फेसबुक में नाम कैसे चेंज करें :- Facebook जिसका हर कोई दिवाना है बात चाहे पढे लिखे की हो या अनपढ की फेसबुक को हर कोई इस्तेमाल करता है यह हमारे उपयोग के साथ-साथ आदत सी बनती जा रहा है शायद ही ऐसा कोई बन्दा जो दिन में पाॅच-दस बार Facebook को ON ना करता हो ऐसे में हर कोई शुरूआती दौर में ही इसका Exprd बन जाए यह जरूरी नही जिसके चलते कई लोगो के फेसबुक आईडी बनाते वक्त वह जब अपना नाम डालता है उसमें गलती होना लाजमी है । फीर वह YouTube और Google पर सर्च करता है की फेसबुक में नाम कैसे चेंज करें तो आज हम आपके इसी सवाल का जवाब लेकर इस आर्टिकल में हाजिर हुवे है।
नमस्कार दोस्तो Sab Apna के एक और उपयोगी और कारगर Article में आपका स्वागत है । जिस पर हम डालते है हर प्रकार की जानकारी वो भी हिन्दी में तो अब बिना देर किए शुरू करते है और आपको बताते है Facebook पर अपना नाम कैसें बदले या चेंज करें ।
आज की इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से बताने वाले है की आप Facebook Par Naam Kaise Change Kare तो पोस्ट की आखिर तक हमारे साथ बने रहे।
फेसबुक में नाम कैसे चेंज करें – इसकी जरूरत
》नाम गलत होने पर :- जब आप फेसबुक पर शुरूआत में Account बनाते हो तो उस वक्त जानकारी के अभाव में आपका नाम गलत हो जाता है और नियमावली के चलते आप उसी वक्त तो नाम को बदल नही सकते इसके कारण लगातार आप इस समस्या में रहते है और कई लोग तो इसके कारण दुसरी आईडी भी बना लेते पर आपको ऐसा नही करना चाहिए क्योकी फेसबुक पर आप नाम चेंज भी कर सकते है।
》 आप दुसरा नाम चेंज करना चाहे तो :- आजकल की युवा पीढी जो Social Media जिसमें Instagram और Facebook की दिवानी है तो वह इन पर अपना नाम फेन्सी (Modal) तरिके से रखना चाहते है । तो बहुत से लोगो को नाम बदलने की जरूरत पङती है ।
तो लगभग यह दो कारण जिसके चलते लोग फेसबुक पर अपना नाम चेंज करना चाहते है अब हम आपसे वो Step शेयर करेंगे जिनको Follow करके आप नाम बदल सकते है। अब हम मुख्य बिन्दु की तरफ आगे बढते है।
फेसबुक में नाम कैसे चेंज करें – Facebook Me Naam Kaise Change Kare
इसके लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें
》 सबसे पहले तो Facebook को Open कर लिजिये
》 Open करने पर आप इसके Homepage पर पहुँच जाओगे ।
》 होमपेज पर आपको Right Side में आपको तीन लाइन दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक करना है । जैसा निचे फोटो में दिखाई दे रहा है.
》 तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद बहुत सारे Option दिखाई देगे तो आपको सबसे निचे आना है और “Settings & Privacy” पर क्लिक कर देना है।
》 उसके बाद निचे “Settings ” पर Click करना है।
》 तो एक बार फीर आपके सामने बहुत सारे ओप्सन दिखाई देगे जिसमें आपको सबसे उपर वाले आॅप्शन “Personal and Account information” पर क्लिक कर देना है।
》 उस पर क्लिक करने पर आपको 2-4 option नजर आयेंगे इसमें आपको सबसे उपर वाले आॅप्शन Name पर क्लिक कर देना है।
》 यहाँ पर आपको अपना नाम चेंज करने का Option मिलेगा जिसमें आप अपना First Name, Middle Name, Surname इनको चेंज करके अपना पुरा नाम बदल ले उसके बाद निचे ” Review Change” पर क्लिक कर दे ।
》 बस हो गया आपका काम यह करते आपका फेसबुक में नाम चेंज हो जायेगा ।
》 और अगर आप अपना Nickname डालना चाहे आप वो भी डाल सकते है ।
》 इसके लिए आप निचे इसी निचे “Add a Nickname a Brith name etc.” पर क्लिक करके डाल सकते है।
तो दोस्तो इस तरहा आप बहुत ही आसान तरिके से फेसबुक पर अपना नाम चेंज कर सकते है ।
यह भी पढ़े
》फेसबुक से फोटो कैसे डाउनलोड करें Download करने के 3 तरिके
》Facebook DP Fight Group Kaise Banaye – Facebook poll कैसे बनाये
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की फेसबुक में नाम कैसे चेंज करें जिसमें हमने सबसे पहले फेसबुक में नाम चेंज करने कारण बताये उसके बाद Step By Step बताया की कैसे नाम बदले तो हम उम्मीद करते है की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर लगी हो तो काॅमेन्ट बाॅक्स में अपनी राय देना ना भुले साथ आपको कोई समस्या आ रही है तो वो भी जरूर बताये । इसके साथ ही आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए वो लिखकर हमारे साथ जरूर शेयर करें ।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
Saurav jee