Apna Pan Card Kaise Check Kare :- पैन कार्ड जो आजकल का जरूरी दस्तावेज बन चूका बात चाहे बैक में खाता खुलवाने की हो या फीर किसी भी बैक से कोई लोन लेना हो , या कोई वाहन को फाइनेंस करवाना हो हर जगह Pan Card की जरूरत रहती है। ऐसे बहुत सारे लोग Pan Card के लिए आवेदन कर रहे है।
ऐसे में बहुत सारे लोग आजकल Pan Card के लिए आवेदन कर रहे है । चाहे वो अपने स्तर पर खुद Online करते हो या फीर कही साइबर कैफे पर हो पर आवेदन करने के बाद बहुत लोगो को यह जानने की उत्सुकता या जरूरत रहती है की वो अपने Pan Card Ko Online Check Kaise Kare जिसके चलते आज के इस आर्टिकल में हमें आपको Apna pan card kaise check kare इसी के बारे में पुरी जानकारी से अवगत करवाने वाले है ।
जी हा हमारे ब्लॉग Sab Apna पर आपका हार्दिक स्वागत है जिस पर हम डालते Technology And Education से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारियां वो भी हिन्दी में । तो इसी कङी में आज हम बात करेगे की Apna Pan Card Kaise Check Kare जिसमें हमें NSDL और UTI दोनो प्लेटफॉर्म जहां भी आपने Pan Card के लिए Apply किया है उसके बारे में पुरी जानकारी से रूबरू करवाने वाले है। अतः आप हमारे साथ आर्टिकल के अंतिम लाइन तक बने रहियेगा तभी इसे अच्छे से समझ पायेंगे तो चलिए शुरू करते है।
PAN CARD Check करने जरूरत
देखिये वैसे तो आपने अगर सही आवेदन किया है तो आपका पैन कार्ड कुछ दिनो मेअअं आपके घर पर पोस्ट के जरिये भिजवा दिया जायेगा फीर भी लोग Pan Card का Status जानना चाहते है । ताकी उनको पता चल सके की उनका Pan Card Head Office से जारी हुआ है या नही कही कोई इसमें Objection तो नही आ गया है । कही बार साइबर कैफे वाले आपके पैन कार्ड का Online Payment सही नही करते जिससे वो आगे ही नही बढता है । या फीर आप अपने पैन को जल्दी पाना चाहते है । तो आप चैक करना जरूर चाहेंगे की मेरा PAN CARD अभी कहा तक पहुंचा है ।
कही बार पोस्टमेन के पास आपका पैन कार्ड पहुँच जाता है लेकिन वो सही से बताता नही है तो आप उसका Online Stutas जानकर चैक कर सकते है की वो सच में पहुंचा है या नही ।
इसी के साथ आपको अपने Psychical Pan Card पहुचने से पहले उसकी जरूरत हो तो आप अपने Pan Card को Download कर सकते है जिसके लिए आपको उसका Stutas पता होना बेहद जरूरी है। आप अगर अपने पैन कार्ड को जल्दी से जल्दी अपनी लोकेशन पर मंगवाना चाहते हो तो आप Pan Card Ko Online Check करके पता कर सकते हो अगर वो जल्दी से Issue ना हो तो आप Head Office में Call करके उसकी पङताल कर सकते हो ऐसे बहुत सारे कारण होते है। जिसके चलते आप Apne Pan Card Ko Check करना चाहते हो।
Apna Pan Card Kaise Check Kare – अपना पैन चैक कैसे करें
पैन कार्ड बनाने के हमारे भारत में मुख्य रूप से 2 Platform है जिसमें NSDL और UTI है । हालांकि आजकल INCOME TAX DEPARTMENT https://www.incometax.gov के जरिए Instant e-PAN Card बनाने की सुविधा दे रहा है । तो हम आपको एक करके बताने वाले की कौनसी कम्पनी से कैसे Apna Pan Card Kaise Check Kare तो चलिए आगे बढते है।
■ NSDL से Apna Pan Card Kaise Check Kare – एनएसडिएल से पैन कार्ड कैसे चैक करे
NSDL जो Pan Card बनाने की सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है । जो सबसे पुराना Pan Online Apply का Platform है । इससे हर दिन लाखो लोग पैन कार्ड के लिए आवेदन करते है । तो NSDL से पैन कार्ड कैसे चैक करते है इसको जानने के लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें को Follow करें।
स्टेप:- 1 》 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल, Computer या Leptop में अपने Internet Browser को Open कर लेना है । जैसे Google Chrome, Opera Mini, Firefox, Microsoft Edge जिसको भी आप Open करना चाहे उसको कर ले।
स्टेप:-2》 Open करने के बाद Google में Search करें NSDL Pan Card Status तो आपके सामने निचे जो फोटो में दिया हुआ है वैसा Interface नजर आयेंगा।
स्टेप:-3》 जो पहला लिंक आपको नजर आयेगा जिसमें लिखा है Stutas Track Search For PAN/TAN-Online Pan Application – NSDL आपको इस पर क्लिक करना है। अगर आप मुख्य वेबसाइट पर डायरेक्ट पहुचना चाहते हो तो इस लिंक पर क्लिक करें :- Website Link
स्टेप:-4》 इस पर क्लिक करने पर आपके सामने निचे जो तस्वीर में दिख रहा है ऐसा इन्टरफेस दिखाई देगा ।
स्टेप:-5》 जिसमें आपको Track your PAN/TAN Application Status का Option मिल जायेगा । इसमें आपको Application Type में दो Option मिलेगे
पहला :- PAN – New/Change Reques
दुसरा:- TAN New / Change Request
तो आपको पहले Option Pan PAN – New/Change Request को सलेक्ट कर लेना है ।
स्टेप:-6》 यह सलेक्ट करने के बाद आपको निचे ANKNOWLEDGEMENT NUMBER डालने का कॉलम नजर आएगा तो आपको उसमे अपना ANKNOWLEDGEMENT NUMBER डालना है . यह नंबर आपने जब PAN CARD के लिए आवेदन किया था उस वक्त आपको मिलता है जिसमे N लिखकर आगे 15 डिजिट का नंबर होता है अत आपको इस कॉलम में वो नंबर डालना है
स्टेप:-7》 ANKNOWLEDGEMENT NUMBER डालने के बाद आपको निचे एक और कॉलम मिलेगा उसमे आपको केप्चा कोड डालना आपको कॉलम के ऊपर लिखा मिल जायेगा .
स्टेप:-8》 यह सब डालने के बाद आपको निचे SUBMIT पर क्लिक कर देना है CLICK करते ही आपको Apne PAN CARD की पुरी जानकारी मिल जायेगी अगर आपका पेन कार्ड बन चूका है तो आपको जो हम निचे बता रहे इस प्रकार से विवरण मिलेगा और अगर नहीं बना है तो आपको प्रोसिंग में दिखायेगा
स्टेप:-9》 PAN CARD बनने पर जानकारी इस प्रकार होगी सबसे ऊपर
ANKNOWLEDGEMENT NUMBER
पैन कार्ड धारक का नाम :-
Category
Status :-
Category:- Individual
Status:- इसमें आपको यह बताया जायेगा की आपका पैन कार्ड कब Dispatched हुआ है बोले तो कब Pan Card Head Office से पैक होकर रवाना हुआ है। और Registered/Speed Post से होता है जिसमें Speed Post का नम्बर भी दिया होता है । जिसके जरिए आप Post Office की Website पर जाकर Check कर सकते है की आपका PAN CARD कहां तक पहुचा है।
Stutas में यह भी बताया जायेगा की आपका पैन कार्ड कब आप तक पहुचेगा ।
Permanent Account Number (PAN) :– इसमें आपका PAN CARD Number नजर होगा जिसके नम्बर Security को ध्यान में रखते हुवे पुरे नही दिखाई देगे ।
तो दोस्तो इस प्रकार आपको अपने PAN CARD के Regading पुरी Informations नजर आयेगी अत: आप इस प्रकार NSDL से Apna Pan Card Check कर सकते है ।
UTI से Apna Pan Card Kaise Check Kare – यूटीआई से अपना पैन कार्ड कैसे चैक करें
UTI जो पैन कार्ड Apply के लिए आजकल का सबसे लोकप्रिय Paltform है । जिस पर आप Aadhar Card Ekyc से या स्केन अपलोड डाॅक्युमेन्ट के जरिए भी पैन कार्ड बना सकते है । UTI आजकल हर कम्पनी को Pan Card के लिए अपना Paltform दे रही है । जिसमें Spicy Money बगैरा बहुत सारे Paltform उपलब्ध है।
तो UTI के जरिए भी बहुत सारे लोग PAN CARD के लिए आवेदक करते है तो इसी कङी में आपने भी अगर UTI से पैन कार्ड के लिए किया है और जानना चाहते है । की UTI से Apna Pan Card Kaise Check Kare तो हमारे बताये निचे जो भी Steps है उसको Follow करें।
स्टेप:-1》सबसे पहले आपको NSDL की तरह अपने Internet Browser में जाना है और Google पर सर्च करना है । UTI PAN CARD यह सर्च करने पर आपके सामने UTIITSL का लिंक दिखाई आपको उस पर क्लिक करना है।
स्टेप:-2》उस पर क्लिक करने पर आप UTIITSL की मुख्य Website पर पहुंच जाओगे जैसा आपको निचे तस्वीर में दिखाई दे रहा है। अगर आप मुख्य वेबसाइट पर डायरेक्ट पहुचना चाहते हो तो इस लिंक पर क्लिक करें :- UTI PAN CARD WEBSITE
स्टेप:-3》आपको UTI के Portal पर राइट साइड में थ्री लाइन का Option दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है। उस पर क्लिक करने पर आपको बहुत सारे आप्शन नजर आयेगे इसमें Pan Card Services को सलेक्ट करना है ।
स्टेप:-4》 Pan Card Services को सलेक्ट करने पर आपको उसके अन्दर बहुत सारे Option नजर आयेगे जिसमें दुसरे आप्शन Track Your Pan Card पर Click करना है। यह करने पर आपको दुसरे पेज पर Redrircate किया जायेगा जहां पर आपको निचे दिख रहे फोटो जैसा इन्टरफेंस दिखाई देगें।
स्टेप:-5》 जहां पर Enter details to Track your PAN Card Application status के लिए आपको जानकारी डालनी है ।जिसका इन्टरफेंस कुछ इस प्रकार होगा ।
स्टेप:-6》 जहां पर पहले काॅलम में Application Coupon Number डालना जिस प्रकार NSDL में ACKNOWLEDGEMENT NUMBER की तरह UTI पर आप जब नये पैन कार्ड के लिए आवेदन करेगें तो आपको एक Coupon Number मिलेगा तो पहले काॅलम में यह नम्बर डालना है।
स्टेप:-7》 फीर इसके निचे वाले काॅलम में PAN CARD NUMBER डालने का आप्शन मिलेगा जो आपके पास होगा नही क्योकी आपने तो New Pan Card के दिए Apply किया है । तो आप इस काॅलम को खाली छोङ दे।
स्टेप:-8》फीर इसके निचे वाले काॅलम में पैन कार्ड धारक का
Date Of Birth(जन्म दिनांक) डालनी है।
स्टेप:-9》यह सब डालने के बाद आपको सबसे निचे वाले काॅलम में Captcha कोड डालना है जैसा काॅलम के उपर लिखा है। यह सब जानकारी डालने के बाद आपको सबसे अंतिम में SUBMIT पर क्लिक करना है।
स्टेप:-10》 Submit पर Click करते आपके Pan Card से सम्बंधित पुरी जानकारी आपके सामने खुलकर आ जायेगी जो इस अनुसार होगी ।
स्टेप:-11》इसमें सबसे पहले
• आपका Cupan Code होगा।
• फीर Applications Type के अन्दर For New Pan Card (Form 49) as a Resident India ऐसा लिखा मिलेगा ।
• Status :- इसमें आपकी मुख्य जानकारी होगी अगर आपका Pan Card अभी Processing है तो प्रोसेसिंग लिखा आयेगा अगर बन गया है तो ऐसा लिखा मिलेगा YOUR APPLICATION IS PROCESSED SUCCESSFULLY PAN CARD DISPATCHED THROUGH REGISTERED POST VIDE CONSIGNMENT NO इसके बाद आपके पोस्ट का नम्बर लिखा आयेगा और तारिख भी बताई जायेगी जिस दिन आपका पैन कार्ड UTI की Head Office से बनकर रवाना हुआ है।
इसी Status में आपने जो Email ID Pan Card बनाते वक्त आवेदन फाॅर्म डाली थी वो दिखाई जायेगी और उसमें लिखा हुआ भी मिलेगा की आपका E-Pan Card आपकी ई-मेल पर PDF के रूप में मिल गया है जिसे आप अपनी Gamil ID पर चैक कर सकते है । यह एक Password प्रोटेक्शन वाली PDF होती है जो आपके Date Of Birth(जन्म दिनाॅक के जरिये Open होगी। साथ इसी Stetus में यह भी बताया जायेगा की कौनसी तारिख को आपका पैन कार्ड आपकी Gamil ID पर भेजा गया है।
स्टेप:-12》 फीर इसके निचे आपका PAN CARD नम्बर भी दिखाई देगा जो Security को ध्यान में रखते हुवे पुरा नही दिखाया जायेगा।
स्टेप:-13》Region नाम लिखा जो सबसे अंतिम में मिलेगा उसमें आप कौनसे जाॅइन से है वो बताया जायेगा। जो हमने अपको उपर बताया वो जानकारी आपको जिस तरहा निचे फोटो में दिखाई दे रही है वैसी नजर आने वाली है।
तो दोस्तो अगर आपने अपना Pan Card UTI की Website से बनाया है तो आप इस तरह से अपने पैन कार्ड का Stutas Check कर सकते है।
E- Filing Website से Apna Pan Card Kaise Check Kare
E- Filing जो आजकल Instant E-Pan के लिए बहुत ज्यादा फेमस है अगर आपको हाथोहाथ पैन कार्ड बनाना है । जिसमें E-PAN Card के जरिये आपका अगर काम निकल सकता है तो यह Platform आपको फ्री में Pan Card बनाकर हाथोहाथ E-Pan Card प्रोवोइड करवा सकता अत: आजकल E- Filing के जरिये बहुत सारे लोग अपना पैन कार्ड बना रहे है । तो हम आपको लगे हाथ इसका Stutas भी कैसे चैक करते है वो भी बताने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।
इसके लिए आप निचे दिए गये स्टेपस Follow करें
स्टेप:-1》सबसे पहले आपको सेम उसी तरहा अपने Internet Browser में जाना है और Google पर सर्च करना E Fling तो आपको सबसे उपर जो Website मिलेगी आपको उस पर क्लिक करना है अगर आप Directe उस पर जाना है तो इस लिंक पर क्लिक करें:- https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
स्टेप:-2》इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इसके मुख्य Website पर पहुच जाओगे जहां पर बहुत सारे Option आपको नजर आयेगे जिसमें आपको Instant E-PAN पर Click करें।
स्टेप:-3》यहां पर आपको फीर से 2 Option नजर आयेगे जिसमें आपको Check Status/ Download PAN के निचे Continue पर क्लिक करें।
स्टेप:-4》Check Status/ Download PAN पर क्लिक करने पर आपको आधार कार्ड नम्बर डालने का Option मिलेगा तो आप अपना आधार कार्ड डाले।
स्टेप:-5》तो आप अपना Aadhar Card नम्बर डालकर Continue पर Click करें यह करने पर आपके Aadhar Card में लिंक मोबाइल नम्बर पर OTP आयेगा तो आप ओटीपी वाले काॅलम में अपने Massage में आये CODE डाले।
स्टेप:-6》ओटीपी डालकर Continue पर क्लिक करें Click करते ही आपकी पुरी जानकारी आपके सामने आ जायेगी जिसमें आपके E-PAN CARD की पुरी PDF File आपको मिल जायेगी जिसमें आप Stutas क्या पुरा Pan Card ही देख सकते है।
तो मेरे प्यारे साथियो इस प्रकार आपको E – filing की वेबसाइट पर जाकर अपने Pan Card का Stutas और उसको Download कर सकते है।
आप अगर थोङा बहुत भी अपने आप को मोबाइल और इन्टरनेट चलाने में सक्षम पाते हो तो आप किसी Paltform से Pan Card का Status पता कर सकते हो। और बिना लोगो को पुछ अपने पैन कार्ड की पुरी जानकारी ले सकते हो । आजकल के Technology भरे जमाने में आपको इतना Technical तो होना ही चाहिए ताकी आप अपने मोबाइल का सही से उपयोग कर सके। वैसे आजकल तो लोग मोबाइल से बैक खाता खोलना , पैसे कमाना , आधार कार्ड डाउनलोड, पहचान पत्र डाउनलोड, मोबाइल से आंनलाइन पढाई बगैरा सब करते है।
निष्कर्ष (Concoction)
मेरे प्यारे पाठको आज के इस Article में हमने बात की Pan Card के बारे में जिसमें हमने आपको बताया की कैसे आप घर बैठे Apna Pan Card को Check कर सकते हो । जिसका मुख्य बिंदु था Apna Pan Card Kaise Check Kare जिसमें हमने आपको NSDL पर पैन कार्ड कैसे चैक करे, UTI पर पैन कार्ड का। Stutas कैसे जाने और E-filing वेबसाइट पर अपने Pan Card का Status और उसको Download कैसे करें इन Topic पर आपको विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है और आपके लिए फायदेमंद साबित हुई है तो Comment Box में अपना ओपनीयन बताना मत भुलियेगा साथ ही आपको कोई अन्य जानकारी इन जरूरी दस्तावेज के Regarding चाहिए तो वो हमको Comment के जरिए जरूर बताये ताकि आपके जरूरतो के अनुसार हम आपके लिए नये नये आर्टिकल Sab Apna पर डालते है आज के लिए बस इतना ही। जय हिन्द
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।