Jan Aadhar Me Name Transfer Kaise Kare (2024) – जन आधार में नाम ट्रान्सफर कैसे करें

Jan Aadhar जो राजस्थान का प्रमुख दस्तावेज है जिसमे हमेशा कुछ ना कुछ अपडेट चलता रहता है। उसी कङी में लङकी की जब शादी होती है तो उसका नाम Delete ना करके Transfer किया जाता है । तो अगर आपको जानना है Jan Aadhar Me Name Transfer Kaise Kare तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर पहुचे हो ।

आप अंतिम लाइन तक हमारे साथ बने रहियेगा हम आपको नाम ट्रांसफर कैसे करते है शादी शुदा लङकी का नाम कैसे ससुराल में जोङा जाता है उसके लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए कैसे आप घर बैठे यह सब कर सकते है । इन सभी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है

Jan Aadhar Me Name Transfer या Delete में अंतर

सबसे पहले हम Delete को समझते है दोस्तो Delete Name उन्ही का किया जाता है जिस सदस्य का नाम आपको किसी अन्य Jan Aadhar में जोङना नही है । सरल भाषा में कहु तो मुख्य तौर पर Delete नाम किसी की मत्यु हो जाने पर किया जाता है क्योकी उस सदस्य का नाम आपको कही भी जुङवाना नही है ।

पहले जन आधार में यह System नही था । पहले जिस भी लङकी की शादी होती थी । तो जन आधार में उसका Name उसी गांव से Delete कर दिया जाता था और ससुराल में जोङ दिया जाता था। पर यह Process अब सरकार ने बंद कर दिया है अब आपको शादी शुदा लङकी का नाम ट्रांसफर ही करना होता है।

एक और Cash में पहले Jan Aadhar से Name हटाया जाता था वो था परिवार में जैसे दो भाई है और कोई एक परिवार से अलग हो जाता है और अपना नया राशन कार्ड बना लेता है उस स्थति में वह अपने परिवार के सदस्यो का नाम अपने ममी पापा के Jan Aadhar से Delete करवाता था ।

पर आजकल जन आधार में इसकी प्रकिया अलग है अब आपको नाम Delete करवाने की कोई जरूरत नही । अब जन आधार मे Citizen Split Family का Option आ गया है जिसके जरिये आप परिवार को बिना नाम हटाये अलग कर सकते है।

Jan Aadhar Me Name Transfer किसका होता है।

Jan Aadhar Name Transfer का मतलब एक जन आधार से दुसरे जन आधार कार्ड में नाम स्थानांतरण करना होता है ।
इसमें आप Jan Aadhar में मुखिया के अलावा किसी का नाम दुसरे Jan Aadhar में Transfer किया जा सकता है पर इसके लिए आपको उस अनुरूप Documents तो चाहिए ही चाहिए ।

यह ट्रांसफर Option मुख्य रूप से लङकी की शादी होने पर उसका नाम पीहर के Jan Aadhar से ससुराल वाले जन आधार कार्ड में स्थानातरण(Transfer) किया जाता है

Jan Aadhar Me Name Transfer में क्या-क्या Document चाहिए

हमने उपर आपको बता दिया है की यह ट्रांसफर वाला Option आपको शादी शुदा लङकी का नाम ट्रांसफर हेतू काम लिया जाता है तो उसके लिए आपके पास उस लङकी का इनमें से एक Documents आपको जरूर चाहिए जो हम आपको निचे बताने जा रहे है।

  1. आधार कार्ड /पहचान पत्र/विवाह प्रमाण पत्र/ससुराल का मुल निवास प्रमाण पत्र इनमें से आपके पास एक दस्तावेज तो होना ही चाहिए । सबकी जरूरत नही एक बस एक कागज चाहिए ।
  2. जन आधार:– आपको दोनो परिवार जिससे नाम Transfer करना है और जिसमें Transfer करना है उन दोनो के जन आधार की रशीद संख्या (Enrollment) चाहिए । यह आपको जन आधार नम्बर से मिल जायेगी
  3. SSO ID :- अगर आप घर बैठे खुद Name Transfer करना चाहते है तो आपको एक SSO ID बनानी होगी ।
  4. आपके जन आधार कार्ड की KYC की हुई होनी चाहिए

Jan Aadhar Me Name Transfer Kaise Kare – जन आधार में नाम ट्रांसफर करें मोबाइल से

अब हम आपको उस प्रोसेस से रूबरू करवाने वाले जिससे आप खुद घर बैठे मोबाइल से बिना एक रूपये लगाये नाम को ट्रांसफर कर सकते है। तो चलिए जानते है Step By Step उस तरिके को जानने के लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें 👇

  • स्टेप 1.》सबसे पहले मोबाइल/लेपटोप/कम्पयुटर में किसी एक Internet Browser में जाए और Google पर सर्च करें SSO Rajasthan तो सबसे पहले जो Link नजर आये उस पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2.》यहाँ पर आपके सामने Login का Option मिलेगा जहां पर आपको Username और Password डालना है और Login पर क्लिक करें अगर आपकी SSO ID बनी हुई है तो अगर नही बनी है तो पहले हमारा एसएसओ आईडी कैसे बनाएं यह आर्टीकल पढे ।
mobile se sso id kaise banaye
Jan Aadhar Me Name Transfer Kaise Kare
  • स्टेप 3.》Login हो जाने पर आप आप इसके Homepage पर पहुँच जाओगें यहाँ पर आपको बहुत सारे Application नजर आयेंगे आपको Jan Aadhar पर Click करना है।
jan aadhar me name transfer kaise kare
jan aadhar me name transfer kaise kare
  • स्टेप 4.》Jan Aadhar पर Click करने पर आपके सामने Enrollment पर क्लिक करना है ।
jan aadhar me kyc kaise kare
jan aadhar me name transfer kaise kare
  • स्टेप 5.》यह करने पर आपको अगले पेज पर Redirect किया जायेगा जहां पर और बहुत सारे Option नजर आयेंगे इसमें आपको Citizen Transfer Family पर क्लिक करना है।
jan aadhar me name transfer kaise kare
jan aadhar card me name transfer kaise kare
  • स्टेप 6.》अब आपके सामने आपके जन आधार की रशीद संख्या नजर आयेगी क्योकी आप जब SSO ID बनावोगें उस वक्त आपसे Jan Aadhar Card से बनाना है।
  • स्टेप 7.》आपको रशीदसंख्या के आगे” खोज” पर क्लिक करना है।
jan aadhar card me name transfer kaise kare
jan aadhar se naam transfer
  • स्टेप 8.》यह करने पर आपसे Aadhaar Based Authentication Consent में Agree या Dagree में पहले से Agree पर Click होगा तो आपको कुछ नही करना निचे “OK” पर क्लिक करना है।
jan aadhar card me kyc kaise kare
OK पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 9.》फीर आपके सामने परिवार के 18 साल से उपर आयु के सदस्यो की Details दिखाई देगी । आपको इनमें से किसी एक पर क्लिक करके निचे E-KYC AADHAR पर Click करना है।
  • स्टेप 10.》यह करने पर आपके सामने निचे जो दिख रहा है वैसा इन्टरफेस दिखाई देगा इसमें आपके सामने Authentication के लिए तीन Option नजर आयेंगे • फिंगरप्रिट • आईरिस • ओटीपी/टीओटीपी
  • स्टेप 11.》तो आपके पास कौनसा जरिया है उसके द्वारा आप Verify करें Fingar Device वगैरा तो हर किसी के पास होता नही इसलिए बेहतर रहेगा आप ओटीपी वाले Option को सलेक्ट करें
  • स्टेप 12.》OTP वाले को Select करके घोषणा वाले Box को टिक करें और निचे ओटीपी भेज पर Click करें ।
  • स्टेप 13.》तो अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर में एक ओटीपी आयेगा आपको उसको ओटीपी वाले काॅलम में डालकर ओटीपी/ओटीपी मान्य करें पर Click करना है।
jan adhar me kyc kaise kare
OTP भेजे पर क्लिक करें
  • स्टेप 14.》यह सबसे होने के बाद आपको अगले पेज पर ले जाया जायेगा जहां पर आपसे जिस परिवार में Name Transfer करना चाहते है उसकी रशीद संख्या (Enrollment) नम्बर रशीद संख्या खोजे के आगे वाले काॅलम में डालना है और खोजे पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 15.》अब आपसे फीर उस परिवार के कोई एक सदस्य द्वारा Authentication करना होगा तो आपको समाने Authentication के लिए बोला जायेगा आपको निचे “OK” पर क्लिक करना है ।
  • स्टेप 16.》18 साल से उपर के सदस्यो का विवरण मिलेगा आपको किसी एक पर क्लिक करके उसी तरहा जैसे हमने उपर देखा है आपको Aadhar Authentication कर लेना है
  • स्टेप 17.》आधार कार्ड Verify होने के बाद आपके सामने सबसे उपर जिस परिवार से नाम स्थानांतरण(Name Transfer)होना और उसके निचे जिस परिवार में स्थानांतरण होना उन दो की जानकारी दिखाई देगी ।
  • स्टेप 18.》तो आपको उपर वाले परिवार जिससे हमको Name Transfer करना है उसमें से उस सदस्य को चुनना है जिसका नाम निचे वाले जन आधार कार्ड में ट्रांसफर करना है। तो उस पर” टिक” करें ।
  • स्टेप 19.》उस सदस्य पर टिक करते ही उसके आगे परिवार से सम्बध है वह मांगा जायेगा तो आपको यह सम्बंध अगले परिवार से हिसाब से सलेक्ट करना है ।
  • स्टेप 20.》परिवार से मुखिया का सम्बंध में आप लङकी का नाम ट्रांसफर कर रहे है वहां ससुराल में लङकी की सासु मुखिया है तो सम्बध “पुत्र वधु” सलेक्ट करना है।
  • स्टेप 21.अब निचे एक काॅलम मिलेगा Add remark कि तो आपको उसमें Name Transfer का कारण लिखना है की आप किस वजह से नाम ट्रांसफर करवा रहे है तो आपको कुछ इस तरह लिख देना है :- “लङकी का नाम लिखकर इनकी शादी हो जाने के कारण इनका नाम स्थानांतरण करने का कष्ट करें “।
  • स्टेप 22.》यह लिखने के बाद निचे कारण का चयन करना है। जिसमें आपको “शादी” चयन करना है अगर कोई अलग कारण तो अन्य को Select करें ।
  • स्टेप 23.》अब आपको Choose File का Option मिलेगा जिसमें जो मैने उपर Documents आपको बताये थे उनमें किसी एक को स्कैन करके आपको PDF Format में Upload करना है। अगर आपके पास जो हमने बताये थे डाॅक्युमेन्ट उनमें से एक से ज्यादा है तो आप दो भी एक साथ PDF में जोङकर Upload कर देना है।
  • स्टेप 24.》PDF तो आपको बननी आती होगी आपको मोबाइल में Documents की फोटो खिंच लेनी है और Google पर जाकर लिखना है jpeg To PDf और जो Website आयेगी उसको Open करना है अब जो फोटो आपने मोबाइल में खींची थी उसको यहाँ डालकर पीडीएफ बना लेनी है।
jan aadhar me name transfer kaise kare
jan aadhar me name transfer kaise kare
  • स्टेप 25.》तो अब Documents अपलोड हो जाने के बाद इसके निचे Option मिलेगा स्थानांतरण करें आपको उस पर क्लिक करना है यह करते ही आपके Name Transfer की रिक्वेस्ट आगे ग्राम विकास अधिकारी के पास चली जायेगी जिसका प्रथम लेवल वो करेगा और द्वितीय लेवल ब्लाक से होगा । फीर फाइनल होगा जयपुर से यह होते ही आपका Name Transfer हो जायेगा।

मुख्य बिन्दु Mobile Se Jan Aadhar Me Name Transfer के

आपको SSO ID उस परिवार के कोई सदस्य की बनानी से जिससे आप नाम स्थानांतरण(Transfer) करना चाहते है।

जिस परिवार की SSO ID बनेगी उसकी रशीद संख्या आपको डालने की जरूरत नही पङेगी क्योकी वो पहले से SSO से लिंक है।

जिस परिवार में नाम ट्रांसफर करना है उसकी रशीद संख्या आप उस परिवार की SSO ID से या Emitra से रशीद संख्या ले सकते है।

जो हमने उपर आपको नाम ट्रांसफर के लिए कागजात बताये है उनमें से अगर आपके पास विवाह प्रमाणपत्र हो तो और भी बेहतर है । बाकी आप बताये गया अन्य Documents से भी Jan Aadhar Me Name Transfer कर सकते है ।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमारे आर्टीकल का मुख्य बिन्दु था Jan Aadhar Me Name Transfer Kaise Kare जिसके तहत हमने आपको Transfer और Delete में क्या अन्तर है । और ट्रांसफर के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए । फीर हमे बढे ट्रांसफर कैसे करें इसके बारे में Step By Step बताया और आखिर में वो मुख्य बिन्दु आपके साथ शेयर किए जिससे आपकी हर शंका दूर हो गई होगी ।
तो हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर उपयोगी लगी है तो Comment Box मेअअं अपनी राय बताना ना भुले।

यह भी पढ़े:-

मोबाइल से जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे

जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े/जुड़वाएं

जन आधार कार्ड में बैंक खाता कैसे जोड़े (2024)

BPL राशन कार्ड कैसे बनाये

Leave a Comment