Meesho App Se Paise Kaise Kamaye – Meesho एप से पैसे कैसे कमाएं

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye :- हैलो दोस्तो आपने Meesho का नाम तो सुना ही होगा । Flipkart Amozon जैसी कम्पनियों की तरह आजकल भारतीय मार्केट में Meesho ने भी अपने कदम मजबुत कर लिए है ।
अगर आप इससे वाकिब नही है तो अपने घर की महिलाऐ से पुछना वो तो जरूर Meesho को जानती होगी । में अगर कहु की इन सभी आंनलाइन समान बेचने वाली कम्पनियों में Meesho ने खास तौर से महिलाओ को अपनी तरफ बहुत ज्यादा आकर्षित किया है तो यह गलत नही होगा । क्योकी इस पर सबसे ज्यादा काॅसमेटिक और मनिहारी आईटम उपलब्ध वो इनके मुकाबले कम दाम में जिसके कारण इन समान की सबसे ज्यादा Selling Meesho पर होती है । मीशो ने हमारे भारतीय मार्केट में तेजी से अपने आप को स्थापित किया है।

जिसके कारण Flipkart और Amozon जैसी मशहूर कम्पनियों को अब वो भारत में टक्कर देने लग गया है
क्योंकि हर प्रकार के कॉस्मेटिक सामान ज्यादा से ज्यादा Meesho पर मिलते हैं जिसके कारण महिलाओं की पहली पसंद है Meesho है
जिसके जरिए हम हर प्रकार के घरेलू सामान कॉस्मेटिक नकली गहने वगैरह मंगवा सकते हैं पर बहुत सारे लोग बोलेगे की Meesho के बारे में तो हम पता है आप क्या बता रहे हो बिल्कुल पता होगा दोस्तो ।
पर अगर में कहूं की जिस Meesho से आप online समान मगवाते हो उसी Meesho से पैसे भी कमा सकते हो तो आपको जरूर अचरज होगा और आप सोच रहे होगें की यह कैसा मजाक है ।

मजाक नही मेरे प्यारे साथियो अगर आपको में हकिकती बात बताऊँ तो आज की तारीख में यह काम करके बहुत सारे लोग Meesho App Se Paise कमा रहे है।

Meesho App से पैसे कैसे कमाएं यह जानने से पहले हम आपको इसके बारे में बहुत सारी interting जानकारी देने वाले है । जिसमें Meesho की स्थापना कब हुई थी , इसके संस्थापक कौन है , Meesho Head Office कहा है , और सबसे मुख्य बात यह किस तरह काम करता है । इन सभी जानकारी से गुजरते हुवे मुख्य पाॅइन्ट पर आपका ध्यान आकर्षित करेगे जो है की Meesho App Se Paise Kaise Kamaye तो चलिए शुरू करते है।

Table of Contents

Meesho Kya Hai – मीशो ऐप क्या है।

Meesho भारत का सबसे बङा एक Reselling प्लेटफाॅर्म है । जिस पर हर प्रकार के Product आपको मिल जायेगें अगर सीधे शब्दो में कहा जाए तो Amozon और Flipkart जैसी ही यह E – Commerce कम्पनी है जिस पर आप किसी भी प्रकार के समान को खरिद सकते है।

इसकी खास बात यह भी है की Amozon और Flipkart की तुलना में इस पर आपको समान कुछ हद तक सस्ता भी मिलता है । इसकी इतनी जल्दी मशुरीयत का सबसे बङा कारण इसके interface और Function का सरलीकरण भी है । जिस पर एक कम पढा लिखा आदमी भी Order कर सकता है । और साथ में काॅसमेटिक आइटम की इस पर आपको भरमार मिलेगी ।

Meesho की स्थापना व Office कहा है

मीशो एक भारतीय मूल का social commercial प्लेटफॉर्म है जिसकी स्थापना IIT Delhi के दो छात्र विदित आत्रे और सजीव बंदनवार ने दिसम्बर 2015 में की थी ।
इसका Head Office बंगलुरू भारत में है और 2016 में वाई काॅम्पीटिटर के लिए चयनित होने वाली तीन भारतीय कंपनियों में से एक थी

अगस्त 2016 में, वीसी-केंद्रित डेटा प्लेटफॉर्म मैटरमार्क ने 25 सबसे तेजी से बढ़ते वाई कॉम्बिनेटर इनक्यूबेट किए गए स्टार्टअप्स में मीशो आठवें स्थान पर रहा है।

Meesho App इन्ट्राल कैसे करें

बहुत लोगो के मोबाइल में यह ऐप पहले से इन्स्टॉल होगा पर हम सभी के लिए यह बता रहे है की Meesho App Se Paise Kaise Kamaye तो इसको बिल्कुल जीरो लेवल बोले तो पहले स्टेप से लेकर आखरी स्टेप तक बताये यह जिम्मेदारी हमारी बनती है । तो दोस्तो इसको Install करने के लिए आप निचे दिए गये स्टेप को Follow करें

Step:-1 सबसे पहले अपने मोबाइल के Play Store में जाए और वहां पर सर्च करें Meesho तो सबसे पहले जो आपको App दिखाई दे उसको इन्स्टॉल पर Click करके अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले । अगर आप सीधा इंस्टाल करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें:-Meesho App

Meesho App पर Account कैसे बनाएं

आप जब Meesho को इस्तेमाल करना चाहेंगे पैसे कमाने के लिए या कोई समान खरिदने के लिए तो भी सबसे पहला काम यही होगा की आपको इस पर अपना Account Create करना पङेगा । तो पहला काम आप यही करें इसके लिए आप निचे दिए गये स्टेप को फोलो करें
स्टेफ:-2. सबसे पहले अपने मोबाइल में Meesho App को Open कर लें । तो आपको भाषा/ Choose Language का Option दिखाई देगा तो आपको जो भी भाषा का चयन करना है वो करे लें।

स्टेप:- 3 यह करने पर आप इसके Homepage पर पहुँच जाओगे जहां पर आपको बहुत प्रकार के समान/ Product दिखाई देगें ।

स्टेप:- 4 यहाँ आपको निचे 5 Option नजर आयेंगे जो इस प्रकार होगें
•Home
•Categories
• My Orders
• Help
Account
इनमें आपको सबसे अंतिम Option Account पर Click करना हैं।

स्टेप:- 5 यहाँ पर आपको Sign Up का Option मिलेगा जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है आपको उस पर क्लिक करना है।

meesho app se paise kaise kamaye
meesho app par registration kaise kare

स्टेप:-6 Sign Up पर क्लिक करने पर आपको Phone Number डालने का काॅलम दिखाई देगा तो आपको इसमें अपना मोबाइल नम्बर डालकर निचे Send OTP पर Click करना है ।

meesho app se paise kaise kamaye 2 step
meesho app se paise kamane ke tarike

स्टेप:- 7 सेड ओटीपी पर क्लिक करते ही आपने जो मोबाइल नम्बर डाला है उस पर एक 6 DIGIT का कोड आयेगा उसको आपको Enter OTP वाले काॅलम में डालकर Verify पर Click कर देना है । जैसा निचे फोटो में दिख रहा है

meesho app par account kaise banaye
meesho app par account kaise banaye

स्टेप:- 8 OTP Verified करते ही आपका Account Meesho पर बन जायेगा पर इसके बाद आपको इसके Profile में कुछ जरूरी जानकारियां डालनी है।

Meesho की Profile सेट कैसे करें

इसमें आपको कुछ जरूरी जानकारी को Fill करना है जो इस प्रकार होगी ।
इसके लिए आप निचे दिए गए Steps को Follow करें

स्टेप:-1 आप जब ओटीपी डालकर खाता बनायेंगे तो आपको Meesho के Home Page पर Redirect करा दिया जायेगा जहां पर आपको Right Side में EDIT PROFILE/ प्रोफाइल संपादित करें का Option दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है । जहां पर निचे जो फोटो में दिखाई दे रहा है वैसा इन्टरफेस दिखाई देगा।

meeshop se paise kaise kamaye
meeshop se paise kaise kamaye

स्टेप:-2 इसमें सबसे पहले आपको ADD PICTURE पर क्लिक करके अपने Mobile Gallery से फोटो का चयन करके Upload कर देना है।

स्टेप:- 3 फीर अपना नाम डालना है नाम आप अपना सही डाले जो आपके Documents ID में है ताकी आगे आपके सहुलियत रहे इसके बाद मोबाइल नम्बर Already डाला हुआ मिलेगा तो इसके निचे जो Email ID का डालने का काॅलम मिलेगा उसमें आपको अपनी Gmail ID डाल देनी जिसे बहुत सारे लोग Google ID भी बोलते है।

स्टेप:-4 फीर आपको Gender का चयन करना है। इसके बाद आपको Language Spoken/ आपके द्वारा बोली जाने वाली भाषा कौन – कौनसी से उसका चयन कर लेना है ।

स्टेप:-5 अगले काॅलम में आपको Occupation का चयन करना है इसका मतलब है की आप क्या काम करते है उसको Select करना है जिसमें
•Housewife
•Teacher
•Business
• Student
• Job/Service
• Others
आप जिस भी Category में आते हो उसको Select कर लेना है ।

स्टेप:-6 About Me इसमें आप अपने बारे में लिखे जो भी लिखना चाहते हो ।

इसमें आप क्या करने वाले है यह लिख सकते है जैसे मेने मेरे Business का नाम My Online Store रखा है तो में About Me में यह लिखूंगा
में Dharm Raj Parihar इस Meesho Platform पर My Online Store के जरिये सभी तरह के समान को बेचता हू। आपको अगर कुछ खरीदना है तो हमे एक बार मौका अवश्य दे । ऐसा कुछ लिख सकते है ।

स्टेप:-7 My Business Name जो की सबसे ज्यादा जरूरी काॅलम है इसमें आप जब Meesho App Se Paise कमाओगे उस वक्त यह आपके लिए बहुत जरूरी और महत्वपूर्ण होगा तो आप अपको एक दुकान या Store Type नाम रखना है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आर्कषित हो जैसे My Online Store , Product Adda , Online Shopping Center जो भी आपको अच्छा लगे वो नाम यहां पर रखे इसके क्या मायने है यह आपको निचे इस आर्टिकल में पता चल जायेगा । तो अपने नाम का चयन करे जो नाम आपको अच्छा लग रहा हो।

स्टेप:-8 अब आपको अपने ऐरिया के PIN CODE डालना है। और इसके बाद अपने City का नाम डालना जिसमें आप अगर बङी City में नही रहते हो तो अपने जिले या ब्लाॅक का नाम भी लिख सकते है फीर State (राज्य) के नाम को Select करना है।

तो दोस्तो यह थी आपकी Primary Information अब आपको सबसे उपर Other पर क्लिक करके अन्य जानकारी भी डालनी है

Other Information कैसे डाले

इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फोलो करना है ।

स्टेप:- 1 इसके लिए आपको सबसे उपर Other Info पर क्लिक करना है तो सारे काॅलम खुलकर आ जायेगे जो इस प्रकार भरना है ।


Date Of Birth:– इसमें आपको अपनी जन्म तारीख डालनी है
• Marital Status में आप शादी शुदा है यहा नही है जो भी आपकी स्थति है वो डालना है
• Number OF Kide :– इसमें आपको अपने बच्चो की संख्या डालनी है अगर डालना चाहे तो ।
• Education:- में आप कहा तक पढे हो वो डाले अगर आप अनपढ़ हो तो उसको खाली छोङ दे ।
• Monthly Income :- इसके अन्दर आपको महिने की आपकी कितनी income है उसका चयन कर लेना है अगर आपकी कुछ भी इनकम नही है तो आप इसे खाली भी छोङ सकते है ।
• Add Education :– इसमें आप अपने पढाई के बारे में जानकारी दे सकते है ।
• Add a Workplace में आप अगर कही काम करते है तो उसका स्थान और उसके बारे में जानकारी दे सकते है।

meesho app se paise kamane ke tarike
meesho app se paise kamane ke tarike

तो दोस्तो इस तरहा आपको अपनी Profile को Update कर लेना है अब आप बोलोगे की Meesho App Se Paise Kaise Kamaye इस आइडिया का क्या हुआ तो साथियो थोङा रूकिये अभी तो आपको थोङे और भी स्टेप को पार करना है जो निचे निम्न प्रकार से है।

अपने बिजनेस का लोगो लगाये

》इसके लिए आपको Meesho के Home Page पर चले जाना है

》फीर निचे Account वाले Option पर क्लिक कर देना जहां पर आपको बहुत सारे Option दिखाई देगें जिसमें आपको निचे आना है वहाँ पर Business Logo पर क्लिक करना है ।

meesho app par business logo
meesho app par business logo

》 यहाँ पर आपने जो Business Name डाला था उसी के अनुरूप यहां पर लोगो दिखाई देगें अगर आपने जो नाम डाला था वो आपको पसंद नहीं आ रहा है तो आप यहाँ से उसको Change भी कर सकते है । यहां Generate Logo पर क्लिक करने पर बहुत सारे लोगो दिखाई देगें इनमें से जो भी आपको पसन्द आये उसका आप चयन करके Continue पर क्लिक करना है।

》 फीर Change Font और Change Color में आप अपने Logo के डिजाइन को बदल भी सकते है । अगर नही बदलना है तो बिना कुछ किए Conform Logo पर Click करना है।

यह Logo जब आप इसके Product को शेयर करोगे तो लोगो को दिखाई देगा । तो रह भी जरूरी है।

अपनी Bank Details जानकारी भरें


अपने बैंक खाते की जानकारी आपको इसलिए भरनी है क्योंकि जो भी आप पैसे Meesho से कमाओगे वो सीधे आपके बैक खाते में जायेगा तो यह जानकारी आपको डालनी जरूरी है । कैसे डालनी है यह आप निचे जाने

Step:-1 इसके लिए आप Meesho के Home Page में जाए और निचे Account पर Click करें ।

Step:-2 क्लिक करने पर बहुत सारे Option दिखाई देगें जहां पर My Bank & UPI Details पर क्लिक करना है ।

Step:-3 यहां पर आपको 2 Option नजर आयेंगे एक तो Bank Details और दुसरा UPI इसमें से आप कुछ भी चयन कर सकते है ।
》बैंक खाते की जानकारी भरने के लिए Bank Details पर क्लिक करना है । तो वहां पर My Bank Details में आपके सामने तीन-चार काॅलम दिखाई देगें इसमें सबसे पहले तो आपको अपनी बैंक का डालना है


•IFCE CODE भरना है जो आपके बैंक खाते की डायरी पर लिखा मिल जायेगा । उसके बाद .
•Account Number में अपना खाता नम्बर भरें ।
• Conform Account Number :- इसमें आपको अपने खाता नम्बर को वापिस डालकर वेरीफाई करना है ।
• Account Holder’s Name :– इसके अन्दर खाताधारक का नाम डालना है जो आपके बैक डायरी में लिखा है ।
• यह सब डालने के बाद निचे By Continuing You Agree With the Handling of Your Data as per our के नाम के सामने Box पर क्लिक करके निचे Submit पर क्लिक करना है ।

meesho app me bank account add
meesho app me bank account add

अगर आपका बैक खाता नही है तो आप 5 मिनट में घर बैठे अपने मोबाइल से Bank Account खोल सकते है । जानने के लिए आप हमारा यह आर्टीकल पढें:- मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें

अगर आपको अपनी बैंक खाते की जानकारी पता नही है तो आप UPI ID के जरिये भी Meesho से कमाया हुआ पैसा अपने खाते मे ले सकते है । इसके लिए आप UPI Details पर क्लिक करें तो यहाँ पर UPI ID डालने का काॅलम दिखाई देगा आपको अगर युपीआई आईडी के बारे में नही पता है तो दोस्तो में आपको बता दु की आप अगर Phonepe, Google Pay, Paytm आदी का इस्तेमाल करते है तो आप उसमें जाकर UPI ID को देख सकते हैं यहाँ नई UPI ID बना भी सकते है।

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye – मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए

Meesho से पैसे कमाने के लिए आपको Meesho जिस तरह समान बेचकर कमा रहा है उसी तरिके से आपको समान बेचकर पैसा कमाना है । आप सोचते होगे की जो समान Meesho पर लिस्ट किए हुवे है वो मीशो ही बनाता होगा तो दोस्तो आपको में बता दु की Meesho तो सिर्फ Online प्लेटफाॅर्म प्रदान करता है बाकी समान अलग अलग कम्पनियां Meesho पर लिस्ट करवाती है । और उस समान का जो मूल्य होता है उसमें कुछ प्रतिशत पैसा Meesho को दिया जाता है बाकी जिसका समान है उसको जाता है । पर हर दिन इस प्लेटफाॅर्म पर लाखो की संख्या में Product Selling होती है तो अगर कुछ प्रतिशत भी मीशो को मिल तो भी हर दिन लाखो में कमाई Meesho करता है । जो की कोई भी समान नही बनाता है।

यह तो बस Customer और Product Commpany के बीच कङी का काम करता है । बस इसी कङी का काम आपको करना है । वो कङी आप बनेगे Meesho और Costumer के बीच आपको कम्पनी बगैरा से कोई लेना देना नही है अगर सरल भाषा में कहु तो आपको जो भी समान Meesho पर उपलब्ध है उनको आपको अलग अलग Social Media Platform पर शेयर करके उस समान को बिकवाना है जिसमें आप अपनी मनमर्जी से उस समान की किमत लगा सकते है । जैसे कोई समान 100 रूपये का है आप उसकी किमत 150 लगा कर शेयर करते है और आपने जो लिंक शेयर किया है उस पर क्लिक करके कोई उस Product को खरिदेगा तो 50 रूपये आपके खाते में चले जायेगे जो आपकी कमाई होगी । उसको किस तरहा आपको शेयर करना और किस तरहा लिंक लगाना है साथ में लोगो को कैसे इसके प्रति आर्कषित होगें किस तरहा आप हर महिने बहुत सारा पैसा कमायेगे ये सब बताने वाले है ।

Meesho App से पैसे कमाने का तरिका – Meesho Se Paise Kaise Kamaye

मेरे प्यारे दोस्तों पर हमने आपको कुछ आईडिया दिए है कि किस तरहा यह सब करना है। लेकिन अब हम फाइनली आपको वह सारे स्टेप बताएंगे कि आपको किस तरह है जो प्रोडक्ट को शेयर करना है और फिर इस तरह है जो वह लोगों को कन्वेंस करना है कहां-कहां आपको शेयर करना है लिंक कैसे कॉपी करना है । उस सभी स्टेप हम आपको बताने वाले हैं तो आप ध्यान से पढ़ें तो हम बढ़ते है आगे उन Steps की तरफ । Meesho से रूपया कमाने के लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें

Step:- 1 सबसे पहले तो आपको Meesho के मूख्यपेज( Homepage) जो सबसे पहले मीशो open करते ही आता है उस पर आना यहाँ पर आपको बहुत सारे Product मिल जायेंगे । आपको जो Product अच्छा लगे की यह लोगो को पसंद आयेगा उस पर क्लिक करना है ।

Step:-2 उस पर क्लिक करने पर यहाँ Share का Option दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है तो यहां पर आयेगा Are You Reselling this Product लिखा मिलेगा उसके आगे Yes और No 2 Option आयेगा इसमें आपको YES पर क्लिक कर लेना है।

और निचे वो सभी Social Media के माध्यम दिखाई देगें जिसमें आपका WhatsApp, Facebook, Instagram आदी तो आपको इन सभी पर उस Product को शेयर करना होगा यह Prosse पहली बार थोङा आपके लिए जटिल हो सकता है उसके बाद आपको सब कुछ पता चल जायेगा हम आपको एक एक करके इन तीनो प्लेटफॉर्म पर Product को कैसे Share करना है वो बतायेगे । आप सोचते होगे बस शेयर किया और काम खत्म नही भाई अभी तो बहुत काम बाकी है समान की किमत तय करना कैसे उससे Payment आयेगी यह सब तो आर्टिकल को ध्यान से अंतिम लाइन तक पढे तभी आप सही से समझ पाओगे। तो एक एक करके हम आपको बतायेगे की इन प्लेटफॉर्म पर किस तरहा आपको Product को शेयर करना है ।

Meesho का समान WhatsApp पर कैसे शेयर करें


》 Meesho के Home Page पर जाकर Product का चयन करें और Share पर क्लिक करें ।

meesho app par order kaise kare
meesho app par order kaise kare

》 उसके बाद WhatsApp का चयन करें तो सबसे पहले आपको उस वस्तु या समान की बहुत सारी फोटो Images दिखाई देगी और आपको सीधा WhatsApp पर क्लिक करते ही Meesho के द्वारा आपको WhatsApp के Chat Box में Redirect करवा दिया जायेगा । वहां पर डिसाइड करें की आपको इस Product को कहाँ शेयर करना है किसी के पास पर्सनल करना है तो वो भी कर सकते है या कोई Group में करना चाहो तो वो भी कर सकते है तो आप जहां भी करना चाहे उस पर क्लिक करके शेयर कर दे पहली बार में उस Product की सिर्फ फोटो शेयर होगा और दुसरी बार उसकी जानकारी और उसका लिंक यह ध्यान रखे।

》 फोटो शेयर करने के बाद एक स्टेप आपको Back आना है Back आते ही Meesho आपको फीर से WhatsApp पर ले जायेगा और इस बार वो लिंक शेयर का बोलेगा तो आपने जहां उस वस्तु की फोटो Share की है उसी जगह उस लिंक को शेयर कर दे ।
अब अगर जहां भी आपने शेयर की वो वस्तु किसी को पसंद आ जाये तो आपसे उसी WhatsApp से Massage के जरिये सम्पर्क कर लेगें । बाकी आगे उसको Order कैसे करना है यह हम आपको तीनो Platform शेयर करना बता रहे है। उसके बाद बतायेगे।

Facebook पर कैसे शेयर करें ।

》 इसके लिए भी आपको उसी तरीके से Product पर जाना है और Share पर Click करना है शेयर पर क्लिक करने पर Facebook पर शेयर करने के लिए आपके सामने फेसबुक के 5 Option दिखाई देगें जिसमें •Facebook Wall, •Facebook Page,

•Facebook Messenger
•Facebook Group
• Facebook Marketplace

meesho app se paise kamaye
meesho app se paise kamaye

इनमें जहां भी आपको Product को शेयर करना हो आपको उस पर क्लिक कर देना है । जैसे आपको Facebook Page पर उसको शेयर करना है तो फेसबुक पेज पर क्लिक करें । उसके बाद Share Product पर क्लिक करें । फीर आपको अपने उस Facebook Page का चयन करना जिस पर आप यह डालना चाहते है ।
उस पर क्लिक करने पर कुछ Text और लिंक साथ आपने जो नम्बर Meesho के Registration में दिया है वो नम्बर और उसका WhatsApp Link Product की जानकारी यह सब Details दिखाई देगी इसको आपको निचे दिए गए Copy Suggested Text पर क्लिक करके उस पुरे Link को Copy कर लेना है फीर Past का Option आयेगा उस पर क्लिक करके पेस्ट करे
यह सब करने के बाद निचे Post On Facebook पर क्लिक करना है यह करते ही आपका Product की Images और उसकी सम्पुर्ण जानकारी के साथ आपके Facebook Page पर यह जानकारी शेयर हो जायेगा

अगर आपका Facebook Page नही है और आप अपना पेज बनाना चाहते है तो इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए हमारी यह पोस्ट पढे :- Facebook पेज कैसे बनाये

● Instagram पर शेयर कैसे करें

आपको पता है आजकल Instagram को लोग कितना पसंद करते है । इंस्टाग्राम पर भी लाखो करोङो लोग हर वक्त Online रहते है तो Instagram पर भी आप Product को शेयर कर सकते है कैसे करना है चलिए जानते है ।
इसके लिए आप यह Steps को Follow करें।
》 इसमें सेम उसी तरह Meesho के Home Page पर क्लिक करके उस Product का चरन करें । चयन करने के बाद उसकी जो जानकारी निचे दी गये है जिसे डिस्क्रिप्शन बोलते उसको आपको Copy कर लेना है ।

》 फीर शेयर पर क्लिक करना है जहां पर Instagram Story और Instagram का Option आयेगा आपको Story या Post जहां पर भी शेयर करना है उसका चयन करें ।

》 तो उस Product की बहुत सारी फोटो आपको दिखाई देगी आपको जिनको भी शेयर करना है उन पर टिक करके निचे Share Product पर क्लिक करना है ।

》 तो आपको Instagram पर Redirect कर दिया जायेगा वहा पर आपको Write a Caption में जो Details आपने Meesho से Copy की थी उसको Caption में Past करके Post को Public कर देना है ।

तो दोस्तो यह तो हुई Meesho के Product को शेयर कैसे करते है उसकी बात अब आपको ज्यादा से ज्यादा Product को शेयर करना है और जितना ज्यादा आप ग्राहक लाये उतनी आपकी कमाई होगी साथ में आपको उनके साथ अच्छा कम्युनिकेशन करना है जब वह किसी प्रटीकुलर प्रोडक्ट के बारे में पुछे तो आपको संतोषजनक जवाब देना है ताकी लोग आप पर यकिन कर सके ।

यह बाते तो हम बाद में भी कर सकते है की आपको ज्यादा Costumer कैसे लाने है पर अगर आपको कोई एक कस्टमर भी मिल जाए तो उसका Order आपको Meesho पर कैसे करना है साथ में जो किमत Meesho पर होगी उसमें अपना Benefit प्रतिशत किस तरहा उसमें Add करना है इन सभी बातो के बारे हम आपको बता देते है ।

Instagram ID कैसे बनाएं

Meesho App पर Product Order कैसे करें

आपने शेयर भी कर दिया आपको कुछ ग्राहक भी मिल चुके हैं अब आपको हम फाइनल चीज बताते हैं कि आपको किस तरह इसमें बेनिफिट होगा किस तरह से आपको ऑर्डर करना है एक बात मैं आपको बता दूं पहले कि जब आपको आर्डर मिल जाए व्हाट्सएप पर फेसबुक पर कहीं से भी मैसेज करे मुझे यह चीज खरीदनी है आप मंगवा दो तो उसमें आपको उसका नाम मोबाइल नंबर उसका एड्रेस पिन कोड वगैरह पूर्ण पता है जो वह आपको मैसेज के थ्रू से ले लेना है क्योंकि बगैर एड्रेस कैसे आप उस प्रोडक्ट को ऑर्डर कर पाओगे इस बात का आप ध्यान रखे तो आप उनसे एड्रेस ले ले ।

उसके बाद जो हम बताते हैं वह आप करते जाइए नीचे में स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि कैसे ऑर्डर करना है किस तरह आपको कीमत डिसाइड करनी है जो भी स्टेप्स है हमको आप फॉलो करते जाइए तो चलिए शुरू करते हैं और बताते हैं आपको कैसे करते हैं
स्टेप :- 1 सबसे पहले आपको Meesho App में चले जाना
आपको जिस Product का Order मिला है उस पर क्लिक करें अगर आपको सीधा वो Product नही मिल रहा है तो आप Account पर क्लिक करके My Shared Products जिसमें जितने भी आपने Product को शेयर किया है उसकी लिस्ट मिल जायेगी तो वहा से भी देख सकते मेरे कहने का मतलब है आप उस Product पर क्लिक करें ।

स्टेप:-2 उस पर Click करने पर Buy Now का Option नजर आयेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है ।

meesho app par order kaise kare
meesho app par order kaise kare

स्टेप:-3 फीर आपको Size का चयन कर लेना जैसा आपको Costumer ने बताया है । उस Size वाले Manu में ही आपको निचे 2 Option नजर आयेंगे जिसमें पहला Option है All issues easy Returns जिसका मतलब है की अगर समान में कोई भी issue आपको हो तो इसको आसानी से आप Return कर सकते है इसमें थोङा सा पैसा ज्यादा लगता है और
दुसरा Only wrong Defect item Returns Allowed जिसका मतलब है की आपका प्रोजेक्ट अगर गलत है या कुछ टूटा फुटा है तभी आप इसको Return कर सकते है इसमें थोङा पैसा कम लगता है पर 20-30 रूपये के चक्कर में आप जोखिम ना ले इससे आपकी Costumer के प्रति विश्वसनीयता का भी सवाल है अत: आप पहले Option पर ही क्लिक रहने दे और निचे Buy Now पर क्लिक करना है ।

meesho se paise kaise kamaye
meesho se paise kaise kamaye

स्टेप:-4 इसके बाद आपसे Delivery Address मांगा जायेगा तो मेने आपको पहले ही बता दिया है की आपको Customer से उसका नाम और पता ले लेना है तो आप उसका नाम और Address को डाले
सबसे पहले उसका नाम , फीर मोबाइल नम्बर, फीर आपको उसका Address निश्चित काॅलम में डाल देना है जिसमें कस्टमर के ऐरिया का नाम पिन कोड , सीटी , राज्य का नाम यह सब डालकर Save Address and Continue पर क्लिक कर देना है

meesho me address kaise dale
Mobile se Meesho par paise kaise kamaye

स्टेप:- 5 Payment Method :- यह पार्ट सबसे महत्वपूर्ण है इसमें आपको Cash On Delivery पर क्लिक करना है हमेशा ही ।

स्टेप:-6 अब आपको निचे Reselling the Order पर क्लिक कर देना है तो Order Total का कॉलम खुल जायेगा जिसमें आपको जितनी Rate उस Product की Meesho पर है उससे बढाकर जो भी आप फायदा कमाना चाहते है उसे Fill करना है ।
जैसे किसी प्रोडेक्ट की किमत है 270 तो आप उसमें 350 रूपये डाल सकते है जिसमें 350-270 = 80 रूपये यह 80 रूपये आपका फायदा होगा हालांकी इसमें आप अपनी मर्जी से ज्यादा किमत भी डाल सकते है पर मेरी राय में आप किसी वस्तु की कितनी किमत है उसके अनुसार ही अपना फायदा बढाकर डाले ताकी Costumer को भी वो मंहगा नही लगे ।

meesho se paise kaise kamaye
meesho se paise kaise kamaye

स्टेप:-7 यह सब डालने के बाद आपको निचे Continue पर Click कर देना है । यह करने पर आपके सामने बढी हुई रेट दिखाई देगी और सबसे निचे Place Order का Option मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है यह करते ही वो Product आॅडर हो जायेगा जिसमें वो सभी जानकारी मिलेगी की आपका Order कब पैक होगा और कौनसी तारीख को वो कस्टमर के Address पर पहुचने वाला है इसका ScreenShot लेकर आप अपने ग्राहक को भेज भी सकते है । अगर ग्राहक कम पढा लिखा है तो उसको फोन करके भी बता दे की आपका समान इस दिनांक वो आपके Address पर पहुच जायेगा । जितना आप अपने Costumer से कम्नयुकेट रहेगे उतनी आपकी विश्वसनीयता बढती जायेगी ।

Meesho App Se Paise ऐसा कमा सकते है

मेरे प्यारे साथियों आपको पूरा प्रोसेस समझ आ गया होगा अगर नहीं आया तो आप आर्टिकल को दोबारा से पढ़ सकते हैं यह आपको पढ़ने में ज्यादा डिफिकल्ट लगता होगा लेकिन जब आप इसको करोगे अपने मोबाइल पर आपका एक रूटीन बन जाएगा और सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि आपको कस्टमर को ढूंढना है और कस्टमर को कन्वेंस करना है उस प्रोडक्ट के लिए ताकि वह उसे खरीदें और उसे टाइम पर डिलीवरी मिल जाए सब कुछ ठीक हो जाए तो कस्टमर का आप पर ट्रस्ट भी बढ़ेगा और अगर आप इस काम पर अपना पूर्ण रुप से ध्यान देते हो तो आपको जरुर कामयाबी मिलेगी।

आज की तारीख में बहुत सारे लोग ऐसे ही इस स्मार्ट वर्क को कर रहे है और घर बैठे हर दिन 1000 से 2000 3000 बहुत सारे पैसे कमा रहे हैं आप भी कमा सकते हैं अगर यूं कहूं जमीनी स्तर पर कि आपको कोई दुकान खोलनी है जिसमें इतने सारे प्रोडक्ट हो और आपको भेजना है क्या यह संभव है आपके लिए आप नही कर पायेगे लेकिन Meesho है जो आपको इतना अच्छा मौका दे रहा है कंपनी में यह प्रोडक्ट बनते हैं वहां से आपको कोई प्रोडक्ट नहीं देगा बेचने के लिए आपको कोई काम पर भी नहीं रख सकता लेकिन यह जो आपको मिशो मौका देता है घर बैठे अपने मोबाइल से बिना ₹1 खर्च किए बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं

Customer कैसे ढुढे

यह तो मुझे पुर्ण यकिन है आपको Link Share करना और Order कैसे करना है यह सब समझ आ गया होगा अगर नही आया है तो आप एक तरफ आर्टिकल को Open करके रखे और दुसरी तरफ हर Step को Follow करते हुवे आगे बढ सकते हे पर इस काम की जो मुख्य बुनियाद है Costumer का आना यह सबसे ज्यादा जरूरी है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बतायेगे जिससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपनी पहुच बना सके तभी आपकी इनकम हो सकती है तो कैसे आपको अपने लिए एक कस्टमर की जमात तैयार करनी इसके बारे में आप कुछ जान ले तो आपके लिए आसानी होगी तो हम आपको कुछ अलग अलग पाइंट और प्लेटफॉर्म के जरिये कैसे Customer को आर्कषित करना है उसके बारे में बताते है।

WhatsApp के जरिये Customer बनाए

वाट्सअप आज की तारिख में हर कोई चलाता है बात चाहे पढ लिखो की हो या अनपढ़ो की WhatsApp हर मोबाइल में मिल जायेगा तो सबसे ज्यादा आपको इसके जरिये बहुत सारे कस्टमर मिल सकते है इसमें WhatsApp Groups एक महत्वपूर्ण भुमिका निभा सकते है तो आपको WhatsApp के अनेक Groups में शामिल हो जाना है और हर दिन बहुत सारे Product को सभी WhatsApp Groups के अन्दर शेयर करना है इनमें आपकी जान पहचान के लोग भी ज्यादा मिलेगे जिसके चलते आपको ज्यादा भरोसा मिलने के चान्स अधिक होगें।

तो आपको हर दिन बहुत सारे वाट्सअप ग्रुप में हर दिन शेयर करना है ऐसा नही है की आपने एक दिन तो हर जगह शेयर कर दिया और दुसरे दिन बिल्कुल ध्यान नही दिया ऐसे आप किसी भी मुकाम तक नही पहुच पायेगे इसको आपको एक पार्ट टाइम जाॅब की तरह लेना है ।

शेयर करना एक बात है और साथ में अगर आपके द्वारा शेयर किया गये प्रोडेक्ट पर कोई रिऐक्सन आता है तो उसका जवाब भी आपको देना है । क्युकी सीधे लोग इसको खरिदने के लिए Agree नही होगें इसलिए लिए Online Massage और फोन करके भी लोगो को कनेवेन्स करना बेहद जरूरी है । अगर आप एक कस्टमर को लाओगे तो उसके पिछे और भी लोग आयेंगे बोले तो आपको हर एक्शन के ताक पर रहना है हर जगह चैक करना है की कहा क्या रिऐक्सन आया है उनको जवाब दे अगर उनकों Product के बारे में नही पता है तो आप बताए यह सभी जानकारी आपको शेयर करनी होगी ।

online चाहे कोई भी Work हो इसमें शुरूआती दौर में आपको बहुत मेहनत करनी पङेगी पर इतनी गारन्टी में आपको देता हु की अगर आप यह सब करते है तो आपको Hardwork करने की जरूरत नही पङेगी आप बोलेगे यह इतना आसान नही है तो भाई पुरा दिन कही जाकर मेहनत मजदूरी करना भी इतना आसान नही है शाम को शरीर जवाब देने लगता है इससे बेहतर तो आप अपने दिमाक का इस्तेमाल करें और पैसे कमाए वैसे WhatsApp बहुत काम की चींज है आपक WhatsApp के जरिये बहुत से तरिको से पैसा कमा सकते है जानने के लिए हमारा यह लेख पढे :- WhatsApp से पैसे कमाने के 10 तरिके

यह भी हो सकता है की आपको शुरूआती दिनो में कोई कस्टमर ना मिले पर रेग्युलर आप इसको करेगे तो जरूर कस्टमर की लाइन लग जायेगी । बाकी आपके Smart Work और आपकी मेहनत साथ में Costumer को आर्कषित और कनेवेन्स करने की क्षमता पर निर्भर करता है । करते जाए करते जाए अपनी पहचान बनाते जाए आपको जरूर कामयाबी मिल जायेगी । क्योकी Meesho App के जरिये बहुत सारे लोग यह काम करके पैसे बना रहे है ।

Facebook के जरिये अपनी फेन Following और Customer कैसे बनाए

Facebook आप यह लेख पढ रहे और फेसबुक से आप वाकिब ना हो ऐसा कैसे हो सकता है यह तो आम आदमी से लेकर खास तक सभी का एक महत्वपूर्ण Social Media Platform है जिसका संकेत इसके 5 + बिलियन इंस्टालर देते है यह Social Media का महाकुंभ है इसमें आपको बहुत सारे कस्टमर मिल सकते है अगर आप कोशिश करो तो आपको करना क्या है अपना एक Facebook Account बना लेना है अगर आपकी ID नही है हमारे आर्टीकल Facebook ID कैसे बनाएं यह पढे।

तो और उस पर कुछ Groups बना ले साथ में खुद Facebook Page भी बना सकते जिसमें आपको लोगो को लाना हे अगर आपका फेसबुक पेज अच्छे से ग्रोथ करता है तो यह इनकम के अन्य उपाय भी इजात कर सकता है जी हा Facebook Page से आप अन्य तरिको से भी पैसा कमा सकते हो जानने के लिए यह पढें :- फेसबुक पैज कैसे बनाएं

साथ में आपको बङे बङे Facebook Groups में जाॅइन कर लेना है। यह सब करने के बाद वही WhatsApp वाली कार्यशीला अपनानी सभी Groups में Meesho के Product को शेयर करना है और लोगो के जो Comment आये उनका जवाब देना है अगर आपका लिंक लाखो लोगो तक पहुचेगा तो उनमें से कुछ लोग आपके Customer की कतार में जरूर आयेंगे आपको उन Product का चयन करना है जो ज्यादा चलने में हो ताकी लोग जल्दी से आर्कषित हो सके वैसे आप बोलोगे की आज की तारिख में कौंन हमारे लिंक के जरिये समान खरिदेगा वो खुद Meesho पर जाकर Order कर देगा पर में आपको बता दु दोस्तो हमारे भारत में Facebook पर 70% आबादी आपको ऐसी मिल जायेगी जो Online Order के इस Proess से अनजान मिलेगी तो आपको टेन्सन लेने की जरूरत नही बस आपको रेग्युलरटी बनाए रखना है आप इस काम को 6 महिन सतत करते जाओ फीर देखना आप खुद मेरे आर्टिकल पर आकर अपनी कामयाबी की कहानी सुनाओगे ऐसे बहुत कम लोग है जो हर काम को लगातार करते है और साथ में उनमें धैर्य रखने की क्षमता हो अगर आपमें वो क्षमता है तो आपकी कामयाबी में कोई रोङा नही आने वाला है ।

Instagram से Meesho पर Customer कैसे लाए

इंस्टाग्राम जो की Facebook के बाद सबसे उभरता Social Media Platform है । आजकल इसकी पसंद कुछ ज्यादा ही बढ रही है जिसमें लड़कियां की संख्या लङको के बराबर आपको मिल जायेगी तो आपको काॅसमेटिक जैसे सौंदर्यकरण वाले समान वाले कस्टमर आपको Instagram पर जरूर मिल जायेगे और हमारे भारत में गहनों और सजावटी समान के पिछे लङकिया का आर्कषण कैसा यह तो सबको पता है तो दोस्तो आपको अपनी Instagram ID बना लेनी है अगर बनानी नही आती है तो हमारा यह आर्टीकल पढ सकते है :- instagram Par ID कैसे बनाएं

Instagram पर आप हर दिन अपने Product को शेयर करें आपको यहां से काफी संख्या में कस्टमर मिल सकते है ।

Telegram के जरिये अपने ग्राहक बढाये

टेलीग्राम से आप अनजान हो सकते है पर यह एक उभरता हुआ प्लेटफाॅर्म है जिस पर आपको लाखो की तादात में लोग मिल जायेगे तो अपना टेलीग्राम Account बनाए और इस पर अपना एक Teligram Channel बना ले जिस पर धीरे धीरे लोगो की संख्या को बढाते जाऐ अगर आप यह कर सकते है तो टेलीग्राम चैनल आपके इस काम को आगे बढाने में मिल का पत्थर साबित हो सकता है जी हा आजकल लोग बहुत सारी सूचनाओं के लिए Teligram पर भरोसा ज्यादा करते है । तो यह Option आपके लिए बहुत फायेदेमद हो सकता है ।

YouTube Channel से ग्रहक बढाये

भले ही YouTube पर इन Product की नुमाईस करना थोङा मुशकिल काम है पर आप अगर YouTube पर एक छोटी संख्या में भी अपनी Fan Following बढा लेते हो तो फीर यह आपके लिए बहुत सारे कस्टमर ला सकता है क्योकी इसके जरिये आप उस प्रोडेक्ट के बारे में बोलकर बतओगे तो लोगो का आर्कषण समान के प्रति ज्यादा बढेंगा और डिस्करीप्सन में अपने WhatsApp Number देकर आसानी से लोगो से सम्पर्क साध सकते है । हर एक आदमी के लिए अलग अलग प्लेटफॉर्म आसान और सरल होते है । तो आपकी मर्ज़ी आप इन सभी का युज लेते हो या किसी एक का बस मुख्य मुददा यही है की आपको Customer तैयार करना है बाकी तो आपको पता ही क्या करना है आपको यूट्यूब से पैसे कमाएं

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की Meesho App Se Paise Kaise Kamaye जिसमें हम Meesho Kya Hai से शुरू हुवे थे इसके बाद Meesho की स्थापना और उसके संस्थापक कौन है उसी में इसके Head Office के बारे बात की , फीर हम बढे थे Meesho New Account कैसे बनाए , खाता बनाने के बाद उसकी Profile Update पर सारे Step क्लियर किए , उसके बाद Business Logo के बारे आपको बताया जिसमें Logo को कैसे Editing कर सकते है यह भी जाना , और फीर हम बढ चले थे Bank Account Details जानकारी भरना बताया गया , यह सब जानने के बाद हम पहुचे अपने मुख्य बिंदु पर जो था Meesho Se Paise Kaise Kamaye उसके बाद क्रमवार, मिशो ऐप से पैसे कमाने के तरिके , इसमें सबसे पहले किस तरहा Product का चयन करके Link को Copy करके किस तरहा अलग अलग Platform जिसमें WhatsApp, Facebook, Instagram आदी पर शेयर करना है।

यह सब जानने के उपरांत हमने आपको यह बताया की अगर आपको किसी Customer का Order मिल जाये तो Meesho पर किस तरह उसकी Rate को बढाकर अपना बेनीफीट शामिल करके उसको Customer के Address पर Order करना है । यह सब जानने के बाद कस्टमर को आप अलग अलग Social Media Platform के माध्यम से बढा सकते है यह जाना तो दोस्तो Meesho से पैसे कमाने के हर Step से आपको बखुबी रूबरू करवाया है

अगर आप इन Steps को Follow करके आगे बढते हो तो आप जरूर कामयाब होेगें बस आपको निरंतर इसके प्रयास करने है अगर आप सोच रहे हो की एक महिने क

मं आपका भविष्य बदल जायेगा तो यह शोर्टकट आपके समय की बर्बादी हो सकती बाकी आप 6 महिने कन्सिटेन्टली इस काम को करते हो आपको खुद बे कामयाबी नजर आयेगी हालांकि यह तो आपकी क्षमता पर निर्भर करता है । पर में यह जरूर कह सकता हू आप एक दिन में नही पर एक दिन जरूर कामयाब होगें

आप आज ही यह सब करके 10 Order ले सकते हो मेने तो एक औसतन टाइम बताया है। और कितने पैसे कमा सकते हो इसकी गणना करना मुश्किल होगा क्योकी इसमें कोई फिक्स नही है आप पुरे महिने की कमाई एक दिन में भी कर सकते हो ।

पर एक महिने का औसतन हिसाब लगाये तो अपको हर दिन पांच आॅडर मिलते जिनकी वास्तविक औसत किमत 350 हो और उसको आप 150 के फायदे के साथ 500 रूपये में बेचते हो 750 रूपये आप हर दिन का कमा लोगे तो महिने का 750×30 = 22500 होते यह तो मेने एक आइडिया दिया है बाकी जमीनी भाषा में कहु तो इसमें अन्धी कमाई कर सकते है

आपकी जितनी अधिक Selling होगी उतनी ही आपकी कमाई ना माल का झंझट ना दुकान का किराया आपको पता है ना एक ठैला चलाने वाले को भी हर दिन काम की चिन्ता रहती है। की कौनसी वस्तु लेनी है कहां कहां बैचनी है बोले तो हजारो टेन्सन

यहाँ पर कुछ भी टेन्सन नही सब कुछ Cash on Delivery है तो जब आपके Customer को समान मिल जायेगा उस वक्त वो उसका Payment कर देगा । Payment करते ही Meesho आपका बेनीफीट आपके खाते में डाल देगा किसी भी प्रकार के एडवांस पेमेन्ट का लफङा नही अगर कोई Product टूटा फुटा हो तो Return कर देना जो की एकदम आसान है । कोई Computer , Printer की जरूरत नही बस मोबाइझल से पैसे कमाओ भी बिना रूपये खर्च किए ।

तो मेरे प्यारे साथियो Meesho App Se Paise Kaise Kamaye यह आपको आसानी से समझ आ गया होगा । में उम्मीद करता हु की आपके लिए यह जानकारी पैसा लेकर आयेगी जिसके चलते यह आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको हमारा यह आर्टीकल अच्छा लगा है तो Comment Box में अपनी राय देना ना भुले और आपको अगर किसी भी जगह कोई भी समस्या आ रही हो यहा फीर आपका कोई सवाल हो तो वो भी आप Comment Box में बेझिझक पुछ सकते है हम आपकी जरूर मदद करेगे

यह भी पढे:-

मैं बेरोजगार हूं क्या करूं [बेरोजगारी में क्या करें नौकरी चाहिए

ऑनलाइन मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें –

Mobile Number Se Location Pata kare – मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करे

मोबाइल का सदुपयोग कैसे करें Mobile का सही उपयोग कैसे करें

Leave a Comment