Rajasthan Jan aadhar Se Free Mobile Kab Milenge :- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2022 के शुरूआत में चिरंजीव योजना में जुङे परिवारो को फ्री मोबाइल देने की घोषणा की थी । तो अब Jan Aadhar card Se Free Mobile स्कीम को जमीन पर उतारने का समय आ चूका है। लगभग अब कुछ ही दिनों के बाद सभी चिरंजीवी में जुङे परिवारो को मोबाइल वितरित कर दिये जायेगे । जिसमें तीन साल Internet free होगा ऐसे Smartphone महिलाओं को दिए जायेगे ।
अब बहुत सारे लोग सोच रहें होगें की चिरंजीवी योजना में जुङे परिवार कौनसे है । तो भाई लोगों इसके बारे में हम आपकी पुरी शंका मिटाने वाले है आपके सभी डाउट सभी तरह के सवाल जो आपके मन में हीलोरें ले रहे है उन सभी का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगा ।
इस पुरे आर्टिकल को पढने के बाद आपके मन में कोई भी सवाल नही रहेगा और आपको पता भी चल जायेगा की आपको jan Aadhar Card Se Free Mobile मिलने वाला है या नही। तो पोस्ट को अत तक जरूर पढे । आहिये हमे जानते है Rajasthan Me Free Mobile Kab Milenge के बारे में विस्तार से।
Rajasthan Free Mobile Yojana Kya Hai – राजस्थान फ्री मोबाइल कैसे मिलेगे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा 2022-23 में राजस्थान के बहुत साथे वंचित परिवारो को Digital दुनिया से जोङने की कवायद को तेजी से बढाने के लिए हर घर मोबाइल देने की घोषणा की थी यह मोबाइल चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जुङे परिवारो को दिये जायेगे । जिसका पुरा विवरण हम आपको निचे बताने वाले है की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है । और अगर आप इसमें नही जुङे है तो कैसे जुङे सकते हो। इसमें राजस्थान के लगभग 1.33 करोङ परिवारो को फायदा देने की बात की गई थी । पर अब यह संख्या 1.35 करोङ के लगभग हो चूकी है। जिसमें आपका नाम शामिल है या नही इसकी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है।
इस योजना में सरकार को 2500 करोङ रूपये वार्षिक व्यय खर्च करने की जरूरत पङेगी । इसको मुख्यमंत्री डाजिटल सेवा योजना के नाम से भी जाना जाता है।
यह जो मोबाइल लोगो को दिए जायेगे इसमें 3 साल तक इन्टरनेट फ्री होगा । इस योजना को जमीन पर उतारकर सरकार डिजिटलीकरण को बढावा देना चाहती है।
किस- किस को मिलेगा फ्री मोबाइल
जो परिवार चिरंजीवी योजना में जुङा है उन सभी परिवारो को Free Smartphone दिया जायेगा। अब आपके मन में यह जरूर आता होगा की चिरंजीवी योजना में हम शामिल है या नही तो इसके बारे में भी आपको विस्तार से बतायेगे।
चिरंजीवी योजना में कौन-कौन शामिल है
तो भाईलोगो में आपको बता दू की जो परिवार खाद्य सुरक्षा से जुङा है वो सभी चिरंजीवी योजना में जुङे हुवे है। बोले तो जिनको राशन सामग्री जिसमें गेहू बगैरा मिलता है उन सभी को कुछ भी करने की जरूरत नही है क्योकी जिनके राशन कार्ड से गेहू मिलते है वो परिवार चिरंजीवी योजना में already शामिल है । अत: जिनको गेहू मिलता है उनको Free Mobile दिया जायेगा आपको कुछ भी करने की जरूरत नही है। : खाद्य सुरक्षा में अपना नाम कैसे जोङें
और जिनको गेहू नही मिलते है और वो 850 रूपये का बीमा करवाकर चिरंजीवी योजना में शामिल हुआ है उनको भी Rajasthan Free Mobile Yojana का लाभ जरूर मिलेगा।
अब अगर आपको गेहू नही मिलता है और आप अभी तक 850 रूपये का बीमा करवाकर चिरंजीवी योजना में नही जुङे है तो अभी जुङे सकते । क्या पता आपका भी फ्री मोबाइल लेने में नम्बर आ जाये हालाकि जो अभी अभी चिरंजीवी योजना में जुङेगे उनको फ्री मोबाइल मिलने के चान्स कम है। पर क्या पता मिल जाये अगर नही मिला तो भी चिरंजीवी योजना बहुत ही अच्छी योजना है जिसके तहते परिवार के हर सदस्य को 10 लाख तक फ्री इलाज दिया जायेगा ।तो यह वैसे भी बहुत फायदेमंद है।
पर जिनको फ्री राशन मिलता है उनको कुछ करने की जरूरत नही है उनको already इस योजना में सरकार द्वारा शामिल कर लिया गया है । अत आपको कोई टेन्सन लेने जरूरत नही है।
कैसे बांटा जायेगा Rajasthan Free Mobile Yojana के तहत मोबाइल
अभी तक सरकार द्वारा कोई इसके बारे में गाइडलाइंस नही आई है । पर हां में आपको इतना बता दू की यह आपको अपनी ग्राम पंचायत के राजीव गाॅधी केन्द्र पर या तहसील/ ब्लाॅक स्तर पर online पंजीकरण करके बाटे जायेगे जिसकी सुचना आपको मिल जायेगी इसलिए आपको कोई चिन्ता करने की जरूरत नही है । आप Social Media पर फालतू खबरो से सावधान रहे । लोग ऐसे झुठी खबर देकर आपको गुमराह कर सकते है । अभी तक सरकार की तरफ से कोई गाइडलाइंस नही है।
फ्री मोबाइल के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए
- जन आधार कार्ड
- आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नम्बर लिंक होने चाहिए अगर आपको नही पता है की मोबाइल नम्बर कैसे लिंक किया जाता है यह जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढे सकते है :- आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर कैसे जोङें
- वो मोबाइल जो आपके आधार कार्ड से लिंक है ।
- जब मोबाइल दिया जायेगा उस वक्त जन आधार के मुखिया का फींगरप्रिन्ट लिया जायेगा उसके बाद उनको मोबाइल दिया जायेगा जिसकी online Entry होगी।
कब से मोबाइल मिलना शुरू होगें
मेरे प्यार दोस्तो अभी एक खबर चली थी की 15 नवम्बर से मोबाइल मिलना शुरू होगे पर यह खबर झुठी थी क्योकी Official तौर पर अभी तक कोई News या Gaidline नही आई है । तो शायद यह दिसम्बर से पहले मोबाइल बांटना शुरू कर दे । या उसके बाद भी हो सकता है । क्योकी सरकार का इसके पिछे मुख्य मकसद 2023 के आने वाले विधानसभा चुनाव में लोगो को काॅग्रेस पार्टी की तरफ खिंचकर वोट बटोरना है इसलिए वो इसको वितरित करने में लेट कर रही है । क्योकी चुनाव से जस्ट थोङे दिन पहले Free Mobile बाटें जायेगे तो लोगो को अच्छे से याद रहेगा और लोग ज्यादा वोट देगें । इसलिए सरकार इसमें थोङा लेट कर रही है ।
बाकी जब भी मोबाइल बांटे जायेगे इससे पहले सभी को खबर मिल जायेगी। मुख्य तौर पर ई- मित्र धारक से आप पूछ सकते है । और मुख्य तौर पर आप इस बात का ध्यान रखे की आपको कोई इसके नाम पर कोई फाॅर्म या रजिस्ट्रेशन के नाम पर फालतू के पैसे नही ऐठ ले । इसमें अभी तक कोई भी Registration प्रोसेस नही है ना ही इसके कोई फाॅर्म भरे है । जब भी इसकी तारिख आयेगी आपको Emitra या पंचायत स्तर से सुचना मिल जायेगी । इसलिए आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नही है।
jan Aadhar Se Free Mobile Kab Milenge Rajasthan में मोबाइल किस तरह बांटे जायेगे
इसमें जन आधार कार्ड के आधार पर मोबाइल दिए जायेगे जो परिवार चिरंजीवी योजना में जुङा है उनकी लिस्ट कर्मचारियो को दे दी जायेगी और परिवार के मुख्या का फींगर लगाया जायेगा और उनकी online Seeding करके मोबाइल वितरित कर दिए जायेगे ।
इसलिए किसी को यह नही सोचना है की मुझे मोबाइल मिलेगा या नही जिनका भी इस सुची में नाम आयेगा उनको बुलाकर मोबाइल दिये जायेगे आपको कोई चिन्ता करने की जरूरत नही है । अतः फालतू खबरो से सावधान रहे।
किस तरह के Smartphone Rajasthan Free Mobile Yojana के तहत दिए जायेगे इसमें तीन कम्पनी के मोबाइल की बाते सामने आ रही है। जिसमें Sumsang , Nokia और Jio के मोबाइल देने की बात चल रही है बाकी सही तो तभी पता चलेगा जब यह लोगो को दिए जायेगे तो आप धैर्य रखे सरकार भी इस Rajasthan Free Mobile Yojana को चुनावी माहौल में भुनना चाहती है ताकी लोग खुश होकर उनको वोट देदे । क्योकी ऐसे काम चाहे कोई भी सरकार हो करती ही है।
jan Aadhar Se Free Mobile Kab Milenge इसका आमजन को फायदा
अगर मोबाइल अच्छी और लम्बी सर्विस देते है तो इसके बहुत ज्यादा फायदे होने वाले है जिन परिवारो को आर्थिक स्थति के चलते Smartphone नही मिल पाया है या फीर वो उसके पास खरिदने की क्षमता नही है उनके लिए यह बङी सौगात से कम नही है। क्योकी गरीबी और गुरबत में जिने वाले लोगो के लिए छोटी सी चिंज भी अपार खुशिया लेकर आती है। अतः उन परिवारो को तो बहुत ज्यादा खुशी मिलने वाली है जिन्होने अभी तक Smartphone देखा भी नही है।
इसलिए मेरे सभी राजस्थान के पाठको को अभी इतजार करना चाहिए। जब भी Free Mobile का वितरण किया जायेगा तो सभी को सुचना मिल जायेगी । इसलिए आप इस बात के लिए बेफीकर रहिये की कही मुझे मोबाइल नही मिला तो । यह चिन्ता मत करिए जिनका भी चिरंजीवी योजना में नाम है उनको राजस्थान फ्री मोबाइल योजना का फायदा जरूर मिलेगा
जिन परिवारो के पास Smartphone नही है उनके बच्चे आजकल के Digital जमाने का लाभ नही उठा पाते आप Smartphone से बहुत सारे Online काम खुद घर बैठे कर सकते है । जिसमें रेलेवे टिकट बुक करना , Phonepe, Paytm, GooglePay इत्यादी Online Transaction वाली App को युज करना , मोबाइल से खाता खोलना , आधार कार्ड डाउनलोड, पेन कार्ड डाउनलोड, Voter ID Card (पहचान पत्र) डाउनलोड , Rajasthan SSO ID बनाना जिससे आजकल सभी काम होते है। उसी तरह से मोबाइल से खेत की नकल और नक्शा निकालना ऐसे लाखो उपयोगी काम आप इस Smartphone से कर सकते है।
इसलिए मोबाइल आजकल की जरूरत बन चूका है आज बहुत सारे Online काम आप मोबाइल से कर सकते है।
अतः फायदे तो बहुत सारे होने वाले है जिसके कारण ही लोगो को बहुत ज्यादा Rajasthan Free Mobile के प्रति उत्सुकता दिख रही है।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज की इस पोस्ट में हमारा मुख्य बिंदु था Rajasthan Jan Aadhar Free Mobile Yojana क्या है जिसमें Rajasthan Free Mobile Yojana Kya Hai – राजस्थान फ्री मोबाइल कैसे मिलेगे, फीर कैसे बांटा जायेगा Rajasthan Free Mobile Yojana के तहत मोबाइल, इसके बाद फ्री मोबाइल के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए। इसके बाद हमने आपको बताया की किस तरह मिलेगा Free Mobile और फीर हम पहुचे Jan aadhar free Mobile से क्या क्या फायदा होगा । इन सभी बातो के बारे में आपको विस्तार से बताया गया है। तो हम उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी और आपको जरूर अच्छी लगी होगी अगर लगी हो तो काॅमेन्ट बाॅक्स में अपनी राय देना ना भुले और आपको इस जानकारी के या फ्री मोबाइल योजना के बारे में और कोई जानकारी चाहिए तो वो भी काॅमेट बाॅक्स में लिखकर जरूर बताये।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Sabapna.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Technology और Education से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।