Mobile Se Jan Aadhar Card Kaise Nikale – जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे

जन आधार कार्ड कैसे निकाले:– हैलो दोस्तों आप अगर जानना चाहते है Mobile Se Jan Aadhar Card Kaise Nikale बोले तो जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे वो भी घर बैठे मोबाइल से तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे है .

जी हा Sab Apna के एक और नये Article में आपका हार्दिक स्वागत है . जहा आपको मिलती है सभी प्रकार की जरुरी जानकारियां वो भी हिन्दी में .


आज की इस पोस्ट मेें हम आपको बतायेंगे की Jan Aadhar Card Kaise Nikale वो भी Mobile se और हम आपको जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के 2 तरीके बताने वाले है जिसमे पहला Mobile App se jan Aadhar Card Kaise Nikale और दूसरा SSO ID Se jan Aadhar Card Kaise Nikale करना बताया ।
अक्सर लोगो के मन में ये सवाल रहता है की अपने जन आधार को बिना Emitra जाये jan Aadhar Card kaise banaye mobile se लेकीन जानकारी के अभाव में वो ऐसा कर नहीं पाते.

आजकल बात चाहे आधार कार्ड की हो या पहचान पत्र , पेन कार्ड या और कोई Document की हर कीसी को Online Mobile Se Download किया जा सकता है . तो फिर जन आधार कार्ड को मोबाइल से क्यों नहीं डाउनलोड किया जा सकता बिलकुल किया जा सकता है . लोग तो मोबाइल से पैसे भी कमा रहे है . अगर आप जानना चाहते है तो मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2021 आप हमारी इस पोस्ट को पढ़े .

जन आधार कैसे बनाये ये Artical तो आपने पढ़े लिया होगा अगर नहीं पढ़ा तो जरुर पढ़े अब हम जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे इसके बारे में आपको step by step बताने वाले है . तो चलिए शुरू करते है ओर जानते है जन आधार कार्ड कैसे निकाले ।

Mobile एप्लीकेशन Se Jan Aadhar Card kaise Download kare जनाधार कैसे देखें

Jan Aadhar Card को राजस्थान सरकार ने भामाशाह कार्ड की जगह लागू किया था . तो अगर आपका यही भी अगर सवाल है की aadhar se janaadhar kaise nikale तो आपको इसका भी जवाब मिल जायेगा इस POST में .

jan Aadhar Card Download की जरुरत कब पड़ती है

जन आधार कार्ड डाउनलोड करने की हमे बहुत बार जरुरत पड़ती है जिसके पीछे बहुत से कारण हो सकते है जो हम आपको निचे बताने जा रहे है


जन आधार कार्ड खो जाने पर :-

ज़िंदगी की आपाधापी ओर कुछ करने की ललक के चलते इंसान हमेशा जल्दबाजी में रहता है . तो कही बार हम कही सफ़र कर रहे हो या बाज़ार गए हो ओर हमारे Document हमारे साथ होते है क्योकी आजकल हर जगह किसी ना किसी कागजात की जरुरत पड़ती रहती है . तो आपका जन आधार कही गिर गया हो गुम हो गया हो तो आपको jan Aadhar Card Download की जरुरत पड़ती है ओर अगर आपके मोबाइल में जन आधार कार्ड PDF Download होगा तो आप कही से भी निकाल सकते है .

जन आधार कार्ड में संशोधन करवाने पर :-

Jan Aadhar Card पुरे परिवार का दस्तावेज होता है ओर इसमें हम बहुत बार संशोधन करवाते है कही बार Date Of Brith में खुद के नाम में पिता के नाम में या भीर Gender में संशोधन करवाते है . तो जो पुराने वाला jan aadhar card है वो बाद में हमारे काम का नहीं होता क्योकी उसमे पुराना Data होता तो उस वक्त हमे जन आधार कार्ड डाउनलोड करवाने की जरुरत पड़ती है .


Jan Aadhar Me Family Transfer :-

अगर आपके परिवार में आप तीन भाई है ओर आप तीनो का परिवार जब अलग -अलग होता है तो सबसे पहले राशन कार्ड बनाते है ओर फिर जन आधार कार्ड बनाते है तो परिवार अलग होने के कारण जो पुराना वाला जन आधार कार्ड होता है वो काम का नहीं होता .
जिसके चलते आपको Jan Aadhar Card दूसरा download करवाना पड़ता है . उस वक्त आपको Rajasthan Jan Aadhaar card Download करने की जरुरत होती है .

नया राशन कार्ड कैसे बनाएं

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

जन आधार कार्ड में पत्नी का नाम जुड़ाने पर :-

अगर आपकी शादी हुई है तो आपको अपने पत्नी का नाम राशन कार्ड और जन आधार में नाम जुडवाना पड़ता है . तो उस वक्त आपका पुराने वाला जन आधार कार्ड काम नहीं आयेगा . क्योकी उसमे आपके पत्नी का नाम ही नहीं है तो आपको नया निकालना पडेगा और आपके ससुराल वालो को भी दूसरा निकलवाना पड़ेगा क्योकी आपकी पत्नी का नाम वहा से ट्रासफर हो गया है तो उनको भी दूसरा निकलवाना पड़ेगा . ऐसे में mobile से jan aadhaar card nikalna आपके लिए फायदेमंद होगा जिसमे आपको एक भी पैसा देने की जरुरत नहीं पड़गी.

बच्चे का नाम जोड़ने पर :-

अगर आपके घर में कोई नया मेहमान आया है तो आपको उसका नाम जन आधार कार्ड में जोड़ना पडेगा तभी वो कागजी तोर पर आपके परिवार का सदस्य होगा . अत नाम जोड़ने के बाद आपको नया जन आधार कार्ड डाउनलोड करवाना पड़ेगा . साथ में आपको यह बात भी बता देता हूँ की बच्चे का नाम जोड़ने के लिए आपको जन्म प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ेगी .

जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े/जुड़वाएं –


जन आधार में नाम Delete करने पर :-

अगर परिवार में किसी की म्रत्यु हो जाती है तो उसका नाम जन आधार कार्ड से हटाना पड़ता है क्योकी उसका नाम बाद में रखना कानूनन अपराध है तो नाम हटाने के बाद आपको नया जन आधार कार्ड डाउनलोड करवाना पड़ेगा .

तो दोस्तों इन हालातो में आपको राजस्थान में jan aadhaar card nikalana पड़ता है , ओर अगर वो Mobile Se download हो जाये तो कितना अच्छा है . आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी उसी के बारे में हम निचे step by step आपको बताने वाले है तो चलिए सुरु करते है ओर आपको बताते है Jan Aadhar Card Kaise Nikale .

》जन आधार कार्ड से नाम डिलीट कैसे करें

जन आधार कार्ड मोबाइल से कैसे डाउनलोड करे – Aadhar se janaadhar kaise Nikale

अब हम आपको निचे सारे Step बताने जा रहे जिसको आप Follow करे .
Step :- 1 इसके लिए आपको Jan Aadhaar की Application Install करनी पड़गी तो सबसे पहले अपने Mobile के Google play Store में जाना है ओर वहा पर सर्च करना है Jan Aadhaar तो सबसे ऊपर जो App दिखाई दे रहा है उसे आप डाउनलोड कर ले . अगर आपको App सर्च करना नहीं आता है तो आप सीधा इस लिंक से डाउनलोड करे :- jan Aadhaar App

jan aadhar card kaise nikale
जन आधार कार्ड कैसे निकाले


Step 2:- install के बाद App को open करें .


step 3:- open करने के बाद आपको चार option नजर आयेंगे तो अगर आपके पास Jan Aadhar Card Number या Jan Aadhar Acknowledgement ID ( रशीद सख्या ) है तो आप सीधा चार नंबर आप्शन Get E-Card पर क्लिक करे .


Step :-4 इस पर क्लिक करने पर आपसे सबसे ऊपर रशीद सख्या ओर निचे जन आधार कार्ड नंबर माँगा जायेगा तो आपके पास इनमे से कोई एक है तो आप डाले ओर निचे Get Family Member List पर क्लिक करे .


step :- 5 अब आपके सारे परिवार के सदस्यों की लिस्ट दिखाई देगी तो जिस सदस्य के आगे Mobile Number दिख रहे है आप उस पर क्लिक करे .


Step :- 6 नंबर पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आयेगा जिसे आप निचे वाले कॉलम में डालकर Verify पर क्लिक करे .


step :- 7 Verify पर Click करते ही आपका jan AADHAR CARD आपके MOBILE में DOWNLOAD हो जायेगा . जिसे आप हमेशा के लिए अपने मोबाइल में SAVE कर सकते है . ओर अगर आपके पास PRINTER है तो आप घर पर इसे निकाल सकते है . नहीं तो किसी भी Computer shop से निकलवा सकते है .
तो दोस्तों इस प्रकार आप जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है . अब अगर आपके पास जन आधार कार्ड नंबर और Jan Aadhar Acknowledgement ID ( रशीद सख्या ) यह दोनों नहीं है तो आप कैसे जन आधार कार्ड निकाल सकते है ये आपको बताते है .

Aadhar Card या Bhamashah Se Jan Aadhar card Kaise Nikale

तो दोस्तों आपके पास अगर जन आधार कार्ड नंबर नहीं है और आप jan aadhar card download करना चाहते है तो यह भी संभव है वो भी इसी App से . जी हा आप इन तरीको से भी जन आधार कार्ड निकाल सकते है

भामाशाह से Jan aadhar card कैसे निकाले

आधार कार्ड से जन Aadhaar Kaise nikale

इन सभी का उतर आपको निचे वाले step में एकसाथ मिल जायेगा .


step :– 1 सबसे पहले आप जन आधार कार्ड एप्लीकेशन के पहले आप्शन Get Jan-Aadhaar ID पर click करे .


step :- 2 उस पर क्लिक करने पर आपके सामने तीन option दिखाई देंगे . जिसमे Jan Aadhar Acknowledgement ID , Aadhaar ID , Family ID ( Bhamasha Card)


Step:- 3 तो अगर आपके पास आधार कार्ड नंबर है किसी सदस्य का तो वो डाले या Bhamashah Card Number है तो सबसे निचे वाले कॉलम में भामाशाह कार्ड नंबर डाले और निचे वाले option Get Family Member List पर क्लिक करे .


Step:-4 इस पर click करते ही आपके परिवार के सदस्यों की लिस्ट दिखाई देगी जिसके आगे मोबाइल नंबर भी दिखाई देगे जो आपके Bhamasha Card में लिंक थे . आप Mobile Number पर क्लिक करे.


Step:- 5 तो मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आप वो निचे वाले कॉलम में डाले ओर verify पर click करे . तो आपके सामने आपका जन आधार नंबर दिखाई देंगे जिसे आप कही लिख ले या copy करे .


step :- 6 अब आपको back आ जाना है ओर जो मेने ऊपर jan aadhaar card Number Se Download करने का तरीका बताया है उसको follow करे ओर अपना जन आधार कार्ड मोबाइल में डाउनलोड करे . क्योकी आपको कार्ड नंबर मिल चूका है .
तो मेरे प्यारे साथियों Mobile App Se jan Aadhar Card Kaise Nikale यह जानकारी यहाँ पूर्ण होती है .

SSO ID Se Jan Aadhar Card कैसे Download करे


ऊपर हमने मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये जन आधार कार्ड डाउनलोड करना बताया था अब हम जानेंगे की SSO ID Se Jan Aadhar Card download कैसे करे .
तो इसके लिए निचे वाले step Follow करे
स्टेप-1 :- सबसे पहले आपकी SSO ID बनी होनी चाहिए अगर आपको SSO ID नहीं बनानी आती है तो आप हमरी SSO ID कैसे बनाये ये Post पढ़े


स्टेप-2 :- अब आप Google में जाकर sso id को लॉग इन कर लीजिये .


स्टेप-3:- लॉग इन करते ही आपके सामने बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे आपको jan Aadhaar पर क्लिक करना है .


स्टेप-4:- jan Aadhaar पर क्लिक करने पर आपके सामने Enrollment का option दिखाई देगा आपको उस पर click करना है .


स्टेप-5:- Enrollment पर क्लिक करने पर आपके सामने चार option दिखाई देंगे


Family Enrolment Status
Citizen Add Member
E Card Citizen
Document Upload Citizen
स्टेप-6:- आपको 3 नंबर आप्शन E Card Citizen पर क्लिक करना है .उस पर क्लिक करने पर आपके सामने Download Ecard का आप्शन आएगा जिसमे आपको जन आधार कार्ड के मुख्या का चयन करना और Generate OTP पर क्लिक करना है


स्टेप-7:- उसके बाद आपके जन आधार कार्ड में जो लिंक मोबाइल है उस पर एक OTP आयेगा जिसे आपको निचे वाले कॉलम में डालना और Download Ecard पर क्लिक करना है .


स्टेप-8:- इस पर क्लिक करते ही आपका जन आधार कार्ड PDF के रूप में आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा . जिसे आप कही से भी निकलवा सकते है . या अपने मोबाइल में SAVE भी रख सकते है .

आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले!

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे

पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनाएं

आज हमने क्या सिखा

तो मेरे प्यारे सथियो आज की post में हमने सबसे पहले जन आधार कार्ड डाउनलोड करने की क्यों जरुरत पड़ती है इसके बारे में बताया ओर उसके बाद जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे या jan Aadhar card kaise nikale इसके बारे में हमने जाना . जिसमे हमने Mobile App से आपको जन आधार कार्ड download करने के 2 तरीके बताये थे की Bhamashah Card se Jan Aadhar Card Download , और aadhar se jan aadhar Download आदी तरीके बताये . और अंतिम में sso id se jan aadhar card download का तरीका भी बताया और जनाधार कैसे देखें
तो आपको अगर यह जानकरी उपयोगी लगी हो तो commant Box में हमे जरुर बताये ओर अगर आपको jan aadhar card kaise banaye mobile se ऐसा करने में कोई समस्या आ रही है तो वो भी आप हमे जरुर बताये . और अपने दोस्तों में शेयर जरुर करे .
धन्यवाद .

3 thoughts on “Mobile Se Jan Aadhar Card Kaise Nikale – जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे”

Leave a Comment