मोबाइल से लोन कैसे ले – Mobile Se Loan Kaise Le

मोबाइल से लोन कैसे ले :- मोबाइल से लोन मिल सकता है शायद यह बात कही लोगो के लिए अचरज भरी हो सकती हैं. पर यह आज की हकीकत है आप मोबाइल से हाथोहाथ 10 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते है। आज Technology अपनी चरम सीमा पर है।

जहां हर काम पेंपरलेस होता है। आपको फिजिकली रूप से कही भी जाकर अपने कागजात की हार्ड काॅफी जमा करवाने की जरूरत नही है। आंनलाइन मोबाइल से जरूरी Documents Upload करके आसानी से लोन ले सकते है ।

आज के इस बहुत ही जरूर और उपयोगी आर्टिकल में हम आपको इसी ही माध्यम से अवगत करवाने वाले हैं। की मोबाइल से लोन कैसे लें ।

बहुत सारे लोग कहते है की ऐसे कोई पैसा कैसे दे देगा तो भाई आजकल आप कोई भी लोन लो आपका आवेदनपत्र Online ही Submit होता है । बस फर्क सिर्फ इतना है की इसमें आप खुद मोबाइल सें Online आवेदन कर सकते है। जिसके तहत घर बैठे मोबाइल से लोन के लिए आवेदन करके तुरंत लोन पा सकते हो ।

हम आपको इस आर्टिकल में ऐसी बहुत सारी कम्पनियों के बारे में बतायेगे जो Mobile Application के माध्यम से Loan Provide करा रही हैं

वो App Full विश्वसनीय है जिनमें कुछ तो RRB द्वारा Crtifiyde है। इन पर आप बहुत ही आसानी से लोन ले सकते है । यह पैसा आप अपने अन्य बैंक खाते या इनके पर्सनल Wallet में पा सकते है । तो दोस्तो चलिए लाइन बाई लाइन एक-एक करके मोबाइल से लोन देने वाली App के बारे में जानते है।

True Credits Private Limited App से मोबाइल के द्वारा लोन कैसे ले

वित्तीय जरूरतों के लिए पर्सनल लोन ऐप: ऑनलाइन लोन ऐप | त्वरित स्वीकृति

ट्रू बैलेंस एक 100% सुरक्षित और सुरक्षित, उधार और वित्तीय सेवा मंच है, जो ‘सभी के लिए वित्त’ के मिशन पर काम कर रहा है। ट्रू बैलेंस एक व्यक्तिगत ऋण ऐप है जिस पर देश भर में 75 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता भरोसा करते हैं। यहां, आप कम प्रोसेसिंग शुल्क पर न्यूनतम 62 दिनों से 116 दिनों की अवधि के लिए ₹ 5,000 से ₹ ​​​​50,000 तक का ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं। एपीआर 60% से 154.8% तक है।

आज ही पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें और ट्रू बैलेंस लोन ऐप के साथ उधार लेने के बेहतर अनुभव का आनंद लें

उदाहरण के लिए
3 महीने के लिए उधार लिए गए ₹10,000 के व्यक्तिगत ऋण के लिए, ब्याज दर @2.4% प्रति माह* के साथ, उपयोगकर्ता को भुगतान करना होगा:
-> प्रसंस्करण शुल्क (@6%) = ₹600 + जीएसटी (18%) ₹108 = ₹708
-> ब्याज* = -CUMIPMT(2.4%*12/365*30, 3, 10000, 1, 3, 0) = ₹477
-> EMI = -PMT(2.4% * 12 / 365 * 30, 3, 10000₹) = ₹3,492
चुकाई जाने वाली कुल राशि = ₹11,185/- प्रसंस्करण शुल्क + जीएसटी सहित
*ऋण की ब्याज दर उपयोगकर्ता के जोखिम प्रोफाइल के आधार पर भिन्न हो सकती है

हम आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त एनबीएफसी- ट्रू क्रेडिट्स प्रा. लिमिटेड, ममता प्रोजेक्ट्स प्रा। Ltd, InCred Financial Services Limited और Grow Money Capital Pvt. लिमिटेड इसके अतिरिक्त, ऐप अपने उपयोगकर्ताओं को घर से कमाई करने, रिचार्ज करने और भुगतान करने, टिकट बुक करने और लाइसेंस प्राप्त संस्थाओं से बहुत कुछ करने में सक्षम बनाता है।

ट्रू बैलेंस की विशेषताएं –

पर्सनल लोन ऐप:
– व्यक्तिगत ऋण ₹ 5,000 से ₹ ​​50,000 तक
– 100% कागज रहित ऋण आवेदन
– 24×7 व्यक्तिगत ऋण/पैसे तक पहुंच
– कम प्रोसेसिंग फीस, लंबी अवधि और आकर्षक ब्याज दर
– ऋण सीधे आपके बैंक खाते में वितरित किया गया
– अखिल भारतीय पहुंच
– विभिन्न तरीकों से भुगतान की सुविधा।
– समय पर पुनर्भुगतान करने से क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है और उच्च राशियों तक पहुंच प्राप्त होती है
– बाद में भुगतान करें विकल्प आपको देय तिथि पर व्यक्तिगत ऋण का हिस्सा चुकाने देता है और पुनर्भुगतान अवधि को कई बार बढ़ाता है

ट्रू बैलेंस एक पीपीआई लाइसेंस धारक है जो आरबीआई के अनुरूप वॉलेट और नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और गिफ्ट कार्ड के कई भुगतान विकल्प प्रदान करता है और ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण देने के लिए एनबीएफसी के साथ भी भागीदारी की है।

ट्रू बैलेंस पर पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

● ट्रू बैलेंस ऐप इंस्टॉल करें
● अपने संपर्क नंबर के माध्यम से पंजीकरण करके ट्रू बैलेंस पर्सनल लोन ऐप में लॉग इन करें
● अपनी व्यक्तिगत ऋण पात्रता जानने के लिए अपना मूल विवरण भरें
● केवाईसी दस्तावेज जमा करें और तत्काल ऋण के लिए आवेदन करें
● एक बार आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद, हम ऋण को सीधे आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर देते हैं

ट्रू बैलेंस ऐप द्वारा दी जाने वाली अन्य कई सेवाओं पर एक त्वरित नज़र।

प्रीपेड और पोस्टपेड भुगतान
• प्रीपेड/पोस्टपेड रिचार्ज करें और कैशबैक कमाएं
• 5 शीर्ष ऑपरेटरों के नेटवर्क पर 10/- से 2595/- के बीच किसी भी राशि का सुपर-फास्ट रिचार्ज

डीटीएच, पाइप गैस, बिजली, पानी, एलपीजी, बिल भुगतान

• डीटीएच रिचार्ज सभी 5 प्रमुख ऑपरेटरों के लिए उपलब्ध है। प्रति माह कैशबैक कमाएँ।
• 54 बिजली बोर्ड, 24 पाइप्ड गैस, 3 एलपीजी सिलेंडर, और 30 पानी के बिलर

कृपया ध्यान दें

• पूर्ण केवाईसी पूरा करने पर अधिकतम कैशबैक लाभ प्राप्त करें।
• सभी कैशबैक का उपयोग ऐप के भीतर किया जा सकता है और इसे किसी भी रूप में स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है।

ऐप अनुमतियां और कारण:

आप जिस क्षेत्र/सर्कल में हैं, उसके अनुसार आपको उपयुक्त योजना की जानकारी देने के लिए स्थान।
संदर्भों का पता लगाने और डेटा को स्वत: भरने के लिए संपर्क करें।
एसएमएस केवल पंजीकरण के लिए फोन नंबर सत्यापित करने के लिए लेनदेन संबंधी एसएमएस।
पूर्ण केवाईसी प्रक्रिया के लिए कैमरा आवश्यक है
देय तिथि अनुस्मारक भेजने के लिए कैलेंडर
हार्डवेयर मॉडल विवरण, ओएस और संस्करण, नेटवर्क जानकारी एकत्र करने के लिए फोन, और यह सुनिश्चित करके धोखाधड़ी से बचने के लिए कि अनधिकृत उपकरण कार्य करने में सक्षम नहीं हैं।

सुरक्षित और सुरक्षित ऋण

पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन और सुरक्षित है, और इसकी 4.0+ स्टार रेटिंग है, जो इसे भारत में सबसे अच्छे ऑनलाइन लोन ऐप में से एक बनाती है।

यह मोबाइल से लोन लेने के लिए सबसे विश्वसनीय App है जिसके द्वारा आप Loan के लिए Apply कर सकते है ।

True Balance App से लोन लेने के लिए निचे दिए गये Step Follow करें

सबसे पहले मोबाइल के Play Store में जाए और वहां पर सर्च करें True Balance तो आपके सामने जो सबसे ऊपर App आयेगा जैसा निचे फोटो में दिखाया जा रहा है जिसकी 4.3 की Ratting है और इसकी Size मिलेगी 22 MB इस App को अभी तक 50 मिलियन प्लस लोगो ने Download किया है जो इसकी विश्वसनियता का मुख्य प्रमाण है । साथ हीआप इसके निचे लिखे लोगो के ओपनीयन को भी पढ सकते है यह App एकदम विश्वसनीय है जो RBI द्वारा प्रमाणित है।

तो आप अपने स्थर पर भी इसको चैक कर सकते है बाकी मैने इसकी पुर्ण पङताल की है तो आप इस App को अपने मोबाइल में install कर ले सीधा इस ऐप को इंस्टाल करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- App Link

इसके बाद आपको इसको Open करना है तो आपसे कुछ Permission मांगी जायेगी जिसको Allowe कर देना है।

इसके बाद आपको लोन के बारे में जानकारी दिखाई देगी जिसमें
Instant Digital Personal Laon in 5 Minutes
Cardit Amount 5000 से 50000 तक
Monthly interest Rate: From 2.4 % यह आपके ब्याज लगने वाला है।
Repayment Tenure :- 2-6 Months इसमें आपको 2-6 महिने तक लोन भरना होगा।
Processing Fee: 0 -13 % यह चार्ज आपके Apply के लिए लग सकता है।
depending on the situation Additional Documents Such as Bank Statement My Be Required. :- स्थिति के आधार पर अतिरिक्त दस्तावेज़ जैसे बैंक स्टेटमेंट My Be Required

यह सब पढने के बाद Next पर क्लिक करें

फीर आपको Language का चयन करना है जिसमें आप अपने अनुसार भाषा को सलेक्ट करके Start पर क्लिक करें।

इसके बाद आपसे मोबाइल नम्बर मांगा जायेगा तो आपको Mobile Number डालना है जिस पर OTP आयेगा तो आपको ओटीपी को डालकर Verify पर Click करना है

उसके बाद मैं आपके सामने इस ऐप का Home Page ओपन हो जाएगा जिसका इन्टरफेंस आपको जो नीचे फोटो दिख रही है कुछ इस तरह का होगा।

इसमें आपको राइट साइड में More पर क्लिक करना है

mobile se loan kaise le
TrueBalance- Personal Loan App se Loan kaise Le

More पर क्लिक करते ही आपको सबसे ऊपर Cash Loan का Option मिलेगा जिस पर आपको Click कर देना हैं

यह करने पर आपको KYC के लिए बोला जाएगा तो आपको I Accept T&K To Complete KYC Agree to open A True Balance Wallet By Accepting Wallet T&C के सामने वाले डिब्बे पर Right Click करके आपको Proceed पर Click करना है।

यह करने पर आपसे फिर से भाषा चयन के लिए बोला जाएगा तो आप हिन्दी या इंग्लिश में से कोई भी Language का चयन कर सकते है ।

अब आपको Enter Pan Number वाले काॅलम में अपना पैन कार्ड नम्बर डालना है और इसके बाद SCAN पर क्लिक करके Pan Card को स्कैन करना है।

TrueBalance- Personal Loan App मोबाइल से लोन कैसे ले :
TrueBalance- Personal Loan App मोबाइल से लोन कैसे ले :

इसके बाद आपको PAN CARD में Link मोबाइल नम्बर पर OTP आयेगा जिसको आपको ओटीपी वाले काॅलम में डालकर Proceed पर क्लिक करना है ।

अब आपको आधार नम्बर डालने को बोला जायेगा तो आपको Aadhar Card Number डालकर फीर से Proceed पर क्लिक करना है। Click करते ही आपके आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नम्बर पर एक OTP आयेगा जिसको आपको Enter OTP वाले काॅलम में डालकर Proceed पर क्लिक करना है।

उसके बाद आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नम्बर डालने का काॅलम आयेगा तो आप वो Mobile Number डालकर Proceed पर क्लिक करेगें और OTP द्वारा Verify करेगें।

फीर आपको अपने बैक खाते का Mini Statement Upload करना होगा । जिस भी बैक में आपका खाता उसका लेन देन का विवरण आपको यहां पर Upload करना होगा । यह इसलिए माँगा जाता हैं इससे आपकी Income और आपके बैंक व्यवहार का पता लगेगा अत: आपको अपने बैंक खाते का Statement Upload करना होगा।

यह Statement आप Net Banking से घर बैठे निकाल सकते हैं

अगर आप Net Banking के जरिएनही कर सकते तो आप अपनी Bank में जाकर अपना Statement निकलवा सकते ।

तो दोस्तो जब आप अपने स्टेटमेन्ट को अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट पर क्लिक करोगे तो आपसे यह पुछा जायेगा की आप कितने रूपये का Loan लेना है ।

तो आप इसमें 5000-50000 तक की राशी डाल सकते है। जितना आपको लोन चाहिए यह डालकर आपको Proceed पर Click करना है।

इस प्रकिया के बाद आपके मोबाइल से लोन लेने का प्रोसेस कम्प्लीट हो जायेगा।

फीर आपको कुछ घण्टे इन्तजार करना है । आपने जो जो कागजात अपलोड किए है उनको चैक किया जायेगा और अगर सबकुछ सही है तो आपका लोन पास हो जायेगा और  App के Wallet के अन्दर कुछ ही समय बाद आपके लोन की राशी Add हो जायेगी जिसको आप अपने बैंक खाते में Trasfer कर सकते है।

तो मेरे प्यारे साथियो इस तरहा आप True Balance App के माध्यम से हाथोहाथ लोन ले सकते है। यह प्लेटफ़ॉर्म पूर्ण रूप से विश्वसनीय है। मैने खुद इसके जरिए लोन लिया है जिसको लगभग 90% तक वापिस Refund भीकर चुका हू।

अगर आप इससे लोन लेकर Time To Time भरते है तो आपको दुबारा लोन मिल जायेगा और आपका सिबिल srore भी अच्छा हो जायेगा जो आपके आगे काम आने वाला है।

Cashe App के द्वारा मोबाइल से लोन कैसे ले

 
CASHe वेतनभोगी पेशेवरों के लिए पर्सनल लोन ऐप है।  1,000 रुपये से लेकर 4,00,000 रुपये तक के इंस्टेंट पर्सनल लोन का लाभ उठाएं और तुरंत अपने बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करें।
 
CASHe एक स्मार्ट, सहज और परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करता है।  आज ही लोन के लिए अप्लाई करें और उधार लेने के बेहतर अनुभव का आनंद लें।
CASHe RBI के फेयर प्रैक्टिस कोड का पालन करता है और डिजिटल लेंडिंग में सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
 
 नया क्या है?
 
 CASHe क्रेडिट लाइन
 एक स्वीकृति, अनेक ऋण।  कम से कम दस्तावेज़ीकरण और तुरंत मंज़ूरी के साथ, आपातकालीन और खरीदारी की ज़रूरतों के लिए अल्पावधि ऋण प्राप्त करने के लिए 1 वर्ष की अवधि वाली क्रेडिट लाइन के लिए आवेदन करें।
 अभी खरीदें बाद में कैश के साथ भुगतान करें
 Amazon, Flipkart, Big Basket, Apollo Pharmacy, Uber और Myntra जैसे प्रमुख व्यापारियों पर CASHe pay later ऐप से 0%* ब्याज का ऑनलाइन शॉपिंग लोन प्राप्त करें।  बाद में आसान ईएमआई के साथ अपने बिलों का भुगतान करें।
 व्यक्तिगत ऋण पात्रता:
 • केवल वेतनभोगी पेशेवरों के लिए व्यक्तिगत ऋण
 • न्यूनतम नेट टेक-होम मासिक वेतन: ₹12000
 • 21 वर्ष से अधिक आयु
 • सीधे बैंक हस्तांतरण के माध्यम से ही वेतन
 CASHe – पर्सनल लोन ऐप की विशेषताएं:
 • व्यक्तिगत ऋण की एक श्रृंखला का लाभ उठाएं
  व्यक्तिगत ऋण पात्रता जांच
 • व्यक्तिगत ऋण ₹1,000 – ₹4,00,000 तक उपलब्ध है
 • ऑनलाइन ऋण ऐप के माध्यम से त्वरित ऋण आवेदन
 • चुकौती अवधि 3 महीने से अधिक
 • कोई गारंटर या संपार्श्विक नहीं
 • 100% कागज रहित ऋण आवेदन
 • कोई फौजदारी शुल्क नहीं
 • तत्काल क्रेडिट लाइन प्राप्त करें
 • नो कॉस्ट ईएमआई* पर ऑनलाइन शॉपिंग का आनंद लें
 • ऋण तुरंत बैंक खाते में जमा हो जाता है
  विभिन्न भुगतान विधियों के माध्यम से ऋण चुकौती
 CASHe लोन ऐप से अपनी ज़रूरत का पैसा ऑनलाइन प्राप्त करें।  यह प्रयोग करने में आसान है और भारत में सबसे अच्छा ऑनलाइन पर्सनल लोन ऐप है।
CASHe ऐप का उपयोग करके ₹4,00,000 तक का व्यक्तिगत ऋण ऑनलाइन प्राप्त करें या क्रेडिट लाइन का लाभ उठाएं।  मिनटों में अपनी पर्सनल लोन पात्रता जानें और पर्सनल लोन आसानी से अप्लाई करें।
CASHe व्यक्तिगत ऋण ऐप को 15 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं ने डाउनलोड किया है।  उधार लेने के नए तरीके का अनुभव करने के लिए ऐप डाउनलोड करें!
 CASHe पर व्यक्तिगत ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
  CASHe ऐप इंस्टॉल करें
 • अपने सोशल मीडिया खाते के माध्यम से पंजीकरण करके CASHe व्यक्तिगत ऋण ऐप में लॉग इन करें
  अपनी व्यक्तिगत ऋण पात्रता जानने के लिए मूल विवरण भरें
 • केवाईसी दस्तावेज़ जमा करें और त्वरित व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन करें
  एक बार आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद, हम ऋण को सीधे आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर देते हैं
 ऋण के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:
  सेल्फी
 • पैन कार्ड
 • आईडी प्रूफ (कोई भी 1 – ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड)
 • पता प्रमाण (कोई भी 1 – ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड/उपयोगिता बिल)
 • सैलरी क्रेडिट के साथ 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
 • आधार कार्ड (वैकल्पिक)
 ब्याज, कार्यकाल, और अन्य विशिष्टताओं
 • वार्षिक प्रतिशत दर (APR) – 30.42%
 • न्यूनतम चुकौती अवधि: 3 महीने
 • चुकौती की अधिकतम अवधि: 18 महीने
 • CASHe 540 – प्रोसेसिंग शुल्क: 3% या 1000, जो भी अधिक हो
  CASHe 180, CASHe 270, CASHe 1 वर्ष – प्रसंस्करण शुल्क: 2% या 1200, अधिमानतः अधिक
 • CASHe 90 – प्रसंस्करण शुल्क: 1.5% या 500, अधिमानतः अधिक
 एनबीएफसी और बैंक जिनके साथ हमारी भागीदारी है:
 • भानिक्स फाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड
 
 नमूना
ऋण राशि: 30.42% प्रति वर्ष की निश्चित ब्याज दर पर ₹ 30,000 (44.52% की घटती ब्याज दर के बराबर)
ऋण अवधि: 3 महीने
कुल व्यक्तिगत ऋण ब्याज = ₹ 2,250
प्रोसेसिंग फीस (पीएफ) + जीएसटी = ₹ 750 + ₹ 300 + ₹ 300 + ₹ 150 + ₹ 150 + ₹ 297 = ₹ 1947
कुल डिडक्टिबल्स (पीएफ + जीएसटी): ₹ 590
इन-हैंड राशि: ऋण राशि – कुल कटौती = ₹ 30,000 – 590 = ₹ 28,053
कुल चुकाने योग्य राशि (ऋण राशि + ब्याज): ₹ 32,250
मासिक ईएमआई चुकाने योग्य (ऋण राशि + ब्याज / ईएमआई की संख्या): ₹ 10,750
पीएफ + जीएसटी ऋण वितरण के दौरान अग्रिम रूप से काटा जाता है।
सुरक्षित ऋण आवेदन के माध्यम से डेटा सुरक्षा
आपका डेटा हमारे पास सुरक्षित है।  सभी लेनदेन 128-बिट एसएसएल एन्क्रिप्शन के माध्यम से सुरक्षित हैं।  डेटा सुरक्षित कनेक्शन पर स्थानांतरित किया जाता है।
 संपर्क करें:
 हमारे व्यक्तिगत ऋणों के बारे में सहायता या किसी अन्य विवरण के लिए, हमसे संपर्क करें

दूसरे नम्बर पल हम आपको Cashe App के बारे में बताने वाले जो Aadhar Card और Pan Card के जरिये लोन ले सकते है।

CASHe से लोन लेने की योग्यता
आपकी उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए ।
आप कही नौकरी करते हो जहां हल महिने सैलरी आती हो।
आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए 

इसके लिए आप निचे दिए गये Step Follow करें ।

दूसरे नम्बर पर हम आपको Cashe App के बारे में बताने वाले है जिसके जरिये आप Aadhar Card और Pan Card के जरिये लोन ले सकते है।

सबसे पहले Google Play Store में जाकर CASHe ऐप को Install कर लेना है। Direct install करने के लिए लिंक पर क्लिक करें :- CASHe App

cashe personal loan app se loan kaise le
cashe personal loan app se loan kaise le

Install करने के बाद इसको Open करना है जिसमें आपसे कुछ Permission माँगी जायेगी जिसको आपको Allow कर देना है।

फीर आपके सामने Sign का Option मिलेगा जिसमे आपको तीन आॅप्शन मिलेंगे Linkedin , Google (Gamil ID ) और Facebook तो जिससे भी आप Login करना चाहे कर ले।

Login करने के बाद आपसे मोबाइल नम्बर मांगा जायेगा तो आपको मोबाइल नम्बर डालकर निचे GET OTP पर क्लिक कर देना है। यह करने पर आपके मोबाइल पर OTP आयेगा जिसको OTP वाले काॅलम में डालकर Verify पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपको अपनी पूरी जानकारी डालनी है। जिसमें आपको सबसे उपर अपना Full Name लिखना है जो PAN CARD पर लिखा है।

उसके बाद Date Of Birth फीर अपनी Education Qualification डाले।

अब आपको निचे वाले काॅलम में अपना PAN CARD NUMBER डालना है।

फीर Home Ownership Status में आपका क्या काम करते है वो डाले ।

उसके बाद PIN CODE डालना है। उसके बाद CITY का नाम डालना हैं जहा आप रहते हैं

अब आपको Employment Type में जो भी आप है वो भरना है।

Employer Name में नाम डाले और फीर जो जो जरूरी Details है उसको भरकर आपको Submit पर क्लिक कर देना है।

फीर आपसे यह पुछा जायेगा की आप कितना लोन ले सकते है जो एक लाख तक हो सकता है तो जितना आपको लोन पास हो उसको आप अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते हैं

आर्टिकल ज्यादा लम्बा ना हो इसलिए हमने आपको कुछ जरूरी स्टेपस से ही रूबरू करवाया है। बाकी पुरी जानकारी आप इसको Open करके आराम से देख सकते है।

Navi Loans & Mutual Funds के द्वारा घर बैठे मोबाइल से लोन ले।

तत्काल नकद ऋण, गृह ऋण, स्वास्थ्य बीमा के लिए आवेदन करें और म्युचुअल फंड में निवेश करें
 
 1. नकद ऋण
 
 नवी पर्सनल लोन ऐप के साथ ₹20 लाख तक का तत्काल नकद ऋण प्राप्त करें।  हमारा एपीआर 9.9% से 45%* तक भिन्न होता है और आप 3 से 72 महीनों के लिए कई प्रकार के पुनर्भुगतान विकल्प चुन सकते हैं।
 
 व्यक्तिगत/नकद ऋण सुविधाएँ और लाभ
 
 ✅ ऋण राशि: ₹20 लाख तक
 ✅ ब्याज दर: 9.9% से शुरू – 45% p.a
 ✅ ऋण अवधि: 3 से 72 महीने
 ✅ 100% डिजिटल प्रक्रिया
 ✅ आपके बैंक खाते में तुरंत धन हस्तांतरण
 ✅ न्यूनतम घरेलू आय: ₹3,00,000 प्रति वर्ष
 
 ❌ कोई सुरक्षा जमा नहीं इसमें आपको कोई भी सेक्युरेटी फीस जमा करने की जरुरत नहीं हैं
 
 नकद/व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कैसे करें?
 
 – नवी ऐप डाउनलोड करें
 – अपना विवरण दर्ज करें और पात्रता की जांच करें
 – ऋण राशि दर्ज करें और कार्यकाल का चयन करें
 – पैन और आधार का उपयोग करके अपना वीडियो केवाईसी पूरा करें
 – अपना बैंक खाता जोड़ें, ऑटो-पे सेट करें और अपने बैंक खाते में तत्काल नकद प्राप्त करें
 
 नवी पर्सनल/कैश लोन कैसे काम करता है इसका उदाहरण
 
 ऋण राशि – ₹50,000
 कार्यकाल – 12 महीने
 ब्याज दर – 22% (मूल शेष ब्याज गणना को कम करने पर)
 ईएमआई – ₹4,680
 देय कुल ब्याज – ₹4,680 x 12 महीने – ₹50,000 मूलधन = ₹6,160
 प्रोसेसिंग फीस (जीएसटी सहित) – ₹1,475
 वितरित राशि – ₹50,000 – ₹1,475 = ₹48,525
 देय कुल राशि – ₹4,680 x 12 महीने = ₹56,160
 ऋण की कुल लागत = ब्याज राशि + प्रसंस्करण शुल्क = ₹6,160 + ₹1,475 = ₹7,635
 
 *ध्यान दें: ये संख्या केवल दर्शाने के उद्देश्य से हैं।  अंतिम ब्याज दर और एपीआर ग्राहक के क्रेडिट मूल्यांकन पर निर्भर करेगा
 
 2. गृह ऋण
 
 नवी होम लोन ऐप पर लचीले ईएमआई विकल्पों के साथ 8.74% प्रति वर्ष की आकर्षक ब्याज दर पर ₹5 करोड़ तक का ऋण प्राप्त करें
 
 गृह ऋण सुविधाएँ और लाभ
 
 ✅ ऋण राशि: ₹5 करोड़ तक
 ✅ ब्याज दर: 8.74% p.a से शुरू।
 ✅ ऋण अवधि: 30 वर्ष तक
 ✅ जीरो प्रोसेसिंग फीस
 ✅ 100% पेपरलेस आवेदन प्रक्रिया
 
 हाउसिंग लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
 
 – नवी ऐप डाउनलोड करें
 – अपना व्यक्तिगत और रोजगार विवरण दर्ज करें
 – पैन, आधार और बैंक स्टेटमेंट के साथ अपना केवाईसी पूरा करें
 – वित्तीय स्वीकृति पत्र प्राप्त करें
 
 नवी होम लोन मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, दिल्ली एनसीआर और पुणे में उपलब्ध है।
 
 3. स्वास्थ्य बीमा
 
 नवी हेल्थ इंश्योरेंस ऐप एक व्यापक स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदान करता है जो ₹1 करोड़ तक के कवर के साथ आपके परिवार के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने में मदद करता है।
 
 स्वास्थ्य बीमा सुविधा और लाभ
 
 ✅ ₹1 करोड़ तक का कवर
 ✅ प्रीमियम ₹235/माह से शुरू होता है
 ✅ 10,000+ नेटवर्क अस्पतालों में 20 मिनट का कैशलेस क्लेम सेटलमेंट
 ✅ 100% अस्पताल का बिल कवर
 ✅ 100% पेपरलेस प्रक्रिया
 ✅ बीमा टॉप-अप और पोर्टिंग सुविधाएं उपलब्ध हैं
 
 नवी स्वास्थ्य बीमा कैसे खरीदें?
 
 – नवी ऐप डाउनलोड करें
 – तत्काल उद्धरण प्राप्त करें
 – अपने प्रीमियम का भुगतान करें और अपने पॉलिसी दस्तावेजों तक पहुंच प्राप्त करें
 
 स्वास्थ्य बीमा का दावा कैसे करें?
 – अपनी प्रवेश तिथि और अस्पताल का चयन करें
 – नवी एप पर सभी दस्तावेज अपलोड करें
 – नवी के साथ कैशलेस दावों का लाभ उठाएं
 
 सीआईएन: U66000MH2016PLC283275 |  आईआरडीएआई पंजीकरण संख्या: 155
 
 4. म्युचुअल फंड
 
 नवी म्युचुअल फंड ऐप आपको कई अन्य सक्रिय योजनाओं के बीच नवी निफ्टी 50 इंडेक्स फंड, नवी नैस्डैक 100 फंड ऑफ फंड जैसे कई तरह के फंड में निवेश करने में मदद करता है।
 
 नवी म्युचुअल फंड फ़ीचर और लाभ
 
 ✅ कम व्यय अनुपात
 ✅ विविधीकरण
 ✅ कम से कम ₹10 से निवेश करना शुरू करें
 
 नवी म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें?
 
 – नवी ऐप डाउनलोड करें
 – एक म्युचुअल फंड का चयन करें
 – अपना केवाईसी पूरा करें
 – SIP या Lump Sum चुनें
 – निवेश राशि दर्ज करें और निवेश करना शुरू करें!
 
 *म्यूच्यूअल फण्ड निवेश बाज़ार के खतरों के अधीन हैं।  योजना से संबंधित सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें।
 
 नवी के बारे में
 
 नवी ऐप दिसंबर 2018 में सचिन बंसल और अंकित अग्रवाल द्वारा स्थापित नवी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड द्वारा विकसित और स्वामित्व में है।
 
 व्यक्तिगत/नकद और गृह ऋण नवी फिनसर्व लिमिटेड द्वारा प्रदान किए जाते हैं, जो एक गैर-जमा स्वीकार करने वाली व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण एनबीएफसी है जो आरबीआई द्वारा पंजीकृत और विनियमित है।
 
 स्वास्थ्य बीमा की पेशकश नवी जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड द्वारा की जाती है, जो एक सामान्य बीमाकर्ता के रूप में आईआरडीए के साथ पंजीकृत कंपनी है।
 
 सेबी के साथ पंजीकृत नवी म्यूचुअल फंड, निवेशकों को कई म्यूचुअल फंड योजनाएं प्रदान करता है।

आपने Navi Loans App के बारे में जरूर सुना होगा जिसकी अक्सर Ads हर प्लेटफार्म में देखने को मिलती इसकी Ads पुर्व किक्रेटर व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी करते
है। यह भी एक विश्वसनीय और बङी Amount की लोन देने वाली App है। इस ऐप के 10+ Downloader है 3+ की Ratting है आप इस App की विश्वसनीयता को लोगो के द्वारा दिए गये रिएक्शन से पता लगा सकते है। तो

Navi Loans App से लोन लेने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फोलो करना है।
 
सबसे पहले गुगल प्ले स्टोर में जाकर इसको Install कर ले अगर आपको सर्च करने में कोई परेशानी है तो Directe इस लिंक से इन्ट्राल करे ले:- Navi App
 
navi loans and mutual funds se loan kaise le
navi loans and mutual funds se loan kaise le

install करने के बाद इसको Open कर लेना है। उसके बाद Login पर क्लिक करने पर SIGNUP का Option मिलेगा उस पल क्लिक करके अपने Mobile से Sign Up कर ले ।

इसमें आपको अपनी Basic Details डालनी है जिसमें Full Name जो आपके पैन कार्ड में है।

इसके बाद Date of Birth और निचे PAN CARD Number.

इसमें आपको Loan आपके Cibil Score के अनुसार मिलेगा ।

Loan Approval के लिए आपको सबसे पहले Basic Detailsभरनी होगी।

फीर आपको Work Details को डालना है।

फीर Bank Details डालनी है। और फीर Identity Verification करनी है जिसमें आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड को Online OTP के माध्यम से वेरीफाई करना है।

यह सब डालने के बाद आपको वो Amount बताया जायेगा जितना अच्छा आपका Cibil Score होगा उसके According आपको Loan Amount दिखाया जायेगा ।

Loan Amount के साथ ही आपको Rate Of interest दिखाया जायेगा यह भी आपके Cibil Score के अनुसार आपको Pay करना होगा साथ ही आपको हर महिने कितने रूपये भरने है रह भी बता दिया जायेगा।

यहाँ पर आपको पुरा EMI Calendar मिल जायेगा जिसमें आपको बताया जायेगा की आपको पहली किस्त कब भरनी है उसके बाद वाली कब तो यह सब आप आराम से चैक कर लें ।

यह सब चैक करने के बाद आपको Get Cash पर क्लिक करना है तो आपसे Bank Details की जानकारी मांगी जायेगी जिसमें आप Loan की राशी लेना चाहते है तो आपको Bank का नाम , IFCE CODE , और Account Number डालना है ।

अगर आपके बैक खाता नही है तो आप मोबाइल से घर बैठे 5 मिनट में किसी भी बैंक में अपना खाता खोल सकते है जानने के लिए हमारा यह आर्टीकल पढें :-

बैक की जानकारी डालने के बाद Next पर क्लिक करना है।

यह सब करने के बाद आपकी लोन लेने की प्रक्रिया पूर्ण हो चूकी है कुछ ही टाइम में आपके Loan की राशी आपके बैक खाते में Trasfer कर दी जायेगी।

नोट:– आप अपने स्तर पर पुरी पङताल करके ही इसमें Apply करे हम आपको सिर्फ प्लेटफॉर्म के बारे में बता रहे है।

NIRA Instant Personal Loan App के जरिये मोबाइल से लोन कैसे ले 

Nira Instant Personal Loan App के बारे में आपने जरूर सुना होगा अगर नही सुना है तो अब सुन लिजिए यह भी एक Trustable Application है जिसके जरिये आप Immediately Loan ले सकते है।

 • इसमें आपको 1 लाख तक लोन मिल सकता है। जिसको भरने का टाइम 3 महिने से 2 साल तक का होता है।

 • 1 लाख तक के तत्काल व्यक्तिगत ऋण के लिए सुरक्षित ऋण ऐप 91 दिनों के लिए दोपहर 2-3% पर 24 मी

वेतनभोगी लोगों के लिए ऋण की सुविधा के लिए NIRA ने विभिन्न RBI विनियमित NBFC / बैंकों के साथ साझेदारी की।

NIRA लोन ऐप के बारे में ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें
ऋण राशि: 5,000 रुपये से 1,00,000 रुपये
न्यूनतम वार्षिक प्रतिशत दर (APR): 24%, अधिकतम वार्षिक प्रतिशत दर: 36% (शेष राशि कम करना)
न्यूनतम पुनर्भुगतान अवधि: 91 दिन, अधिकतम चुकौती अवधि: 24 महीने
प्रक्रिया शुल्क: अधिकतम (₹350 + GST, ऋण राशि का 2%-7% तक और GST)
पूर्व भुगतान शुल्क: संवितरण के 7 दिनों के भीतर शून्य, उसके बाद पूर्व भुगतान राशि का 4%
विलंब शुल्क: यदि अतिदेय 30 दिनों से अधिक हो जाता है, तो आपसे 500 रुपये शुल्क लिया जाएगा। यदि अतिदेय 90 दिनों से अधिक हो जाता है तो अधिकतम विलंब शुल्क रु. 1000 होगा। बाउंस होने की स्थिति में आपका बैंक शुल्क भी लगा सकता है।

ऋण की कुल लागत का एक प्रतिनिधि उदाहरण:
✔ उधार ली गई राशि (मूलधन) = ₹14,999/-
✔ ब्याज दर (APR) = 36% (मूल शेष ब्याज गणना को कम करने पर)
✔ कार्यकाल = 6 महीने
✔ प्रोसेसिंग शुल्क (जीएसटी सहित) = ₹826
✔ वितरित राशि = ₹14,173
✔ आपकी ईएमआई राशि = ₹2769 (पीएमटी पद्धति, नमूना मासिक भुगतान के आधार पर)
✔ ब्याज राशि = ₹2769 x 6 – ₹14999 = ₹1614 (नमूना ब्याज गणना)
✔ विलंब शुल्क = ₹0 यदि समय पर भुगतान किया जाता है
✔ ऋण की कुल लागत = प्रसंस्करण शुल्क + ब्याज राशि + विलंब शुल्क = ₹826 + ₹1614 = ₹2440
✔ मूलधन की अदायगी राशि = ₹14,999/- (उधार ली गई राशि के बराबर)
✔ कुल भुगतान राशि = मूल भुगतान राशि + ब्याज राशि + शुल्क = ₹14,999 + ₹1614 + ₹0 = ₹16,613

हमारे ऋण देने वाले भागीदारों के रूप में निम्नलिखित एनबीएफसी हैं:

मुथूट फाइनेंस
आईआईएफएल फाइनेंस
एचडीबीएफएस (एचडीबी वित्तीय सेवाएं)
अर्थमेट (ममता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड)
तरल ऋण (NDX P2P प्राइवेट लिमिटेड)

आपको NIRA लोन ऐप क्यों डाउनलोड करना चाहिए?

:- से 24 महीनों की किफायती ईएमआई में पुनर्भुगतान करें

:- 24 घंटे में बैंक खाते में पैसा पाएं

आपको NIRA लोन ऐप क्यों डाउनलोड करना चाहिए?

प्रति माह 12,000 रुपये की न्यूनतम आय के साथ वेतनभोगी

 आयु 22-59 वर्ष के बीच

 जिम्मेदार ऋण

हमारी नीतियों और सेवाओं को हमारे उधार देने वाले भागीदारों और कानूनी रूप से अनुपालन के माध्यम से विनियमित किया जाता है।  हम डिजिटल लेंडर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया http://bit.ly/DLAI_Mem के सदस्य हैं और DLAI कोड ऑफ़ कंडक्ट http://bit.ly/DLAI_C का पालन करते हैं

 हिंदी के साथ अधिक सहज उपयोगकर्ताओं के लिए :-

💥 निरा से आपको मिल सकता है पर्सनल लोन रु. 5000 से रु. 1,00,000 तक।  बस पर्सनल लोन ऐप डाउनलोड करें कुछ विवरण डालें, दस्तावेज़ अपलोड करें और प्राप्त करें ऋण, अनुमोदन के 24-48 घंटों में। 100% डिजिटल ऋण आवेदन प्रक्रिया।  💥

 NIRA से तत्काल व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करने के चरण:

हमारे ऐप पर त्वरित आवेदन पत्र भरें।  योग्यता पर तुरंत ऋण स्वीकृति निर्णय प्राप्त करें।

अर्हता प्राप्त करने के बाद, अपलोड करें

महीने का बैंक विवरण, आधार कार्ड, हमारे आधार कार्ड ऋण ऐप में अपने ऋण समझौते पर ई-हस्ताक्षर करें

 पैन कार्ड

 सेल्फी

 पात्रता मापदंड:

अपने बैंक खाते में तत्काल नकद प्राप्त करें और पैसा टैप करें

हमारे तत्काल ऋण सुरक्षित हैं:

आपका डेटा एक सुरक्षित HTTPS कनेक्शन पर स्थानांतरित किया जाता है, और हम इसे आपकी सहमति के बिना किसी के साथ साझा नहीं करते हैं।  सभी लेनदेन 256-बिट एसएसएल एन्क्रिप्शन के माध्यम से सुरक्षित हैं।

हमारे ऐप को आपको तेज़ और आसान तरीके से ऋण प्रदान करने के लिए कुछ अनुमतियों की आवश्यकता होती है। हमें आपके उपयोगकर्ता खाते के डेटा जैसे नाम और ईमेल तक पहुंच की आवश्यकता होती है ताकि आपके आवेदन को स्वतः भर सकें और आपको लॉगिन करने में मदद मिल सके।  क्रेडिट प्रोफाइल को समृद्ध करने, ऑटो रीड ओटीपी और सर्वोत्तम तत्काल व्यक्तिगत ऋण देने के लिए हमें आपके वित्तीय एसएमएस तक पहुंच की भी आवश्यकता है।  आपका पता सत्यापित करने के लिए हमें आपके स्थान तक पहुंच की आवश्यकता है।  हमें आपके ऋण आवेदन के संदर्भ प्राप्त करने के लिए आपके संपर्कों तक पहुँचने की अनुमति की आवश्यकता है।  ऐप में दस्तावेजों को आसानी से अपलोड करने के लिए, हमें कैमरा और फोटो गैलरी तक पहुंच की आवश्यकता होती है।  किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दुरुपयोग को रोकने के लिए हमें आपकी डिवाइस जानकारी तक पहुंच की भी आवश्यकता है।  यह समझने के लिए कि हम आपके डेटा को कैसे एकत्र और उपयोग करते हैं, कृपया हमारी गोपनीयता नीति https://nirafinance.com/privacy-policy पढ़ें

आप हमें support@nirafinance.com पर लिख सकते हैं।

 हमारा कार्यालय स्थित है – NIRA, दूसरी मंजिल, अर्बनवॉल्ट इंदिरानगर, 2024, 16वीं मेन रोड, HAL 2nd स्टेज, कोडिहल्ली, बेंगलुरु, कर्नाटक 560008

Nira Instant Personal Loan App से लोन कैसे ले यह जानने के लिए निचे दिए गये Steps Follow करें ।

सबसे पहले अपने मोबाइल के Play Store में जाकर Nira Instant Personal Loan App सर्च करें तो जो सबसे पहले App आयेगा जिसका interface निचे फोटो में जो दिख रहा है वैसा होगा तो आप इस App को install करें।

मोबाइल से लोन कैसे लें
nira instant personal loan app

App Link :-  Nira App Link

इस ऐप की 3+ की Ratting है और 5 मिलियन प्लस Downloader है।

App को install करने के बाद Open कर लेना है।

उसके बाद Login पर क्लिक करने पर SIGNUP का Option मिलेगा उस पर क्लिक करके अपने Mobile से Sign Up कर ले ।

इसमें आपको अपनी Basic Details डालनी है जिसमें Full Name जो आपके पैन कार्ड में लिखा हैं वो डाले

इसके बाद Date of Birth और निचे PAN CARD Number.

इसमें आपको Loan आपके Cibil Score के अनुसार मिलेगा ।

Loan Approval के लिए आपको सबसे पहले Basic Detailsभरनी होगी।

फीर आपको Work Details को डालना है।

फीर Bank Details डालनी है। और फीर Identity Verification करनी है जिसमें आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड को Online OTP के माध्यम से वेरीफाई करना है।

यह सब डालने के बाद आपको वो Amount बताया जायेगा जितना अच्छा आपका Cibil Score होगा उसके According आपको Loan Amount दिखाया जायेगा ।

Loan Amount के साथ ही आपको Rate Of interest दिखाया जायेगा यह भी आपके Cibil Score के अनुसार आपको Pay करना होगा साथ ही आपको हर महिने कितने रूपये भरने है यह भी बता दिया जायेगा।

यहाँ पर आपको पुरा EMI Calendar मिल जायेगा जिसमें आपको बताया जायेगा की आपको पहली किस्त कब भरनी है उसके बाद वाली कब तो यह सब आप आराम से चैक कर लें ।

यह सब चैक करने के बाद आपको Get Cash पर क्लिक करना है यह करने पर आपसे Bank Details की जानकारी मांगी जायेगी जिस भी बैंक खाते में आप Loan की राशी लेना चाहते है तो आपको Bank का नाम , IFCE CODE , और Account Number डालना है ।

बैक की जानकारी डालने के बाद Next पर क्लिक करना है। यह करते ही आपके लोन की राशी आपके खाते में आ जायेगी इसमें कुछ टाइम भी लग सकता हैं, कभी कभार

नोट:- आप अपने स्तर पर पुरी पङताल करके ही इसमें Apply करे हम आपको सिर्फ प्लेटफॉर्म के बारे में बता रहे है।

तो दोस्तो इस तरहा आप घर बैठे मोबाइल से लोन ले सकते है। बिल्कुल ही आसान तरिके से जिसमें हमने आपको जिन App के बारे में जानकारी दी है। वो सभी App एकदम विश्वसनीय है। आपकी अगर आर्थिक स्थति कमजोर है। और आपके कोई इमरजैन्सी आई हुई हैं । तो आप इन App के जरिए लोन ले सकते है। इनमें आपको ज्यादा कोई कागज कार्यवाही करने की जरूरत नही है बस आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होने चाहिए। साथ आपका Cibil Score अच्छा होना चाहिए। हालाकी शुरूआत में जिस App के बारे में बताया है उसमें आपको कोई सिबील स्कोर की जरूरत नही है

साथ ही आप अपने स्तर पर भी इनकी अच्छे से पङताल कर सकते है। इनमें से जिस App से आपको कम ब्याज दर पर लोन दे आप उसी से उठा सकते है

निष्कर्ष (Concoction)

आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमने बात की मोबाइल से लोन कैसे लें जिसमें हमनें आपको चार प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताया है। जो एकदम विश्वसनीय है। इसमें हमने आपको App की सम्पूर्ण जानकारी के साथ ही इसमेंशकैसे Registration करके Step By Step कैसे आप लोन अपने खाते में Transfer कर सकते है। इन सभी है आपको अच्छे से अवगत करवाया है । साथ ही हमने आपको आपके खुद के स्तर पर भी पङताल करने की सलाह दी है ताकी आप एकदम आश्वस्त होकर इसके लिए Apply करें।

मेरी नजरों मोबाइल से लोन लेने की यह स्किम बहुत अच्छी है खासतौर से गरीब लोगो के लिए जिनके पास जमीन नही हो। वो मजदूरी करते है एकसाथ ज्यादा पैसा भर नही सकते है उनके लिए यह माध्यम बहुत ही अच्छा है क्योकी इसमें आपको किस्तो में पैसे को जमा करना है ।

जो बच्चे कम्पीटिशन परिक्षाओ की तैयारी कर रहे हैं । और साथ में कोई छोटी मोटी जाॅब करते है उनके लिए यह सही माध्यम है ताकी वह एकसाथ लोन लेकर अपनी फीस को भरे सके और उसको टुकडो में चुका सके ।

तो मेरे प्यारे पाठको मोबाइल से लोन कैसे लें यह जानकारी आपको कैसी लगी यह निचे Comment Box में अपनी राय बताना ना भूले  आपको इन ऐप के माध्यम से लोन लेने के Process में कोई भी समस्या आ रही हैं तो आप हमें Commant Box जरिये पूछ सकते हैं हम आपकी जरुर मदद करेंगे।

धन्यवाद

यह भी पढ़े:-

》मोबाइल से घर बैठे लोन कैसे ले

मोबाइल से पढ़कर नौकरी कैसे लगे

》मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें या TV कैसे चलाएं

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2023

मोबाइल से एसएसओ आईडी बनाएं

Leave a Comment