पंजीकृत मोबाइल नम्बर के बिना डाउनलोड आधार कार्ड
अगर आपका सवाल यह की बिना मोबाइल ओटीपी के आधार कार्ड कैसे निकाले या डाउनलोड करे तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ रहे है हम आपको इस पोस्ट बताये की Bina Mobile OTP Aadhar Card Kaise Download Kare जी आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड नही तो भी आप आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है ।
अगर आपके आधार कार्ड में भी अगर मोबाइल नम्बर लिंक नही ओर आपका आधार कार्ड खो गया है । तो आप कुछ टेकनिकल नोलेज के बेस अपने आधार कार्ड को अपने घर पर मँगवा सकते है ।
Uidia ने पहले तो बिना मोबाइल लिंक वालो के आधार कार्ड को भी download करने का option दे रखा था । लेकिन सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुवे सरकार ने Uidai के वेबसाइट से अब इस option को हटा दिया है। क्योकी बिना मोबाइल लिंक आधार Downloading से काफी फ्रोड होने लगा था ।
हर कोई किसी का भी आधार कार्ड download करके इसका गलत उपयोग करने लगा था । लेकिन uidia ने एक नया option लागू किया है जिसका नाम है order Aadhar Reprint । जिसके तहत आप अपने बिना मोबाइल लिंक के भी अपना आधार कार्ड निकाल सकते है । वोो कैसे निकालते है यह जानने सेे पहले हम जानतेे है Aadhar Card निकालने की हमे जरूरत क्यु पङती है।
Aadhar Card Reprint की जरुरत
Aadhar card जिसने कुछ ही दिनों में Document मे अपनी सबसे ऊपरी पहचान बना ली है । आज बगैर aadhar card के आप कुछ भी कागजी काम नहीं कर सकते । बात चाहे Bank account खुलवाने की हो या फिर गैस कनेक्शन की हो । या फिर कोई और others काम हो आपको आधार कार्ड की जरूरत हर जगह पड़ती है ।
Aadhar Card हर काम में जरूरी है । आधार कार्ड हर व्यक्ति की Digitali रूप से पहचान है । आधार कार्ड से आपको benking हो या फिर mobile connection की हो । सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं में हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है । आधार कार्ड को हर डोकोमेंट से लिंक कर दिया है ।
ऐसे में आधार कार्ड का आपके पास में ना होना मतलब आपका कोई वजूद नहीं है । यह भारतीय नागरिक की प्रमुख पहचान है ? इसमें 12 अंकों की जो संख्या होती है । वह भारत में कहीं भी व्यक्ति की पहचान और उसके पते का प्रमाण होती है ।
क्योंकि Aadhar card दुनिया की सबसे बड़ी बायोमैट्रिक प्रणाली है ऐसे में आपके पास आधार ना होना मतलब आपके Documents अधुरे है ।
Bina Mobile OTP ke Aadhar Card kaise Nikale
जीवन की आपाधापी में हम हमारे डॉक्यूमेंट का सही ख्याल नहीं रख पाते और कई बार हमारा आधार कार्ड कहीं खो जाता है । खो जाने पर अगर आपके Aadhar Card मेे mobile number link है तो बड़ी आसानी से कहीं से भी Download करवा कर निकलवा सकते हैं ।
लेकिन अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आपके सामने समस्या आ जाती है । और गरीब और अनपढ़ लोगों के लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक ना होना आम बात है ।
भारत में लगभग बहुत बड़ी आबादी अनपढ़ और गरीब है । उन्हें कुछ पता नहीं होता कि aadhar card में mobile नंबर link करवाया जाए या नहीं । जब पहली बार उन्होंने आधार कार्ड बनवाया था। तब मोबाइल का इतना चलन नहीं था ।
और अब उनको ज्यादा पता नहीं है कि मोबाइल नंबर लिंक करवाना चाहिए या नहीं । ऐसे में बिना आधार के आपका काम चल नहीं सकता लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है ।
हम इस पोस्ट में आपको वो तरीका बताएंगे जिसमें आप बिना मोबाइल नंबर लिंक के भी अपने आधार कार्ड को घर बैठे मंगवा सकते हैं । इस पोस्ट में हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएंगे कि आप बड़ी आसान तरीके से अपने ही मोबाइल से आधार कार्ड को घर पर मंगवा सकते हैं ।
तो हम नीचे देखेंगे कि किस तरह आप आधार कार्ड को बिना मोबाइल नंबर ओटीपी के भी मंगवा सकते हैं ।
Aadhar card बिना पंजीकृत मोबाइल केे घर पर मंगवाये
– इसके लिए सबसे पहले आपको जाना है। अपने मोबाइल या कम्पयुटर के Google Search Bar में
Google Sarch Bar में जाने के बाद वहा type करना है uidai या फिर इस लिंक पर क्लिक करे :- https://uidai.gov.in/
यहा search करने पर आपके सामने इस तरह का interface होगा ।
इसके बाद आपको सबसे ऊपर वाले link uidai पर click करना है ।
:—– यहा जब click करोगे तो आपके सामने कुछ इस तरह दिखाई देगा ।
यहा पर Get Aadhar Card के निचे आपको कुछ option दिखाई देगे ।
इसमे आपको Order Aadhar Card Reprint पर click करना है ।
click करने पर आपके सामने कुछ इस तरह का interface होगा ।
यहा आपको सबसे ऊपर वाले colom में 12 अको का Aadhar Card number या फीर 16 अको का Urhual ID नम्बर डालना है ।
फीर नीचे वाले कॉलम में security code डालना है security code डाले ।
code डालने के बाद निचे check Box को tik करना है ।
फीर निचे वाले काॅलम में आप अपना mobail number डाले जो भी आपके पास है ।
■ mobail number डालने के बाद Send OTP पर click करना है ।
जिसके बाद आपने जो mobail number डाले है उस पर SMS के जरिये एक OTP आयेगा जो आपको निचे वाले काॅलम में डालकर verification पुरा करना है ।
अब आप उपर जो जानकारी डाली है आधार नम्बर वगैरा उनको अच्छी तरह चैक कर ले।
चैक करने के बाद आपको make payment पर क्लिक करना है।
Make payment पर जब click करोगे तो आपको payment option दिखाई देगे । आप payment कर दिजिऐ।
■ payment करने के बाद आपके सामने एक Pdf file generate होगी ।
जिसमे आपको SRN नम्बर ओर आपकी पुरी DETAIL दिखाई देगी साथ मे आपके मोबाइल पर भी इसकी सुचना मिल जायेगी । आपको 10-15 दिनो मे आपका आधार कार्ड पोस्ट के द्वारा आपके घर पर पहुँचा दिया जायेगा ।
SRN stuts
आप इन SRN नम्बरो से यह पता कर सकते है कि आपका आधार कार्ड कहा तक पहुचा है
यह भी देखे :-
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के 3 तरिके
तो दोस्तो इस तरहा आप बडी आसानी से अपने आधार कार्ड मे mobile number लिंक ना होने पर भी आप अपने आधार कार्ड को अपने घर मंगावा सकते है ।
तो दोस्तो केसी लगी यह जानकारी यह commant box जरुर बताये ।
और कोई समस्या आ रही है तो आप हमसे जरुर पुछ सकते है।
साथ मे आपका कोइ नया सुझाव है या फिर कोइ अलग समस्या है । तो वो भी आप comment box मे लिखकर जरुर बताये ।
हमारी site से हर वक्त update रहने के लिए निचे box मे अपना email id डालकर subcribe पर click करे ।
धन्यवाद”
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
10 thoughts on “बिना मोबाइल OTP के आधार कार्ड कैसे निकाले – Get aadhar card without registered mobile”