पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें – पीएम किसान की किस्त कैसे देखें

पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें या देखें :– हैलो दोस्तो आप अगर किसान है या आपने पीएम किसान योजना में अपना फाॅर्म भर रखा है और कही दिनो से PM Kishan Yojana के पैसे बोले तो 2000 की किस्त नही आई है और आप जानना चाहते हैं की पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें या पीएम किसान की किस्त कैसे देखें तो आप बिल्कुल सही जगह पहुचे हो और बिल्कुल सटीक आर्टिकल को पढ रहे हो.

जी हा Sab Apna के एक और उपयोगी Article में अपका स्वागत है मे आपका दोस्त धर्मराज परिहार जो सब अपना के Platform पर हर दिन हिन्दी में कुछ ना कुछ नई जानकारीयां शेयर करता रहता हू। इसी कङी में हम आपको पीएम किसान PM Kishan Samman Nidhi Yojana के बारे में बताने वाले है । जिसमें हम बात करेगे की कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से पीएम किसान समान निधी योजना की किस्त देख सकते है , की आपका पैसा आपके खाते में आया है या नही या फीर आपका Form किसी कारणवश गलत हो चूका है और आपने उसे सही करवाया है तो वह Edit या सही हुआ है की नही यह सब जानकारी आप अपने मोबाइल से घर बैठे चैक कर सकते है । आपको पता है आजकल आप घर बैठे मोबाइल से बैंक खाता खोल सकते है , मोबाइल से पैसे कमा सकते है , ऑनलाइन मोबाइल से पढ़ाई भी कर सकते है –

तो आर्टिकल के अंतिम लाइन तक हमारे साथ बने रहे हम आपको PM Kishan Ka Paisa Kaise Check Kare के बारे में Step By Step पूर्ण information देने वाले है तो चलिए शुरू करते है।

Contents

पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें या पीएम किसान की किस्त कैसे देखें

इसमें हम किस्त का पैसा चैक करने के 2 तरिके आपके साथ शेयर करने वाले है । जिसमें पहला इन्टरनेट ब्राउज़र के जरिये पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें और दुसरा Mobile App से पीएम किसान की किस्त कैसे देखें आपको जो तरीका पसंद आये आप उसको Follow कर सकते है । इसमें आपको ज्यादा जानकार होना जरूरी नही क्योकी इसको चैक करना बहुत आसान है तो चलिए आगे बढते पहले तरिके की तरफ

इन्टरनेट ब्राउज़र से पीएम किसान की किस्त कैसे देखें या चेक करे


इसके लिए निचे दिये गये स्टेप को Follow करें
》 सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी Internet Browser को Open करें ।

》 उसके बाद उसमें सर्च करें PM KISHAN YOJANA तो सबसे पहले जो लिंक आयेगा आप उस पर क्लिक करें ।

》 उस पर क्लिक करने पर आप इसकी मुख्य वेबसाइट पर पहुंच जाओगे जहां पर आपको बहुत सारे आॅप्शन दिखाई देगें । जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है

पीएम किसान pm kishan samman nidhi की किस्त कैसे देखें

》जहां पर आपको “Beneficiary Status” पर क्लिक करना है ।

》 तो आप नये पेज पर पहुंच जाओगे जहां पर आपको सर्च करने के लिए 3 Option दिखाई देगे जो इस प्रकार होंगे

  1. Aadhar Number
  2. Account Number
  3. Mobile Number

तो अगर आपके पास आधार कार्ड नम्बर है तो किस्त प्राप्तकर्ता के आधार नम्बर डालकर सर्च करें नही तो मोबाइल नम्बर जो इस फाॅर्म में दिये उससे या फीर खाता नम्बर याद है तो इससे भी सर्च कर सकते । इनमे से कुछ भी डालकर निचे Get Data पर क्लिक करें ।

》 Get Data पर क्लिक करते ही आपका पुरा विवरण दिखाई देगा जिसमें
Farmer Name:- किसान का नाम
Father’s Name:- किसान के पिता का नाम
• Aadhar Number ***xx इसमें आपके आधार कार्ड के लास्ट 4 Digit नजर आयेंगे ।
• State :- राज्य का नाम
• District:- जिले का नाम
• Village:- गांव या ऐरिया का नाम
• Home Address:- इसमें आपका पता।
• Registration Status:-

• Registration Date:– यहाँ पर जिस दिन आपने पीएम किसान योजना में रजिस्टरट्रेशन किया था उसकी तारीख लिखी मिलेगी।
• Active/Inactive :– इसमें आपके अगर Inactive है तो आपकी किस्ते बन्द होगी।

• PFMS Response Date :- इसमें वो Date मिलेगी जिस दिन आपकी पहली किस्त पास हुई थी।

• Aadhar Status:- इसमें अगर आपके Aadhar Number is Verified है तो आपका फाॅर्म सही है अगर Not Verified है तो आपका फाॅर्म गलत है जिसमें आपका Payment रूक सकता है। जिसको इसी Portal पर आप Aadhar Edit के आॅप्शन पर जाकर Verify कर सकते है और अपने आधार कार्ड को Active कर सकते है।
• Payment Mode:- जिसमें Bank Account लिखा मिलेगा इसका मतलब आपका पेमेन्ट बैक खाते में आता है।

》 इसके बाद आपको जितनी किस्त मिली है उनकी संख्या दिखाई देगी जिसमें आपको पता चलेगा की आपकी कितनी किस्त आई है या नही

》 1st Installment का मतलब पहली किस्त अगर उस Installment के निचे

Bank Name :- जिसमें आपका जिस बैक खाता है उसका नाम।
Credited Account:- जिसमें खाता नम्बर के आगे के 4 डिजिट दिखाई देगे।
• Cardit Date :- जिसमें वो तारीख बताई गई है जिस दिन आपका पैसा आपके खाते में आये थे ।
• UTR NUMBER

तो दोस्तो आपके जितनी किस्तो में यह सब विवरण लिखा होगा तो समझ जायेगा की आपकी उतनी किस्त आ चूकी है।

तो आप इस तरिके अपनी पीएम किसान की किस्त को चेक या देख सकते है। अब हम बढते है दुसरे तरिके की तरफ

Mobile App से पीएम किसान की किस्त कैसे देखें या पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें ।

अगर आपको इन्टरनेट ब्राउज़र से पीएम किसान समान निधी योजना की किस्त या पैसा चेक करने में कोई समस्या आ रही हो तो आप मोबाइल ऐप से भी चैक कर सकते है वो कैसे आईये निचे जानते है।

इसके लिए आप निचे दिए गए Step Follow करें


सबसे पहले अपने मोबाइल के Play Store में जाए और वहां से PMKISAN Gol को सर्च करके इस App को Install कर ले अगर आपको App ढुढने में कोई परेशानी आ रही है तो इस लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड करें:- PMKISAN Gol App

》 App को Install करने के बाद इसको Open करना है तो यह आपसे कुछ Permission मांगेगा उसको आपको Allow कर देना जिसमें सबसे पहले तो आपको Gps(Location) Setting को On करना है ।

》 इसके बाद Choose Language Option में अपनी भाषा का चयन करके Submit पर क्लिक करें ।

》 इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इन्टरफेस दिखाई देगा जैसा निचे फोटो में दिखाया गया ।

पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें
Pm kishan ki kist kaise check kare

》 इसमें आपको
• Beneficiary Status
•Edit Aadhar Details
•Status Of Self Registration Farmer
•New Farmer Registration
• About The Scheme
•Contact Us

इस तरह के 7 Option नजर आयेगे तो आपको पीएम किसान की किस्त देखना है तो सबसे पहले आॅप्शन Beneficiary Status पर क्लिक करना है ।

》 तो यहाँ पर Select ID Type में वही तीन आॅप्शन नजर आयेगे जो इन्टरनेट ब्राउज़र से पीएम किसान का पैसा चेक किया था जिसमें
• Aadhar Card
• Bank Account
• Mobile Number

》 तो आप इसमें से जो भी आपके पास मौजूद हो उसकी संख्या को निचे Enter Value के काॅलम में डालकर Get Active Installment पर क्लिक करना है ।

》 इसके बाद आपके सामने Select Installment Number का पुछा जायेगा तो आपको जिस भी किस्त की जानकारी लेनी है उसका चयन करें ।

》 उसका चयन करते ही आपके सामने
Farmer Name :- जिसमें कृषक का नाम लिखा मिलेगा
• State :- राज्य का नाम
• District:- जिला
• Ward
• Town
• Registration Number
• Registration Date
• PFMS Status
• Aadhar Status
• Active/Inactive
• Payment Mode
• Payment की तारीख जिस दिन आपका पैसा आपके बैक खाते में आया है यह सब दिखाई देगा

• Installment Status:- इसके सामने अगर Your Installment Has Been Credited लिखा है तो आपके पीएम किसान की किस्त आ चूकी है ।
• इसके निचे पैसा आने की तारीख भी नजर आयेगी ।

तो दोस्तो इस तरहा आप पुरा विवरण हर किस्त का देख सकते है ।

वैसे इसमें आपका पैसा खाते में आने के कुछ दिन बाद यह एन्ट्री अपडेट होती है ।

मेरे प्यारे साथियो पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें या पीएम किसान की किस्त कैसे देखें यह जानकारी हमने इस आर्टिकल में आपको दी इन तरिको में आप कौनसा भी तरिका Follow कर सकते है और अपनी और अन्य किसी भी व्यक्ति की पीएम किसान की किस्त का पता लगा सकते है।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस आर्टिकल हमने आपको बताया की कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से पीएम किसान की किस्त को चेक कर सकते है जिसमें हमने आपको दो तरिको से रूबरू करवाया जिसमें पहला था इन्टरनेट ब्राउज़र का इस्तेमाल करके आप पीएम किसान की किस्त कैसे देखें और दुसरा था Mobile App से PM Kishan का पैसा कैसे चेक करें तो यह दोनो तरिके आपको जरूर पसंद आये होगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो काॅमेन्ट बाॅक्स में अपनी राय देना ना भुले और आपको किस्त चेक करने में कोई समस्या आ रही है तो वो भी आप लिखकर हमे बता सकते है ।और अन्य जानकारी चाहिए वो भी काॅमेट में जरूर बताएं

PM KISAN का Status कैसे चैक है।

1 जुन 2022 से पीएम किसान के पोर्टल में कुछ बदलाव आया जिसके चलते लोगो को इसका स्टेटस चैक करने में बहुत परेशानी आ रही है पर दोस्तो आपको चिन्ता करने की कोई जरूरत नही क्योकी आप पहुच चुके हो SAB APNA पर जहां हर आर्टिकल आपको Current time के अनुसार Update मिलेगा तो चलिए दोस्तो आपको नये तरिके से कैसे PM KISAN का पैसा चैक कर सकते है वो बताते है ।

New Update PM KISAN का Status Check करें
इसके लिए आप निचे दिए गए Step Follow करें

स्टेप:-1 सबसे पहले Google पर जाए और PM KISAN लिखकर Sarch करें।

स्टेप:-2 यह करने पर आप इसकी मुख्य WEBSITE पर पहुच जाऔगे।

स्टेप :-3 यहां पर आपको पहले की तरह Same ही Option दिखाई देगें तो आपको Beneficiary Status पर Click करना है ।

स्टेप:-4 यहां पर क्लिक करने पर आपको निचे जो Photo में दिखाई दे रहा है ऐसा कुछ interface दिखाई देगा।

स्टेप :-5 इसमें आपको 3 काॅलम दिखाई देगे जिसमें
▪︎ Sarch By
▪︎ Enter Value
▪︎ Enter images Text

• Sarch By :- जिसमें आपको 2 तरिके से सर्च करने का option मिलेगा 1. Registration Number और 2. Mobile Number से इनमें आप कोई भी option सलेक्ट कर सकते है।

▪︎ Enter Value मे Registration Number या Mobile Number जिसका भी आपने चयन किया है वो डाले
▪︎ Enter Images Text इसमें आपको images Code जो निचे दिख रहा है वो Same Code डाले । यह सब डालने के बाद निचे Generate Code पर क्लिक करें |

▪︎ फीर आपने जो नम्बर PM KISAN के Form में डाला है उस पर एक OTP Number आया है वो उस काॅलम में डाले और Submit पर क्लिक करें

स्टेप :- 6 Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका पुरा विवरण आ जायेगा ।

जिसमें आपका नाम , खाता नम्बर, मोबाइल नंबर, आपका पैसा कब अया है उसकी तारीक यह सब डिटेल आपको उसमें जायेगी!

अगर आपके पास Registration Number नही तो वो भी इसी पोर्टल से प्राप्त कर सकते है वो कैसे यह हम आपको निचे बताते है।

PM KISAN का Registration Number कैसे प्राप्त करे

इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फाॅलो करे।

Step:- 1 सबसे पहले आपको Beneficiary Status पर क्लिक करना है जहां पर आपको Right Side में Know your registration no. के Option पर क्लिक करना है ।

स्टेप:- 2 यहां पर आपको 2 काॅलम मिलेगे जिसमें सबसे उपर आपको वो मोबाइल नंबर डालना है जो आपके पीएम किसान फाॅर्म में लिक है ।

स्टेप:-3 फीर आपको Captcha डाल कर Get Mobile OTP पर क्लिक करना है फीर आपके मोबाइल पर ओटीपी आयेगा वो डालकर SUBMIT पर क्लिक करना है यह करते ही आपको आपके Registration Number मिल जायेगा ।

यह भी पढें

घर बैठे मोबाइल से अपने बैंक का बैलेंस चेक करें

राजस्थान का राशन कार्ड कैसे चेक करें

BPL राशन कार्ड कैसे बनाये

मोबाइल से खेत की नकल और नक्शा कैसे देखे

Leave a Comment