Jan Aadhar Card Kaise Banaye |जन आधार कार्ड क्या है

हैलो दोस्तो अगर आपको जानना है jan aadhar card kya और jan aadhar card kaise banaye तो आपने सही जगह visit किया है। जन आधार कार्ड जो राजस्थान का प्रमुख डॉक्यूमेंट है यह भामाशाह कार्ड की जगह लागू हुआ है . हम आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताएँगे की जन आधार कार्ड कैसे बनाएं

भामाशाह कार्ड की बुनियाद 2015 में बीजेपी की सरकार ने रखी थी उस समय यह भामाशाह कार्ड के रूप में लागू हुआ था और बाद में जब कांग्रेस की सरकार आई तो इसका नाम बदलकर Jan Aadhar Card कर दिया गया और अब यह जन आधार कार्ड में ट्रांसफर हो चुका है तो अब यह जन आधार कार्ड के रूप में जाना जाता है. janaadhar kaise banaye

तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की जन आधार कार्ड क्या है और janaadhar kaise banaye

Jan aadhar card kya hai or jan aadhar card kaise banaye

 

Jan aadhar card kya hai ||जन आधार कार्ड क्या है

Janaadhar card राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया प्रमुख दस्तावेज है। अगर एक शब्द में कहा जाये तो यह  डाॅकोमेटो का डाॅकोमेट है। ऐसा इसलिए है की इसमें में व्यक्ति का सारा data feed होता है।

जैसे:- आधार कार्ड , राशन कार्ड , पहचान पत्र ,  Driving license, narega Job card, luber card इत्यादि सभी प्रकार के Document की feeding जन आधार के अन्दर होती है। Jan Aadhar Card एक परिवार का एक ही होता है जिसमे मुखिया का रोल घर की महिला को दिया जाता है ।

जैसे Ration Card में अमूमन पुरूष को मुख्या बनाया जाता है उसी तरह ज्यादातर जन आधार कार्ड में जहा तक हो महिला को मुख्या बनाया जाता है ।

राजस्थान की कोई भी योजना हो उस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास jan aadhar card होना बहुत जरूरी है। क्योकी आजकल सभी काम online हो गया है तो परिवार के जन आधार कार्ड नम्बर डालने पर उस परिवार के सभी सदस्यो की पुरी detail ऑनलाइन पोर्टल पर आ जाती है ।

जिससे सरकार के लिए data fetch करना आसान हो जाता है। इसलिए राजस्थान की कोई भी योजना हो जन आधार कार्ड आपसे जरूर मांगा जाता है।

जन आधार कार्ड से क्या फायदा है  ||janaadhar kaise banaye

अब आपका यह सवाल होगा की जन आधार कार्ड से क्या सुविधा मिलती है तो बात चाहे पेंशन form की हो या Iscolaship form हो किसान सामान निधी,  पालनहार योजना , जाति प्रमाण पत्र ,मुलनिवास  , बेरोजगरी भता ,  सभी जगह जन आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी है।

अतः आज की तारीख मे राजस्थान में जन आधार कार्ड मुख्ये दस्तावेज के रूप उभर चुका है। जन आधार क्या है यह बात आपको समझ में आ गई होगी। अब हम बात करेगे जन आधार कार्ड कैसे बनाएं ज्यादा जानकारी के लिए आप जन आधर कार्ड की मुख्य वेबसाइट पर भी जा सकते हैं

 

जन आधार कार्ड कैसे बनाएं ||janaadhar kaise banaye

ऊपर हमने देखा की जन आधार कार्ड क्या है अब हम बात करेगे की janaadhar kaise banaye

दोस्तो आपको अपने नजदीकी Emitra centre पर जाकर बनवाना होगा। वहा पर जाकर online करवा सकते हो। और इसके लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए जिसके बारे में हम निचे बात करेगे ।

जन आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज 

1 . राशन कार्ड

2. आधार कार्ड

3. बैक डायरी

4. पहचान पत्र

5. नरेगा जाॅब कार्ड

6. जन्म प्रमाण पत्र

7. फोटो

8. मोबाइल नम्बर

1. राशन कार्ड:-

एक राशन कार्ड पर एक जन आधार कार्ड बनाया जाता है। और राशन कार्ड के आधार पर ही परिवार की पहचान की जाती है।

इसलिए जन आधार कार्ड  बनाने के लिए आपके पास Ration card होना बहुत जरूरी है

2. आधार कार्ड :-

jan aadhar card बनाने के लिए आपके पास आधार होना भी बहुत जरूरी है अगर परिवार के सभी सदस्यो के आधार कार्ड हो तो बहुत अच्छी बात है।

लेकिन ऐसा नही है तो भी मुख्या महिला का आधार कार्ड होना तो जरूरी ही जरूरी है

अगर मुख्या का आधार कार्ड नही है तो आप जन आधार कार्ड नही बनवा सकते।

और अगर सभी के आधार कार्ड बने हुवे तो आप सभी के आधार जुङवाये ताकी आपका परिवार हर योजना से लाभ ले सके।

ओर अगर jan aadhar card बनाते वक्त सभी के aadhar card नही है तो आप बाद भी जुङवा सकते हो।

3. बैक डायरी :-

कई भी सरकारी या गैर सरकारी लाभ हो वो आपके बैक खाते में ही भेजा जाता है। इसलिए परिवार के सदस्यों का Bank Account होना बहुत जरूरी है

अगर सभी का बैक खाता नही है तो भी महिला मुख्या का खाता होना बहुत जरूरी है।

4. पहचान पत्र :-

 Voter ID Card भी जन आधार में अवश्य जुङवाये Voter id भी हमारा जरूरी दस्तावेज है जो jan aadhar में होना बहुत जरूरी है ।

5. नरेगा जाॅब कार्ड  :-

जन आधार कार्ड एक Document है जिसके आधार पर सभी Departments से लाभ दिया जाता है।

नरेगा जो केन्द्र सरकार की सबसे पाउरफुल योजना है जिससे काम के बदले आपके खाते में पैसा भेजा जाता है अत जाॅब कार्ड भी आपके जन आधार कार्ड में लिंक होना जरूरी है।

6. जाति प्रमाण पत्र

परिवार के जिन सदस्यों का आधार कार्ड नही है जैसे छोटे बच्चे है जिनका जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए ।

8. फोटो:-

जन आधार कार्ड मे परिवार के सभी सदस्यो की जानकारी Feed होती है इसलिए सभी सदस्यो की पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए ।

9. मोबाइल नम्बर :-

कोई भी दस्तावेज हो उसमें मोबाइल नम्बर लिंक होना बहुत जरूरी है । ताकी उसके Regarding सारी सूचनाएं आपको अपने mobile पर मिल सके। Jan aadhar card में भी मोबाइल नम्बर लगाना बहुत जरूरी है ।

ताकी राजस्थान सरकार द्वारा दी जा रही सारी स्कीम की जानकारी आपको घर बैठे मिल सके।

10.अन्य दस्तावेज :-

अन्य दस्तावेज में आपके पास अगर Pan Card , Driving license, light bill , श्रमिक कार्ड नम्बर जो भी डेटा है आप सभी को जन आधार से लिंक करवा सकते है।

लेकिन यह जरूरी नही है की आपके पास यह सब होना जरूरी है। अगर आपके पास है तो link करवा सकते है।

जन आधार कार्ड कैसे बनाएं इसके लिए यह स्टेप Follow करे

तो दोस्तो इन सभी कागजात को लेकर आप अपने ऐरिया के emitra पर जाकर अपना jan aadhar card bana सकते हैं

आमजन की भाषा में बोले तो आपके घर में जितने कागज है आप सभी को लेकर emitra पर जा सकते हैं emitra वाला आपसे जरुरी कागज लेकर आपका जन आधार कार्ड  बना देगा.

आज की तारीख में राजस्थान में लगभग 80% प्रतिशत लोगो ने अपना जन आधार कार्ड बना लिया है मात्र 20% लोग अभी इससे वाचित है कई लोगो के पास भामाशाह कार्ड है वो बोल रहे है हमारे पास जन आधार कार्ड नहीं है तो दोस्तों में आपको बता दू अगर आपके पास भामाशाह कार्ड है तो आप को कोई टेंसन लेने की जरुरत नहीं है .

आप अपने नजदीकी emitra पर जाकर 5 मिनट में अपना jan aadhar card निकलवा सकते है अत: जिनके पास भामाशाह कार्ड बना हुआ है उनको तो सिर्फ अपना जन आधार कार्ड प्रिंट करवाना है

यह भी पढ़े:-

   👉   सिर्फ आधार कार्ड से पेन कार्ड बनाये मात्र एक घंटे में

    👉  पहचान पत्र डाउनलोड कैसे कर

jan aadhar card kya hai और jan aadhar card kaise banaye यह बात सब समझ आ गई होगी. अगर इसमें आपको कोई समस्या आ रही हैं तो वो commant box में जरुर बताये

और आपको जन आधार कार्ड के बारे में कोई और कोई जानकारी चहिये तो आप वो भी commnt box में जरुर बताये .

 

10 thoughts on “Jan Aadhar Card Kaise Banaye |जन आधार कार्ड क्या है”

Leave a Comment