार्ड कैसे बनाये । तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ रहे हो ।
Sab apna पर आपका स्वागत है हम आपको इस पोस्ट में विस्तार से बतायेगे की Rajasthan New Ration Card online kaise banaye राजस्थान में नया राशन कार्ड कैसे बनाये)
साथ में यह भी बात करगे की ration card kaise banaen के लिए आपको क्या क्या Document चाहिये . राशन कार्ड के फायदे और उपयोग यह आपके लिए क्यु जरूरी है । new Ration Card Form आप खुद से कैसे भरे ।
यह सब जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है तो आप पोस्ट को अत तक जरूर पढे।
Rajasthan New Ration Card apply online form – राजस्थान नया राशन कार्ड कैसे बनाये
राशन कार्ड जो परिवार का मुख्य दस्तावेज है और दिनो दिन परिवार बढते जा रहे है जिसके चलते नये राशन कार्ड भी बनाने पङते है। क्योकि अगर एक परिवार में तीन भाई है तो जाहिर सी बात है दो भाइयो को अलग New Ration Card बनाना पङता है ।
लेकिन जानकारी के अभाव में यह सवाल आता है की Rajasthan New Ration Card apply kaise kare तो आपके इस सवाल का जवाब इस पोस्ट में मिल जायेगा बस आप अंत तक हमारे साथ बने रहे ।
बिना राशन कार्ड आपके परिवार की कोई पहचान नही अगर आप परिवार से अलग हो चूके हो लेकिन आपने नया राशन कार्ड नही बनवाया तो कागजी तौर पर आपका परिवार अलग नही माना जायेगा ।
और आपको सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओ से वंचित रहना पङेगा। क्योकी आपके पास Ration Card नही है।
राशन कार्ड परिवार का मुख्य दस्तावेज है जब राशन कार्ड स्टार्ट हुवे थे तब सब काम ऑफलाइन था। तो जाहिर सी बात है Rajasthan ration card भी offline ही था।
तो हम लोग सरपंच और ग्रामसेवक से कहकर अपना ration card banwaye लेते थे।
लेकिन आजकल ऐसा नही होता है क्योकिं आजकल सब online हो चुका है तो जाहिर सी बात है Ration card भी online हो चुका है इसलिए आपको rajasthan new ration card apply online ही करना पड़ेगा,
चाहे आपको new ration card बनाना हो ration card में नया नाम जुङवाना हो नाम हटाना हो राशन कार्ड में सशोधन करवाना हो सब ऑनलाइन ही होता है।
ऐसे में हमारे सामने new Ration card apply online का सवाल आता है ।
राजस्थान मे राशन कार्ड के फायदे और उपयोग- Rajasthan new ration card apply ke benefits
Rajasthan new Ration Card apply करने अनेक फायदे और उपयोग है बात चाहे सरकारी सेवाओं की हो या फीर गैर सरकारी योजनाओं की हो राशन कार्ड आपसे हर जगह मांगा जाता है।
■ राजस्थान राशन कार्ड में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत रशद सामग्री मिलती इसके लिए आपके पास Ration Card होना जरूरी है ।
■ राशन कार्ड से राजस्थान और भारत की सभी सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं में फोर्म भर सकते है।
■ राशन कार्ड से पेन कार्ड/ आधार कार्ड/पहचान पत्र /जाॅब कार्ड / मुल निवास प्रमाण पत्र/ जाति प्रमाण पत्र इत्यादि सभी Document को बनाने में काम आता है।
■ अगर आप राजस्थान बेरोजगारी भत्ता फोर्म भरना चाहते तो आपके पास राशन कार्ड होना जरूरी है ।
■ अगर आप जन आधार कार्ड बनाना चाहते है तो आपके पास राशन कार्ड होना जरूरी है।
■ अगर आप प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास योजना में फोर्म भरना चाहते है तो आपको राशन कार्ड की जरूरत पङेगी।
■ अगर एक शब्द में कहु तो राशन कार्ड की जरूरत लगभग हर जगह पर होती है ।
■ अगर आपको आधार कार्ड बनाना तो भी राशन कार्ड काम आता है वेसे आधार कार्ड बिना डॉक्यूमेंट के भी बनाया जा सकता है . जानने के निचे वाली पोस्ट पढ़े
:- बिना डॉक्यूमेंट आधार कार्ड बनाये
यह भी पढे :-
> बिना डाॅकोमेट आधार कार्ड में संशोधन करे
> पेन कार्ड में आधार कार्ड नम्बर कैसे जोड़े
राजस्थान नया राशन कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज- Rajasthan new Ration Card apply Document
अगर आपको राजस्थान में नया राशन कार्ड बनाना है तो आपको इन सब कागजात की जरूरत पङेगी ।
● Noc :- अगर आपका और आपके परिवार के सदस्यों का पहले से किसी राशन कार्ड में नाम है तो आपको noc की जरूरत पङेगी।
Noc क्या है :- जब आपका नाम पहले के राशन कार्ड से हटाया जायेगा तो हटाने का एक प्रूफ आपको Emitra से दिया जायेगा इसे Noc कहते है।
● पहचान पत्र अगर आपके पास है तो
● बैक डायरी अगर आपके पास है तो
● मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो ।
● जन्म प्रमाण पत्र :- जिसका आधार कार्ड नही होगा उसका जन्म प्रमाणपत्र चाहिये ।
● Rajasthan new ration card form ( राशन कार्ड फाॅर्म ।
Rajasthan new Ration Card apply kaise kare ( राशन कार्ड फाॅर्म कैसे भरे
राशन फोर्म आपको Emitra पर मिल जायेगे अगर आप फोर्म को खुद के स्तर पर भरना चाहते है तो फोर्म को यहा से Download करे।
new ration card form rajasthan pdf download apllication form- Download
फोर्म को ऐसे भरे:-
- राशन कार्ड फोर्म मे सबसे ऊपर मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाये।
- फीर मखिया का नाम , पता , और मोबाइल नम्बर भरे
- इसके निचे परिवार के सदस्यों की पुरी जानकारी भरे जिसमे नाम , जन्म दिनांक, आधार नम्बर अगर है तो ये सब भरे।
- फोर्म पर सरपंच के हस्ताक्षर और सील करवाये जिसमे आपको एक सील और साइन फोटो पर करवानी है और दुसरे मै फोर्म के पिछे करवानी है।
- फोर्म पर सरपंच के हस्ताक्षर और सील करवाये जिसमे आपको एक सील और साइन फोटो पर करवानी है और दुसरे मै फोर्म के पिछे करवानी है।
- यह सब कागजात लेकर आप अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाये और अपना new ration card form ई-मित्र से online करवा ले ।
- कुछ दिनो में आपका राशन कार्ड ब्लाक लेवल से Approval कर दिया जायेगा।
- जिसे आप ई-मित्र से प्राप्त करे
- तो दोस्तो इस तरहा आप Rajasthan new Ration Card apply कर सकते है और अपना नया राशन कार्ड बनवा सकते है।
आप यह पढना चाहते है :-
> मोबाइल से पैसे कैसे कमाये 2024
निष्कर्ष:-
दोस्तो हमने इस पोस्ट में Rajasthan new ration card apply form के बारे मे आपको बताया । साथ मे यह भी बताया की Ration Card आपके लिए कैसे उपयोगी और लाभकारी है। Rajasthan new ration card form के लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये । इन सभी जानकारियां को इस पोस्ट में हमने जाना है ।
अगर आपको rajasthan new ration card kaise banaen में कोइ समस्या आ रही तो आप Commant box में हमसे जरूर पुछ सकते है ।
और आपको यह जानकारी उपयोगी लगी है तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
खाद्यसुरक्षा सामग्री के लिए
राशन कार्ड की सामग्री मिलने के लिए
खाद्य सामग्री के लिए राशन कार्ड का फायदा मिलने के कारण
खाद्य सामग्री राशन कार्ड
खाद्य सामग्री राशन कार्ड
kya
Emitar help
Ha boliye kya problem hai