R T I Kaise Lagaye – आर. टी. आई. कैसे लगाएं || R TI Kaise Kare

R T I Kaise Lagaye:- हैलो दोस्तो में RTI (Right To information) जिसका नाम आपने जरूर सुना होगा है । बहुत बार आपने News , अखबार , चौख चौराहो पर यह सुना होगा की हमे RTI के तहत फलानी जानकारी मिली है । या हमने R T I के द्वारा यह खबर ली है । पर आपको शायद नाम के अलावा R T I Kya Hai , R T I Lagane Ka Tarika नही आता होगा ।

तो आज के इस informative Article में RTI के Related सम्पुर्ण जानकारी से आपको अवगत करवाने वाले है। जिसमे हम आपको सबसे पहले आर.टी.आई. क्या हैं , इसके बाद हम जानेगे RTI से जुड़े मुख्य तथ्यो के बारे में, फीर बढ़ेगे हम RTI लगाने की मुख्य जानकारी की तरफ जिसमे हम आपको बतायंगे सबसे पहले ऑनलाइनर R T I कैसे लगाये, उसके बाद Offline RTI Kaise Dale इसको विस्तार से बतायेंगे .

तो हमारे आर्टिकल को एण्ड तक जरूर पढियेगा नही तो आप सही से समझ नही पायेगे की R T I Kaise Lagaye या RTI Kaise Dale तो चलिए शुरू करते है और बढते है अपने मुख्य बिन्दु की तरफ।

Contents

R T I Kya Hai – आर . टी .आई क्या है।

सरलीकृत तरिके से अगर में आपको बताऊ तो प्रमुख रूप रूप से भष्टाचार के खिलाफ सन 2005 में एक अधिनियम लागू किया गया था। जिसको Right To Information ( सुचना का अधिकार) RTI कहा गया । जिसके तहत भारत का कोई भी नागरिक किसी भी सरकारी विभाग से कोई भी जानकारी ले सकता है वो भी घर बैठे

कोई भी जानकारी का यह मतलब नही है की आप उलजुलूल सवालो के जवाब चाहो आपको यह ज्ञात होना चाहिए की आप जो भी जानकारी जिस विभाग से चाहते है वो तथ्यो पर आधारित होनी चाहिए। जैसे आपके गांव में कोई सरकारी भवन का निर्माण हुआ और आप यह जानना चाहते है की इसमें कितना पैसा खर्च हुआ और कहा कहा हुआ , या आपकी पंचायत या तहसील में किस काम पर कितने पैसे खर्च हुवे , कितना बजट आया , जो बजट आया उसको आपने कहां कहां खर्च किया इस प्रकार से तथ्यो पर आधारित हर जानकारी ले सकते है। इस हाॅस्पीटल में कितने कर्मचारी कार्यरत है ऐसी प्रकार की जानकारी ले सकते है।

सुचना का अधिकार कानून हमारे लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करता है यह हर नागरिक को अधिकार देता है की आप किसी भी सरकारी संस्था से R T I के तहत जानकारी ले सकते है।

इस काननू से भष्टाचार पर काफी हद तक अंकुश लगा है लेकिन आज भी हमारी पुरी जनसंख्या पढी लिखी और जागरूक नही होने के चलते R T I Kya Hai और R T I Kaise Lagaye इसके बारे में बहुत कम लोगो को पता है।

RTI से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

RTI(Right To Information) के अधिकार के मामले में 1766 में लागू प्रेस की स्वतंत्रता अधिनियम के जरिए अपने नागरिको को सूचना की आजादी प्रदान करने वाला विश्व में स्वीडन पहला देश था, इसके बाद फ़िनलैंड, यूएसए, डेनमार्क, फ्रांस, कनाडा, न्यूज़ीलैंड और अन्य देशों के बाद साल 2005 में भारत में भी सूचना का अधिकार अधिनियम लागू किया।

भारत सूचना का अधिकार लागू करने वाला 48वां देश है। वर्तमान में, 90 से अधिक देश हैं जिन्होंने सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) अधिनियमित किया है।

RTI( Right To information के फायदे

R T I कानून ने सरकारी व्यवस्थाओ को बदल कर रख दिया है। 2005 से पहले जहां हर सरकारो संस्थाओ में हर जगह बेफीकर होकर भष्टाचार होता था । पर RTI कानून लागू होने के बाद हर सस्थाओ को काफी हद तक ईमानदार होने पर मजबूर होना पङा है। अतः सुचना का अधिकार कानून लोगो और सम्पुर्ण देश के लिए काफी फायदेमंद और उपयोगी साबित हुआ। इसके अनेक फायदे है जो निम्न प्रकार है।

  1. सभी को सुचना का अधिकार:- RTI के तहत अब देश के किसी भी नागरिक को सरकारी Department से सुचना लेने का अधिकार देता है जिससे अगर किसी को कोई भी तथ्यात्मक जानकारी लेनी हो वो बेझिझक ले सकता है । आपकी RTI का जवाब आपको पुर्ण सन्तुष्ट तरिके से दिया जायेगा।
  2. सरकारी कामो में पारदर्शिता:- R T I कानून के कारण जो काम पहले सराकारी विभागो में गुमनामी की चादर उढे हुआ था वो अब एक दम पारदर्शी हो गया है। क्योकी किसी भी वक्त कोई भी नागरिक RTI लगाकर कुछ भी जानकारी पुछ सकता है जिसके कारण सरकार को हर काम को UP TO DATE रखना पङता है । क्योकी अगर कुछ घोटाला या घपला किया तो लोगो को जवाब देना पङेगा ।
  3. भष्टाचार के खिलाफ बङा कदम :- इस कानून के लाने का श्रेय काँग्रेस सरकार को जाता है। उनके शासनकाल में ही Right To information बिल संसद में पास हुआ था। जिसके तहत आम नागरिक भी सरकार के बङे-बङे भष्टाचार का खुलासा कर सकते है। इसके लिए आपका पैसे वाला या पावरफुल होना जरूरी नही है। आप एक आम नागरिक है और आर्थिक रूप से कमजोर है तो भी आर. टी. आई. के तहत अपने जरूरत के मुताबिक कोई भी जानकारी ले सकते है।
  4. किसी भी विभाग से सूचना:- RTI के तहत आप स्कुल , हाॅस्पीटल, काॅलेज, हाॅस्टल , पुलिस , प्रधानमन्त्री, मुख्यमंत्री , राष्टपति, कोई भी सरकारी डिपार्टमेन्ट से जानकारी ले सकते है । यह आपको यह कानून अधिकार देता है।
  1. लोगो की समस्या का समाधान:- देश के बहुत लोगो को आने वाली आम जिन्दगी में जो सरकारी विभागो से समस्या या शिकायत हुई है उनको R T I लगाने पर उसका समाधान मिला है ।
  2. प्रशासन पर लगाम:- R T I कानून सरकारी तंत्र पर अपनी लगाम रखता है । जिससे सभी सरकारी विभाग आम नागरिक के सामने सेवक के रूप में प्रस्तुत होकर किसी भी मांगी गई तथ्यात्मक जानकारी का जवाब तार्किक और तथ्यो पर एकदम स्पष्ट रूप से देने को मजबूर है। जिससे आम नागरिक अपनी भुमिका का स्तेमाल अच्छे से कर सकता है।
  3. लोकतंत्र को मजबुती :R T I कानून आने से हमारे लोकतंत्र को बहुत मज़बूती मिली है । इसके चलते ही आज हर कोई नागरिक सरकार से सवाल कर के जानकारी मांग सकता है अगर आपको भी अपने गांव, या शहर में कोई निर्माण कार्य में भष्टाचार दिख रहा है तो आप इसमें लगने वाले खर्च को जानने के लिए R T I  डाल सकते है।

 आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल के उपयोग के लिए दिशानिर्देश

》》इस वेब पोर्टल का उपयोग भारतीय नागरिक आरटीआई आवेदन ऑनलाइन दाखिल करने और आरटीआई आवेदन के लिए ऑनलाइन भुगतान करने के लिए भी कर सकते हैं। प्रथम अपील भी ऑनलाइन दायर की जा सकती है।

》》एक आवेदक जो आरटीआई अधिनियम के तहत कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहता है, वह इस वेब पोर्टल के माध्यम से भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों से अनुरोध कर सकता है।

》》अनुरोध सबमिट करें” पर क्लिक करने पर, आवेदक को दिखाई देने वाले पेज पर आवश्यक विवरण भरना होगा।
चिन्हित फ़ील्ड अनिवार्य हैं जबकि अन्य वैकल्पिक हैं।

》》आवेदन का पाठ निर्धारित कॉलम में लिखा जा सकता है।

》》वर्तमान में, एक आवेदन का पाठ जिसे निर्धारित कॉलम में अपलोड किया जा सकता है, केवल 3000 अक्षरों तक ही सीमित है। केवल अक्षर A-Z a-z संख्या 0-9 और विशेष वर्ण, . – _ ( ) / @ : और ? आरटीआई अनुरोध आवेदन के लिए टेक्स्ट में \% की अनुमति है।

》》यदि किसी एप्लिकेशन में 3000 से अधिक वर्ण हैं, तो इसे “सहायक दस्तावेज़” कॉलम का उपयोग करके अनुलग्नक के रूप में अपलोड किया जा सकता है।

》》आधार कार्ड या पैन कार्ड या कोई अन्य व्यक्तिगत पहचान (बीपीएल कार्ड को छोड़कर) अपलोड न करें।

》》पीडीएफ फाइल के नाम में कोई खाली जगह नहीं होनी चाहिए।
प्रथम पृष्ठ भरने के बाद आवेदक को निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के लिए “Make Payment” पर क्लिक करना होगा।

》》आवेदक निम्नलिखित तरीकों से निर्धारित शुल्क का भुगतान कर सकता है:
(ए) इंटरनेट बैंकिंग;
(बी) मास्टर/वीजा के क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करना;
(सी) रुपे कार्ड का उपयोग करना।

》》आवेदन करने के लिए शुल्क आरटीआई नियम, 2012 के अनुसार निर्धारित है।

》》भुगतान करने के बाद, एक आवेदन जमा किया जा सकता है।
भुगतान करने के बाद, यदि आवेदक को पंजीकरण संख्या प्राप्त नहीं होती है, तो आवेदक को 24-48 कार्य घंटों तक प्रतीक्षा करने की सलाह दी जाती है क्योंकि मिलान के बाद पंजीकरण संख्या उत्पन्न हो जाएगी।
कृपया दोबारा भुगतान करने का अतिरिक्त प्रयास न करें। यदि यह 24-48 घंटों के भीतर उत्पन्न नहीं होता है तो कृपया लेनदेन विवरण के साथ helprtionline-dopt[at]nic[dot]in पर एक ई-मेल भेजें।

》》आरटीआई नियम, 2012 के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले किसी भी नागरिक द्वारा कोई आरटीआई शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, आवेदक को आवेदन के साथ इस संबंध में उपयुक्त सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र की एक प्रति संलग्न करनी होगी।

》》आवेदन जमा करने पर, एक अद्वितीय पंजीकरण संख्या जारी की जाएगी, जिसे भविष्य में किसी भी संदर्भ के लिए आवेदक द्वारा संदर्भित किया जा सकता है।

》》इस वेब पोर्टल के माध्यम से दायर किया गया आवेदन इलेक्ट्रॉनिक रूप से संबंधित मंत्रालय/विभाग के “नोडल अधिकारी” के पास पहुंचेगा, जो संबंधित सीपीआईओ को इलेक्ट्रॉनिक रूप से आरटीआई आवेदन प्रेषित करेगा।

》》यदि सूचना प्रदान करने की लागत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अतिरिक्त शुल्क की आवश्यकता होती है, तो सीपीआईओ इस पोर्टल के माध्यम से आवेदक को सूचित करेगा। यह सूचना आवेदक द्वारा स्थिति रिपोर्ट या अपने ई-मेल अलर्ट के माध्यम से देखी जा सकती है।

》》प्रथम अपीलीय प्राधिकारी को अपील करने के लिए, आवेदक को “प्रथम अपील सबमिट करें” पर क्लिक करना होगा और दिखाई देने वाले पेज को भरना होगा।

》》संदर्भ के लिए मूल आवेदन की पंजीकरण संख्या का उपयोग किया जाना है।

》》आरटीआई अधिनियम के अनुसार, प्रथम अपील के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है।

》》आवेदक/अपीलकर्ता को एसएमएस अलर्ट प्राप्त करने के लिए अपना मोबाइल नंबर प्रस्तुत करना चाहिए।

》》आरटीआई आवेदन/ऑनलाइन दायर की गई प्रथम अपील की स्थिति आवेदक/अपीलार्थी द्वारा “स्थिति देखें” पर क्लिक करके देखी जा सकती है।

》》आरटीआई आवेदन और प्रथम अपील दाखिल करने की सभी आवश्यकताएं और साथ ही समय सीमा, छूट आदि के संबंध में अन्य प्रावधान, जैसा कि आरटीआई अधिनियम, 2005 में प्रदान किया गया है, लागू रहेंगे।

Online R T I Kaise Lagaye || ऑनलाइन R T I Kaise Kare

जो- जो बाते RTI से सम्बंधित थी उनके बारे में हमने उपर जाना अब हम फाइनली आपको बतायेगे की आप कैसे घर बैठै मोबाइल से RTI Laga सकते है तो हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढियेगा ।

RTI लगाना बेहद ही आसान है क्योकि Technology के इस दौर में आप बहुत सारे काम घर बैठे मोबाइल से कर सकते है जैसे मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड, जन आधार कार्ड डाउनलोड , पैन कार्ड कार्ड डाउनलोड, मोबाइल से E Sharm Card , पीएम किसान नया रजिस्ट्रेशन इत्यादी बहुत सारे काम मोबाइल से कर सकते है और तो और आजकर आप घर बैठे मोबाइल सें बैंक खाता भी खोल सकते है । तो मोबाइल से आप R T I भी लगा सकते है R T I Lagane Ka Tarika हम आपको निचे बताने वाले है । तो देखते जाहिए

R T I Kaise Lagaye यह जानने के लिए निम्न Steps Follow करें

स्टेप:- 1》 सबसे पहले आपको अपने कम्प्यूटर या मोबाइल के Internet Browser में जाना है वहां पर सर्च बार में Type करना है RTI तो सबसे पहले जो लिंक आपको दिखाई दे आपको उस पर क्लिक करना है जिससे आप RTI की मुख्य वेबसाइट पर पहुंच जाओगे या फीर आप Daircte इस जगह पहुचने के लिए इस लिंक पर Click करे:-RTI Website

r t i kaise lagaye
RTI Lagane Ke Liye Website

स्टेप:-2》 R T I की मुख्य वेबसाइट पर पहुँचने पर आपको इसके Homepage पर एक Option दिखाई देगा “Click Here To Submit Request “ आपको इस पर क्लिक करना है।

r t i kaise lagaye 1 step
RTI Kaise Lagate Hai

स्टेप:-3》Click Here To Submit Request पर Click करने पर आपके सामने बहुत सारी शर्तों दिखाई देगी आपको इनको ध्यान से पढ लेना है इन सही से पढकर आपको इन शर्तों के निचे I “have read and understood the above guidelines” के आगे आपको एक डिब्बा मिलेगा उसमें आपको Right Click करके उसको चिन्हित करके Submit पर Click कर ले।

स्टेप:-4》Submit पर क्लिक करने पर आपको जो निचे फोटो में नजर आ रहा है वैसा interface दिखाई देगा जिसमें अपनी RTI से Relative सभी जानकारी को भरना हैं तो आपको इसमें कुछ इस तरहे से जानकारी को भरना है।

r t i kaise lagaye form fill
RTI Form Fill up

स्टेप:-5》इसमें सबसे पहले “Select Ministry/Department/Apex body” का Option मिलेगा जिसमें आपको उस मंत्रालय का चयन करना है जिसमें आप RTI लगाना चाहते है।

स्टेप:6》इसके बाद दुसरे Option में Select Public Authority में आपने जो पहले Option जो Ministry का चयन किया है । उसमें से कौनसे Department में से आप जानकारी लेना चाहते है उसको दुसरे Option में Select करना है।

स्टेप:-7》अब आपको अपनी Personal Details भरनी है अगले काॅलम में अपनी Email ID को भरना है। जिसमें आप अपना Gmail भरे इसके निचे वाले Colom में आपको मोबाइल नम्बर भरना है। जिस पर आपको SMS से सूचना मिलेगी की आपकी RTI का Status क्या है। फीर निचे वाले काॅलम में Email ID को वापिस डालकर Conform करना है।

स्टेप:-8》फीर आपको अपना नाम डालना है अगले काॅलम में अपने Gender को सलेक्ट करें ।

स्टेप:-9》जेंडर का चयन करने के बाद Address जहां लिखा है उसके सामने वाले काॅलम में आपको अपना पुरा Address डालना है फीर अपना PIN CODE डाले फीर Country में आप India से तो आपको उसी को सलेक्ट रखना है ।

स्टेप:-10》इसके बाद निचे वाले काॅलम में अपने State( राज्य) का चयन करना है। फीर Status में आप अगर अगर ग्रामीण इलाके से हो तो Rural पर टिक करना है और अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो Urban को Select करें ।

स्टेप:-11》फीर “Educational Status” में आप अगर पढे लिखे है तो Literate को सलेक्ट करें जिसमें आप कितने तक पढे हो वो भी सलेक्ट करना होगा या फीर आप अनपढ़ है तो आपको Illiterate को सलेक्ट करना है।

स्टेप:-12》इसके बाद आपको Phone Number वाले काॅलम में अपना Mobile Number डालना है।

स्टेप:-13》फीर आपको Citizenship में India ही रखना है । उसके निचे is the Applicant Below Poverty Line ?इसमें आप अगर गरिबी रेखा के निचे है । और आप BPL कार्ड धारी है तो इस Option में आप Yes को Select करना है अन्यथा No को सलेक्ट करें । YES करोगे तो आपसे BPL Ration Card Number , Year of Issue जिसमें जब आपका BPL कार्ड जारी हुआ था उसकी दिनांक सलेक्ट करना है । और फीर Issuing Authority डालना है तो आप गरिबी रेखा से निचे है तो Yes नही तो No

स्टेप:-14》फीर Text for RTI Request application में
निचे वाले काॅलम में आपको अपनी RTI से Relative पुरी जानकारी विवरण सहित तथ्यो के साथ डालनी है आपको कम शब्दो में एकदम तथ्यात्मक तरिके से जिस विषय के बारे में RTI लगाना चाहते है। उसको पॉइंट डालकर डालनी हैं.

स्टेप:-15》इसके बाद आपको अंतिम में अपना एक Supporting Document अपलोड करना है। इसमें आप आधार कार्ड, पैन कार्ड,या वोटर आईडी इत्यादि की फाइल बना लेनी है जिसकी Size 1MB से कम होनी चाहिए को Upload कर देना है।

स्टेप:-16》अब Enter security code इसमें आपको केप्चा कोड वाले काॅलम में दिख रहे Cepcha Code डालकर निचे Make Payment पर क्लिक करना है।

स्टेप:-17》Make Payment पर क्लिक करते ही आपको अगले Page पर Redrircate किया जायेगा जहां पर आपको 10 रूपये RTI Fee के Online Pay करने है अगर आप BPL कार्ड धारक हो तो आपको कोई पैसा Pay करने की जरूरत नही है ।
10 रूपए का Payment करने के लिए आपको Internet Banking, Credit or Debit Card / RuPay Card, UPI इत्यादी Option मिलेगा तो आप इस पर टिक करके फीर Payment Gateway पर टिक करके आपको निचे Pay पर Click करना है ।

r t i kaise lagaye
Online RTI Form pay Payment

स्टेप:-18》यह करने पर आपको फीर से दुसरे Page पर Redrircate कर दिया जायेगा जहां पर आपको Net Banking, UPI , DEBIT CARD इन सभी के Option नजर आयेगे तो आपके पास जो भी हो आप उसका Payment कर दिजिए ।

rti kaise lagaye
rti kaise lagate hai

स्टेप:-19》पेमेंट करते ही आपकी RTI Submit हो जायेगी और आपको एक Number भी मिल जायेगे जिसके जरिये आप अपनी RTI का Status भी चैक कर सकते है ।

RTI का Status कैसे चैक करें

अब अगर आपने RTI डाल दी है और आप यह जानना चाहते है। की आपने जो RTI डाली है। उसकी स्थित कैसै जान सकते है। तो उसको Point By Point हम आपको निचे समझाने वाले है।
■ जानने के लिए निचे वाले Steps Follow करें :-
स्टेप:-1》तो इसके लिए सबसे पहले आपको वहां पर जाना है जहां पर क्लिक करके आपने RTI लगाई है

स्टेप:-2》वहां पहुंचने पर आपको कुछ निचे जो दिख रहा है इस तरहे का interface दिखाई देगा जिसमें आपको View Status पर क्लिक करना है।

r t i ka status kaise check kare
r t i ka status kaise check kare

स्टेप:-3 》View Status पर Click करने पर आपको जो निचे दिख रहा है वैसा इन्टरफेंस नजर आयेगा जिसमें Status चैक के लिए आपको कुछ जानकारी Fill करनी है।

स्टेप:-4》इसमें आपको सबसे पहले काॅलम जहां Enter Registration Number लिखा है उसमें RTI का रजिस्ट्रेशन नम्बर डालना है जो आपको R T I लगाते वक्त मिला था।

स्टेप:-5》फीर Enter Email ID वाले काॅलम में आपको Gmail ID डालनी है। और निचे वाले काॅलम जहां Enter Security code लिखा है उसमें आपको Captcha Code डालना है।

स्टेप:-6》यह सब डालने के बाद आपको सबसे निचे Submit पर क्लिक करना है। यह करते ही आपके सामने आपकी RTI के Status से Relative सारी जानकारी सामने आ जायेगी ।

तो इस तरहा आप अपनी RTI से Relative सारी जानकारी सामने आ जायेगी ।

Offline RTI Kaise Lagaye || आर. टी. आई. कैसे लगाएं

अगर आप Technology के इस दौर में किसी भी कारण Technical रूप से इतने अवगत नही है। तो भी आपको कोई चिन्ता करने की जरूरत नही है क्योकी आप अगर यह नही जानते है की Online R T I Kaise Lagate Hai । तो आपके लिए Offline RTI लगाने का Option भी है जिसके द्वारा आप भौतिक रूप RTI के Form की HardCopy को भरकर उसको POST के जरिये भेजकर सरकार से जवाब ले सकते है। इसको कैस भरना है और किस तरहा आप इसमें 10 रूपये के Payment को Pay करेंगे यह सब हम Point By Point निचे बताने वाले है तो चलिए जानते है Office R T I Kaise Dale
जानने के लिए निचे दिए गये स्टेप को फोलो करें:-

r t i kiase lagaye
Offline RTI PDF Form

● सबसे पहले तो आपको जो फाॅर्म दिख रहा ऐसा Form आपको भरना है यह फाॅर्म आप किसी भी Computer Shop या साइबर कैफे से निकलवा सकते है । आप अगर इस फाॅर्म को डाउनलोड करना चाहते है तो हम आपको इसका PDF दे सकते है :- Offline RTI Form Download ◀ क्लिक करें

RTI Offline Form Kaise Bhare – आर . टी . आई . आॅनलाइन फाॅर्म कैसे भरें

आपको इसका फाॅर्म ले लेना है जिसमें पहली लाइन में जहां कार्यालय लिखा है इसमें उस Department और अधिकारी का नाम लिखना है जिस कार्यालय से और जिस अधिकारी से आप RTI डालकर सवाल पुछना चाहते है।

फीर 1.नम्बर पर आवेदक का पुरा नाम लिखना इसके बाद नम्बर 2 पर आपका पुरा पता लिखना है पिन कोड सहित ताकी कार्यालय आपको जब जवाब दे तो आसानी से आपके पते पर सुचना पहुचा सके ।

नम्बर 3 पर जिसमें तीन Point दे रखे है तो सबसे पहले में जहां विभाग कार्यालय का नाम जिससे सुचना सम्बंधित है :- तो इसमें आपको उस कार्यालय का नाम लिखना है।

नम्बर 3. के पाॅइट दुसरे में जहां सुचना की प्रकृति लिखा है :- इसमें आपको यह लिखना है जिस माध्यम में आप सुचना चाहते है । हर Type की सुचना का अलग – अलग चार्ज है तो अगर आप A4 कागज पर सुचना चाहते है तो आपको 2 रूपये पर कागज देने है । A3 पर चाहते है तो भी 2 रूपये रूपये देने । यहा फिर आप कोई विडियो, फोटो आदी के माध्यम से कोई CCTV फोटोज , या कोई जानकारी जिसका Department के पास विडियो है उसको मंगवाना चाहते है तो आपको उसका 50 रूपये देना होगा । इसमें आपको पोस्ट के जरिये CD या DVD Driver उपलब्ध करवाया जायेगा ।

अब हम मुख्य पाॅइन्ट की बात करते है जो है आपके फाॅर्म में नम्बर 3 का आखरी पाँइट जिसमें लिखा है चाई गई सुचना का विवरण :- तो इसमें आपको वो विवरण लिखना है जिसके बारे में आप RTI लगाना चाहते है । वो विवरण सरल भाषा में अच्छे से Point बनाकर आप स्पष्ट लिख दे जिस भी बारे में आप RTI के माध्यम से जानकारी लेना चाहते है।

अब हम आते नम्बर 4 पर जहां लिखा है क्या फीस के देने का सबूत आपने संलग्न कर दिया है:-
इसमें नम्बर 1 जहां लिखा है आवेदक शुल्क रूपये 10 .00 नगद :- तो इसमें आपको लिख देना :-हां 10 रूपये

फीर निचे आपको आपने जिस भी जरिये 10 रूपये का Payment किया उसका नम्बर लिखना है । मेरे हिसाब से आप IPO ( INDIAN POSTAL ORDER) से 10 की राशि जमा करवा दे यह आपके के लिए सरल रहेगा आप किसी भी पोस्ट आॅफिस में जाकर 10 रूपये का पोस्टर आॅडर ले ले जिसका नम्बर होता है वो आप डीडी या बैक चैक नम्बर वाले काॅलम मे लिख दे ।

फीर बैक वाले काॅलम में आप POSTAL ORDER से Payment कर रहे है तो india Post Office लिख दे अन्यथा आप अगर बैक चैक से 10 रूपये चूका रहे है तो Bank का नाम लिखे ।

फीर निचे वाले काॅलम में जहां रिकार्ड के निरिक्षण हेतू शुल्क :- इसको खाली छोङना है

फोटो प्रति शुल्क तो इसमें आप अगर कोई फोटो के रूप कोई जानकारी ले रहे है तो उसका चार्ज अलग से लगेगा तो आप ऐसी कोई जानकारी ले रहे तो उसका शुल्क भी IPO के माध्यम से जमा करवा सकते है । अन्यथा रहने दे ।

अब बारी आती है नम्बर 5 की जहा पर आप अगर गरीबी रेखा से निचे हो और BPL Category में आते हो तो आपको यह 10 रूपये की फीस भी नही लगेगी आपके लिए RTI फ्री है । पर इसमें आपको बी.पी.एल. क्रमांक संख्या वाले काॅलम में अपना BPL CARD NUMBER लिखना है और इस RTI FORM के साथ अपना राशन कार्ड की फोटोकाॅफी भी सलंगन करनी होगी ।

हम आते है फाॅर्म के आखिर में जहां सबसे नीचे राइट साइड में लिखा है आवेदक के हस्ताक्षर तो इस जगह आपको अपना हस्ताक्षर करना है ।

और Left Side में स्थान और दिनांक लिखा है तो आप इसको भी Fill कर दे स्थान की जगह जहां आप रहते हो उसका नाम लिखे और दिनांक में जिस दिन Form भरे रहे है वो तारिख लिखे।

तो प्यारे साथियो आपको इस तरहा से Offline Form को भरना है । फाॅर्म को भरने के बाद आप अगर इसके साथ कोई अलग Documents लगाना चाहते है जैसे आप किसी भवन निर्माण में कितनी लागत हुई है और किस मेटेरियल से यह बनना चाहिए था । पर यह खराब मैटीरियल से बना है जिसका आपके पास कोई कागजी सबूत या फोटो है तो आप इसको RTI फाॅर्म के साथ संलगन कर सकते है । BPL होने पर आपको 10 रूपये चार्ज नही देना होगा तो आप फाॅर्म के साथ राशन कार्ड की काॅफी संलग्न करें । इन सबको आप लिफाफे में पैक कर ले ।

लिफाफे पर उपरी साइड TO लिखकर निचे उस कार्यालय का नाम उसका पुरा पता लिख दे और लिफाफे के पिछली साइड पर अपना नाम और अपना पुरा पता पिन कोड सहित लिखे साथ में मोबाइल नम्बर भी जरूर लिखे ताकी आपकी डाक अगर गन्तव्य स्थान तक कोई कारणवश नही पहुच सके तो आपसे संपर्क कर लिया जाये ।

अब आपको इस लिफाफे को Speed Post या registered post के माध्यम से भेज देना है । बेहतर यह रहेगा की आप इसे रजिस्ट्री के माध्यम से भेजे ताकी आपकी पोस्ट कहां पहुची जिसकी सुचना आपको मोबाइल पर मिल सके साथ ही आप इसका Stutas भी चैक कर सके । इसका यह भी फायदा है की आपकी पोस्ट जब उस कार्यालय में पहुचेगी तो आपको सुचना मिल जायेगी । तो RTI कानून के तहत RTI का जवाब देने का maximum Time 30 दिन का होता है यह 30 दिन जब से काउन्ट होगें जिस दिन आपकी पोस्ट कार्यालय में पहुची है तो जब registered post के माध्यम से भेजोगे तो उस दिनांक का पता कर के 30 दिन काउन्ट कर सकते हो और 30 दिन में भी आपको जवाब ना मिले तो आप प्रथम अपील कर सकते है जिसका भी एक Form आता है प्रथम अपील में आपको कोई जवाब ना मिले तो आप द्वितीय अपील कर सकते है इसमें आपको कोई जवाब ना मिले तो जो अधिकारी दोषी पाया जाता है उसको 25000 रूपये का जुर्माना भरना पङेगा यह सरकार का नियम है। इसलिए आपको जो भी पोस्ट ऑफिस से स्लिप दी जाए आप उसको संभाल कर रखे ताकि आपको प्रथम अपील में काम आयेगी.

अगर Department आपकी लोकेशन के नजदिक है तो आप इसको खुद जाकर भी जमा करवा सकते ।

निष्कर्ष ( Conclusion)

आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमारा मुख्य बिन्दु था R T I Kaise Lagaye जिसमें हमने आपको सबसे पहले RTI Kya Hai इसके बारे में रूबरू करवाया जिसमें हमने RTI से जुङे कुछ महत्वपूर्ण तथ्यो के बारे बताया फीर हम बढे RTI के क्या लाभ है जिसको Point By Point इसके फायदो से परिचित करवाया । इसी कङी में हमने आपको RTI Kaise Lagate Hai यह जानने से पहले हमने जाना इसकी महत्वपूर्ण गाइडलाइन के बारे में फीर हमने आपको सबसे पहले बताया Online RTI Kaise Dalte Hai और इसका Stutas कैसे Check करें  । फीर बताया Offline आर. टी. आई . कैसे लगाते है जिसको हमने ऑफलाइन फाॅर्म को कैसे भरते है इसके साथ आपको क्या संलग्न करना है और किस तरहा से आप इसकी फीस को जमा कर सकते है यह करने बाद आप कैसे अपने RTI Form को लिफाफे में पैक करके POST से जरिये किस तरहा आपको भेजना है । तो R T I Kaise Kare यह जानकारी आपको बहुत ही उपयोगी और अच्छी लगी होगी अगर उपयोगी लगी हो तो Comment Box में अपना ओपनीयन बताना ना भुले साथ ही आपको अगर इसके Regarding कोई समस्या आ रही है तो वो आप बेझिझक हमें Comment के जरिये पुछ सकते है। और आपको RTI की प्रथम अपिल और द्वितीय अपील कैसे करते है यह जानने के आप अगर इच्छुक है तो यह भी लिखकर हमको पुछ सकते अगर आप जानना चाहोगे तो हम इसका भी आर्टिकल Sab Apna पर जरूर लायेगें

धन्यवाद

Leave a Comment