आज का वक्त Technically भरा युग है जिसमें Banking सेक्टर अपनी चरम सीमा पर है आज के समय में ज्यादातर लोग Bank Account बहुत सारी बैंको में अपना खाता खुलवा लेते है। पर सभी बैको में Minimum Balance Maintain नही रख पाते जिसके चलते उनको कुछ खातो को बंद करने की नौबत आती है पर वो इस प्रोसेस से रूबरू नही होते है उनको यह नही पता है की khata band karne ke liye application Kaise Likhe और अपना बैक खाता बंद कैसे करें
पर आप हमारी इस वेबसाइट पर पहुंच चुके हो जहां हम आपको बैक खाते को बंद करने का सही तरिका बताने वाले है तो इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक हमारे साथ बने रहिये हम आपको Account Close Kaise Kare के सारे Step से रूबरू करवाने वाले है।तो चलिए शुरू करते है।
बैंक खाते को बंद करवाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जो आपके लिए जरूरी है।
》आपको पता होना चाहिए की आपके खाते में अगर कुछ पैसा पङा हुआ है तो आपको उसे निकालने की कोई जरूरत नही है क्योकी आपका जब Bank Account Close किया जायेगा उस वक्त बैंक वाले आपका पुरा पैसा आपको निकालने के लिए बोलेगें चाहे 20-30 रूपया भी क्यु ना हो इसलिए इस बाते का टेन्सन ना ले की मेरा पैसा ऐसे ही चला जायेगा।
》अगर आपने अपने बैंक खाते से कोई बीमा Policy या कोई अन्य सुविधा ले रखी है या फीर कोई लोन ले रखा है जिसकी किस्ते इस खाते से कट रही है तो पहले उसको ट्रांसफर या उसका निपटारा बैंक में जाकर कर दे।
》यदि आपका Account माइन्स में है तो उसको आपको बराबर करना होगा चाहे 20 रूपया ही क्यु ना हो उसको आपको बैंक में जमा करवाना होगा तभी अकाउंट बंद हो पायेगा ।
》अगर आपका बैंक खाते से Phonepe, GooglePay, Paytm इत्यादी प्लेटफाॅर्म से जुङा हुआ है तो आपको इन ऐप में जाकर अपने खाते से Deactivate कर देना है।
》जब भी आप बैक खाते को बंद कर रहै हो इसका एक कारण आपको Application में लिखना होगा ।
बैंक खाता बंद करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैक की डायरी(Bank Passbook)
- एक फोटो पासपोर्ट साइज रंगीन ।
- बैंक का एटीएम अगर ले रखा है तो जमा करवाना होगा।
• मोबाइल नम्बर - Email ID (ई-मेल आईडी)
बैक खाता बंद कैसे करें उसका तरिका
देखिय भले ही आपका Current Account(चालू खाता) या फीर Saving Account (बचत खाता ) हो उसको बंद करने की प्रक्रिया लगभग सेम ही है। तो आपको इसमें कन्प्युजन होने की जरूरत नही है तो चलिए जानते है Bank Account Close की प्रकिया को।
स्टेप:- 1 सबसे पहली बात तो अगर आपके बैंक की शाखा (Bank Barnch) अगर दूर है तो आपको टाइम से ही बैंक चले जाना है क्योकी इस प्रोसेस में कुछ ज्यादा टाइम लग सकता है ।
स्टेप:-2 जिस भी खाते को बंद करना है उसका एटीएम कार्ड, चैक बुक , बैक डायरी , और पैन कार्ड और आधार कार्ड साथ में ले लेना है अगर हो सके तो आप एक और आईडी प्रुप लेकर जाए।
स्टेप:-3 अब आपको हमने जो दस्तावेज उपर बताये है उसमें Bank Passbook, ATM Card , Cheque Book तो मूल और आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकाॅफी साथ लगाना है और मुख्य दस्तावेज आपको एक Application (अर्जी) लिखनी होगी ।
स्टेप:-4 Application को आपको A4 साइज के वाइट पेज में लिखना है कैसे लिखना है यह हम आपको निचे बताने वाले है। इन सभी दस्तावेजों को आपको बैंक अधिकारी के पास जमा करवाना है।
बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लिकेशन कैसे कैसे लिखे? हिन्दी में – Bank khata band karne ke liye application Kaise Likhe in Hindi
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
HDFC Bank (शाखा नाम )
शाखा :- बैंक के शहर या गांव का नाम)
विषय:– मेरे बचत खाते को बंद करवाने बाबत
महोदय
आपसे सादर नम्र निवेदन है की में(यहाँ अपना नाम लिखे ) आपके बैक का (बैक का नाम) खाताधारक हू। जिसका खाता संख्या ( खाता नम्बर लिखे ) है । यह है की में अपने आस खाते को इस कारण (यहाँ कारण लिखे ) अब इसको काम में नही ले सकता इसलिए आस खाते को नियमित रूप से हमेशा के लिए बंद करवाना चाहता हूं / चाहती हू।
अतः आपसे निवेदन है मेरे इसे खाते को( खाता नम्बर ) को बंद करने की कृपा करें । में आपका/आपकी आभारी रहूंगी ।
दिनांक
खाता धारक का नाम:- ……..
खाता संख्या…………….
मोबाइल नम्बर ……….
पता……………
हस्ताक्षर
Formula For Application For Closing Account : अंग्रेजी में एप्लिकेशन
To
Sir Branch Manager
HDFC Bank (Branch Name) Branch:– Name of the city or village of the bank)
Subject:- Regarding closing my savings account
Sir
It is with due respect and humility that I (write your name here) am an account holder of your bank (name of the bank). Whose account number is (write account number). It is that I cannot use this account anymore due to (write reason here) therefore I want to close this account permanently.
Therefore, I request you to kindly close this account of mine (account number). I will be grateful to you.
Date :- …………..
Name ……………..
Account Number………
Address………..
Signature
:-आप यहाँ से इन ऐप्लीकेशन का पीडीऍफ़ डाउनलोड करके भी देख सकते हैं
• हिन्दी ऐप्लीकेशन डाउनलोड करे:- PDF
• इंग्लिश में ऐप्लीकेशन डाउनलोड करें:- PDF
जरुरी बाते जो आपको जानना जरुरी हैं
इस तरहा आपको इसमें Application लिखना है और आप ऐप्लीकेशन को उपर बताये गये दस्तावेज के साथ आपको बैंक में जमा करवाना है। हमने हिन्दी और इंग्लिश दोनों में आपको Application लिखना बताया हैं आपको जो भाषा आती हैं उसमे आप लिख सकते हैं।
Note:- आपको सिर्फ कागजात जमा करवाकर बैंक से निकलना नही है कुछ और प्रोसिजर के तहत आपको एक काउन्टर से दुसरे काउन्टर पर भेजा जा सकता है इसलिए आपको जब तक बैंक अधिकारी जाने के लिए ना बोले तब तक आपको बैंक नही छोङना है।
बस यह सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको 1-2 दिन का इन्तजार करना है आपका खाता बंद हो जायेगा ।
आपको एप्लिकेशन लिखते वक्त खाता बंद करवाते का कारण जरूर लिखना है यह कारण हो सकते है उदाहरण के तौर पर
- मेरे बैंक शाखा दूर पङती है जिसके कारण मुझे आने जाने में कठिनाई हो रही है।
- मेरे पहले से अन्य बैंक में खाता है इसलिए इतने खाते मैनेज नही कर पाता ।
- यह शहर में छोङकर अन्य जगह सिस्ट हो रहा हू।
आपको अपना जो कारण है वह लिखना है ऐसा नही है की आप लिखे की में अपनी मर्जी से बंद करवा रहा हू तो सही नही होगा फीर बैंक वाले आपसे जरूर पुछेगें की किस कारण बंद करवाना है । इसलिए कारण पहले ही Application में लिख दे ।
पूछे जाने वाले सामन्य प्रश्न: FAQs
Q. बैंक का खाता कैसे बंद करें Application?
हमने जो उपर जानकारी बताई है उसके जरिये आप किसी भी बैंक में खाते को बंद करवा सकते है। बस आपको Application में उस बैंक का नाम डालना है और कुछ नही है।
Q. कितने दिन बाद बैंक खाता बंद हो जाता है?
आप जिसे दिन बैक में जाकर Account Close की Application देते है उसके बाद 1-2 दिन में हो जायेगा।
Q. क्या में अपना बचत खाता आंनलाइन बंद कर सकता हूँ?
अभी तक हमारे भारत में आंनलाइन खाता बंद करने की प्रकिया नही है इसके लिए तो आपको बैंक जाना ही पङता है। हा आगे भविष्य में यह सुविधा हो सकती है यह काम बैंक में जाकर ही अभी होता है ।
Q. क्या बचत खाता बंद करने पर कोई जुर्माना है?
जी नही ऐसा कुछ नही है । पर इसका एक कारण तो जरूर होना चाहिए की आप किस वजह से अपना Khata Band करवाना चाहते है। बाकी लगभग बैंक कोई शुल्क नही लेती है । हा अगर आपका खाता पहले से माइन्स में है तो आपको उसको बराबर करने के लिए पैसे जमा कराना पङगें।
Q. यदि धनवापसी बंद खाते में चली जाती है तो क्या होगा।
देखिए अगर आपने Khata Band Karne Ki Application दे दी है और Account Close हो चूका है उसके बाद उसमें आपकी कोई भी राशी नही जा सकती है। हा अगर कोई आपका खाता काफी दिनों से लेन देन ना करने के चलते ऐसे टेम्परेरी बंद हुआ है तो आप इसको पुन चालू करके वह राशी निकाल सकते है।
निष्कर्ष ( Conclusion )
आज के हमारे इस आर्टिकल का मुख्य बिन्दु था Bank Khata Band Karne Ke Liye Application Kaise Likhe जिसके तहत हमने खाता बंद करने के लिए किन- किन बातो का ध्यान रखना है और क्या-क्या Document चाहिए । इसके बाद हमने आपको इसकी Application हिन्दी और अंग्रेजी में दोनो में लिखना बताई ताकी कोई English में लिखना चाहे उनको भी परेशानी ना हो इसी के साथ आपके अन्य सवालो के भी जवाब दिए ।
हम उम्मीद करते ही आपको यह जानकारी जरूरी अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी साबित होगी आपका कोई और इसके Regarding सवाल है तो आप हमे Comment Box में पुछ सकते है । हम आपकी जरूर मदद करेंगे बाकी आप अपने बैंक में सम्पर्क करें अंतिम निर्णय और रूल बैंक का ही होगा।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।