Rajasthan Berojgari Bhatta form online apply 2021

Brojgari Bhatta Form in Rajasthan :- हैलो दोस्तों आपको अगर जानना है rajasthan berojgari bhatta form kaise bhare और बरोजगारी भता form में क्या क्या document चाहिए तो आप बिलकुल सही जगह पहुचे हो .

आज की इस पोस्ट में हम आपको rajasthan berojgari bhatta online form 2021 के बारे में पुरे विस्तार से बताएँगे.

आपको form भरने से लेकर बेरोजगारी भत्ता के पैसे आपके खाते में आने तक का पूरा प्रोसेस बताने वाले है इसलिए post के अंत तक हमारे साथ बने रहे.

आपको इस पोस्ट में इस सभी सवालो के जवाब देने वाले है

  • बेरोजगारी का फॉर्म कैसे भरें?
  • rajasthan berojgari bhatta form में क्या क्या document चाहिए ।
  • बेरोजगारी भता फॉर्म के लिए डॉक्यूमेंट कैसे तैयार करे।
  • भता फॉर्म जिला लेवल से verified कैसे करवाए.
  • berojgari bhatta form स्टेट लेवल से approval कैसे करवाए
  • बेरोजगारी भता प्राप्त कैसे करे

तो दोस्तों इन सभी सवालो के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले है अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हो तो आपको बेरोजगारी भता आराम से मिल सकता है वो भी बिना किसी रिश्वत दिए.

आज की तारख में खुद बेरोजगारी भता ले रहा हु और अपने एरिया के काफी लोगो के भता चालू करवा चूका हु वो भी बिना कुछ पैसे दिये.

कई लोग आपको market में मिल जायेंगे जो लोगो से berojgari bhatta form को मात्र जिले लेवल से verified करवाने का 3500 से 5000 रूपये ले रहे है . जिसमे भी भता मिलने की कोइ गारंटी नहीं है .

लेकिन अगर आप थोडा बहुत सूझ बुझ और होशियारी से काम लेवे तो आप बिना एक रुपया दिए अपना भता चालू करवा सकते है.

ऑफिसियल वेबसाइट :- rajasthan employment

बेरोजगारी भता फॉर्म कैसे भरे

दोस्तों हमारे भारत में बेरोजगारी के क्या आलम है यह आपसे छुपा नहीं है आज की date में भंयकर बेरोजगारी है .

जिसके चलते राजस्थान का योग्यवान युवा अपनी competition तैयारी और अन्य खर्च के लिए राजस्थान में बेरोजगारी भता लेना चाहता है.

और ले भी क्यों ना यह हक़ उसे खुद सरकार ने दिया है लेकिन सरकार की गलत नीती और कम बजट का बहाना बेरोजगारों पर भारी पड़ रहा है . जिसके चलते बहुत कम बेरोजगारों को भता मिल पा रहा है.

इसमें से बहुत से युवा अपने form में गलती की वजह से इसका लाभ नहीं ले पा रहे है .

अत आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ ले आपका berojgari bhatta form कभी भी rejected नहीं होगा.

राजस्थान बेरोजगार भता योग्यता बेरोजगारी भत्ता कौन भर सकता है?

rajasthan berojgari bhatta लेने के लिए निम्न पात्रता होना जरुरी है :-

  • अभ्यर्थी राजस्थान का मूलनिवासी होना चाहिए
  • आवेदनकर्ता के परिवार की कुल वार्षीक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • इसके तहत आवेदनकर्ता कम से कम स्नातक पास होना चाहिए जो लास्ट इयर का exam दे रहा है वो इसके लिए पात्र नहीं होगा
  • अभ्यर्थी अन्य कोइ जन कल्याणकारी योजना में लाभ नहीं ले रहा हो
  • बेरोजगारी भत्ता की उम्र क्या है? 21-35 वर्ष

में आपको पात्रता से सम्बन्धित मुख्य मुख्य point बता दिए है बाकी ज्यादा हमें इस पर time नहीं ख़राब करने वाले है ये सब आपको पता है

बेरोजगारी भत्ता के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?

नोट :- सभी document original चाहिये इस बात का ध्यान रखे.

  • स्नातक मार्कशीट ( Graduation marksheet)
  • दसवी मार्कशीट (
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • बैंक डायरी (only sbi )
  • आय प्रमाण पत्र ( income certificate)
  • Annexure-1
  • स्वयघोषणा पत्र

ऊपर जो हमने आपको डॉक्यूमेंट बताये है वो फॉर्म में upload होने वाले कागज बताये है

अन्य दस्तावेज

बेरोजगारी भता फॉर्म के लिए document कैसे तैयार करे

rajasthan berojgari bhatta form के लिए क्या क्या कागज चाहिए इसकी हमने ऊपर बात कर ली है अब हम यह बात करंगे की आप डॉक्यूमेंट को तैयार कैसे करे .

:- दसवी , स्नातक , मार्कशीट है वो तो आपके पास है यह ठीक है

:- जाती प्रमाण पत्र : अगर आप sc/st category से नहीं है तो आपके पास 6 महीने से पुराना जाती प्रमाण पत्र नहीं होना चाहिए.

अत आपका पुराना हो चूका है तो नया बनवा लीजिये. अगर आप पुराना अपलोड करोगे तो पक्का form वापिस आएगा.

:- बैंक डायरी :- इसमें आपके पास सिर्फ SBI बैंक का खाता होना जरुरी है अन्य बैंक का account नहीं चलेगा यह ध्यान रखे.

:- आय प्रमाण पत्र :- आय प्रमाण पत्र में आपके इसमें 2 पेज का होता है जिसमे पहला पेज income I और दूसरा पेज income K होता है

income I कैसे भरे

तो income i जिसमे आपको अपनी फोटो लगानी है यह ध्यान रखे ऐसा ना हो आप परिवार के मुखिया की फोटो लगा दे . आय में आपके सामने nill लिखना है . जो परिवार का मुख्या है उसके आगे वार्षिक आय लिखना है .

income i को सही से भरे आय 2 लाख से कम रखे , और जो फोटो लगाते है उस पर notry न करवाए उस पर आप किसी उतरदायी व्यक्ति से हस्ताक्षर करवाए और शील लगवाए.

नोटेरी करवाते वक्त notry की expiry date और sr. number अंकित होने चाहिए

income k कैसे भरे

income k जो आय प्रमाण पत्र का दूसरा पेज होता है जिसमे आप दो उतरदायी व्यक्तियों से हस्ताक्षर और शील लगवाए साथ में यह भी ध्यान रखे इसमें हस्ताक्षर के साथ उसका नाम दिनांक और स्थान जरुर अंकित करवाए.

अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की दो कोनसे उतरदायी वयक्तियो से हस्ताक्षर करवाए तो आपको बता देता हु आप इनमे से किसी दो से करवा सकते है.

उतरदायी व्यक्ति :- संसद सदस्य(MP) /विधानसभा सदस्य (MLA) /राजपत्रित अधिकारी/ जिला प्रमुख/प्रधान/जिला परिषद सदस्य /ग्राम सेवक/ पटवारी/महापौर/ नगर निगम सदस्य / स्कुल हेडमास्टर / प्रधानाध्यापक /सबंधित पीएचसी/ सीएचसी के चिकित्सक/बीडियो/ सहायक अभियंता इनमे से आप किसी से भी करवा सकते है

ध्यान रखने वाली बात :- ग्रामीण इलाकों में अभियार्थी इसके लिए सरपंच से करवा लेते है जो इसके लिय पात्र नहीं है जिसके चलते उनका फॉर्म वाफिस आ जाता है .

अत आप ध्यान रखे आप सरपंच से सील और हस्ताक्षर ना करवाए जो ऊपर उतरदायी व्यक्तियों के नाम बताये है उन्ही से करवाए.

Annexure. 1

इसमें आप अपनी जानकारी भरे वो भी केपिटल लेटर में भरे जिसमे आपका नाम , पिता नाम , date of brith और address यह सब भरे.

फिर नीछे आपके हस्ताक्षर करने है साइड में फोटो का clom है वह अपनी फोटो चिपकाये और इस पर Notry जरुर करवाए .

स्वयघोषणा पत्र :-

स्वयंघोषणा पत्र में आपको अपना नाम पिता नाम डालना है और निचे अपने हस्ताक्षर करने है और इस पर भी Notry करवानी होगी .

तो दोस्तों इस तरह आपको rajasthan berojgari bhatta form के लिए सही से अपने document तैयार करने है

अब हम बात करंगे की आप घर बैठे rajasthan berojgari bhatta form कैसे भर सकते है .

बेरोजगारी भता फॉर्म खुद घर से फॉर्म कैसे भरे

बेरोजगारी भते के लिये क्या क्या documents चाहिए और यह सब कागज कैसे तैयार करवाए यह सब हमने आपको ऊपर बता दिया है अब हम बात करंगे इसके online form की.

अगर आप form खुद नहीं भर सकते तो कोइ बात नहीं आप emitra से भरवा सकते है लेकिन अगर आपको भरना आता है तो आप खुद भी भर सकते है .

इसके लिए हम आपको step by step पुरी जानकारी देने वाले है जिससे आप आराम से घर बैठे rajasthan berojgari bhatta form भर सकते है .

तो चलिए सुरु करते है और जानते है rajasthan berojgari bhatta online form apply के बारे में फॉर्म भरने के लिए आप ये step follow करे.

तो दोस्तों इसके लिए आपके पास sso id होनी चाहिए अगर sso account नहीं है तो आप 5 मिनट में sso id बना सकते है :- sso id कैसे बनाये

step:- 1 सबसे पहले आपको sso Account login करना है

step:- 2 उसके बाद आपके सामने बहुत सारे option show होंगे आपको इसमें से EMPLOYMENT पर क्लिक कर देना है .

STEP:-3 EMPLOYMENT पर क्लिक करने पर आपके सामने चार option दिखाई देंगे

rajasthan berojgari bhatta form 2021
rajasthan berojgari bhata form step

* Employer * job seeker

* new Registration * Existing

आपको job seekar पर क्लिक करके निचे new registration पर क्लिक करना है

step 4 यहाँ पर आपके सामने job seeker Registration form open होगा आपको इसमें सभी जानकरी डाल देनी है जो भी read tikmark है वो भरना अनिवार्य है

.इसमें और तो simpal खुद की ही जानकारी भरनी है लेकिन लोगो को Desigenation/area/ nco code भरने में ज्यादा समस्या आती है

Berojgaari bhatta online form

तो दोस्तों आपको अपने subject के nco code सर्च करने में समस्या आ रही तो आप मुझे commant में पूछ लेना में बता दूंगा .

step :-5 यह सब भरने के बाद submit पर click करना है submit पर क्लिक करने पर आपके सामने Registration Number मिल जायेगे जिसे आप लिख कर अलग रख सकते है। वैसे इसका Massage भी आपको मोबाइल पर मिल जायेगा।

Step:- 6 Registration करने बाद आपको Back to sso करना है ।

Step:- 7 और फीर से EMPLOYMENT पर क्लिक करना है ।

Step: 8 Employment पर क्लिक करने पर आपसे। Registration number मांगा जायेगा। अत आप Registration सख्या दर्ज करे।

Step:-9 फीर निचे मोबाइल नम्बर या Date of Birth डाले उसके बादे आपके मोबाइल पर OTP आयेगा तो OTp डाले और submit करे

Step:- 10 submit करने पर आपके सामने आपकी पुरी जानकारी दिखाई देगी। जो रजिस्टरट्रेशन मे भरी थी।

Step:- 11 अब आप बाकी जानकारी भरे जिसमे आपको PAN CARD/VOTER CARD/ RATION CARD में से किसी एक की जानकारी भरे। आगे आधार कार्ड नम्बर डाले।

Step:- 12 सबसे अतः मे अपनी फोटो डाले जो 0 KB से 20 KB के बीच होनी चाहिए । और submit पर क्लिक करें ।

बेरोजगारी भत्ता फोर्म डाॅक्युमेन्ट अपलोड – Bhatta Form Document Upload

दोस्तो आपने form के दो step पुरे कर लिए है अब आखिरी step बाकी है जहा Document अपलोड करना है।

Document आप form भरने से पहले ही PDF file में Scan करके तैयार रखे इनकी size 500 kb से अधिक नही होनी चाहिये।

Step:- 1 आपको Computer screen पर सबसे ऊपर हरी पट्टी में Manu दिखाई देगा ।

जिसमे आपको number option vn Employment Allowance पर क्लिक करना है ।

Step:- 2 यहाँ पर आपके सामने कुछ जरूरी सुचना दिखाई देगी तो आप इन पर टिक करके Continue पर क्लिक करना है ।

Step:- 3 इसके बाद आपको Left Side में Add new का option छोटे size में दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें ।

तो आपके सामने पूरा फॉर्म open होगा उसे आप सही से भर ले

राजस्थान बेरोजगारी भता फॉर्म

step: 4 उसके बाद आपको कुछ जरूरी जानकारी डालनी है जिसमें आप Name of institute डालना है जिसमें अपने College का नाम डाले जिससे आपने स्नातक की है।

Step:- 5 फीर बैक डिटेल्स भरनी है जिसमे Bank ब्रांच का नाम जहा आपकी बैक है । फीर IFCE CODE उसके बाद खाता नम्बर डाले वो भी सही से।

step:- 6 यह सब डालने के बाद Marital status डाले की आप शादी शुदा है या नही।

और सबसे निचे Eligibility for Continue पर क्लिक करें ।

स्टेप FOLLOW

Step:- 7 अब आपके सामने अगला पेज open होगा जिसमे सबसे एक काॅलम में आपका आधार नम्बर मिलेगा और उसचे आगे Send otp का का option मिलेगा आपको send otp पर क्लिक करना है ।

Step:- 8 उसके बाद जो मोबाइल नम्बर आधार से लिंक हे उस पर OTP भेजा जायेगा तो आपको वो OTP काॅलम मे डालना है। और verified कर देना है।

Step:- 9 अब आपको एक-एक करके जल्दी से सारे Document को अपलोड करना है।

इसमे आपको अपलोड से पहले unique number और issues date मागी जायेगी ।

जो आपके Document पर देख कर डाल ले unique number में certificate number डालना है अगर number नही है तो उस certificate का नाम डाल दिजिये।

Step:- 10 issue date जब आपका कागज जारी किया गया था वो होती है जो आपको certificates में मिल जायेगी ।

आय प्रमाण पत्र , Annexure 1 , और स्वघोषणा पत्र में आप issue date में Notary date डाले . और unique number में same इनका नाम डाल दीजिये ।

Rajasthan berojgari bhatta अब यह स्टेप Follow करे:-

इन सभी बातो का ध्यान रखते हुवे सारे Document अपलोड करे।

राजस्थान बेरोजगारी भता

Step:- 11 Document अपलोड के बाद में अगर आपको लग रहा हे की कोई Document गलत तो नही है तो आप View पर क्लिक करके चैक कर ले

Step:- 12 यह सब करने के बाद आपको अतः मे submit पर क्लिक कर देना है ।

तो दोस्तो इस तरहा आपका berojgari bhatta form online Apply हो जायेगा।

अब अगर आपने मेरे बताये अनुसार form को सही से भरा है तो आपका form पहले submit में ही district level से verified हो जायेगा।

अगर by tha way वापिस भी गया कोई normal गलती के चलते यहा रोजगार कार्यालय operator की लापरवाही के कारण तो टेन्सन लेने की कोई जरूरत नहीं है ।

आप Remark देखकर उस गलती को सही करके Form वापिस Submit कर दे।

वापिस submit में आपको सिर्फ गलत detail को सही करना और कुछ नही करना है।

खुद के स्तर पर कार्यवाही बेरोजगारी भत्ता के पैसे कब तक मिलेंगे?

अब आप यह मत सोचना की इतना करने पर ही आपको भता मिलना शुरू हो जायेगा असली परिक्षा तो अब है आपकी ।क्योकी ज्यादातर form सही होने पर भी जिले लेवल से form कुछ छोटी गलती निकाल कर form को वापिस भेज दिया जाता है। लेकिन आपको पिछा नही छोङना है।

आपको जिस गलती से फोर्म वापिस भेजा है आप उस ठीक करके वापिस submit कर दीजिये । और अगर बार बार भेजा जा रहा है तो आप जिला रोजगार कार्यालय के phone number पर उनसे बात करे ।

उनसे पुछे की किस कारण मेरा berojgari bhata form वापिस भेजा जा रहा है। अगर फोन नही उठा रहे है तो आप खुद वहा जाकर उनसे सम्पर्क करे।फीर देखना आपका Rajasthan Berojgari bhata form Verified होता है क नही। में कहता हु होके रहेगा यह मेरा खुद का अनुभव है।

आप जब तक पिछा मत छोङिये तब तक आपका berojgari bhatta फोर्म verifide ना हो जाये। एक बार district level से verified हो गया फिर कोई टेन्सन नही है फीर कुछ दिन बाद state level से भी Approval हो जायेगा पक्का ।

और आपका भता आपके बैक खाते में आना स्टार्ट हो जायेगा। मे 100% गारन्टी के साथ कहता हु आप अगर अपनी कोशिश और होशियारी की बदौलत बिना कोई रिश्वत दिये बेरोजगारी भता प्राप्त करे सकते हो।

मे अपने blog पर हमेशा ईमानदारी से काम कैसे करे पाये यही बताता हु। ताकी आप लोग किसी के ठगी का शिकार ना हो और आपको अपने काम का जल्दी Result मिल सके।

तो दोस्तो इस आप घर बैठे अपना berojgari bhatta form भर सकते हो । उसे verified और Approval करवा सकते हो और बेरोजगारी भता पा सकते हो। तो आपको बेरोजगारी भत्ता कब से मिलना शुरू होगा ये भी जवाब मिल गया होगा

निष्कर्ष:-

दोस्तो हमने इस पोस्ट में Rajasthan berojgari bhatta form कैसे भरे। berojgari bhatta form के लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये । Document तैयार कैसे करे, form को verified और Approval कैसे करवाये और फाईनली राजस्थान बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कैसे करे। इन सबके बारे आपको विस्तार से बताया।

अगर आपको राजस्थान बेरोजगारी फोर्म भरने या उपर जो हमने बताया है उसमे किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप हमसे comment box में पुछ सकते है

हम आपके हर सवाल का जवाब देगे

3 thoughts on “Rajasthan Berojgari Bhatta form online apply 2021”

Leave a Comment