Passport Kaise Banta H :- हैलो दोस्तो Passport Kya Hai ये तो लगभग लोगो को पता है। लगभग को पासपोर्ट क्या काम आता है इसके बारे में थोङा बहुत तो लोगो को पता है । की यह विदेश जाने के लिए काम आता है मुख्य तौर पर आपका समझना सही भी है । पर इसके अन्य क्या उपयोग है और सबसे जरूरी बात की Passport kaise banta h इसके बारे में बहुत से लोगो को पता नही है । की Passport Kaise Banaye आज के आर्टीकल में हम इसी विषय के बारे हम बात करने वाले है । और आपको पासपोर्ट बनाने के पुरे Process से अवगत करवाने वाले है।
जिसमें हम आपको Passport Kya Hai , Passport Kya Kam Aata Hai , और Passport Banane Ke liye Kya Document Chahiye , और फीर अतः में पासपोर्ट कैसे बनाएं इसके बारे में आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले यह Article पढने के बाद पासपोर्ट के Regarding आपको कोई भी डाउट नही रहने वाला है तो हमारे साथ अंतिम लाइन तक बने रहियेगा तो चलिए शुरू करते है।
Passport Kya Hai || पासपोर्ट क्या है।
Passport या पारपत्र है Central Government द्वारा जारी वह Document या दस्तावेज है जो अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए उसके धारक की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है। पहचान स्थापित करने के लिए नाम, जन्म तिथि, लिंग और जन्म स्थान के विवरण इसमे प्रस्तुत किये जाते हैं। आमतौर पर एक व्यक्ति की राष्ट्रीयता और नागरिकता समान होती हैं।
केवल Passport रखने भर से कोई व्यक्ति किसी दूसरे देश में प्रवेश की गारन्टी देता है जब Holder किसी दूसरे देश मे हो तो Consular संरक्षण का अधिकारी नहीं होता। किसी विशेष स्थिति मे जिसके निपटान हेतु यदि कोई विशेष समझौता प्रभाव में ना हो तो उस स्थिति मे पासपोर्ट, धारक को किसी अन्य विशेषाधिकार का पात्र भी नहीं बनाता, हालांकि सामान्यत: यह धारक को विदेश यात्रा के पश्चात पासपोर्ट जारी करने वाले देश मे लौटने की अनुमति देता है।
वाणिज्यिदूतीय संरक्षण का अधिकार अंतरराष्ट्रीय समझौतों से जबकि वापस लौटने का अधिकार जारी कर्ता देश के कानून से उत्पन्न होता है। एक पासपोर्ट जारी कर्ता देश में धारक के किसी अधिकार या उसके निवास स्थान का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।
कुछ क्षेत्रीय समूह जैसे दक्षिण अफ्रीकी देशों का समूह, यूरोपीय संघ, खाड़ी के देशों का समूह खाड़ी सहयोग परिषद और दक्षिण अमरीकी देशों का समूह मर्कोसर, अपने सदस्य देशों के नागरिकों को केवल पहचान पत्र के आधार पर यात्रा करने की अनुमति देते हैं। 1995 में 26 यूरोपीय देशों ने एक दूसरे के यहां बिना सीमा नियंत्रण के आने-जाने संबंधी समझौता किया था।
लेकिन एयरलाइंस कंपनी चाहे तो यात्रियों की पहचान के लिए पासपोर्ट की मांग कर सकती है। मिसाल के तौर पर अमरीकी नागरिक अगर कैरेबियाई देश या बरमूडा जा रहे हैं तो पासपोर्ट की जगह पर केवल पासपोर्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या मिलिट्री पहचान पत्र से काम चल सकता है। ब्रिटेन और आयरलैंड के नागरिक भी एक दूसरे के यहां केवल फोटो पहचान पत्र के साथ आ जा सकते हैं। ब्रिटेन की महारानी अकेली ऐसी ब्रितानी हैं जिन्हें पासपोर्ट की कोई ज़रूरत नहीं होती है।[
पासपोर्ट बनाने के लिए क्या-क्या डाॅक्युमेन्ट चाहिये
अगर आप पासपोर्ट नोरमल Process से बना रहे हो बोले तो आप इमरजेन्सी में नही बना रहे है तो आपको ज्यादा कागजात की जरूरत नही पङने वाली है। जो भी Document चाहिए वे इस प्रकार है।
- आधार कार्ड
- दसवीं मार्कशीट/ मुलनिवास /पहचान पत्र
- फोटो
- Police Verification(पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र)
इमरजेन्सी पासपोर्ट के लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये
इसमें आपको तीन Document एक नाम से चाहिए बोले तो जो तीनो Document है उसमें सेम नाम , सेम Date Of Birth , सेम पिता का नाम चाहिए । तभी आप इमरजेन्सी में Passport बना सकते है । इसमें निम्न Documents चाहिए ।
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र/राशन कार्ड/
- पैन कार्ड/,दसवीं मार्कशीट
Passport Kaise Banta H || पासपोर्ट कैसे बनाएं
अब हम फाइनली आपको Passport Kaise Banta H इसके पुरे Process से रूबरू करवाते है। Passport को Online करने के लिए किसी भी Computer Shop या Emitra पर जाकर आप नये Passport के लिए Online आवेदन Apply करवा सकते है। अगर थोङा बहुत Online Form के बारे में जानते हो तो जहाँ Online आवेदन करते वक्त आप अपने According उस दिनांक का चयन करवा सकते है जिस दिन आप Passport Office में जाकर सभी Document की Hard Copy जमा करवानी है।
फीर कुछ दिन बाद आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में Report के लिए बुलाया जायेगा । जहां से आपकी Report होने पर यह Report Passport Office में जायेगी और कुछ दिन बाद आपका पासपोर्ट Post के थ्रू आपके घर पर भिजवा दिया जायेगा ।
तो यह थी दुसरी जगह Passport Online Apply करने की बात । अब हम निचे आपको वो तरिका बताने वाले है जिसमें आप घर बैठे मोबाइल या Computer, Leptop से घर बैठे पासपोर्ट आंनलाइन आवेदन करके खुद बना सकते है । तो चलिए Step By Step हम आपको वो तरिका समझाते है।
Passport Kaise Banta H || पासपोर्ट का फाॅर्म आॅनलाइन कैसे करें
स्टेप:- 1 सबसे पहले आपको Indian Passport Seva की Official Website पर चले जाना है। इसके लिए आप अपने Internet Browser में जाए Google पर सर्च करें Passport Seva तो सबसे पहले जो Website आयेगी आप उस पर क्लिक करें तो आप इसकी मुख्य वेबसाइट पर पहुच जाओगे या फीर आप सीधा वेबसाइट पर पहुँचने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:-Passport Seva Website
स्टेप:-2 यहाँ पर Passport बनाने के लिए सबसे पहले Registration करना होगा तो आप इस Portal के Homepage पर जो Left Side में New User Registration का बटन दिखाई दे रहा है ।उस पर क्लिक करें । जैसा निचे फोटो में दिख रहा है।
स्टेप:- 3 उस पर क्लिक करने पर आपको कुछ जानकारी भरने के काॅलम नजर आयेगे जिसमें आप कुछ इस तरहा जानकारी भरे ।
》 सबसे पहले आप अपने Passport Office का चयन करें। जो आपके नजदीक ऐरिया में पङता है।
》 अब अपना First Name लिखे जैसे आपका नाम Mukesh Kumar है तो आप First Name में Mukesh लिखे या फीर अगर आपका नाम इस तरह से है जैसे Ravish Kumar Sharma तो आपको Frist Name में Ravish Kumar लिख देना है।
》इसके बाद Surname में अपना Last Name लिखे जैसे Mukesh Kumar में Kumar लास्ट नाम है और Ravish kumar Sharma में Sharma लास्ट नाम होगा ।
》फीर अगले काॅलम में अपनी Date Of Birth(जन्म दिनांक) को सलेक्ट करें।
》 इसके बाद अपना Email ID डाले ।
》अब आपको पुछा जायेगा की आप अपनी Email ID को Login ID बनाना चाहते है तो Yes पर क्लिक करें नही तो No पर क्लिक करके अपना अलग से Login Username बना ले।
》 इसके उपरान्त अपना Password बनाए जिसमें uppercase और lowercase और साथ में नम्बर सभी को मिक्स करके Password बनाना जब आप Password बनाने वाले काॅलम के सामने Check Availability पर क्लिक करोगें तो आपको पता चल जायेगा की जो पासवर्ड मैने बनाया है वो सही है या नही । इसके बाद उसी Password को निचे वाले काॅलम में डाल कर Conform करें ।
》फीर Hint Question में अलग अलग Option मिलेगे जिसमें से किसी एक का चयन करके निचे उसका उतर देना है जिसको आप आगे के लिए याद रखे ताकी कभी Forget Password और Username के लिए काम आए।
》अब सबसे लास्ट में Captcha को Fill करके अपनी पुरी Details को दुबारा से चैक कर ले अगर सही है तो निचे Register पर क्लिक करें ।
》Register पर Click करने पर आपके Email ID पर एक Link भेजा जायेगा तो अपनी ई-मेल आईडी पर जाए और उस Link पर Click करें।
》लिंक पर Click करने पर आपको Passport Seva की Official Website पर Redrircate कर दिया जायेगा जहां पर आपसे Account Active करने के लिए Username मागां जायेगा तो आप उसमें अपनी Email ID डालकर Submit पर क्लिक करें यह करने पर Account Successfully Activated हो जायेगा।
• इसके बाद निचे Click Here To Login पर के लिंक पर क्लिक करें।
• तो आपसे Login ID और Password मांगा जायेगा तो आप अपनी Email ID और Password डालकर निचे केप्चा Fill करे और Login पर Click करें।
• Login करने पर आपके सामने एक New Page Open होगा जिसमें आपको बहुत सारे Option मिलेगें तो आपको नया Passport बनाने के लिए 2 नम्बर Option Apply For Fresh Passport पर Click करना है। जैसा निचे फोटो में दिख रहा है
• यहां पर आपको Passport Apply करने के 2 Option मिलेगे जिसमें दो Alternative 1 में आंनलाइन और Alternative 2 में Offline तो आपको Alternative 1 के निचे कुछ English में लिखा मिलेगा जिसमें आपको Click Here to Fill Application पर क्लिक करना है। जैसा की निचे तस्वीर में दिख रहा है।
Passport Kaise Banta H Online Apply Kaise Kare
दोस्तो अब आपके Online Form भरने के स्टेप शुरू चुके है जिसमें आपको कुछ इस तरहा से जानकारी Feed करनी है।
स्टेप:-1 इसमें सबसे पहले आपको अपने State(राज्य) का चयन करना है । फीर अपने District (जिले) का नाम चयन करना है ।
स्टेप:-2 जिला चयन करने के बाद आपके सामने नया पेज Open होगा तो यहां पर बहुत सारे Option नजर आयेगे तो इसमें सबसे पहले Fresh Passport का चयन करना है ।
स्टेप:3 इसके बाद आपको किस तरह से Passport बनाना है जिसमें Normal और Tatkal के 2 Option मिलेगे तो आपको जिस तरहा बनाना है आप उसका चयन करें जैसे में Normal तरिके से बनाना चाहता हू इसलिए में Normal का चयन कर रहा हू। Normal में आपके पासपोर्ट को बनने में लगभग 30-40 दिन लग सकते वही Tatkal में 10-15 दिन आपको पासपोर्ट बन सकता है पर तत्काल में आपके पैसे ज्यादा लगते है तो आप अपने अनुसार इनमें किसी Option को चयन कर ले । वैसे आपके कोई जल्दी नही है तो Normal ही रखे जिसका Process में निचे बताने जा रहा हूं
स्टेप:-4 फिर आपको 36 Page और 60 Page के दो Option मिलेगे जिसमें आपको अगर 36 पेज का पासपोर्ट चाहिए तो थोङे कम पैसे लगेगे और 60 पेज का चाहिए तो कुछ ज्यादा तो आप अपने अनुसार इसमें से किसी एक का चयन करें।
स्टेप:-5 इन सभी Option को Select करने के बाद Next पर क्लिक करें ।
स्टेप:-6 Next पर क्लिक करने पर आपके सामने फीर नया पेज Open होगा जिसमें आपको जरूरी जानकारी भरनी है। जो निचे हम बताने जा रहे है।
स्टेप:-7 इसमें सबसे पहले आपको Given Name में अपना पहला नाम डाले जैसे आपका नाम Rakesh Sharma है तो Rakesh पहले काॅलम में डाले ।
स्टेप:-8 Surname में अपना Last Name डाले जैसे इसमें Sharma डाले । इसके बाद Gender का चयन करें।
स्टेप:-9 अब Have You ever Been know your other names इसमें आपको No का चयन करना है। फीर Change Name भी No पर क्लिक करें ।
स्टेप:-10 अब अपनी Date Of Birth को Select करना है। इसके बाद निचे वाले काॅलम में is Your Place of Birth Out Of India इसमें अगर आपका जन्म भारत से बाहर हुआ है तो Yes पर क्लिक करें नही तो No पर रहने दे।
स्टेप:-11 इसके बाद Place Of Birth में अपने गांव या City का नाम डाले जहां भी आपका जन्म हुआ है उस स्थान का नाम डाले।
स्टेप:-12 फीर आपको अगले काॅलम में अपने राज्य का नाम सलेक्ट करना है । फीर अपने जिले को Select करना है। इसके बाद अपना Marital Status में अपनी वैवाहिक स्थति का चयन करें ।
स्टेप:-13 अब आपको निचे Citizenship Of India By इसमें आपसे पुछा गया है की आपके भारत की नागरिकता किस तरह से है जिसमें आपको 3 Option मिलेगे जिसमें सबसे पहले Birth, फीर Registration/Naturalization लास्ट में Descent यह तीन Option है तो लगभग 99% लोग तो पहले Option को सलेक्ट रखेगे क्योकी जो भारतीय है उनका जन्मस्थान भारत है तो आप पहले Option Birth को सलेक्ट रहने दे।
स्टेप:- 14 अब आपके पास अगर Pan Card है तो PAN वाले काॅलम में अपना पेन कार्ड नम्बर डाल देना है। इसके पश्चात आपको Voter ID Number डालना है अगर आपके पास है तो ।
स्टेप:-15 अब Employment Type में आप क्या काम करते है उसका चयन करना है ।
स्टेप:-16 फीर अगले Colom में आप अगर Government Servant में आप अगर सरकारी कर्मचारी है तो इसमें Yes पर क्लिक करें नही तो No पर रहने दे।
स्टेप:-16 Education qualification में आप जहां तक पढे है वो डाले फीर Non ECR Category में आप अगर 10 वी कक्षा से ज्यादा पढे लिखे है तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No पर सलेक्ट रहने दे।
स्टेप:-17 इसके बाद visible distinguishing mark में अगर आपके बाॅडी पर कोई चोट का निशान या कोइ चिन्ह है तो उसको यहां Fill करें अन्यथा इस काॅलम को खाली छोङ दे।
स्टेप:-18 अब अंतिम काॅलम में अपना आधार कार्ड नम्बर डाले यह सब डालकर निचे Save My Details पर Click करके Next पर क्लिक करें ।
Passport Kaise Banta H अगले स्टेप
इन Steps में आपको Family Details डालनी है।
Step:-1 इसमें सबसे पहले काॅलम में अपने पिता ( Father’s) का Frist Name पहला नाम डालना है। फीर निचे वाले काॅलम में अपने पिता का Surname बोले तो Last Name डालना है।
Step:-2 अब आपको अपने माता का नाम Mother’s Name डालना है जिसमें पहले काॅलम में माता का First Name डाले फीर निचे वाले काॅलम में Last Name डालें ।
Step:-3 अब Next Colom में Guardian Name पर अपने एक गारजन का नाम डाले । फीर लास्ट नाम Spouse Name में आपके जीवन साथी का नाम डाले यह सब डालने के बाद Save My Details पर Click करके Next पर क्लिक करें ।
Step:- 4 यह करने पर आपको अगले Page पर Redrircate कर दिया जायेगा तो इसमें सबसे पहले is Your Present Address out of India इसमें अगर आपका पता भारत से बाहर का है तो Yes पर क्लिक करें नही तो No पर रहने दे।
Step:-5 अब आपको अपना Address डालना है फिर नीचे State(राज्य) को Select करें फीर Directe (जिले) का चयन करें अब अपने Police Station को चुने , फीर PIN CODE डाले , इसके बाद Mobile Number डाल दे , फीर Email ID डाले , is Permanent Address अगर अलग है तो Yes पर क्लिक करके वो Address डाले अगर Same है तो No पर क्लिक कर दे।
Step:-6 यह सब डालकर Save Details पर क्लिक करके Next पर Click करे ।
Step:-7 Next पर क्लिक करने पर आपको अगले पेज पर ले जाया जायेगा यहां पर Emergency Contact में Name और Address डाले और Save Details पर क्लिक करके Next पर क्लिक करे ।
Step:-8 Next पर क्लिक करने पर फीर से आपको अगले पेज पर Redrircate कर दिया जायेगा यहां पर पहले Option में जिसमें Have You ever Held/hold any Identity Certificate इसमें आपको No पर ही क्लिक रहने देना है।
Step:-9 फीर अगले में जहां Details Of Previous/Current Diplomatic/Official इसमें आपसे पिछले पासपोर्ट की जानकारी मांगी जा रही है तो आप तो नया आवेदन कर रहे है तो आपको निचे वाले Option Details Not Available पर क्लिक कर देना है।
Step:-10 इसके बाद Have you ever applied for passport, but Not issue तो इसमें आपसे पुछा जा रहा है की आपने कभी पहले पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है जो इस्यु नही हुआ है तो आपको इसमें No को सलेक्ट करना है । अगर आपने इससे पहले Apply नही किया है तो । यह सब डालकर Save Detail पर क्लिक करके Next पर क्लिक कर देना है । यह करने पर आपको फीर से अगले पेज पर Redrircate करवाया जायेगा जहां पर आपसे Other Details की जानकार Yes और No में मांगी जायेगी ।
Step:-11 यह स्टेप Online Passport Form Fill Up का लगभग लास्ट Option है जिसमें बहुत सारी जानकारी आपसे हां या ना में मागी जायेगी तो इसमें Mostly तो सभी Option पर No को ही सलेक्ट करते है पर आप जब आवेदन करें तो इनको पढकर ही क्लिक करें
Step:12. तो इन सभी Option को सलेक्ट करने के बाद आपको Save Details पर क्लिक करके Next पर क्लिक करना है।
Step:-13 Next पर क्लिक करने पर आपने जिन भी Steps पर अपनी सारी Details भरी है उसकी मुख्य जानकारी आपको एक विशेष Format में नजर आयेगी जिसको आप अच्छे से पढे ले इस पुरी जानकारी को आप अच्छे से ” Verified ” करके निचे Next पर क्लिक करे।
Step:-14 Next पर क्लिक करने पर आपको अगले पेज पर Move कर दिया जायेगा जहां पर Selp Declaration में अपने Documents का चयन करना है ।
Step:- 15 तो सबसे पहले आपसे Proof Of Date Of Birth में अपना Document चयन कर मआपको PAN CARD , आधार कार्ड, Voter Card(पहचान पत्र) स्कुल की मार्केशीट बगैरा बगैरा अलग Document के Option मिलेगे तो जो भी आपके पास Available हो उसका चयन करे। वैसे आधार कार्ड सभी के पास आजकल होता है तो आप आधार को सलेक्ट कर सकते है ।
Step:- 16 इसके बाद Proof Of Present Address में आपको अपने एड्रेस को Verify करवाने के लिए Document का चयन करना है तो आप को इसमें अलग अलग दस्तावेज दिखेगे पर अगर आपके पास सिर्फ आधार कार्ड है तो आप इसमें भी Aadhar Card का चयन कर सकते है।
Step:-17 यह सब डालने के बाद आपको निचे आना है और अपने Place (जगह) का नाम डालना है फीर I agree के काॅलम को टिक करके निचे Save Details पर Click करके अपने पुरे Form का Preview देखने के लिए ‘Preview Application Form‘ पर क्लिक करके अच्छे से देख लेना है।
Step:-18 यह सब देखने के बाद सभी जानकरी अच्छे से चैक करके आप “Submit Form” पर क्लिक करें।
Step:-19 Submit पर क्लिक करते ही आपका “Form Submit” हो जायेगा जिसके Number आपको Page पर मिल जायेगे जिसे आप एक बार Note करके रखे सकते है।
Step:-20 अब बारी है Payment करने की तो आपको इससे पहले Print Application Receipt पर Click करके इसको प्रिन्ट कर ले अब आपको Form Number के निचे “Pay on Schedule Appointment” पर क्लिक कर देना है। जैसा निचे फोटो में दिखाई दे रहा है।
Step:-21 इस पर क्लिक करने पर आपके सामने Payment करने के 2 Option मिलेगे जिसमें सबसे पहले Online Payment और निचे Challan Payment का तो आपको “Online Payment” को सलेक्ट करके Next पर क्लिक कर देना है।
Step:-22 यह करने पर आपको Next Page पर ले जाया जायेगा जहां पर आपसे “Appointment Schedule” के चयन का Option नजर आयेगा इसमें आपको अपनी Location का चयन करना है जहां से आपके जो Passport Office आपके ऐरिया का मिल जायेगा तो आप उसको Select करे ।
Step:- 23 यह सलेक्ट करने के बाद निचे वाले काॅलम में “CEptcha Code Enter “करके “Next” पर क्लिक करें ।
Step:-24 यह करने पर फीर आपको दुसरे पैज पर भेजा जायेगा जहां पर आपको कुछ “Available” तारिक नजर आयेगी जिसमें आपको अपने अनुसार Office में “Entry” की Date(दिनांक) का चयन कर लेना है। जिस दिन आप Passport Office में Entry देने जा सकते है। अपनी सुविधा के अनुसार दी गई तारिक में से कोई Date चयन कर सकते है।
Step:-25 यह करके आपको Pay and Book Appointment पर क्लिक करना है। तो आपको Payment करने के पेज पर Redrircate करवाया जायेगा जहां पर आपको Payment करने के अलग अलग Option नजर आयेगे जिसमें SBI Net Banking , other Bank Net Banking, Debit Card , UPI आदि सभी प्रकार के Option दिखाई देगे तो आपके पास जो भी आॅप्सन हो आप Payment कर दे ।
Step:-26 Payment करने के बाद आपको वापिस Passport Seva की Official Website पर Redrircate किया जायेगा जहां पर आपको अपना “Appointment Latter Download ” करके Print कर लेना है । जिसको आपको Document के साथ संलग्न करके पासपोर्ट ऑफिस ले जाना है। Entry के वक्त
तो दोस्तो यह थी Passport Online Apply Kaise Kare उसकी पुरी जानकारी पर अभी काम खत्म नही हुआ है अभी तो आपको Office में Entry देने जाना है इसके बाद आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में या चौकी मबुलाया जायेगा जहां पर आपका Police verification किया जायेगा तो आप हमारे साथ अभी बने रहे हम आपको इस सम्पूर्ण जानकारी से रूबरू कराने वाले है क्योकी यह आर्टिकल पढने के बाद Passport Kaise Banta H या Passport Kaise Banaye यह सवाल आपके जहन में कभी नही आयेगा तो Article की अंतिम लाइन तक हमारे साथ बने रहिये।
Passport Online करने के बाद क्या करें
जब आपने Passport Online Apply कर दिया है तो उसके बाद आपको जो Appointment की Date मिली है । उस दिन आपको सभी डाक्यूमेंट को लेकर Passport Office में जाना है जिसमें वो कागजात ले जाने है। जिसका चयन आपने Address Proof और Date Of Birth में चयन किया था साथ ही आपने अगर 10 वी पास का लगया है तो आपको अपनी Marksheet भी ले जानी है। यह सभी Document आॅरीजनल और इनकी Photocopy ले जानी है।
Passport Office में यह दस्तावेज ले जाए
1 . आधार कार्ड
- फोटो
- मार्कशीट
यह सभी आॅरजनल Document और साथ में इनकी फोटोकाॅफी ले जानी है। और साथ में Appointment Latter ले जाए वहां पर जाने पर आपके Orginal Document को Officer द्वारा चैक किया जायेगा । और आपसे कुछ सवाल जवाब किए जायेगे । सभी डाॅक्युमेन्ट को देखकर Photocopy को जमा कर लिया जायेगा।
सभी कागजी Process को Follow करने के बाद आपको वा से Free कर दिया जायेगा ।
फीर कुछ दिन बाद आपके Passport की Police Verification के लिए आपकी Report आपके ऐरिया के पुलिस थाने में भेजा जायेगा। यहां पर आपको बुलाया जायेगा जहां पर दो गवाह के हस्ताक्षर करवाये जायेंगे और आपके चरित्र की सभी जानकारी लेकर आपको घर भेज दिया जायेगा ।
यह Report वापिस आपके पासपोर्ट आॅफिस में भेजी जायेगी । जहां पर उसको Verified करके Passport बनाने की आगे की प्रक्रिया कुछ दिन में पुरी हो जायेगी ।
फीर लगभग एक महिन बाद अगर आपने Normal Passport के लिए आवेदन किया है तो आपका Passport 1 महिने बाद पोस्ट के जरिये आपके घर भेज दिया जायेगा । अगर आप Tatkal Passport के लिए आवेदन किया है तो लगभग 10 दिन बाद आपका Passport आपके घर पर आ जायेगा ।
तो मेरे प्यारे दोस्तों इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल से Passport Online कर सकते है । और घर बैठे बना सकते है। इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही है। बस आपके पास आधार कार्ड और एक अतिरिक्त Document होने चाहिए । बस आपका पासपोर्ट बन जायेगा ।
आज भी बहुत सारे लोग Passport Kaise Banta h है या Hai इसके बारे में लोगो में काॅफी शंका रहती है पर Passport बनाना इतना मुशकिल नही है।
बस आपको थोङी बहुत नोलेज होनी चाहिए आप घर बैठे Online आवेदन कर सकते है। और अपना पासपोर्ट बना सकते है।
निष्कर्ष (Conclusion)
मेरे प्यारे साथियो आज के इस आर्टिकल में हमारा मुख्य बिंदु था आंनलाइन Passport Kaise Banta h बोले तो पासपोर्ट कैसे बनाएं जिसमें Passport Kya Hai , इसको बनाने के लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये । फीर Passport Online Apply Kaise Kare , इसके बाद Passport Appointment लेने के बाद आपको क्या करना है। Office में जाने के लिए कौन कौनसे Document आपको ले जाना है वहां पर आपको क्या Process कम्पलीट करना है । फीर पुलिस Verification के लिए क्या क्या करना है । इसके बाद किस तरहा आपके पास Passport पोस्ट के जरिये आपके पास घर पर आ जायेगा । यह सभी जानकारी को बताया जिसमें इस तरह से Passport बनाने की सम्पुर्ण प्रकिया को विस्तारपूर्वक समझाया है ।
तो हम उम्मीद करते है की आपको Passport Kaise Banta h इसकी सम्पुर्ण जानकारी आपको मिल गई होगी। व आपको सही से समझ आई होगी और यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी । अगर अच्छी लगी हो तो काॅमेट बाॅक्स में अपना ओपनीयन बताना ना फुले और साथ ही आपको पासपोर्ट बनाने में कोई भी समस्या या Online Apply करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप हमें Comment Box में ह बेझीझक पुछ सकते है। हम आपकी जरूर मदद करेगें और आपको इसके अलावा कोई अन्य Information चाहिए तो आप वो भी बता सकते है।
यह भी पढ़े
:- मोबाइल से E Sharm Card बनाये
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।