Pehchan Patra Download Rajasthan-हैलो दोस्तो पहचान-पत्र जो आज से 10 साल पहले हमारा जरूरी और मुख्य दस्तावेज होता था ।
जो आज आधार कार्ड के ज्यादा चलने और उसके Online Data केप्चर के चलते अपनी पहचान को खोता जा रहा है । पर ऐसा नही है की पहचान पत्र की पुर्ण रूप से Aadhar Card ने जगह ले ली हो ।
आज भी Address Proof की जगह Voter ID को आधार कार्ड से ज्यादा Valid माना जाता है। यह जन्म प्रमाण पत्र , Passport Ration Card इत्यादी मे काम देता है।
आज भी अगर बात हो जाति प्रमाण पत्र या मुलनिवास बनाने की वहां पर Cast और Address को Verify करने के लिए पहचान पत्र को जरूरी माना जाता है। इतने दिन पहचान पत्र आंनलाइन बनाने और Download करने के Option ना होने के चलते लोगो को इसे पाने में मुशकिलात होती थी ।
वो आज के Technology भरे जमाने में बिल्कुल कम होती जा रही आज आप घर बैठे Voter ID Me Mobile Number जोङ सकते है और Pehchan Patra को Download कर सकते है ।
आज का हमारा आर्टिकल इसी बिन्दु को विस्तारपूर्वक बताने के लिए लिखा गया है की Voter ID Kaise Download Kare तो चलिए शुरू करते है।
और जानते है पहचान पत्र में मोबाइल नंबर कैसे जोङे। व Pehchan Patra Download Rajasthan या फिर पहचान पत्र डाउनलोड राजस्थान
आज हम आपको बतायेगे की Pehchan Patra में आप कैसे घर बैठे मोबाइल नम्बर जोङकर उसको OTP के जरिए डाउनलोड कर सकते है। जिस तरहा आप आधार कार्ड को डाउनलोड करते है।
● पहचान पत्र की जरूरत – Pehchan Patra Download
आधार कार्ड से पहले Pehchan Patra महत्वपूर्ण ID Proof था पर आज भी यह हर जगह काम आता है बात चाहे कीसी बैक से लोन लेने की हो या भीर अपने जमीनी कागजात सही करवाने की हो , या मतदान करने की हो पहचान पत्र हर जगह काम आता है । यह हमको मत देने का अधिकार देता है।
यह हमको पासपोर्ट बनाने , जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि Documents बनाने पर Pehchan Patra की जरूरत रहती है। खास तौर पर लोन लेने , किसान क्रेडिट कार्ड बनाने आदि में पहचान पत्र जरूरी रूप से मांगा जाता है।
Pehchan Patra Download Rajasthan | पहचान पत्र डाउनलोड राजस्थान – Voter Card Me Mobile Number Change Kaise Kar
मोबाइल नम्बर कैसे जोङें यह हम आपको पहले इसलिए बता रहे की क्योकि बिना मोबाइल नम्बर जोङे आप इसको डाउनलोड नही कर सकते है।
पहचान पत्र में मोबाइल नंबर जोङने के लिए निम्न Step Follow करें।
चरण 1:- इसके लिए सबसे पहले आप अपने Google Sarch पर जाए और Type करें https://voterportal.eci.gov.in/ या फीर, अपने मोबाइल नम्बर अपडेट करने और E-EPIC डाउनलोड करने के पलए VSP वेब पोटटल या VHA मोबाइल एप इन्स्टाल करें। यहाँ फिर इस लिंक पर क्लिक करें:-Voter Card
चरण 2:- इस पर क्लिक करने पर आप इसकी Official Website पर पहुच जाओगे जहा पर आपके सामने Login का Interface नजर आयेगा तो आपने इसमें अगर पहले Registration कर रखा है तो Login करिये नही तो Create an Account पर क्लिक करें ।
चरण 3:- Create an Account पर क्लिक करने पर आपको दुसरे पेज पर ले जाया जायेगा वहा पर Registration के 2 Option मिलेगें Mobile Number से रजिस्ट्रेशन या Email ID से तो जो आपको अच्छा लगे उस काॅलम पर क्लिक करके मोबाइल नम्बर या ईमेल आईडी डालकर Send OTP पर क्लिक करें और अपना Registration Prosses पूरा कर ले।
चरण 4:- रजिस्ट्रेशन में आपको Password बगैरा बनाना है आपसे अपना नाम और Address मांगा जायेगा ।
चरण 5:- अब आपको सबसे पहले जो Website में Login वाला पेज आया था उस पर क्लिक करके Username और Password डाडालक Login हो जाना है।
चरण 6:- उसके बाद आप पहचान पत्र की Website के Homepage पर पहुँच जाओगें । जहां पर आपके सामने बहुत सारे Option नजर आयेंगे जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है । इसमें आपको shifting of residence/correction of entries in existing electoral roll/replacement of EPIC/marking of PWD में “Fill Form ” पर क्लिक करना है ।
चरण 7:- इस पर क्लिक करने पर आपको निचे जैसा दिख रहा है ऐसे Option नजर आयेंगे Application For में दो Option नजर
- Self • Other Elector
तो इसमें अगर आपको खुद का Voter ID Correction करना है तो Self पर क्लिक करें नही तो Other पर Click करें।
चरण 8:- इसके बाद आपके सामने EPIC NUMBER डालने का Option आयेगा तो जिस Voter ID Card Me Correction करना चाहते है । उस Pehchan Patra का Number डाले । जिससे उस व्यक्ति की पुरी Details दिखाई देगी उसको Check करके निचे “OK ” पर Click करें। अगर कीसी EPIC NUMBER भी नही पता है तो आप हमारे वोटर लिस्ट डाउनलोड वाले आर्टिकल को पढ सकते है।
चरण 9:- “OK” पर क्लिक करने पर आपके सामने जैसा निचे फोटो दिख रहा ऐसा इन्टरफेस नजर आयेंगा जिसमें Part Number और Serial Number दिखाई देगा और निचे चार Option नजर आयेंगे इस तरह से :-
- Shifting of Residence
- Correction Of Entries in Existing Electoral Roll
- Issue of Replacement EPIC without Correction
- Request for marking a person with Disability
चरण 10 :- इन चार Option मे 2 नम्बर Option Correction Of Entries in Existing Electoral Roll को Select करके निचे “OK” पर क्लिक करना है।
चरण:-11 अब आपके सामने “Form 8 Open हो जायेगा जिसमें आपको निचे Application for Correction of Entries in Existing Electoral Roll का Option मिलेगा इसमें आपको यह सब Change करने का Option मिलेगा जो इस प्रकार है। :-
□ Name :- इस पर क्लिक करके आप Voter ID Card Me Name Correction कर सकते है। पहचान पत्र में नाम बदलाव कैसे करें।
□ Gender :- इस Option से आप Voter ID Card Me Gender Change कर सकते है।
□ DoB/Age :– इसके जरिये आप Voter ID Card Me Date Of Birth Change कर सकते है । पहचान पत्र में जन्म दिनांक सुधार सकते है ।
□ Relation type :- इसमें आप रिलेशन अगर गलत है तो उसमें सुधार कर सकते है।
□ Relative’s Name :- इसमें Pehchan Patra Me Relative’s का नाम Change कर सकते है ।
□ Address:- इसके जरिये Voter ID Card Me Address Change Kaise Kare का जवाब मिल सकता है। / पहचान पत्र में पता कैसे बदले ।
□ Mobile Number :- इस Option को सलेक्ट करके आप Pehchan Patra Me Mobile Number Change कर सकते है । यहा फीर अगर आपके पहचान पत्र में पहले से कोई मोबाइल नम्बर लिंक नही है तो भी आप Voter ID Card Me Mobile Number Link Kar सकते है।
□ Photo इसके जरिये आप Pehchan Patra Card Me Photo Change Kar सकते है।
तो दोस्तो आपको इतने Option मिलेगें तो आपके पहचान पत्र में अगर सभी Details एकदम सही है तो और आपको Pehchan Patra Download करना है और Mobile Number Change या Add करना है तो आपको Mobile Number वाले Option को सलेक्ट करना होगा।
चरण:-12 आप जब मोबाइल नम्बर वाले Option पर क्लिक करेंगे तो आपसे मोबाइल नम्बर मांगा जायेगा तो उस Mobile Number डालकर Next पर Click करना है।
चरण :- 13 अब Place मांगा जायेगा तो इसमें आप अपने शहर या ब्लाॅक का नाम डालकर सामने Next पर क्लिक करना है और निचे आ जाना है।
चरण:-14 निचे आपको Captcha वाले काॅलम में Captcha डालकर SEND OTP पर क्लिक करना है। तो आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेंगा उसको निचे वाले काॅलम में डालकर Preview and Submit पर क्लिक करना है ।अब आपके सामने पुरा Form 8 दिखाई देगा इसमें आपको अपनी पूरी जानकारी चैक कर लेनी है अगर सभी जानकारी सही है तो Submit पर क्लिक करना है अगर सही नही है कोई और बदलाव करना है तो Keep Editing पर क्लिक करना है। तो Submit पर क्लिक करते ही आपका Mobile Number Pehchan Patra Me Link हो जायेगा ।
Pahchan Patra Kaise Nikale || वोटर आईडी डाउनलोड कैसे करें || Voter ID Card Download Kaise Kare || Pehchan Patra Download Rajasthan
स्टेप:-1》सबसे पहले voters.eci.gov.in की वेबसाइट पर चले जाना है और जिस तरहा उपर हमने जो मोबाइल लिंक कैसे करते है उसमें आपने Login किया था उसी तरहा आपको Login कर लेना है।
स्टेप:-2》Login करने पर आपके सामने ऐसा कुछ interface दिखाई देगा इसमें आपको E-EPIC Download के Option पर Click करना है
स्टेप:-3》अब आपके सामने Download electronic copy EPIC Card का Option मिलेगा Enter EPIC_NO का काॅलम मिलेगा । इसमें आपको पहचान पत्र नम्बर डालना है। और निचे अपने Select State का Option मिलेगा उसमें अपने राज्य का नाम Select करना है। और SEARCH करना है।
स्टेप:-4》सर्च करने पर आपको पहचान पत्र की पुरी Details नजर आ जायेगी जो इस तरहा से होगी ।
- EPIC No
- NAME
- Relative Name
- State
- AC
- Mobile No.
- Email ID
- इस तरह से Option नजर आयेगे।
स्टेप:-5》 अब निचे Send OTP का Option मिलेगा और निचे वो मोबाइल नम्बर दिखाई देगें जो आपने Voter ID Card में Link किए थे । तो आपको SEND OTP पर Click करना ।
स्टेप:- 6》 यह करते ही आपके Mobile पर OTP आयेगा जिसको Enter OTP वाले काॅलम में डालकर Verifiy करना है।
स्टेप:- 7》 Verify पर क्लिक करते ही आपका पहचान पत्र आपके मोबाइल में Download हो जायेगा। तो दोस्तो इस तरह आप पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते है।
आज आपने क्या सिखा
मेरे प्यारे साथियो आज के इस आर्टिकल में हमने Pehchan Patra Me Mobile Number link , Voter ID Me Address Change , Pehchan Patra Me
पहचान पत्र डाउनलोड Address Change , पहचान पत्र में फोटो Change इत्यादि के बारे हमने आपको विस्तारपूर्वक बताया उसके बाद हमारा मुख्य बिंदु था पहचान पत्र डाउनलोड राजस्थान / Pehchan Patra Download Rajasthan के बारे में आपको Step By Step बताया । जिसके तहत आप पुराने से पुराने पहचान पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं । हम उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए पसंद आई होगी अगर आई है तो अपना आॅपीनियन Comment Box में जरूर बतायेगा साथ ही आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो वो भी बताएं।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।