Ration Card Se Aadhar Number Kaise Nikale – राशन कार्ड से आधार नम्बर कैसे निकाले

Ration Card Se Aadhar Number Kaise Nikale :- हैलो दोस्तो आज की तारिख में Aadhar Card कितना जरूरी है यह तो आपको पता ही है बात चाहे सरकारी काम या योजना की हो या फीर गैर सरकारी योजना की हो आधार कार्ड हर जगह मांगा जाता है । पर कही बार हमरा Aadhar Card कही खो जाता है यहा फीर फट जाता है जिसके कारण हमें Aadhar Number की जरूरत पङती है इसी के चलते हमारे बहुत सारे साथी इस Query को Google पर आजकल बहुत सर्च कर रहे है की Ration Card Se Aadhar Number Kaise Nikale तो इसी कैसे का उतर आपको आज के इस आर्टिकल में हम देने वाले है । वैसे आप मोबाइल नम्बर से भी आधार कार्ड नम्बर निकाल सकते है जानने के लिए आप हमारी यह पोस्ट पढे :-मोबाइल नम्बर से आधार कार्ड नम्बर कैसे निकाले

आज की बदलती Technology के चलते फर्जीवाङे को रोकने के कारण एक दुसरे Documents को आपसे में लिंक कर दिया है इसी के कारण आप एक कीसी ID से अपनी दुसरी आईडी के नम्बर Internet पर ढुढ सकते है । आप उसी कङी इसके उल्टा आप Aadhar Card Se Ration Number भी ढुढ सकते है वो आपको हम कभी जरूर बतायेगे पर आज का हमारा मुख्य बिन्दु है ration card number se aadhar number kaise nikale निकालने का तो आज हम इसी के बार में आपको विस्तार से बताने वाले है।

हर जगह हर कागज अपनी उपयोगीता रखता है पर Aadhar Card आजकल सबसे ज्यादा काम आने वाला ID Proof है । जो आपके पास होना बहुत जरूरी है। तो प्यारे दोस्तो अगर आपके पास Ration Card है या फीर राशन कार्ड का नम्बर है तो आप आराम से आधार कार्ड नम्बर निकाल सकते है। वो इसके लिए आप निचे दिए गए Steps को Follow करें।

Ration Card Se Aadhar Number Kaise Nikale – निकालने का तरिका नम्बर 1

जानने के लिए निचे दिए गए Steps Follow करें ration card se aadhar card kaise nikale
Step:- 1 सबसे पहले आपको अपनी SSO ID बना लेनी है एसएसओ आईडी कैसे बनाते और यह क्या होती है यह जानने के दिए आप हमारा यह आर्टिकल पढें :-SSO ID कैसे बनाये

Step:-2 SSO ID बनाने के उसको Login कर ले जहां पर आपको Login करते ही सबसे उपर Profile Update का Option नजर आयेगा जैसा निचे फोटो में दिख रहा है। Login के लिए आप यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है SSO ID

ration card se aadhar number kaise nikale
ration card se aadhar number kaise nikalete hai

Step:- 3 तो आपको Profile Update पर क्लिक करना उस पर क्लिक करने पर आपके सामने बहुत सारे काॅलम दिखाई देगें जिसमें आपको JanAadhaar ID / Enrollment ID का का काॅलम नजर आयेगा आपको उसके आगे पेन जैसी आकृति पर क्लिक करना है ।

ration card se aadhar number kaise nikale 4
ration card se aadhar number kaise nikale 4

Step:-4 इस पर क्लिक करने पर आपसे जन आधार कार्ड नम्बर डालने को बोला जायेगा तो आप जन आधार नम्बर डाल दिजिए अगर आपको इसके बारें में नही पता है तो आप यह पोस्ट पढें :- जन आधार कार्ड कैसे बनाए

Step:-5 जब आप Jan Aadhaar Card Number डालकर FETCH MEMBERS पर क्लिक करें तो आपके परिवार के सभी सदस्यो के नाम नजर आयेगे आप किसी एक का चयन करके निचे Send OTP पर Click करें तो आपके जन आधार कार्ड में लिंक Mobile Number पर एक 6 Digit का ओटीपी भेजा जायेगा आप इसको OTP वाले काॅलम में डालकर VALIDATE OTP पर क्लिक करें यह करते ही आपका JAN AADHAAR NUMBER एसएसओ आईडी से Link हो जायेगा ।

Step:6 यह करने के बाद आपको निचे Update पर क्लिक करना है यह करते ही आपका जन आधार कार्ड SSO ID से लिंक हो जायेगा । अब आपको वापिस SSO ID के HOMEPAGE पर ले जाया जायेगा।

Step:7 यहां आपको कुछ Apps के आइकॉन दिखिई देगे तो आपको Other Active Apps पर क्लिक करना है यहां पर आपको Jan Aadhaar नाम का App दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है। यहां फीर आपको jan Aadhaar App को ढुढने में कोई परेशानी आती हो तो आप इसके HomePage पर Quick Sarch में Jan Aadhaar आधार नाम डालकर सीधा सर्च कर लेना है।

SSO ID ration card se aadhar number kaise nikale
SSO ID ration card se aadhar number kaise nikale

Step:-8 बोले तो आपको किसी भी तरह से Jan Aadhaar पर क्लिक कर लेना है। तो आपको अगले पेज पर Redrircate कर दिया जायेगा यहां पर Enrollment का Option दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है ।

ration card se aadhar number kaise dekhe
     ration card se aadhar number kaise dekhe
ration card se aadhar number kaise dekhe
ration card se aadhar number kaise dekhe

Step:- 9 उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे Option नजर आयेगे इसमें आपको सबसे पहले आप्शन Family Enrolment Status पर क्लिक करना है ।

ration card se aadhar card number kaise nikale
ration card se aadhar card number kaise nikale

Step:10 इस पर क्लिक करने पर आपके जन आधार की रशीद संख्या नजर आयेगी उसके आगे खोजे का Option मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

ration card se aadhar number kaise nikale 5
ration card se aadhar number kaise nikale 5

Step:- 11 उस पर क्लिक करने पर आपको परिवार के सभी सदस्यो के नाम नजर आयेगें आपको जिसका भी Aadhar Number या कोई अन्य जानकारी देखनी हो आप उसके आगे देखे पर Click करके उसकी पुरी जानकारी देख सकते है जिसमें Aadhar Number, Mobile Number, Voter ID Card Number, Pan Card Number इत्यादि।

तो मेरे प्यारे दोस्तो आपको इस तरहा अपने Ration Card और जन आधार के जरिये SSO ID बनाकर अपने परिवार की पुरी Details देख सकते है । राशन कार्ड कैसे चेक करें

Ration Card Se Aadhar Number Kaise Nikale – राशन कार्ड से आधार नम्बर निकाले का 2 तरिका

हमने Ration Card Se Aadhar Number Nikalane का पहला तरिका आपको बता दिया है अब हम आपको दुसरा तरिका बताने वाले है। Ration card me aadhar number kaise dekhe
इसके लिए आप निचे दिए गये स्टेप Follow करें

Step:-1 इसके लिए आपको Emitra ID चाहिए तो सबसे पहले आपको SSO ID Login कर लेना है जिसके लिए आपको Google पर SSO RAJASTHAN पर क्लिक करना है । जिसके चलते आपके इसके Login पेज पर आ जाओगे। जहां पर Emitra की Sso Login कर लेना है तो आपको Apps में Emitra का Option नजर आयेगा तो आपको Finger catcher का बोला जायेगा तो आप यह करके Emitra पर चले जाना है।

Step:-2 फीर ई-मित्र के Services में जाकर Ration Card सर्च करना है और Ration Card Add Member/Correction Member पर क्लिक करना है।

ration card se aadhar number kaise nikale
emitra se ration card se aadhar number kaise nikale

Step:-3 फीर आपको Office चयन का बोला जायेगा तो आप अपने विकास अधिकारी का चयन करें यह करने आप इसके HomePage पर आ जाओगे जहां पर Ration Card Number डालने का काॅलम मिलेगा तो आप इसमें अपना Ration Card Number डालना है

emitra se ration card se aadhar number kaise nikale
ration card se aadhar card dekhe

Step:-4 तो आप उसमें अपना Ration Card Number डाले और सामने Sarch Ration Card पर क्लिक करें जब आप Sarch Ration Card पर क्लिक करोगे तो आपके सामने Ration Card के मुख्या की पुरी Details दिखाई देगी तो आप इसे Conform करके निचे Submit पर क्लिक कर दे।

Step:-5 यहां आप Choose पर क्लिक करके अपना Ration Card सलेक्ट करे यह करने पर आपको Family Member List पजर आयेगी उसके नीचे पुरे परिवार के सदस्यो के नाम होगें।

Step:-6 इनमें आप जिसका भी Aadhar Number देखना चाहे उसके आगे Select For Correction पर क्लिक कर दे तो वो सदस्य करेक्शन के लिए निचे आ जायेगा उसके सामने Correction पर क्लिक करके उसकी पुरी जानकारी आप देख सकते है जिसमें आपको उसका नाम माता-पिता का नाम और निचे Aadhar Card Number नजर आयेगे तो इस तरहा आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य का Aadhar Number आसानी से देख सकते है ।

तो मेरे प्यारे दोस्तो इस प्रकार आप 2 तरिको की मदद से Ration Card Se Aadhar Number Nikal सकते है । हालाँकि तरिके तो बहुत सारे है जिसकी मदद से आप Ration Card Se Aadhar Number Check कर सकते है।

निष्कर्ष ( Concoction)

मेरे प्यार साथियो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Ration Card Se Aadhar Number Kaise Nikale इसके बारे में बताया जिसमें हमने सबसे पहले Aadhar Card की आज के विक्त में क्या उपयोगिता है इसके बारे में जाना फिर आपको हमने SSO ID के माध्यम से Ration Card के जरिए Aadhar Number निकालना बताया फिर हमने आपको Emitra के जरिये सीधा Ration Card Se Aadhar Number निकालना बताया वैसे इसके बहुत सारे तरिके है पर हमने मुख्य तरिको के बारे में आपको बताया । हम उम्मीद करते है की यह जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी होगी अगर लगी है तो इसके बारे में Comment Box में अपनी राय जरूर दिजियेगा और आपको कोई और सवाल है या फीर इसमें कुछ परेशानी आपको आ रही हे तो वो भी आप हमें Comment Box के जरिए पुछ सकते है हम आपकी जरूर मदद करेगें

ration card se aadhar number kaise nikale
ration card number se aadhar number kaise nikale
राशन कार्ड से आधार नंबर कैसे निकाले
ration card number se aadhar card number kaise nikale
mobile ka sahi use kaise kare
ration card se aadhar card kaise nikale
ration card se aadhar no kaise nikale
ration card se aadhar card number kaise nikale
ration card me aadhar number kaise dekhe
ration card se aadhar number nikale

Leave a Comment