हेलो दोस्तों आप भी अगर यह जानने के लिए उत्सुख है की राजस्थान का राशन कार्ड कैसे चेक करें या राशन कार्ड बना है यहाँ नहीं यह चेक करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हो .
हम आपको इस पोस्ट में step by step विस्तार से बताएँगे की rajasthan ration card online check तो चलिए शुरू करते है .
राशन कार्ड जो राजस्थान का मुख्य दस्तावेज है जिससे ही परिवार के सदस्यों का आंकलन किया जाता है. Ration Card से ही खाद्य सुरक्षा के तहत परिवार को गेहू और अन्य रशद सामग्री मिलती अगर आपको गेहू नहीं मिल रहे है तो ये पोस्ट पढ़े :- राशन कार्ड में गेहू कैसे चालू करे
राजस्थान में राशन कार्ड के आधार पर ही जन आधार कार्ड बनाया जाता है यह हमारे पते का पक्का प्रमाण होता है हम इसके जरिये अन्य दस्तावेज भी बनवा सकते है जैसे जाती प्रमाण पत्र , आधार कार्ड , मुलनिवास , पैन कार्ड , पहचान पत्र इत्यादि डॉक्यूमेंट बनाने के लिए इसको काम में ले सकते है Rajasthan Ration Card Online Kiase Check Kare यह जानने से पहले हम जानते है राशन कार्ड को चेक करने की हम क्यों जरुरत पड़ती है . तो चलिए शुरू करते है .
राजस्थान में राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने की जरुरत
Ration Card Kaise Check karna इससे पहले यह सवाल आता है की राशन कार्ड चेक करने की हम जरुरत कब और क्यूं पड़ती है इसको हम निचे दी गए इन 5 पॉइंट के जारी समझते है .
1.राशन कार्ड का Status चेक करने के लिए
यह जरुरी और मुख्य कारण है राशन कार्ड को check करने का क्योंकी हमे हमारे राशन कार्ड को Online Verifide करके पता कर सकते है की यह राजस्थान की Food Deparment में Registration है या नहीं है .
क्योकी आजकल ऑनलाइन बहुत तरहे के फर्जीवाड़े होते है जिसमे वो डॉक्यूमेंट फिजिकली रूप से तो आपके हाथ में होता है लेकिन ऑनलाइन चेक करने पर वो मिलता ही नहीं है .
आजकल बहुत सारे लोग ऐसे है जो पेज को एड्टिंग करके उसको असली जैसा बनाकर लोगो को थमा देते है जिनका ऑनलाइन कोई भी लिंक नहीं होता सरकार की वेबसाइट पर हालाकी राशन कार्ड में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है लेकिन फिर भी एक जिमेदार नागरिक होने के नाते आप अपने डॉक्यूमेंट को Online Verify करके चेक करें ताकि आपके Document हमेशा सही रहे .
साथ में कभी कभार जो राशन कार्ड में छपा दीखता है वो ऑनलाइन मौजूद नहीं होता तो इसका भी आंकलन आप राशन कार्ड को ऑनलाइन चेक करके कर सकते है .
2 . नया राशन कार्ड बनाने पर राजस्थान का राशन कार्ड कैसे चेक करें
ज्यो ज्यो जनसंख्या में वर्दी हो रही है त्यों त्यों परिवारो की संख्या भी बढ़ रही है ऐसे में नए राशन कार्ड लोग बनाते है लेकिन जब आप नया राशन कार्ड ऑनलाइन करवाते है emitra से तो आप बनाने के बाद इसको ऑनलाइन चेक कर सकते है की आपका राशन कार्ड सही से बना है की नहीं है . आपको नए राशन कार्ड के बारे में जानना है तो यह पोस्ट पढ़े :- राजस्थान नया राशन कार्ड कैसे बनाए
3 . राशन कार्ड में संशोधन के कारण
जब हमे अपना नया राशन कार्ड बनाते है तो कुछ कारणों के चलते कभी कभार इसमें गलतियां रह जाती है . जिसको वाफिस Emitra के जरिये ठीक करवाया जा सकता है .
लेकिन इससे पहले हम अपने Ration Card को घर बैठे चेक कर सकते है की इसमें क्या क्या गलतियां रही है ताकी हम इसमें अच्छे से संशोधन करवा सके
.
4 . राशन कार्ड में नाम जोड़ने पर ऑनलाइन चेक करें
समय के साथ परिवार में नए मेहमानों का आगमन होता है तो जब हमारे परिवार में कोइ बच्चा जन्म लेता है . तो उसका नाम राशन कार्ड और जन आधार कार्ड में जुड़वाना पड़ता तभी वो कागजी रूप से उस परिवार का सदस्य बन पाता है .
तो आप Rajasthan Ration Card Status के जरिये जब आप emitra से नाम जुडवाते है तो उसको आप घर बैठे मोबाइल से चेक कर सकते है की उसका नाम राशन कार्ड में जुडा है की नहीं है .
5 . राशन कार्ड से नाम हटाने पर चेक करें
समय के साथ हमे परिवार के सदस्यों को खोना पड़ता है जब परिवार में किसी सदस्यों की मत्यु हो जाती है .तो उनका नाम राशन कार्ड से हटाना होता है .और जन आधार कार्ड से भी हटाते है .
क्योकी मत्यु होने के बाद किसी सदस्य का नाम रखना कानूनन गलत होता है ऐसे में हम मत्यु प्रमाण पत्र देकर ई-मित्र से नाम को हटवाते है तो जब हम इसके लिए आवेदन करते है तो बार बार हम Emitra वाले को फ़ोन करके पूछते है की नाम हटा के नहीं हटा .
लेकिन अगर आपको राजस्थान का राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करना आता है तो आप घर बैठे मोबाइल से पता कर सकते है की अभी नाम दिखा रहा है या हटा दिया .
तो इन सभी कारणों के चलते हमारे राशन कार्ड में कुछ बदलाव होता है जिसको हम घर बैठे चेक कर सकते है जिसके चलते ही ration ko online check करने की नौबत आती है . अब हम जानते है इसको कैसे online देख सकते है .
राजस्थान का राशन कार्ड कैसे चेक करे Rajasthan Ration ration card status kaise check kare
ऊपर हमने आपको Ration Card Online Check करने के कारणों को बताया अब हमे आपको Step By Step बताएँगे की राशन कार्ड बना है की नहीं कैसे चेक करे इसके लिए आप निचे दिए गए Step Follow करे .
- सबसे पहले आप अपने Mobile या Computer/Leptop के इन्टरनेट के सर्च बार में जाये और वहा पर Food Department लिखकर सर्च करें तो आपको सबसे पहले जो वेबसाइट दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक करना तो आप राजस्थान के राशन कार्ड की मुख्य Website पर पहुच जाओगे . अगर आप सर्च नहीं कर सकते तो सीधा इस लिंक पर क्लिक करे :- food department rajasthan
- यहाँ पर आपको वेबसाइट के निचे आना है जहा आपको एक आप्शन दिखाई देगा जिसका नाम है ” महत्पूर्ण जन उपयोगी सुचना “ ऐसा लिखा हुआ दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे .
- इसके निचे तीन चार Option मिलेंगे आपको सबसे ऊपर वाले आप्शन ” राशन कार्ड ” इस पर क्लिक करना है उस पर क्लिक करते ही सबसे पहला Option मिलेगा ” राशन कार्ड एंव राशन वितरण का विवरण देखे ” आप इस पर click करें . जहां पर आप को सबसे पहले अपने राशन कार्ड नंबर डालना है और इसके साइड में जिला सुनने का ऑप्शन है तो आपको अपने जिले का चयन करना है
- राशन कार्ड नंबर और जिले का चयन करने के बाद में आप को सबसे नीचे खोजें का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है। उस पर क्लिक करने पर आपको नीचे अपने राशन कार्ड के मुखिया का नाम दिखाई देगा और उनके पिता का नाम और सबसे आखिर में राशन कार्ड नंबर का Option दिखाई देगा लेकिन नंबर आपको दिखाई नहीं देंगे वहां आपको स्टार लगे हुवे दिखाई देंगे. आपको उन स्टार पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके राशन कार्ड की पूरी डिटेल आपके सामने आ जाएगी
- यहां पर आपको सबसे पहला ऑप्शन मिलेगा खाद्य सुरक्षा जिसके नीचे अगर “हा ” है तो आपके राशन कार्ड में गेहूं और अन्य रसद सामग्री चालू है अगर ” नहीं ‘ है तो आपका राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा से जुड़ा नहीं है और मुखिया की फोटो दिखाई देगी साथ में सभी सदस्यों की डिटेल दिखाई देगी जिसमें सदस्यों का नाम पिता का नाम माता का नाम उनकी उम्र और उनका जेंडर सभी इसमें दिखाई देगा जैसा आप एक राशन कार्ड में देखते हैं वह सब डिटेल आप यहां देख सकते हैं ऑनलाइन जिससे आपको अपने राशन कार्ड की वर्तमान स्थति का पता लग जायेगा.
तो मेरे प्यारे साथियों आप इस तरह घर बैठे राजस्थान का राशन कार्ड चैक कर सकते हैं
निष्कर्ष:-
आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि राजस्थान का राशन कार्ड कैसे चेक करें इसके बारे में जिसके जरिये आप अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन चेक कर सकते है कि राशन कार्ड बना है कि नहीं या फिर उसमें क्या गलती है अगर इसमें कोई गलती सुधारी गई है तो वह ऑनलाइन हो चुकी है या नहीं अगर किसी का नाम हटाया गया है तो वह हटा है कि नहीं किसी का जोड़ा गया है तो जुड़ा है कि नहीं यह सब आप अपने मोबाइल से घर बैठे चेक कर सकते हैं
और यह भी देख सकते हैं कि आपका राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ा हुआ है या नहीं आपका Ration Card एपीएल है या बीपीएल पूरी जानकारी राशन कार्ड की आप ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से चेक कर सकते हैं।
मैं उम्मीद करता हूं कि rajasthan ration card online check यह जानकारी आपको समझ आ गई होगी अगर नहीं आई है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं हम आपके हर सवाल का जवाब देंगे
यह भी पढ़े :-
:- बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनाए
:- बिना डॉक्यूमेंट आधार कार्ड कैसे बनाए
:- सिर्फ आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाए
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।