हैलो दोस्तो आप अगर जानना चाहते हैं पहचान पत्र कैसे निकाला जाता है के बारे में या voter id card download kaise kare 2021 बोले तो पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करे तो आप बिल्कुल सही जगह पहुचे हो ।
जी हा आज की इस पोस्ट में हम जानेगे voter id card download 2021 के बारे में सरकार ने सभी को एक बङा तोपहा दिया है जिसके तहते आप घर बैठे अपने Voter id card ko download कर सकते है । यह सौगात आपको 1 फरवरी से मिलनी शुरू हो चुकी है
यह सभी के लिए बहुत ही अच्छी खुशखबरी है क्योंकि इतने दिन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड का कोई ऑप्शन नहीं था लेकिन अब पहचान पत्र डिजिटल हो चुका है 2021 के अंदर और सरकार ने इसकी घोषणा कर दी है।
अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से वोटर आईडी को डाउनलोड कर सकते हो कहीं से भी अपने पहचान पत्र को निकलवा सकते हो। यह बहुत ही अच्छी खबर है क्योंकि इतने दिन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड का कोई ऑप्शन नहीं था बस हम पहचान पत्र की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते थे
ऐसे ही फर्जी पोर्टल के जरिए लोग वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर रहे थे जो portal आपकी निजी जाानकारीयो का गलत उपयोग करते थे जो एकदम फर्जी थे लेकिन अब खुद सरकार ने वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड का ऑप्शन स्टार्ट कर दिया है 2021 के अंदर।
पहचान पत्र कैसे निकाला जाता है (Voter ID Card Download Kaise Kare
पहले पहचान पत्र के लिए हमें बीएलओ पर निर्भर रहना पड़ता था और उनके जरिए ही हमें पहचान पत्र बनाकर दिया जाता था लेकिन अब आप खुद अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे अपने पहचान पत्र को PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हो जिस तरह से आधार कार्ड डाउनलोड किया जाता है
और यह करना बहुत ही अच्छा है क्योंकि काफी लोग वेट कर रहे थे कि भाई पहचान पत्र आज के डिजिटल जमाने में ऑनलाइन डाउनलोड क्यों नहीं होता है तो फाइनली इन्होंने वोटर कार्ड डाउनलोड का ऑप्शन दे दिया है
दोस्तों इस पोस्ट में हम विस्तार से इन बातो के बारे में जानेगे voter id card download kaise karte hai , पहचान पत्र online डाउनलोड कैसे करे ,
पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करे इसकी क्यों जरुरत पड़ती है
Voter id download की जरूरत :-
Voter id card download की जरूरत बहुत बार पङती है।
1. अगर आपने नया वोटर आईडी कार्ड बनवाया है और वह अभी तक नहीं मिला है बीएलओ के द्वारा तो आपको डाउनलोड करवाने की जरूरत पङती है ।
2. अगर आपने अपने वोटर आईडी कार्ड में कोई करेक्शन करवा या कोई बदलाव करवाया है तो आपको Voter Card Download करने की जरूरत पड़ है
3. अगर आपका पुराने टाइप का वोटर कार्ड है जो वाइट वाला जिस पर आपकी पूर्ण Date Of Brith (जन्म दिनाक ) अंकित नहीं है और आजकल तो न्यू चल रहा है जिस पर सब अंकित होता है तो आप भी अपना रंगीन पहचान पत्र पाना चाहते है अब आपको Pahchan Patra निकालने की जरुरत पड़ती है .
4. आपने अपने वोटर कार्ड में अपने फोटो को चेंज करवाया है तो जो नई फोटो वाला पहचान पत्र के लिए उसका निकालना पड़ता है
5. अगर आपका वोटर कार्ड गुम हो चुका है या फिर खराब, नष्ट ,फट चुका है तो आपको वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करवाना होता है
वोटर कार्ड डाउनलोड 2021 कैसे करें
तो दोस्तो यह हमारा जरूरी दस्तावेज है. आधार कार्ड के बाद में सबसे ज्यादा काम में आने वाला दस्तावेज वोटर आईडी कार्ड है. बोले तो पहचान पत्र है
तो इसको निकालने की सुविधा तो होना बहुत जरुरी है जिस तरह हम आधार कार्ड और पैन कार्ड को कही से भी डाउनलोड करवाकर निकलवा सकते है कई बार आप सफर कर रहे हो या फिर कहीं जा रहे हो और आपका आधार कार्ड खो जाए तो आप आराम से कहीं से भी ₹50 इसको निकाल सकते है
इसी तरह वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करवाने का ऑप्शन होना चाहिए क्योंकि यह भी जरूरी दस्तावेज है और इसको भी डाउनलोड हम कहीं भी करवा सकते हैं ऐसी सुविधा होनी चाहिए।
इसके चलते ही वोटर आईडी कार्ड को डिजिटल कर दिया है और अब आप कहीं भी हमने वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करवा सकते हो और उसका प्रिंट निकाल कर उसका यूज़ ले सकते हो
अब आपको पहचान पत्र को पाने के लिए BLO के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे आप कहीं से भी कंप्यूटर शॉप पर जाकर अपने Voter Card को Download करवा सकते हो
पहचान पत्र कैसे निकाला जाता है इसके फायदे
• मतदाता पहचान पत्र को Digital फॉमेर्ट में प्राप्त करने
का एक वैकल्पिक एवं त्वररत माध्यम होगा.
• मतदाता पहचान के लिए दस्तावेज के प्रमाण पत्र के रूप में
समान रूप से मान्य
मतदाता इसे अपनी सुदवधानुसार Print कर सकता है और
मतदान के दौरान इसे प्रमाण के रूप ले जा सकता हैI
• स्वयं सेवा मॉडल (Self–service model)
डाउनलोड किस प्रकार करे जाने पुरी जानकारी
दोस्तों वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के गूगल सर्च बार में जाना है और वहां पर आपको टाइप करना है nvsp या फीर आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करें https://www.nvsp.in/
इस लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ इस तरह का इन्टरफेस दिखाई देगा।
यहाँ पर आपको login/Register का option दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करने पर आपसे login के लिए बोला जायेगा ।
तो आपने अगर पहले से Register कर रखा है तो आप login. हो जाये। नही तो आपको Register करना पङेगा
Register के लिए आपको निचे “Don’t have account, Register as a new user” का option दिखाई देगा । आप उस पर क्लिक करे। जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है
आप यहाँ पर Mobile Number तथा Epic Number , Gmail ID और password डालकर इसमे Register कर ले।
अब कोई बोलेगा Epic Number क्या होता है तो यहाँ में आपको बता दु आपके voter id card number को ही Epic Number कहा जाता है।
वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए अब ये STEP FOLLOW करे
Register होने के बाद login हो जाये।
Login होने के बाद आप home पेज पर पहुच जाओगे । यहा पर आपको “Download e-EPIC NEW ” का ऑप्शन दिखाई देगा । आप उस पर क्लिक करें
यहाँ पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ इस तरह का इन्टरफेस दिखाई देगा। यहाँ पर आपको 2 option दिखाई देगे जो इस तरहा से है
1. EPIC No. :- यह पहला option है इसमे आप EPIC NO. से अपने पहचान पत्र को DOWNLOAD कर सकते हो । सरल भाषा में बोले तो पहचान पत्र (voter id card number)
2 Reference No. :- अगर आपके पास voter id card number नही है बोले तो EPIC NO. नही है तो आप इस option के जरिये भी अपना voter id card download कर सकते है। आपने नया voter id card Apply किया है या फीर अपने पहचान पत्र में कोई correction करवाया है तो आपको एक Reference No. दिया जाता है इससे आप download कर सकते है
तो आप अपनी सुविधानुसार किसी भी option का चयन कर सकते है ।
voter id card download करने के लिए अब आगे यह step follow करे
जब आप अपनी detail डालोगे तो आपके सामने पुरा विवरण दिखाई देगा जिसमें आपका नाम आपके पति या पिता का नाम आपके राज्य का नाम आपके विधानसभा का नाम इसके आगे पहचान पत्र में लिंक मोबाइल नंबर email id
इसके निचे Send OTP का आप्शन दिखाई देगा आप उस पर click करे तो आपके मोबाइल के अन्दर एक OTP आयेग आपको OTP नंबर डालकर उसको VERIFY करना है जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है
उसके बाद आपको निचे वाले कॉलम में Ceptcha डालना है और निचे वाले option Download e-EPIC पर क्लिक कर देना है
इस पर क्लिक करते ही आपका voter id card download हो जायेगा । इसे आप कही से भी निकलवा सकते है । अगर आपके पास रंगीन प्रिन्टर है तो आप खुद निकाल सकते है। इसे अपने मोबाइल में Save भी कर सकते है ताकी जब भी जरुरत पड़े उसको आराम से निकला जा सके .
आपके यह भी काम का हो सकता है
> बिना डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड बनाये
> सिर्फ आधार कार्ड से पेन कार्ड बनाये मात्र एक घंटे में
तो इस तरहा आप 2021 में voter id card download कर सकते है । तो आपको पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करे यह जानकारी कैसी लगी यह comment box में हमे जरूरी बताये और अगर आपको कोई समस्या आ रही तो आप हमे पुछ सकते हो।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।
Pretam मध्य प्रदेश जिला शहडोल जयपुर ग्राम garruha
ji bataye kya kahana chahte hai aap