Bank Account जो की आज के वक्त की सबसे बङी जरुरत बन चूका है। बात जब बैक में खाता खुलवाने की आये तो हम सोचते है की आखिर कौनसी बैक में खाता खुलवाया जाए तो सबसे पहले नाम आता है SBI BANK का जो की भारत का सबसे बङा सरकारी बैक है । पर एसबीआई के ज्यादा मेबर और कम स्टाफ के चलते लोग भीङ से डरते है इसलिए वो बैंक में जाकर खाता खुलवाना पसंद नही करते है ऐसे में उनका पहला सवाल यही होता है की Online SBI Bank Me Khata Kaise Khole वो भी मोबाइल से घर बैठै या लोग Google पर अलग-अलग क्वेरी सर्च करते रहते है जिसमें SBi बैक में आॅनलाइन खाता कैसे खोलें , एसबीआई बैक में खाता कैसे खोलें या फीर State Bank Of India Me Khata Kaise Khole तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके इन सभी सवालो का जवाब देने वाले है और आपको Step By Step बताने वाले है की आप घर बैठै मोबाइल से एसबीआई बैंक का Account कैसे Open कर सकते है तो चलिए शुरू करते है।
Sab Apna के एक और शानदार और बहुत उपयोगी आर्टिकल में आपका हार्दिक स्वागत है में आपका दोस्त धर्मराज जो की सब अपना पर हर दिन Technology And Education से सम्बंधित जानकारी शेयर करता रहता हू। आज इसी कङी में आपको SBI Bank Account Opening के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है।
SBI Bank Me Khata Kaise Khole आंनलाइन खाता खोलने के फायदे
आंनलाइन एसबीआई बैंक में खाता कैसे खोलें यह जानकारी जानने से पहले आपको आंनलाइन खाता खोलने के क्या फायदे है उसके बारे में रूबरू करवाने वाले है । जाहिर सी बात इससे लोगो को सहुलियत हुई है पहले लोगो को SBI Bank में जाकर आॅनलाइन कागजी कार्यवाही करके खाता खुलवाना पङता था पर आजकल आंनलाइन होने के बाद लोग घर बैठे एसबीआई का एकाउंट खोल सकते है जिसके यह फायदे है जो निचे बताये गये है।
》 बैक नही जाना पङेगा :–
आपको पता है जब भी हम SBI Bank Account Open करवाने के लिए जाते है तब हमको कितनी समस्या होती है क्योंकि State Bank Of India जो की भारत का का सबसे बङा Government बैक है जिसमें करोङो खाताधारक है जिसके चलते SBI की हर Branch में भीङ बहुत मिलती है
वहा भीङ के चक्करो में कई बार पुरे दिन इन्तजार के बाद भी हमारा नम्बर नही आता तो क्यु हम बैक की लाइनो में खङे रहे जब खुद बैक Online Account Open की घर बैठे सुविधा दे रहा है।
》कागजी कार्रवाई का लफङा नही
बैक में खाता खुलवाने पर ज्यादा कागजी कार्यवाही होती है । जिससे हर कोई परेशान रहता है जिससे हर किसी को समस्या होती है. क्योंकि आपको पता है जब आप ऑफलाइन बैंक में जाकर खाता खुलवाते है तो आपको 6-7 जगह अलग-अलग काउंटर पर चक्कर लगाना पड़ता है जिसमे कभी कर्मचारी बोलगा की उस जगह से फॉर्म को पास करवा के लाओ कभी वहा से लाओ जिसमे एक आम इंसान तंग आ जाता है और कर्मचारियों पर ज्यादा Workload के चलते आपका एक दिन में काम भी नहीं होता जिसके कारण आपको अगले दिन फिर से बैंक जाना पड़ता है
पर Online Mobile से Khata खोलने पर आपको ज्यादा कागजात की जरूरत नही पङेगी। बस आधार कार्ड और पैन कार्ड से घर बैठे मोबाइल से एसबीआई का Account खोल सकते है।
》आंनलाइन एसबीआई में आपका खाता तुरंत शुरू हो जाता है :-
जब आप SBI की बैक ब्रांच में जाकर खाता खुलवाते है है तब कही बार आपको खाता नम्बर लेने के लिए भी 1-2 दिन का इन्तजार करना पङता है । और आज कल Covid के वक्त तो आपका खाता खुलवाने सम्बंधी कोई काम शायद हो । इसलिए आप Online Account ही खुलवाये क्योकी इसमें अपको तुरंत Account Number मिल जाते है जिसमें आप उसी वक्त लेन देन कर सकते है । हां आपको बैक डायरी उस वक्त नही मिलती पर आपका खाता चालू उसी वक्त हो जाता है । जिसमें आप पैसा निकाल और जमा कर सकते है। और दुसरे खाते में ट्रांसफर भी कर सकते है
》आपका आधार कार्ड नम्बर हाथो हाथ लिंक हो जाता है:-
पहले जब हम अपना खाता Offline SBI की Bank में जाकर खुलवाते थे तो आपका आधार कार्ड खाते से लिंक नही किया जाता था । पर आजकल online आपका खाता जब खोला जाता है उसी वक्त आपका आधार खाते से लिंक कर दिया जाता है जिससे आपको आधार कार्ड से पैसे निकालने की सुविधा मिल जाती है ।
》तुरंत वर्चुअल एटीएम कार्ड मिलेगा :-
बैक में जाकर Khata खुलवाने पर आपको पहले Account Number दिया जायेगा और फीर काफी दिन बाद पोस्ट के जरिये आपका ATM Card आपके घर तक पहुचाया जाता है पर आंनलाइन Account Opening पर आपको
हाथोहाथ वर्चुअल ATM CARD दिया जायेगा जिसको आप Phonepe और Google Pay साथ में Paytm से Account को तुरंत लिंक कर सकते है। और इन UPI Transactions वाले Apps को हाथोहाथ इस्तेमाल कर सकते है । साथ में आप इस कार्ड के जरिये मोबाइल और DTH. रिर्चाज भी कर सकते है।
SBI Bank में आंनलाइन खाता खुलवाने के लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये
इसके लिए निचे दिये गये निम्न Document चाहिए ।
- आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए ।
- पैन कार्ड
- मोबाइल नम्बरll
- फोटो
बस इन चार चींज की जरूरत आपको SBI Ka Khata Kholne के लिए चाहिए ।
》सिर्फ आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाए
SBI Bank Me Khata Kaise Khole – एसबीआई बैंक में खाता कैसे खोलें
SBI Bank Online Account Opening की उपरी जानकारी को हमने उपर जाने लिया है अब हम Step By Step निचे बात करने वाले है की आप कैसे बिल्कुल आसान तरिके से मोबाइल के जरिये एसबीआई बैक में आॅनलाइन खाता खोल सकते है ।
इसके लिए आप निचे दिये गये Step को Follow करे ।
1. योनो एसबीआई ऐप इन्स्टॉल करे
सबसे पहले Google Play Store में जाकर YONO SBI का App Install कर लिजिये अगर आपको प्ले स्टोर में जाकर सर्च करने में कोई समस्या आ रही है तो आप यहाँ क्लिक करके इसे Directe Mobile में इन्स्टॉल कर सकते है। Install करने के बाद इसको Open करे तो आपसे कुछ Permission माँगी जायेगी जिसको आप Allow कर दीजिये ।
2. New To SBI पर क्लिक करें
सबसे पहले ऐप ओपन करते ही आपके सामने दो आप्शन आयेंगे उसमे आप New to sbi पर क्लिक करें
इस पर क्लिक करने पर आपके सामने Open a Digital Savings Account का Option मिलेगा जिसमें आपके सामने दो Option मिलेगे
▪︎ Without Branch Visit
▪︎ With Branch Visit
इसमे पहले आॅपन का मतलब है की आप बिना बैक जाये खाता खोल सकते है । और दुसरे का का मतलब है की आपको यहां से Online Khata करके बैक में जाना पङेगा तो हमने उपर आपको पहले ही बोल दिया है की हम आपको बिना Bank Branch जाये खाता खोलना बतायेगे तो आपको पहले Option Without Branch Visit पर क्लिक करना है।
》 Without Branch Visit का चयन करें
इसका चयन करने पर आपको Insta Plus Savings Account पर क्लिक करना है ।
3. Start a New Application के Option को सलेक्ट करें
यहां आपको दो Option मिलेगे इसमें आपको पहले वाले आॅप्शन Start A New Application को सलेक्ट करना है
अब आपके सामने Video KYC information दिखाई देगी जो इस प्रकार होगी।
▪︎ Full KYC Account Using Video Call :- मतलब आपकी KYC विडियो काॅल के जरिये की जायेगी आपको बैक जाने की जरूरत नही ।
▪︎ Paperless Account Opening:- इसका मतलब है की आपका खाता पुर्ण रूप से कागज रहित होगा इसमें आपको भौतिक रूप कही भी कागजात जमा करवाने की जरूरत नही होगी सभी काम Online होगा।
▪︎ No Barnch Visit Required -: इसका अर्थ है आपको बैक में जाने की जरूरत नही।
▪︎ Personalised Rupay Debit Card :- व्यक्तिगत रुपे डेबिट कार्ड दिया जायेगा ।
》 यह पढने के बाद आप निचे Next पर Click करें
4. मोबाइल नंबर और Email ID डाले
अब आपके सामने Mobile Number और Email डालने का Option आयेगा तो आप मोबाइल नंबर डाले और Gmail ID भी डाल सकते है जो Optional है यह डालकर SUBMIT पर क्लिक करें
》 यह डालने पर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा जिसको निश्चित काॅलम मे डालकर Submit करें ।
5. Please Create Your Password में अपना पासवर्ड बनाए
इसमें आपको पहले काॅलम पासवर्ड बनाना है और फीर नीचे वाले काॅलम में दुबारा Password को रिपीड करना है यह पासवर्ड आपके बाद में Permanente काम आने वाला है।
》फीर Security Question में किसी एक Question का चयन करना है और निचे उसका उसका Answer देकर निचे Next पर क्लिक करना है ।
》 इसके बाद FATCA/CRS Declaration में निचे वाले काॅलम में टिक करके Next पर क्लिक करें
》फीर I Agreed to the above पर टीक करे और Next पर Click करें
6. अपनी आधार कार्ड की जानकारी डाले
अब आपको Enter AADHAAR number पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड नम्बर डालना है और Next पर क्लिक कर देना है ।
यह करने पर आपके Aadhar Card में लिक मोबाइल नम्बर पर एक OTP आयेगा जिसको Enter OTP वाले काॅलम में डालकर SUBMIT पर Click करना है ।
》 तो आपके आधार से Information को outometvaly Fetche करके दिखाया जायेगा जिसमें
▪︎Name (जिसमे आपका नाम)
▪︎Gender
▪︎ Date Of Brith
यह सब दिखाई देगा उसको अच्छे से देखकर निचे NEXT पर Click करें
》 फीर आपके पिता या पति का नाम दिखाई देगा और PIN CODE भी आपके आधार कार्ड से ले लिया जायेगा
》 आपको अपने State(राज्य) और निचे (तहसील) का चयन करना है और अंतिम में अपने गांव का चयन करके निचे Next पर क्लिक कर देना है ।
7. अपना पैन कार्ड नम्बर डाले
इसके बाद दुसरे Step पर आपको अपना Pan Card Number डालना है जिसको Online Verify किया जायेगा उसके बाद आपको NEXT पर क्लिक कर देना है।
》 Next पर क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड से आपकी फोटो आॅटोमेटीकली ले जायेगी जो आपके Screen पर नजर आयेगा उसके बाद Next पर क्लिक करें।
8.अपनी Additional Details भरें
》 इसमें अपना Marital Status भरें यह भरते ही आपको अपना Brith Please भरना जहां आपका जन्म हुआ है।
》 फीर अपने Father’s और Mother’s Details को भरे और आगे बढे ।
》 इसके बाद Spouses Name डालना है अगर आप शादी शुदा है तो पति या पत्नि का नाम भरे है। और Next पर क्लिक करें
9.अपना Occupation Details भरें
》 इसमें आप क्या काम करते है उसकी जानकारी भरे फीर Next पर Click करें
》फीर आपसे Annual Income मागां जायेगा तो इसमें आप अपनी वार्षिक आय को भरें और Next पर क्लिक करें ।
》 इसके बाद अपने Religion ( धर्म) का चयन करें
》 Category का चयन करें
10. Nominees Details भरें
इसमें आप अपनी Nominees का नाम भरे नोमीनी आप पति पत्नि भाई बहन , माता पिता किसी को भी बना सकते है।
》 सबसे पहले Nominee का नाम डाले
》 फीर उससे आपका क्या सम्बन्ध है वो डाले।
》 उसके बाद Nominees की Date Of Brith ( जन्म तारीख) भरे
》 अब अगर आपके Nominee की Age 18 वर्ष से कम है तो उसके Guardian का नाम और उसके निचे उसकी Age (उम्र) भरें
यह सब डालने के बाद Next पर Click करें।
》 इसके बाद Nominee का Address (पता) डाले और Next पर क्लिक करें
11. अपनी ब्रांच का चयन करे
》 इसमें आप उस Branch को सलेक्ट करें जिसमें आप अपना Bank Khata खुलवाना चाहते है और Next पर क्लिक करें
》 फीर Trams And Condision को पढ़कर निचे वाले Check Box पर टिक करके Next पर क्लिक करें
》 फीर आपके मोबाइल पर OTP भेजा जायेगा उसको Enter OTP वाले काॅलम में ओटीपी डाले और Next पर Click करें
12. Debit Card की जानकरी चैक करे
OTP Verify होने के बाद Debit Card Details में आपका नाम दिखाई देगा जो आपके ATM CARD पर अंकित होकर आयेगा वो उस Address पर जो आपके Aadhar Card मे है ।
》 यह सभी जानकारी देखने के बाद Next पर क्लिक करें ।
》 क्लिक करते ही आपका Form Submit हो जायेगा और आपके सामने एक Token Number दिखाई देगा इसको आप कही लिखकर रख ले या ScreenShot लेकर रख ले यह बाद में Video KYC में काम आयेगा ।
तो टोकन नम्बर को कही लिखकर निचे Next पर क्लिक करें ।
13.Video KYC जानकारी भरें
अब आपके सामने विडियो केवाईसी के बारे में कुछ जानकारी दिखाई देगी जिसमें बताया गया है .
Video KYC के वक्त ध्यान देने वाली बाते
▪︎ इन्टरनेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए
▪︎ आपके मोबाइल में Camara, Location, और Microphones यह सभी काम करना चाहिए।
▪︎ विडियो केवाईसी के समय आपके पास Original PAN Card और Aadhar Card पास में होना चाहिए।
यह सब जानकारी पढने के बाद आपको निचे Start/ Scheduled a Video Call पर क्लिक करना है ।
तो आपक सामने कुछ लिखा हुआ आयेगा उसको OK करना है और फीर START JOURNEY पर क्लिक करें
13.Video KYC Scheduled का चयन करें
》 Start Journey पर क्लिक करते ही आपके सामने विडियो केवाईसी का सेड्युअल भरे उसको Fill करें ।
》 इसमें आपको उस Date और Time का चयन करना है जिस वक्त आप Video KYC करना चाहते है
इन सबको सलेक्ट करके आपको निचे Scheduled पर क्लिक करना है ।
यह करते ही आपका सेड्युअल Submit हो जायेगा ।
Video KYC कैसे करें
अब आपने पुरा फाॅर्म भरके Scheduled भी सेट कर दिया है पर आपके मन में यह सवाल जरुर आता होगा की यह विडियो केवाईसी होगा कैसे तो दोस्तो आपको चिंता करने की जरूरत नही है हम आपको सब कुछ बता देगें तो चलिए Step By Step Video KYC के बारे में जानते है ।
जिस दिन और टाइम पर आपने विडियो केवाईसी का सेड्युल सेट किया था उस वक्त आप निचे दिए गए स्टेप को फोलो करें
》 सबसे पहले YONO SBI App को open करें
》New To SBI पर Click करें
》 Open Savings Account पर क्लिक करें ।
》Without Branch Visit को सलेक्ट करें ।
》insta Plus Savings Account पर क्लिक करें।
》 अब यहां पर Resume Application का चयन करें।
》 Mobile Number और जो आपने पासवर्ड बनाया था वह डाले और निचे Resume पर क्लिक करें ।
》Resume पर क्लिक करते ही आपके सामने वो Token Number दिख जायेगा तो आप NEXT पर क्लिक करें।
》फीर Start Scheduled Video KYC पर Click करें ।
》Start Journey पर Click करें और OK pres करें ।
》इसके बाद Rady पर क्लिक करें।
》रेडी पर क्लिक करते ही आपका Caundown शुरू हो जायेगा जिसमें कुछ सेकंड चलेगी यह पुरी होते ही आपका विडिओ काॅल बैक कर्मचारी के पास लग जायेगा।
SBI Video KYC कैसे होता है
》इसमें काॅल करते ही आपसे आपका नाम ,पिता का नाम और Date Of Brith बगैरा पुछी जायेगी ।
》फीर आपकी फोटो को Live विडियो काॅल के जरिए कैप्चर किया जायेगा।
》उसके बाद आपको मोबाइल का बैक कैमरा On करने को बोला जायेगा जिसमें आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड को कैप्चर किया जायेगा यह सब करते ही आपकी Video KYC कम्प्लीट हो जायेगी और आपका खाता चालू हो जायेगा । जिसमें आपको
▪︎Account Number
▪︎ IFCE CODE
▪︎ BRANCH NAME
▪︎ आपका नाम
इसमें आपकी सारी Account information दी जायेगी ।
》अब आपको अगर बैंक डायरी चाहिए तो उसको आप बैंक में जाकर प्राप्त कर सकते है।
》 Debit Card आमजन की भाषा में बोल तो आपका एटीएम कार्ड पोस्ट के जरिए आपके Address तक पंहुचा दिया जायेगा जिसको चालू करने के लिए आप हमारा यह आर्टीकल पढें :- नया एटीएम चालू कैसे करें इसको पढकर आप अपने ATM CARD का पिन Generate कर सकते है।
तो दोस्तो इस तरहा आप घर बैठै मोबाइल से ऑनलाइन एसबीआई बैंक का खाता खोल सकते है । जिसमें आपको बिल्कुल भी बैंक में जाने की जरूरत नही है सारा काम आपका Online होगा।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस आर्टिकल में हमारा मुख्य बिन्दु था Online SBI Bank Me Khata Kaise Khole जिसमें हमने आपको पुर्ण विस्तार से Step By Step एसबीआई बैंक में खाता खोलने से लेकर Video KYC कैसे करते है इन सभी points को विस्तारपूर्वक बताया है कही भी कोई भी Step को मिस नही किया इसके जरिए आप आराम से खुद मोबाइल के जरिए खाता खोल सकते है। आपको कई कोई समस्या नही आने वाली है। आपको internet पर एसबीआई बैंक खाता खोलने से Regarding और भी बहुत सारे आर्टिकल मिलेगे पर वह सभी पुरानी information है क्योकि आजकल एसबीआई बैंक ने YONO SBI के App को Update कर दिया है जिसके कारण उसके सभी option बिल्कुल बदल चूके है । पर हमारा आर्टिकल उसी अपडेट के बाद लिखा गया है जिसमें अभी जो योनो का ऐप है उसके अनुसार सारे Step बताये गये है ।
तो हम उम्मीद करते है की एसबीआई बैंक में खाता कैसे खोलें यह जानकरी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए उपयोगी साबित होगी अगर आपको यह information अच्छी लगी हो तो Comment Box में अपना ओपिनियन बताना ना भुले
और इस जानकारी को अपने दोस्तो में भी ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकी वो भी इसका फायदा उठा सके। आपको खाता खोलने में कोई समस्या आ रही है तो वो काॅमेन्ट के जरिये पुछ सकते है ।
यह भी पढे
》मोबाइल से किसी भी बैंक में खाता खोले
》 घर बैठे एटीएम पिन बदलने के 2 तरीके
》फ्रि फायर गेम में डायमंड कैसे ले
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।