Mobile No Se Aadhar Card Kaise Nikale – मोबाइल नम्बर से आधार कार्ड नम्बर कैसे निकाले

आधार कार्ड आज का सबसे जरूरी डाक्यूमेंट है जो बैक में खाता खुलवाने से लेकर पैसे निकालने हर तरह का फाॅर्म भरने के काम आता है पहले पहचान पत्र का चलने था लेकिन आजकल आधार कार्ड अमुमन हर जगह मांगा जाता है।

अगर आपका Aadhar Card कही खो गया या कट फट चूका या भीग गया हो और आपके पास कही से भी आधार नम्बर नही मिल रहा है और आप जानना चाहते हो की Mobile no Se Aadhar Card Kaise Nikale तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ रहे हो हम आपको इस आर्टिकल में Step By Step बताने वाले है की सिर्फ मोबाइल नम्बर से आधार कार्ड कैसे निकाले। तो चलिए शुरू करते है।

Mobile No Se Aadhar Card निकालने की जरुरत कब पङती है

वैसे तो आपको पता ही होगा की आधार नम्बर से आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है अगर आपके Aadhaar में Mobile Number लिंक हो तो पर आपको अगर आधार कार्ड नम्बर ही नही पता है तो आप कैसे निकाले पाओगे और यह नौबत हमारे सामने कब-कब आती है थोङा इसके बारे मे जान लेते है।

वैसे तो आपको पता ही होगा की आधार नम्बर से आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है अगर आपके Aadhaar में Mobile Number लिंक हो तो पर आपको अगर आधार कार्ड नम्बर ही नही पता है तो आप कैसे निकाले पाओगे और यह नौबत हमारे सामने कब-कब आती है थोङा इसके बारे मे जान लेते है।

》आधार कार्ड गुम होने पर:- अगर आपका आधार कार्ड कही गुम हो चूका है और आपके पास इसकी फोटोकाॅफी नही है तो आपको Mobile No Se Aadhar Card निकालने की जरुरत पङती है।

》Aadhaar Card नष्ट या कट्ट फट्ट जाने पर :– आपके पास आधार कार्ड तो है पर वह फट्ट चूका है और उसकी काॅफी भी आपके पास नही है जो मौजूद आधार है उसमें सही से आधार कार्ड नम्बर देख नही सकते उस वक्त आपके सामने Mobile No Se Aadhar Card Kaise Nikale की नौबत आन पङती है।

》 आप कही ट्रैवल या घर से दुर हो तो :- हम कही बार किसी टुर पर निकलते है और उस वक्त हमारे Aadhaar Card की जरुरत पङती तो पता चलता है वो तो हम घर पर छोङ आये और आधार नम्बर भी आपको याद नही है उस वक्त आपके मन में यह सवाल आता है की मोबाइल नम्बर से आधार कार्ड कैसे निकाले या डाउनलोड करें

तो दोस्तो इन सेचुवेशन में आपके सामने यह नौबत आती है और उस वक्त से पहले आपको यह जानकारी हो तो यह सब कर सकते है। और आप आराम से अपना आधार कार्ड निकाल सकते है।

तो आधार कार्ड निकालने के लिए सबसे पहले हमे को अपने Aadhar Card No जानना जरूरी है तो सबसे पहले हम अपने Mobile से Aadhar Card Number पता करते है उसके बाद aadhar Card Kaise Nikale या Download करें इसके बारे में जानते है।

Mobile No Se Aadhar Number Kaise Nikale – मोबाइल नम्बर से आधार कार्ड नम्बर कैसे निकाले

इसके लिए आप निचे दिए गये Step को Follow करें

▶️ सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Chrome या Firefox Browser को Open करे ।

▶️ और उसमें UIDAI सर्च करके Aadhaar Card की Website पर चले जाए ।

▶️ यहाँ आने पर आप इसके Homepage पर पहुँच जाओगे जहां आपके सामने निचे दिख रही फोटो जैसा इन्टरफेस दिखाई देगा ।

▶️ यहाँ पर सबसे पहले Get Aadhaar का Option मिलेगा जिसके निचे आपको 6-7 आॅप्शन दिखाई देगें ।

▶️ इसमें आपको “Retrieve Lost or Forgotten EID/UID ” पर क्लिक करना है । जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है ।

▶️ इस पर क्लिक करने पर आपके कुछ इस तरह का इन्टरफेस दिखाई देगा जो निचे दिखाई दे रहा है।

▶️ यहाँ पर सबसे पहले आपको अपना नाम डालना है जो Aadhar Card में लिखा हुआ था।

▶️ इसके बाद आपको मोबाइल नम्बर डालना है जो आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक है।

▶️ अगर मोबाइल नम्बर नही डालना चाहे तो Gmail ID अगर लिंक नही है तो वो डाले।

▶️ फीर निचे Enter Security Code में Ceptha डालना है।

▶️ उसके बाद SENT OTP पर क्लिक करें तो आपके Aadhar लिंक मोबाइल पर OTP आयेगा उसको डालकर Submit पर क्लिक करें ।

▶️ यह करने पर आपके आधार में लिंक मोबाइल नम्बर पर एक Massage आयेगा जिसमें आपको आपका आधार नम्बर मिल जायेगा ।

वैसे आप अगर राजस्थान से है तो जन आधार कार्ड से भी Aadhar Card Number निकाल सकते है तो हम यह भी आपको इसके बारे में बता देते है

जन आधार से आधार नम्बर कैसे निकाले

》सबसे पहले SSO ID पर लाॅगीन करें ले अगर आपके पास एसएसओ आईडी नही है तो यह आर्टिकल पढे:- SSO ID कैसे बनाएं

》 Login होन के बाद जन आधार App पर जाए

》 यहाँ पर jan Aadhaar Editing पर क्लिक करें।

》 जहां आपके जन आधार लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा उसको डाले।

OTP डालते ही आपके पुरे परिवार की सारी जानकारी दिख जायेगी जहां से आप आधार संख्या देख सकते है।

तो Finally हमको हमारा Aadhaar No मिल चूका है अब हम इसके जरिये Aadhaar Card को डाउनलोड करना बतायेंगे ।

Mobile No Se Aadhar Card Kaise Nikale या Download मोबाइल नम्बर से आधार कार्ड कैसे निकाले

इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना है

जहां आपको Get Aadhaar के Option में Download Aadhar के आॅप्शन पर क्लिक करना है।

फीर निचे Download Aadhaar पर Click करें ।

यहां पर सबसे पहले अपना आधार कार्ड नम्बर डाले।

इसके बाद केप्चा कोड डाले और Send OTP पर ओके करे ।

तो मोबाइल पर ओटीपी आयेगा उसको निश्चित काॅलम में डाले कर निचे Submit पर क्लिक करना है।

ऐसा करते ही आपका Aadhar आपके Mobile में PDF के रूप में डाउनलोड हो जायेगा ।

Download Aadhar की File की ओपन कैसे करें

अब आप जब इस File को Open करेंगे तो आपसे Password मांगा जायेगा ।

क्योकी इसको Security के कारण पासर्वड रखा जाता है

इसमें जिसका आधार कार्ड है उसके शुरुआती चार अक्षर Capital में डालने है और जन्म तारीख का वर्ष डालनी है यह करने पर आपकी PDF File Open हो जायेगी ।

उदाहरण
जैसे आपका नाम है Mukesh और आपकी Date Of Birth:- 01-01-1994 है तो आपको पासवर्ड में ” MUKE1994 ” यह डालना है आपकी फाइल ओपन हो जायेगी ।

इसको आप अपने मोबाइल में Save रखे सकते है Print करवा सकते है ।

तो दोस्तो इस तरहा आप Mobile No Se Aadhar Card Nikal सकते है । वो भी सिर्फ मोबाइल नम्बर से

यह भी पढें:-

बिना डॉक्यूमेंट आधार के कार्ड अपडेट कैसे करे

बिना मोबाइल OTP के आधार कार्ड कैसे निकाले

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2022

निष्कर्ष (Conclusion)

आज का हमारा मुख्य बिंदु था Mobile No Se Aadhar Card Kaise Nikale जिसमें हमने आपको विस्तारपूर्वक जानकारी दी हमने आपको सबसे पहले मोबाइल नम्बर से आधार कार्ड नम्बर निकालना बताया फीर Aadhar Card को Download करना बताया तो हम उम्मीद करते है की Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale या Download करें इसकी जानकारी आपको मिल गई होगी और अच्छी भी लगी होगी अगर लगी हो तो Comment Box में अपनी राय देना ना भूले।

Leave a Comment